Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग के प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग के प्रश्न उत्तर

Geographical Structure and Natural Department of Uttar Pradesh Question – आज इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग के बारे में जानकारी प्रश्न उत्तरों में देगें। जो उत्तर प्रदेश से संबन्धित विभिन्न एक्जाम में पूछे जाते है अगर आप उत्तर प्रदेश की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए नीचे आपको उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है ,यह प्रश्न पहले भी उत्तर प्रदेश की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक कितना विस्तार है ?
(1) 220 किमी
(2) 230 किमी
(3) 240 किमी
(4) 250 किमी
Answer
240 किमी
उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक विभागों में बाँटा गया है?
(1) 2
(2) 4
(3) 3
(4) 6
Answer
3
उत्तर प्रदेश की सीमाओं को यदि प्राकृतिक दृष्टि से देखा जाए, तो राज्य के पूरब में क्या स्थित है ?
(1) गण्डक नदी
(2) शिवालिक पहाड़ियाँ
(3) विन्ध्य पहाड़ियाँ
(4) अरावली पहाड़ियाँ संरचना एवं प्राकृतिक विभाग
Answer
अरावली पहाड़ियाँ संरचना एवं प्राकृतिक विभाग
निम्न में से कौन एक उत्तर प्रदेश राज्य का भौतिक विभाग नहीं है?
(1) पूर्वांचल पहाड़ियाँ
(2) भाबर तथा तराई क्षेत्र
(3) गंगा यमुना का मैदानी क्षेत्र
(4) दक्षिण पठारी क्षेत्र
Answer
पूर्वांचल पहाड़ियाँ
उत्तर प्रदेश से टूटकर उत्तराखण्ड राज्य निर्मित होने से उत्तर प्रदेश के भौतिक विभाग में क्या बदलाव आया ?
(1) पूर्वांचल पहाड़ियाँ हट गईं
(2) पूर्वी गंगा का मैदान राज्य का हिस्सा बना
(3) उत्तर का पर्वतीय प्रदेश राज्य के भौतिक विभाग में शामिल नहीं रहा
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
उत्तर का पर्वतीय प्रदेश राज्य के भौतिक विभाग में शामिल नहीं रहा
उत्तर प्रदेश राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में ‘दलदली भूमि’ पायी जाती है?
(1) उत्तरी हिमालयी क्षेत्र
(2) दक्षिणी पठारी क्षेत्र
(3) तराई क्षेत्र
(4) गंगा यमुना का मैदानी क्षेत्र
Answer
तराई क्षेत्र
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर-प्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है?
(1) द्वितीय स्थान
(2) प्रथम स्थान
(3) चौथा स्थान
(4) पाँचवाँ स्थान
Answer
पाँचवाँ स्थान
उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को किन देशों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं?
(1) नेपाल
(2) भूटान
(3) नेपाल-पाकिस्तान
(4) तिब्बत-पाकिस्तान
Answer
नेपाल
उत्तर प्रदेश राज्य का आकार किस प्रकार का है ?
(1) लम्बवत्
(2) सिंहवत्
(3) अर्द्धवत्
(4) परम्परागत
Answer
लम्बवत्
उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक उच्च पहाड़ी कौनसी है ?
(1) कैमूर
(2) सोनाकर
(3) विंध्याचल
(4) बघेलखण्ड
Answer
सोनाकर
उत्तर प्रदेश को भारत के कितने राज्यों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 9
Answer
9
‘भूर, चौर तथा शाबर’ जैसी भौगोलिक आकृतियाँ उत्तर प्रदेश राज्य के ‘मैदानी प्रदेश के किस उप विभाग में देखी जाती हैं ?
(1) गंगा का ऊपरी मैदानी प्रदेश
(2) गंगा का मध्य मैदानी प्रदेश
(3) गंगा का पूर्वी मैदानी प्रदेश
(4) गंगा का दक्षिणी मैदानी प्रदेश
Answer
गंगा का मध्य मैदानी प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य का भू-भाग भू-गर्भिक दृष्टि से निम्न में किसका हिस्सा है ?
(1) अंगारालैण्ड
(2) रिमलैण्ड
(3) गोंडवानालैण्ड
(4) ग्रीनलैण्ड
Answer
गोंडवानालैण्ड
उत्तर प्रदेश राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं का निर्माण निम्न में किस शैल से हुआ है ?
(1) क्वार्टरनरी शैल समूह
(2) विन्ध्यन शैल समूह
(3) बुन्देलखण्ड नीस
(4) टर्शियरी शैल समूह
Answer
टर्शियरी शैल समूह
उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा-यमुना के मध्यवर्ती क्षेत्र में किस प्रकार की चट्टानें पाई जाती हैं ?
(1) कठोर चट्टानें
(2) रवेदार चट्टानें
(3) नरम चट्टानें
(4) आग्नेय चट्टानें
Answer
रवेदार चट्टानें
उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन अक्षांशों व देशान्तरों के मध्य स्थित है?
(1) 23° 52′ उत्तरी अक्षांश से 30° – 28′ उत्तरी अक्षांश तथा 73° -3′ पूर्वी देशान्तर से 84° – 39′ पूर्वी देशान्तर तक
(2) 24° उत्तरी अक्षांश से 31° उत्तरी अक्षांश और 77° पूर्वी देशान्तर से 85° पूर्वी देशान्तर
(3) 21°- 56′ उत्तरी अक्षांश से 359-24′ उत्तरी अक्षांश, तथा 77° – 28′ पूर्वी देशान्तर से 83°- 43′ पूर्वी देशान्तर तक
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2,38,415 वर्ग किमी
(2) 2,40,928 वर्ग किमी
(3) 2,15,716 वर्ग किमी
(4) 4.25.455 वर्ग किमी
Answer
2,40,928 वर्ग किमी
उत्तर प्रदेश का पूर्व-पश्चिम का विस्तार कितना है ?
(1) 450 किमी
(2) 550 किमी
(3) 650 किमी
(4) 750 किमी
Answer
650 किमी
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित ‘गंगा के ऊपरी मैदानी प्रदेश’ की दक्षिणी पश्चिमी सीमा का निर्धारण निम्न में किसके द्वारा होता है?
(1) बुंदेलखण्ड पठार
(2) बघेलखण्ड पठार
(3) मालवा पठार
(4) शिवालिक पहाड़ियाँ
Answer
मालवा पठार
निम्न में कौनसा जिला है, जहाँ ‘भाबर’ क्षेत्र का विस्तार नहीं है?
(1) पीलीभीत
(2) शाहजहाँपुर
(3) बिजनौर
(4) लखनऊ
Answer
लखनऊ
निम्न में किस/किन जिले/जिलों में तराई क्षेत्र का विस्तार नहीं है?
(1) बहराइच
(2) वाराणसी
(3) मेरठ
(4) (2) एवं (3)
Answer
बहराइच
बघेलखण्ड पठार का अधिकांश हिस्सा किस जिले में है ?
(1) बलिया
(2) गोरखपुर
(3) मिर्जापुर
(4) झाँसी
Answer
मिर्जापुर
बुंदेलखण्ड पठार की औसत ऊँचाई लगभग कितनी है ?
(1) 200 मीटर
(2) 300 मीटर
(3) 400 मीटर
(4) 500 मीटर
Answer
500 मीटर
उत्तर प्रदेश राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में बांगर’ एवं ‘खादर’ के निक्षेप पाए जाते हैं?
(1) शिवालिक एवं दक्षिणी पठारी क्षेत्र के बीच गंगा यमुना का मैदानी क्षेत्र
(2) उत्तरी शिवालिक क्षेत्र
(3) दक्षिणी पठारी क्षेत्र
(4) गंगा का पूर्वी मैदान
Answer
शिवालिक एवं दक्षिणी पठारी क्षेत्र के बीच गंगा यमुना का मैदानी क्षेत्र
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित गंगा के मैदानी प्रदेश को कितने उप-विभागों में बाँटा जा सकता है ?
(1) 2
(2) 3
(3) 5
(4) 4
Answer
4
गंगा-यमुना के मैदानी क्षेत्र के कितने उप-विभाग हैं ?
(1) 3
(2) 4
(3) 6
(4) 5
Answer
5
उत्तर प्रदेश राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में ‘नीस’ चट्टानें यत्र-तत्र कठोर टीलों के रूप में पाई जाती हैं ?
(1) भाबर
(2) बुन्देलखण्ड पठार
(3) बघेलखण्ड पठार
(4) तराई
Answer
बुन्देलखण्ड पठार
भावर एवं तिराई क्षेत्र स्थित हैं, उत्तर प्रदेश के-
(1) सबसे उत्तर में
(2) सबसे दक्षिण में
(3) बीच में
(4) पूरब में
Answer
पूरब में
गंगा-यमुना के मैदानी क्षेत्र के कितने उप-विभाग हैं ?
(1) 3
(2) 4
(3) 6
(4) 5
Answer
3
निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?
(1) गंगा-यमुना के मैदानी प्रदेश का निर्माण गंगा और उसकी सहायक नदियों द्वारा लाई गई काँप मिट्टी, कीचड़ एवं बालू से हुआ है
(2) इस प्रदेश की मिट्टी की गहराई 4500 मीटर तक है
(3) इस मैदान की ऊँचाई सामान्यत: 80 मीटर से 250 मीटर तक है
(4) उपर्युक्त सभी सत्य है.
Answer
उपर्युक्त सभी सत्य है.
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौनसा है?
(1) भावर
(2) बागर
(3) तराई
(4) खादर
Answer
बागर
उत्तर प्रदेश राज्य में बहने वाली कौनसी नदी/नदियाँ बीहड़ों’ का निर्माण करती है /हैं?
(1) यमुना
(2) चम्बल
(3) गंगा
(4) (1) एवं (2)
Answer
(1) एवं (2)
उत्तर प्रदेश राज्य के किस भौगोलिक क्षेत्र में भू-आकारों में मौलिक रूप से काफी परिवर्तन हो गया है ?
(1) भावर
(2) तराई
(3) बुन्देलखण्ड
(4) बांगर
Answer
बुन्देलखण्ड
उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा जिला दक्षिण का पठारी भाग के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(1) बुलन्द शहर
(2) झाँसी
(3) जालौन
(4) हमीरपुर
Answer
बुलन्द शहर
उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाता जाता था ?
(1) पश्चिम बंगाल-बिहार
(2) नेपाल-तिब्बत
(3) बिहार-झारखण्ड
(4) मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
Answer
बिहार-झारखण्ड
उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
(1) यूनाइटेड प्रोविन्स
(2) उत्तरी प्रान्त
(3) अवध प्रान्त
(4) आर्य प्रदेश
Answer
यूनाइटेड प्रोविन्स
उत्तर प्रदेश में भावर’ की तंग पट्टी कहाँ पाई जाती है?
(1) मैदानी क्षेत्र में
(2) तराई क्षेत्र में
(3) कैंकरीले क्षेत्र में
(4) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
Answer
कैंकरीले क्षेत्र में
उत्तर प्रदेश राज्य के निम्न में से किस भौगोलिक क्षेत्र में ‘पहाड़ियों की समाप्ति एवं मैदान की शुरूआत’ होती हैं?
(1) उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र
(2) बांगर क्षेत्र
(3) भावर क्षेत्र
(4) दक्षिणी पठारी क्षेत्र
Answer
भावर क्षेत्र
निम्नलिखित में कौनसा/से कथन सत्य है/हैं ?
(1) उत्तर प्रदेश के मैदानी भाग के दक्षिण में पठारी क्षेत्र है, जो बुन्देलखण्ड का पठार कहलाता है
(2) बुन्देलखण्ड पठार का क्षेत्रफल लगभग 45.200 वर्ग किमी है
(3) कैमूर और सोनाकर की पहाड़ियाँ 600 मी से अधिक ऊँची हैं.
(4) उपर्युक्त सभी सत्य हैं.
Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं.
निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सत्य है/ हैं?
(1) बघेलखण्ड पठार का अधिकांश भाग मिर्जापुर जिले के अन्तर्गत आता है
(2) बघेलखण्ड पठार की औसत ऊँचाई 450 मी है
(3) सोन इस क्षेत्र की प्रमुख नदी है
(4) उपर्युक्त सभी सत्य है
Answer
उपर्युक्त सभी सत्य है
निम्न में गंगा-यमुना मैदानी क्षेत्र का वह कौन-सा विभाग है, जहाँ जलप्लावन की स्थिति बनी रहती है?
(1) खादर
(2) बांगर
(3) भावर
(4) तराई
Answer
खादर

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना क्वेश्चन आंसर इन हिंदी उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना एवं प्राकृतिक विभाग नोट्स Geographical Structure and Natural Department of Uttar Pradesh Question उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम उत्तर प्रदेश का इतिहास उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई उत्तर प्रदेश का इतिहास PDF up gk question answer in hindi उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संरचना से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *