विज्ञान

चुंबक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

चुंबक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

चुंबक एक ऐसा पदार्थ है जिसके बारे में हर एक सामान्य व्यक्ति को पता होता है.चुंबक की परिभाषा: यह पदार्थ अपने चारों तरफ चुंबकीय क्षेत्र बना लेता है और लोहे जैसी धातुओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है या खींचता है उसे चुंबक कहते है. चुंबक के बारे में हमें बहुत छोटी कक्षा से ही पढ़ाया जाता है. और इसके बारे में बताया जाता है और परीक्षाओं में भी इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं. तो अगर आप भी चुंबक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर चाहते हैं. तो इस पोस्ट में आपको से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.

1. रेलेक्टैंस का विलोम क्या है
उतर -परमियेंस
2. चुम्बकीय फिल्ड में बल तथा करंट प्रवाहित करंट को किसमे नापते है
उतर -न्यूटन
3. फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम के अनुसार उत्पदान्न इ.एम्.एफ की दिशा किससे दर्शाते है
उतर -बीच की ऊँगली
4. फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम के अनुसार बल की दिशा किसके द्वारा दर्शाई जाती है
उतर – अंगूठा द्वारा
5. चुम्बकीय फिल्ड में कंडक्टर पर बल की दिशा ज्ञात करने के लिए किसके नियम का प्रयोग किया जाता है
उतर – फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम अपनाएंगे
6. दो लंबे पैरेलल कंडक्टरों के बीच बल किसके विलोमानुपाती है
उतर -दोनों. कंडक्टरों के बीच की दूरी
7. किसी प्रदार्थ का वह गुण जो चुम्बकीय फ्लक्स को बनाने में बाधा उत्पन्न करता है
उतर – रेलेक्टैंस
8. चुम्बक की molecular theory किसने दी
उतर – WEBER
9. Retentivity की इकाई क्या है
उतर – वेबर/मीटर
10. चुम्बकीय और विधुत सर्किट की तुलना करते समय चुम्बकीय सर्किट में फ्लक्स की तुलना विधुत सर्किट में किससे करेंगे
उतर – करंट से .

11. चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा ज्ञात करने के लिए किसके नियम का पर्योग करते है
उतर -दायें हाथ का नियम और दायें हाथ कार्क स्क्रू नियम
12. एक मेगनेटिक फिल्ड गतिशील होने पर एलेक्ट्रोंन को चलने के लिए बाध्य करता है जिससे करंट पैदा होता है इसका गहराइ से अध्ययन किसने किया
उतर -हेनरी
13. जब कोई कंडक्टर मेगनेटिक फिल्ड को कटता है तब कंडक्टर में इ.एम्.एफ पैदा होता है यह कथन किसके सिद्धांत पर है
उतर – फेराडे के नियम
14. Induced E.M.F का Magnitude किसके समानुपाती है
उतर – . फ्लक्स परिवर्तन की दर
15. मेगनेटिक फ्लक्स ,विधुत सर्किट से जुड कर इ.एम्.एफ कब पैदा करता है
उतर – जब विधुत सर्किट परिवर्तित हो
16. एडी करंट कोर में पैदा होने से क्या होया है
उतर – उपयोगी उर्जा को हानि पहुंचती है
17. एक सोलेनाएड क्वाइल में क्या आवश्यक होना चाहिए
उतर -लम्बाई चौड़ाई से अधिक होनी चाहिए
18. यदि करंट एक कागज़ के अंदर जा रहा है तब चुम्बकीय बल की रेखाओं दिशा कैसी होगी
उतर – क्लाकवाइज़
19. एक गोले के अंदर बिंदु डाट कब दर्शाता है
उतर- जब करंट क्लाकवाईज़ हो
20. यदि करंट एक कागज़ के बहार जा रहा हो तो चुम्बकीय बल रखो की दिशा कैसी होगी
उतर – एंटी क्लाकवाईज़ .

21. म्युचुअल इंडक्शन के गुणों के द्वारा दो क्वायलों को किससे जोड़ा जाता है
उतर -विद्युत् से
22. चुम्बकीय सर्किट में मैग्नेटिक फ़ोर्स विधुत सर्किट की किस मात्रा के सामान है
उतर-इ.एम.एफ
23. यदि एक करंट प्रवाह वाले कंडक्टर को चुम्बकीय फिल्ड में रखा जाये तो क्या होगा
उतर- टार्क उत्पन्न होगा
24. डायनेमिक इंडक्शन का प्रयोग किया किसमें जाता है
उतर – जेनरेटरों में
25. रिलेक्टैंस का विपरीत क्या है
उतर -PERMEANCE
26. एडी करंट को कम करने के लिए क्या किया जाता है
उतर -कोर को लैमिनेटीड व् इन्सुलेटीड बनाया जाता है
27. यदि चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा क्लाकवाईज़ दिशा में हो तो करंट की दिशा किस चिन्ह से दर्शाएंगे
उतर – क्रास
28. रेलेक्टैंस की इकाई क्या है
उतर – एम्पियर टर्न/वेबर
29. स्टेटिक इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडक्शन का उपयोग किसमें किया जाता है
उतर – ट्रांसफार्मर.
30. स्टील को चुम्बक बनाना सामान्यत क्यों कठिन है
उतर -इसकी परमियबिलिटी कम है

ऊपर आपको चुंबक से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं. तो इन प्रश्न उत्तर को याद करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. क्या एैसा कोई चुंबक होता ह२ जो दोनो बाजुओसे आयर्न को फेकता हो? Is there any magnet who hav negative energy from both side?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *