Samanya Gyanविज्ञान

परीक्षाओं के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

परीक्षाओं के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

किसी भी चीज का एग्जाम हो उसमे भूगोल के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है .वैसे तो हमे स्कुल समय से ही भूगोल के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है .और बाद में उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत होती है . अगर कोई उम्मीदवार किसी भी कॉम्पीटिशन के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उन्हें इस पोस्ट में Geography very important questions Series Geography Questions Answers MCQ ,भूगोल प्रश्न सभी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण ,भूगोल प्रश्न और उत्तर से संबधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देगें .जोकि आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत आवश्यक है . इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करें  .

एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है?

उत्तर . 9. 46×1012 किमी

पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है?

उत्तर . 68%

बुध ग्रह सूर्य की एक परिक्रमा कितने दिनों में पूरा करता है?

उत्तर . 88 दिनों में

मानचित्र में वे रेखाएँ जहाँ दाब सम हो, क्या कहलाती है?

उत्तर . समदाब रेखाएँ

वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है?

उत्तर . ठण्डी तथा शुष्क

किस ग्रह को ‘सुबह का तारा’ कहते हैं?

उत्तर . शुक्र को

तारे के टिमटिमाने का क्या कारण है?

उत्तर . प्रकाश का अपवर्तन

सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?

उत्तर . 81%

सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?

उत्तर . वृहस्पति

बेसाल्ट के रूपान्तरण के फलस्वरूप किस चट्टान का निर्माण होता है?

उत्तर . एम्फीबोलाइट

किसे ‘भारत की सिलिकॉन घाटी’ कही जाती है?

उत्तर . बेगलुरू

‘ब्लैक हॉल सिद्धांत’ किसके द्वारा दिया गया?

उत्तर . एसप्र. चन्द्रशेखर द्वारा

रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है?

उत्तर . अटलांटिक महासागर

शीघ्रता से घूमने एवं उच्च रेडियों तरंग छोड़ने वाला पल्सर क्या है?

उत्तर . न्यूट्रॉन तारा

समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

उत्तर . आइसोगोनल

ह्नांगहो नदी किसमें गिरती है?

उत्तर . पीला सागर में

‘एंड्रोमेडा’ हमारी आकाशगंगा से कितनी दूर है?

उत्तर . 2. 2 मिलियन प्रकाश वर्ष

अपने परिक्रमा पथ पर पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है?

उत्तर . 30km/s

किस ग्रह को ‘सौन्दर्य का देवता’ कहा जाता है?

उत्तर . शुक्र को

किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?

उत्तर . संवहनीय वर्षा

संसार में ताँबे का अग्रणी उत्पादक कौन सा देश है?

उत्तर . अमेरिका

किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमणकाल अधिकतम है?

उत्तर . नेप्च्यून

किस ग्रह का सूर्य के परितः परिभ्रमण काल न्यूनतम है?

उत्तर . बुध ग्रह का

‘पार्थिव ग्रह’ कौन-कौन से है?

उत्तर . बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

इजमिर की घाटी जो अफ्रीम की कृषि के लिए प्रसिद्ध है, किस देश में स्थित है?

उत्तर . टर्की

किस ग्रह के चारों और वलय है?

उत्तर . शनि के

सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?

उत्तर . शुक्र

विश्व की सबसे बड़ी मीठे जल की झील कौनसी है?

उत्तर . विक्टोरिया

किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है?

उत्तर . सूर्य को

विक्टोरिया झील कहां अवस्थित है?

उत्तर . पूर्वी अफ्रीका में

सूर्य और पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी क्या होती है?

उत्तर . 4 जुलाई

सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?

उत्तर . शनि

विश्व में निकिल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौनसा है?

उत्तर . कनाडा

विश्व में जनसंख्या का सर्वाधिक भार कहाँ पाया जाता है?

उत्तर . एशिया

पृथ्वी अपने अक्ष पर कितने वंश (डिग्री) झुकी है?

उत्तर . 23 1/2°

एशिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर कौनसा है?

उत्तर . माउण्ट एवरेस्ट

पृथ्वी पर समुद्रतल से सर्वाधिक नीची झील कौनसी है?

उत्तर . मृत सागर

महाद्वीपों के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग अधिवास योग्य (एक्यूमीन) है?

उत्तर . 55%-60%

सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को आने में कितना समय लगता है?

उत्तर . 8 मिटन, 16. 6 सेकंड

प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से सम्बन्धित भू-अवतलन सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है?

उत्तर . डार्विन

रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित कहां होते हैं?

उत्तर . क्षोभ मण्डल पर

शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है?

उत्तर . टाइटन

विश्व के किस महाद्वीप में आदिम जातियों की सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है?

उत्तर . अफ्रीका

बसन्तकालीन गेहूँ की खेती कहाँ की जाती है?

उत्तर . रूस और कनाडा में

स्टॉकहोम और गोटेनबर्ग के मध्य स्थित नहर का क्या नाम है?

उत्तर . गोटा

‘स्वप्निल मीनारों वाला शहर’ के उपनाम से कौन-सा नगर जाना जाता है?

उत्तर . ऑक्सफोर्ड

जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौन-सा सागर है?

उत्तर . मृत सागर

उष्ण मानसूनी प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार कहां पर है?

उत्तर . एशिया

सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है?

उत्तर . शुक्र

वर्ष 2000-05 की अवधि में वन क्षेत्र का सर्वाधिक ट्ठास जहाँ देखा गया, वह कौन सा देश है?

उत्तर . इण्डोनेशिया

इस पोस्ट में आपको भूगोल सवाल और जवाब पीडीएफ भूगोल कक्षा 12 महत्वपूर्ण सवाल 2018 geography important question in hindi  जियोग्राफी ऑफ इंडिया इन हिंदी नोट्स ,जियोग्राफी क्वेश्चन इन हिंदी Geography Questions and Answers PDF ,Geography-General Knowledge Questions से संबधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दूसरों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *