Mock Test

बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर

बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर

Bihar Police Me Puche Gaye Question – Bihar ने अब हाल ही में Police Constable के लिए नौकरियां निकाली है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Bihar Police Constable की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Bihar Police Ka Question Answer Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi Bihar Police Ka Question 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा .

Bihar Police Model Paper 2023
Bihar Police Question Paper Pdf Download In Hindi
Bihar Police Old Paper in Hindi PDF
Bihar Police Constable Exam Paper With Answer in Hindi
Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi

1. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश का सबसे ज्यादा प्रतिरोध किया?
⚪राजपूत
⚪मुगल
⚪सिख
⚪मराठा
Answer
मराठा

2. इनमें से किस प्रक्रिया द्वारा प्रकाश ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में बदलती है?

⚪श्वसन
⚪किण्वन
⚪प्रकाश संश्लेषण
⚪प्रकाश श्वसन
Answer
प्रकाश संश्लेषण

3. गौतम बुद्ध ने कहाँ सिद्ध लाभ किया था?

⚪लुम्बिनी
⚪सारनाथ
⚪बोधगया
⚪कुशीनगर
Answer
बोधगया

4. लीची उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?

⚪उत्तराखण्ड
⚪हिमाचल प्रदेश
⚪बिहार
⚪कश्मीर
Answer
बिहार

5. सिन्धु घाटी की लोगों की मुहर में किस भगवान की प्रतिकृति का मुद्रण मिला था?

⚪अग्नि
⚪इन्द्र
⚪वरुण
⚪पशुपति
Answer
पशुपति

6. कुंवर सिंह कहाँ के राजा थे?

⚪गया के
⚪जगदीशपुर के
⚪चम्पा के
⚪भागलपुर के
Answer
जगदीशपुर के

7. अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति को युग का रुस्तम एवं उस समय का नायक कहा जाता है?

⚪मलिक काफूर
⚪गाजी मलिक
⚪जफर खान
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
मलिक काफूर
8. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
⚪डायनेमो विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है एवं विद्युत् मोटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है
⚪डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
⚪डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं
⚪डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलते हैं
Answer
डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है

9. निम्नलिखित में से गुरु नानक का जन्मस्थल कौन था?

⚪आनंदपुर
⚪अमृतसर
⚪तलवंडी
⚪नानदेड
Answer
तलवंडी

10. ‘वन्दे मातरम्’ पहली बार कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था?

⚪1886 में
⚪1892 में
⚪1896 में
⚪1904 में
Answer
1896 में

11. महात्मा गांधी हमेशा के लिए दक्षिण अफ्रीका छोड़कर कब भारत लौट आए थे?

⚪1914 में
⚪1915 में
⚪1916 में
⚪1919 में
Answer
1915 में

12. इनमें से किसने भारत में पारसियों का मशहूर पर्व नवरोज (Navroz) की शुरूआत की?

⚪बलबन
⚪फिरोज तुगलक
⚪इल्तुतमिश
⚪अलाउद्दीन खिलजी
Answer
बलबन

13. इनमें से कौनसी गैस हवा से हल्की है?

⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪ऑक्सीजन
⚪अमोनिया
⚪क्लोरीन
Answer
अमोनिया

14. उस राजा का नाम बताएं, जिसने अपने दरबार में किसी को हँसने की अनुमति नहीं दी थी?

⚪कुतुबुद्दीन ऐबक
⚪इल्तुतमिश
⚪अलाउद्दीन खिलजी
⚪बलबन
Answer
बलबन

15. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?

⚪महात्मा गांधी ने
⚪मदनमोहन मालवीय ने
⚪जवाहरलाल नेहरू ने
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
मदनमोहन मालवीय ने

16. रामप्रसाद बिस्मिल इनमें से किससे जुड़े हुए थे?

⚪काकोरी बम मामला
⚪अलीपुर बम मामला
⚪मेरठ षड्यंत्र मामला
⚪कानपुर षड्यंत्र मामला
Answer
काकोरी बम मामला

17. कौन पहले भारतीय ने इंडियन सिविल सर्विस उत्तीर्ण किया था?

⚪सत्येन्द्र नाथ टैगोर ने
⚪सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
⚪बाल गंगाधर तिलक ने
⚪डी. एन. वाचा ने
Answer
सत्येन्द्र नाथ टैगोर ने

18. उस मुगल सम्राट का नाम बताएं, जिसकी सीढ़ियों से अचानक गिरने से मौत हुई थी?

⚪बाबर
⚪हुमायूँ
⚪जहाँगीर
⚪औरंगजेब
Answer
हुमायूँ

19. इडुक्की बाँध किस नदी पर स्थित है?

⚪कृष्णा
⚪कावेरी
⚪पेरियार
⚪महानदी
Answer
पेरियार

20. निम्न में से किसे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की वीरांगना’ कहा जाता है?

⚪डॉ. एनी बेसेंट
⚪सुचेता कृपलानी
⚪अरुणा आसफ अली
⚪सरोजिनी नायडू
Answer
अरुणा आसफ अली

21. इनमें से कौनसा कथन प्रेशर कुकर के लिए सही नहीं है?

⚪वाष्प भोजन को जल्दी पकने में मदद करता है
⚪उच्च दबाव के अन्तर्गत, द्रव का क्वथनांक घटता है
⚪ईंधन की खपत में यह बचत कराता है
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उच्च दबाव के अन्तर्गत, द्रव का क्वथनांक घटता है

22. हड़प्पा की खुदाइयों में प्राप्त नृत्यमुद्रा में लड़की की विख्यात आकृति इनमें से किसकी बनी हुई थी?

⚪टेराकोटा
⚪स्टीटाइट
⚪कांस्य
⚪लाल चुना-पत्थर
Answer
कांस्य

23. इनमें से कौन बर्नोली के सिद्धांत पर कार्य करता है?

⚪गैस लाइटर
⚪गैस स्टोव
⚪बुज्सन बर्नर
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
बुज्सन बर्नर

24. दूध को मथने पर मलाई इनमें से किस कारण से अलग हो जाती है?

⚪घर्षण बल
⚪ससंजक बल
⚪गुरुत्व बल
⚪अपकेन्द्रपसारी बल
Answer
अपकेन्द्रपसारी बल

25. नॉट इनमें से किसकी गति की इकाई है?

⚪प्रकाश तरंग
⚪समुद्री जहाज
⚪ध्वनि तरंग
⚪हवाई जहाज
Answer
ध्वनि तरंग

1 2 3 4Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *