Samanya Gyan

उत्तर प्रदेश के मध्यकालीन इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर

उत्तर प्रदेश के मध्यकालीन इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर

Medieval History of Uttar Pradesh Questions Answers –  यदि कोई उमीदवार उत्तर प्रदेश नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश का मध्यकालीन इतिहास के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश का मध्यकालीन के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश का मध्यकालीन इतिहास से संबंधित प्रश्न उत्तर यहाँ दिए गए है।

जौनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया-
(1) गयासुद्दीन तुगलक
(2) मुहम्मद बिन तुगलक
(3) फिरोज शाह
(4) अकबर ध्यकालीन इतिहास
Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
(1) कुम्भकरण दास
(2) रामानन्द का
(3) रैदास का
(4) तुलसीदास का
Answer
रामानन्द का
कबीर शिष्य थे-
(1) चैतन्य के
(2) रामानन्द के
(3) रामानुज के
(4) तुकाराम के
Answer
रामानन्द के
‘बीजक’ का रचयिता कौन है ?
(1) सूरदास
(2) कबीर
(3) रविदास
(4) पीपाजी
Answer
कबीर
प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे
(1) दिल्ली में
(2) अजमेर में
(3) फतेहपुर सीकरी में
(4) लाहौर में
Answer
फतेहपुर सीकरी में
प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है
(1) फतेहपुर सीकरी में
(2) कलियर में
(3) देवा शरीफ में
(4) गढ़मुक्तेश्वर
Answer
देवा शरीफ में
उत्तर प्रदेश के किस राज्य ने महमूद गजनवी के आक्रमणों का प्रतिरोध सफलतापूर्वक किया ?
(1) जेजाक भुक्ति
(2) कौशाम्बी
(3) वत्स
(4) कोशल
Answer
जेजाक भुक्ति
उत्तर प्रदेश में गुर्जर-प्रतिहारों का शासन किसके द्वारा समाप्त कर दिया गया ?
(1) पाल वंश द्वारा
(2) राष्ट्रकूट वंश द्वारा
(3) परवर्ती आयुध वंश द्वारा
(4) सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा
Answer
सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा
आगरा की स्थापना सिकन्दर लोदी ने कब की थी?
(1) 1501 ई.
(2) 1502 ई.
(3) 1503 ई.
(4) 1504 ई.
Answer
1504 ई.
तुलसीदास किसके समकालीन थे?
(1) बाबर तथा हुमायूँ
(2) अकबर
(3) शाहजहाँ
(4) औरंगजेब
Answer
अकबर
‘रामचरितमानस’ नामक ग्रन्थ के रचयिता थे
(1) तुलसीदास
(2) वाल्मीकि
(3) सूरदास
(4) वेद व्यास
Answer
तुलसीदास
वर्धन वंश के बाद कन्नौज पर किस शक्तिशाली शासक का शासन स्थापित हुआ ?
(1) गोविन्द चन्द्र
(2) यशोवर्मन
(3) जयचन्द्र
(4) उदयवर्मन
Answer
उदयवर्मन
कन्नौज के लिए 200 वर्षों तक चला त्रिपक्षीय संघर्ष निम्न में से किस वंश के शासनकाल में आरम्भ हुआ ?
(1) प्रतिहार वंश
(2) पाल वंश
(3) चोल वंश
(4) राष्ट्रकूट वंश
Answer
चोल वंश
आल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे
(1) चंदेरी से
(2) विदिशा से
(3) महोबा से
(4) पन्ना से
Answer
महोबा से
शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे ‘पूर्व का शिराज’ कहा जाता था ?
(1) आगरा
(2) दिल्ली
(3) जौनपुर
(4) वाराणसी
Answer
जौनपुर
निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
(1) मुहम्मद बिन तुगलक
(2) फिरोज तुगलक
(3) बहलोल लोदी
(4) सिकन्दर लोदी
Answer
सिकन्दर लोदी
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) फिरोज शाह तुगलक
(3) मुहम्मद गोरी
(4) सिकन्दर लोदी
Answer
फिरोज शाह तुगलक
1398 ई. में हुए तैमूरलंग के आक्रमण से उत्तर प्रदेश का कौनसा क्षेत्र मुख्य रूप से प्रभावित हुआ?
(1) मेरठ
(2) हरिद्वार
(3) कटेहर
(4) (1) ,(2) एवं (3)
Answer
(1) ,(2) एवं (3)
दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने ‘आगरा शहर को अपनी राजधानी बनाया ?
(1) फिरोज तुगलक
(2) सिकन्दर लोदी
(3) खिज्र खाँ
(4) ग्यासुद्दीन तुगलक
Answer
सिकन्दर लोदी
सुल्तान चुने जाने के समय इल्तुतमिश किस प्रान्त का गवर्नर था?
(1) लखनौती
(2) बदायूँ
(3) सिन्ध
(4) जालौर
Answer
बदायूँ
भारत का ‘तूतियेहिन्द’ किसे कहा जाता है?
(1) जियाउद्दीन बरनी
(2) इब्नबतूता
(3) अमीर खुसरो
(4) शम्सेसिराज
Answer
अमीर खुसरो
धर्म के प्रति उदार दृष्टिकोण के कारण अकबर ने 1575 में इबादतखाना (धर्म संसद) की स्थापना किस स्थान पर की?
(1) आगरा
(2) दिल्ली
(3) फतेहपुर सीकरी
(4) अजमेर
Answer
फतेहपुर सीकरी
“आगरा तथा फतेहपुर सीकरी दोनों ही लन्दन से बड़े हैं” ऐसा किसने कहा ?
(1) बर्नियर
(2) राल्फ फिच
(3) हॉकिन्स
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
राल्फ फिच
स्थापत्यकला के क्षेत्र में किस मुगल बादशाह के शासन को संगमरमर का युग’ माना जाता है ?
(1) अकबर
(2) जहाँगीर
(3) हुमायूँ
(4) शाहजहाँ
Answer
शाहजहाँ
मुगल काल की राजकीय भाषा क्या थी?
(1) उर्दू
(2) फारसी
(3) अरबी
(4) तुर्की
Answer
फारसी
जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था
(1) बघेलखण्ड का
(2) बुंदेलखण्ड का
(3) मालवा का
(4) विदर्भ का
Answer
बुंदेलखण्ड का
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किए ?
(1) मुहम्मद बिन कासिम
(2) महमूद गजनवी
(3) शेरशाह
(4) अकबर
Answer
महमूद गजनवी
मलिक-उश शर्क तथा ख्वाजा-ए-जहाँ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?
(1) शेरशाह सूरी
(2) मलिक सरवर
(3) सआदत खाँ
(4) अजीम उल्ला खाँ
Answer
मलिक सरवर
अटाला मस्जिद (जौनपुर) का निर्माण किसने किया ?
(1) फिरोजशाह तुगलक
(2) सिकन्दर लोदी
(3) इब्राहिम शाह शर्की
(4) इल्तुतमिश
Answer
इब्राहिम शाह शर्की
बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) सीतापुर
(2) काल्पी
(3) जौनपुर
(4) आगरा
Answer
काल्पी
मुगलों को आरम्भ में उत्तर प्रदेश में सत्ता जमाने में किनके प्रतिरोध का सामना करना पड़ा ?
(1) चंदेलों का
(2) अफगानों का
(3) राजपूतों का
(4) (1) एवं (3)
Answer
अफगानों का
हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(1) 1532 ई.
(2) 1531 ई.
(3) 1533 ई.
(4) 1536 ई.
Answer
1532 ई.
मलूकदास एक संत कवि थे
(1) आगरा के
(2) अयोध्या के
(3) काशी के
(4) कड़ा के
Answer
काशी के
कृष्ण जीवनपरक ‘प्रेम वाटिका’ काव्य की रचना की थी-
(1) बिहारी ने
(2) सूरदास ने
(3) रसखान ने
(4) कबीर ने
Answer
रसखान ने
गोविन्द चन्द्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था ?
(1) बोधगया
(2) राजगृह
(3) कुशीनगर
(4) सारनाथ
Answer
कुशीनगर
गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी
(1) नागभट्ट प्रथम
(2) वत्सराज
(3) हर्षवर्द्धन
(4) मिहिरभोज
Answer
नागभट्ट प्रथम
पुराणों के अनुसार, चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
(1) काशी
(2) अयोध्या
(3) प्रतिष्ठानपुर
(4) श्रावस्ती
Answer
प्रतिष्ठानपुर
टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
(1) सैन्य अभियान
(2) भू-राजस्व
(3) हास-परिहास
(4) चित्रकला
Answer
भू-राजस्व
किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?
(1) हुमायूँ
(2) अकबर
(3) शाहजहाँ
(4) औरंगजेब
Answer
अकबर
जहाँगीर महल स्थित है
(1) दिल्ली
(2) औरंगाबाद
(3) आगरा
(4) लाहौर
Answer
आगरा
अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है ?
(1) सिकन्दरा
(2) आगरा
(3) औरंगाबाद
(4) फतेहपुर सीकरी
Answer
सिकन्दरा
निम्नलिखित में से कौन रूहेला सरदार अहमद शाह अब्दाली का विश्वासपात्र था?
(1) गुलाम कादिर रूहेला
(2) नजीब खान
(3) अली मुहम्मद खाँ
(4) हफीज रहमत खाँ
Answer
नजीब खान
प्रसिद्ध संत रामानन्द का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) जौनपुर
(2) प्रयाग
(3) वाराणसी
(4) मथुरा
Answer
प्रयाग
अकबर द्वारा निर्मित स्थापत्य कौनसा है?
(1) इलाहाबाद का किला
(2) सेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(3) बुलन्द दरवाजा
(4) उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
(1) पंच महल
(2) दीवान-ए-खास
(3) जोधाबाई का महल
(4) बुलंद दरवाजा
Answer
पंच महल
अकबर द्वारा बनबाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पाई जाती हैं
(1) आगरा के किले में
(2) लाहौर के किले में
(3) इलाहाबाद के किले में
(4) फतेहपुर सीकरी में
Answer
फतेहपुर सीकरी में
एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(1) अकबर
(2) जहाँगीर
(3) नूरजहाँ
(4) शाहजहाँ
Answer
नूरजहाँ
निम्नलिखित में से किसने साम्राज्य की राजधानी आगरा से दिल्ली : स्थानांतरित की?
(1) अकबर ने
(2) जहाँगीर ने
(3) शाहजहाँ ने
(4) औरंगजेब ने
Answer
शाहजहाँ ने

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश का मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न मध्यकालीन इतिहास के प्रश्न उत्तर मध्यकालीन उत्तर प्रदेश का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF मध्यकालीन उत्तर प्रदेश का इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ PDF मध्यकालीन उत्तर प्रदेश का इतिहास प्रश्न-उत्तर UP Medieval History Questions & Answers Medieval Uttar Pradesh History Gk Questions Uttar Pradesh Medieval History MCQ  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *