Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश की पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश की पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित प्रश्न उत्तर

Panchayati Raj system of Uttar Pradesh Questions Answers –  अगर आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है ,तो आपको उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है .क्योंकि आज सभी कॉम्पीटिशन एग्जाम में सामान्य ज्ञान के सेक्शन में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से सबंधित बहुत से प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश की पंचायती राजव्यवस्था के प्रश्न ,उत्तर प्रदेश की पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो परीक्षाओं में आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करें

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है
(1) 50976
(2) 51976
(3) 52976
(4) 53976
Answer
51976
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में न्याय पंचायतों की कुल संख्या कितनी है?
(1) 7935
(2) 8035
(3) 8135
(4) 8235
Answer
8135
ग्राम पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी से सम्बन्धित पदाधिकारीउत्तर प्रदेश राज्य में कौन हैं
(1) मुखिया
(2) उपमुखिया
(3) ग्राम विकास अधिकारी
(4) सरपंच
Answer
ग्राम विकास अधिकारी
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज के प्रशासकीय ढाँचे में शीर्ष पदाधिकारी कौन है
(1) जिला पंचायती राज अधिकारी
(2) राज्यपाल
(3) निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश
(4) मुख्यमंत्री
Answer
निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पंचायत उद्योगों की स्थापना की गई है. निम्न में सेइसके लिए आधार प्रदान करता है
(1) 73 वाँ संविधान संशोधन
(2) मंत्री, पंचायती राज
(3) राज्य उद्योग विभाग
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
73 वाँ संविधान संशोधन
उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढाँचा किस प्रकार का है
(1) एकस्तरीय
(2) द्विस्तरीय
(3) त्रिस्तरीय
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
त्रिस्तरीय
उत्तर प्रदेश में त्रि. स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था निम्न में से किससमिति की अनुशंसा पर लाग की गई
(1) बलवंत राय मेहता समिति
(2) स्वर्ण सिंह समिति
(3) अशोक मेहता समिति
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
बलवंत राय मेहता समिति
उत्तर प्रदेश में निम्न में पंचायती राज का कौनसा त्रि-स्तरीय ढाँचाकार्यरत है
(1) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिलापंचायत
(2) ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत
(3) ग्राम पंचायत → न्याय पंचायत → जिला पंचायत
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
ग्राम पंचायत → क्षेत्र पंचायत → जिला पंचायत
उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस वर्ष पंचायत राज प्रणालीका शुभारम्भ हुआ था
(1) 1948 में
(2) 1952 में
(3) 1957 में
(4) 1959 में
Answer
1959 में
ग्रामीण क्षेत्रों में शासन प्रबन्ध एवं विकास हेतु किस संस्था कागठन किया गया है
(1) ग्राम विकास परिषद्
(2) तहसीलदार
(3) जिला परिषद्
(4) न्याय पंचायत
Answer
जिला परिषद्
जिला परिषद् का सदस्य बनने हेतु किसी प्रत्याशी को कम-सेकम कितनी आयु का होना चाहिए
(1) 18 वर्ष
(2) 21 वर्ष
(3) 25 वर्ष
(4) 35 वर्ष
Answer
21 वर्ष
उत्तर प्रदेश में लोक अदालतों की स्थापना का आधार क्या है
(1) उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(2) उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(3) परिवार न्यायालय अधिनियम
(4) लोक अदालत अधिनियम
Answer
उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
उत्तर प्रदेश राज्य में पारित किया गया ‘विधि सेवा प्राधिकरणअधिनियम 1987 निम्न में से किस धारा पर आधारित है
(1) अनु. 40
(2) अनु. 19 (क)
(3) अनु. 35
(4) अनु. 39 (क)
Answer
अनु. 39 (क)
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् ‘जिला कामगारों’ की संख्या कितनी है
(1) 51
(2) 41
(3) 71
(4) 75
Answer
51
उत्तर-प्रदेश में नगरीय स्वायत्त शासन की शुरूआत कब हुई
(1) 1914 ई.
(2) 1916 ई.
(3) 1918 ई.
(4) 1933 ई.
Answer
1916 ई.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की अधिसूचना निम्न में कौन जारीकरता है
(1) राष्ट्रीय चुनाव आयोग
(2) राज्यपाल
(3) मुख्यमंत्री
(4) राज्य चुनाव आयोग
Answer
राज्य चुनाव आयोग
उत्तर प्रदेश में ‘ग्राम पंचायत विकास अधिकारी’ कार्यरत् है
(1) ग्राम पंचायत स्तर पर
(2) क्षेत्र पंचायत स्तर पर
(3) जिला पंचायत स्तर पर
(4) राज्य स्तर पर
Answer
ग्राम पंचायत स्तर पर
उत्तर प्रदेश में पंचायतों को सौंपे गए 16 कार्य भारतीय संविधानकी किस सूची में वर्णित हैं
(1) 8 वीं
(2) 9 वीं
(3) 10 वीं
(4) 11 वीं
Answer
11 वीं
उत्तर प्रदेश में ‘नगरपालिका’ के गठन हेतु किसी नगर की जनसंख्याकम-से-कम कितनी होनी चाहिए
(1) 10 हजार
(2) 20 हजार
(3) 50 हजार
(4) 1 लाख
Answer
20 हजार
उत्तर प्रदेश में ‘कवाल’ (KAVAL) शहर निम्नलिखित में सेकौनसा नहीं है
(1) मेरठ
(2) आगरा
(3) कानपुर
(4) लखनऊ
Answer
मेरठ
उत्तर प्रदेश में नगर निगम में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतमसंख्या क्या होगी
(1) 110
(2) 60
(3) 75
(4) 140
Answer
110
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् नगरपालिका परिषदों में निर्वाचित सदस्योंकी संख्या कितनी है
(1) 10 से 15
(2) 15 से 20
(3) 25 से 55
(4) 30 से 34
Answer
25 से 55
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् नगर पंचायतों में निर्वाचित सदस्यों कीसंख्या कितनी है
(1) 5 से 10
(2) 10 से 15
(3) 15 से 20
(4) 10 से 24
Answer
10 से 24
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों के गठन से संबंधित मानदण्ड कबनिर्धारित किए गए
(1) 2009 ई०
(2) 2010 ई०
(3) 2012 ई०
(4) 1994 ई०
Answer
2009 ई०

इस पोस्ट में आपको UP Panchayati Raj system Question उत्तर प्रदेश की पंचायती राजव्यवस्था के प्रश्न उत्तर प्रदेश पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पंचायती राज से सम्बंधित प्रश्न उत्तर प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था कब लागू हुई उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम pdf Panchayati Raj GK Questions Answers Panchayati Raj MCQ UP Panchayati Raj system Objective Question Answer mcq on panchayati raj upsc panchayati raj questions and answers यूपी की पंचायती राजव्यवस्था से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *