Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल से संबंधित प्रश्नोत्तरी

उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Uttar Pradesh Religious and Tourist Places question in hindi – यदि कोई उमीदवार किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के बारे जानकारी होनी चाहिए क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम में समान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं या उत्तर प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे आपको up paryatan sthal question in hindi Uttar Pradesh Religious and Tourist Places Quiz In Hindi उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के प्रश्न उत्तर दिए गए है.

निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) वृन्दावन मन्दिर, मथुरा
(2) जे.के. मन्दिर, लखनऊ
(3) विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
(4) देवीपाटन मन्दिर, तुलसीपुर
Answer
जे.के. मन्दिर, लखनऊ
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहाँ हुआ था?
(1) कम्पिल
(2) सारनाथ
(3) कुशीनगर
(4) प्रयाग
Answer
कुशीनगर
सन्त कबीर का महाप्रयाण स्थल निम्नलिखित में से कौनसा है?
(1) कालपी
(2) वाराणसी
(3) मगहर
(4) राय बरेली
Answer
मगहर
‘बागों का शहर’ नाम से उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर प्रसिद्ध है?
(1) गोरखपुर
(2) वाराणसी
(3) इलाहाबाद
(4) लखनऊ
Answer
लखनऊ
संगीतज्ञ उस्ताद फैयाज खाँ एवं उर्दू कवि मिर्जा गालिब का जन्मस्थल कौनसा है?
(1) लखनऊ
(2) आगरा
(3) बाराबंकी
(4) मेरठ
Answer
आगरा
प्रसिद्ध बौद्ध पर्यटन स्थल संकिसा निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(1) फर्रुखाबाद
(2) इलाहाबाद
(3) वाराणसी
(4) मेरठ
Answer
फर्रुखाबाद
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म स्थल कौनसा है?
(1) राजापुर
(2) नन्दगाँव
(3) विन्ध्याचल
(4) बलिया
Answer
राजापुर
प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर किस जिले में है?
(1) आगरा
(2) मथुरा
(3) श्रावस्ती
(4) गोरखपुर
Answer
गोरखपुर
नैमिषारण्य कहाँ स्थित है?
(1) सीतापुर में
(2) फैजाबाद में
(3) कानपुर में
(4) झाँसी में
Answer
सीतापुर में
प्रसिद्ध तीर्थस्थल गोला गोकर्णनाथ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1) सीतापुर
(2) गोरखपुर
(3) लखीमपुर खीरी
(4) फैजाबाद
Answer
लखीमपुर खीरी
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बिठूर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1) मथुरा
(2) कानपुर (देहात)
(3) झाँसी
(4) लखनऊ
Answer
कानपुर (देहात)
कबीर पंथियों का पवित्र तीर्थस्थल मगहर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(1) गोंडा
(2) बहराइच
(3) बस्ती
(4) बलिया
Answer
बस्ती
निम्न में से कौनसा आगरा में अवस्थित है?
(1) एत्माद्दौला का मकबरा
(2) चीनी का रोजा
(3) ताजमहल
(4) ये सभी
Answer
ये सभी
भगवान विश्वनाथ का मन्दिर है-
(1) वाराणसी में
(2) इलाहाबाद में
(3) कानपुर में
(4) अयोध्या में
Answer
वाराणसी में
उत्तर प्रदेश का कौनसा शहर काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(1) खुर्जा
(2) जौनपुर
(3) फिरोजाबाद
(4) बहराइच
Answer
फिरोजाबाद
निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(1) बिठूर-गंगा
(2) गोरखपुर-राप्ती
(3) जौनपुर-सई
(4) कौशाम्बी-यमुना
Answer
कौशाम्बी-यमुना
उत्तर प्रदेश में पर्यटन निदेशालय की स्थापना कब की गई?
(1) 1971
(2) 1972
(3) 1973
(4) 1974
Answer
1972
चार हजार मन्दिरों, घाटों एवं सरोवर का पवित्र नगर किसे कहा जाता है
(1) वृन्दावन
(2) जौनपुर
(3) दैना शरीफ
(4) बाराबंकी
Answer
वृन्दावन
उत्तर प्रदेश के पर्यटक स्थलों एवं वहाँ के दर्शनीय स्थलों के जोड़े दिए जा रहे हैं. गलत जोड़ा बताएँ-
(1) आगरा-ताजमहल
(2) लखनऊ-इमामबाड़ा
(3) वाराणसी-विश्वनाथ मंदिर
(4) इलाहाबाद-सारनाथ स्तूप
Answer
इलाहाबाद-सारनाथ स्तूप
उत्तर प्रदेश में पटना पक्षी विहार किस जिले में स्थित है?
(1) अलीगढ़
(2) हाथरस
(3) एटा
(4) कानपुर
Answer
एटा
उत्तर प्रदेश में खेल का सामान बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र निम्नलिखित में से कौनसा नगर है?
(1) आगरा
(2) मथुरा
(3) कानपुर
(4) मेरठ
Answer
कानपुर

इस पोस्ट में आपको यूपी पर्यटन स्थल के प्रश्न, उत्तर प्रदेश पर्यटन स्थल सामान्य ज्ञान UP Ke Paryatan Sthal GK क्वेश्चन आंसर उत्तर प्रदेश पर्यटन पर आधारित क्विज़ उत्तर प्रदेश के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के प्रश्न Uttar Pradesh Tourism Quiz top 10 religious places in uttar pradesh hindu religious places in uttar pradesh उत्तर प्रदेश में कौन कौन से धार्मिक स्थल है? उत्तर प्रदेश में कितने पर्यटक स्थल है? उत्तर प्रदेश के पर्यटन, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *