Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत के प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत के प्रश्न उत्तर

Major Fairs, Festivals and Folk Songs of Uttar Pradesh Question In Hindi – यदि कोई उमीदवार उत्तर प्रदेश नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश के समाचार-पत्र एवं पत्रिकाएँ के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

उत्तर प्रदेश में कुम्भ मेला कहाँ लगता है?
(1) प्रयाग (इलाहाबाद) में
(2) अयोध्या में
(3) मथुरा में
(4) वृंदावन में
Answer
प्रयाग (इलाहाबाद) में
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलहकुल’ उत्सव उत्तर प्रदेश के किस शहर में आयोजित किया जाता है?
(1) मेरठ में
(2) अलीगढ़ में
(3) लखनऊ में
(4) आगरा में
Answer
आगरा में
उत्तर प्रदेश में ‘गढ़ का मेला’ प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित होता है?
(1) अलीगढ़ में
(2) गढ़मुक्तेश्वर में
(3) प्रयाग में
(4) राजघाट में
Answer
अलीगढ़ में
‘नक-कटैया’ मेला कहाँ लगता है?
(1) वाराणसी में
(2) अयोध्या में
(3) सीतापुर में
(4) इलाहाबाद में
Answer
वाराणसी में
स्वामी हरिदास जयन्ती प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में मनाई जाती है?
(1) वाराणसी में
(2) आगरा में
(3) इलाहाबाद में
(4) वृन्दावन में
Answer
वृन्दावन में
उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सर्वाधिक मेले लगते हैं?
(1) हमीरपुर में
(2) झाँसी में
(3) कानपुर में
(4) मथुरा में
Answer
हमीरपुर में
सैयद सालार मेला कहाँ लगता है?
(1) बहराइच में
(2) मनकापुर में
(3) बाराबंकी में
(4) खलीलाबाद में
Answer
बहराइच में
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(1) नौटंकी
(2) करमा
(3) चौरसिया
(4) चौचरी
Answer
नौटंकी
निम्नलिखित जोड़ों में से बताइए कि कौनसा गलत है?
(1) शीला-मिर्जापुर
(2) करमा-मिर्जापुर
(3) छपेली-गढ़वाल
(4) छोलिया-गोरखपुर
Answer
छोलिया-गोरखपुर
निम्नलिखित में से कौनसा लोक नृत्य ब्रज क्षेत्र का है?
(1) छोलिया नृत्य
(2) चरकुला नृत्य
(3) धुरिया
(4) ढोला मारू
Answer
चरकुला नृत्य
निम्नलिखित में से कौनसा उत्तर प्रदेश का लोक गीत नहीं है?
(1) बिरहा
(2) ढोला मारू
(3) कजरी
(4) रसिया
Answer
ढोला मारू
उत्तर प्रदेश में कहार जाति द्वारा किया जाने वाला ‘चौरसिया नृत्य’ निम्नलिखित में से किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(1) आगरा में
(2) मेरठ में
(3) बुलन्दशहर में
(4) जौनपुर में
Answer
जौनपुर में
‘करमा’ किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?
(1) सोनभद्र का
(2) महोबा का
(3) मथुरा का
(4) खीरी का
Answer
सोनभद्र का
चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है?
(1) बुन्देलखण्ड का
(2) ब्रज भूमि का
(3) अवध का
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
ब्रज भूमि का
उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है?
(1) धमार
(2) बिरहा
(3) टप्पा
(4) कव्वाली
Answer
बिरहा
उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष होलिकोत्सव के अवसर पर लट्ठमार होली का आयोजन किस स्थान पर होता है?
(1) वृन्दावन में
(2) बरसाना में
(3) मथुरा में
(4) गोकुल में
Answer
बरसाना में
उत्तर प्रदेश में जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
(1) सारनाथ
(2) कुशीनगर
(3) देवीपाटन
(4) कौशाम्बी
Answer
कौशाम्बी
नृत्य की कौनसी शैली उत्तर प्रदेश की देन है?
(1) कथकली शैली
(2) कत्थक शैली
(3) ओडिसी शैली
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
कत्थक शैली
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(1) कर्मा-महोबा
(2) धुरिया-बुन्देलखण्ड
(3) धीवर-कहार
(4) नटवरी-पूर्वांचल
Answer
कर्मा-महोबा
ढोला लोकगीत निम्नलिखित में से कहाँ प्रचलित है?
(1) आगरा-मेरठ
(2) सहारनपुर-बलिया
(3) इलाहाबाद-कानपुर
(4) गोरखपुर-जौनपुर
Answer
आगरा-मेरठ
उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक परम्परा में पूरन भगत’ निम्नलिखित में से क्या है?
(1) लोकगीत
(2) लोक नृत्य
(3) नृत्यनाटिका
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
लोकगीत
‘बिरहा’, ‘रसिया’, ‘आल्हा’ आदि लोकगीतों की परम्परा किस प्रदेश में पायी जाती है?
(1) राजस्थान
(2) मध्य प्रदेश
(3) उत्तर प्रदेश
(4) गुजरात
Answer
गुजरात
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आदिवासियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य निम्नलिखित में कौन सा है?
(1) चौरसिया
(2) करमा
(3) चौचरी
(4) नौटंकी
Answer
करमा
शीला नृत्य किस जिले में प्रसिद्ध है?
(1) आगरा
(2) गोरखपुर
(3) जौनपुर
(4) मेरठ
Answer
जौनपुर
ताज महोत्सव का आयोजन कहाँ होता है?
(1) बलिया
(2) इलाहाबाद
(3) आगरा
(4) मथुरा
Answer
आगरा

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत क्वेश्चन आंसर  UP के प्रमुख मेले एवं उत्सव UP GK QUIZ Uttar Pradesh Ke Pramukh Mele Questions उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले, उत्सव व लोक गीत नोट्स उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले PDF उत्तर प्रदेश के प्रमुख महोत्सव folk song of uttar pradesh fairs and festivals of uttar pradesh Fairs and Festivals MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *