हरियाणा GK मॉक टेस्ट इन हिंदी
HSSC की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. HSSC की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Haryana Gk For Hssc हरयाणा जनरल नॉलेज इन हिंदी Hssc Online Test In Hindi Haryana Gk In Hindi Download से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अपनी तैयारी का पता लगा सकते हैं. कि आप की तैयारी कितनी हो गई है और आपको कितनी तैयारी करने की जरूरत है. हमारी वेबसाइट पर दिए गए सभी मॉक टेस्ट बिल्कुल फ्री है और यह मॉक टेस्ट परीक्षा के पैटर्न के आधार पर बनाए गए हैं . तो इन टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं.
◉ महाभारत
◉ जैमिनीय ब्राह्मण
◉ ऋगवेद का पुरुष सूक्त
2. हरियाणा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फूड स्थित है ।
◉ मंजियाना (सिरसा)
◉ सेमल (पलवल)
◉ गोहाना (अम्बाला)
3. ‘रामायण‘, ‘पदमिनी‘ व ‘चन्द्रकिरण‘ हरियाणवी साँगों के रचनाकार कौन हैं?
◉ मालदेव
◉ अहम दबबख्श
◉ सुन्दरदास
4. राज्य में इलेक्ट्रॉनिक नगर नामक कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की जा रही है?
◉ फरीदाबाद
◉ पानीपत
◉ करनाल
5. प्रदेश के किस स्थान को जॉर्ज थॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था
◉ टोहाना
◉ हाँसी का दुर्ग
◉ बहरामपुर
6. हरियाणा में सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहाँ है?
◉ पंचकूला
◉ फरीदाबाद
◉ करनाल
7. स्कूली छात्रों के नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए यूथ लीडरशिप कार्यक्रम कहाँ आरम्भ किया गया ?
◉ यमुनानगर
◉ रोहतक
◉ झजर
8. किस नृत्य में थाली और ढ़ोलक बजाई जाती है?
◉ धमाल नृत्य
◉ तज नृत्य
◉ झुमर नृत्य
9. राज्य का पहला दूरदर्शन केन्द्र किसके द्वारा उद्घाटित किया गया ?
◉ अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा
◉ सुषमा स्वराज द्वारा
◉ मनोहर लाल खट्टर द्वारा
10. डफ नृत्य को कब पहली बार गणतन्त्र दिवस समारोह में प्रदर्शित किया गया था ?
◉ वर्ष 1972
◉ वर्षं 1974
◉ वर्षं 1976
11. अंगद पैज के रचयिता कौन हैं?
◉ बालमुकुन्द
◉ खूचराज
◉ ईशादास
12. महेन्द्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन-सी सिंचाई परियोजना चलाई गई ?
◉ पश्चिमी यमुना नहर योजना
◉ जे एल एन उत्थापक सिंचाई परियोजना
◉ हथनीकुण्ड बैराज परियोजना
13. हरियाणा में अनुसूचित जातियों में ग्रामीणों की साक्षरता दर कितनी है?
◉ 64.75 प्रतिशत
◉ 66.75 प्रतिशत
◉ 63.75 प्रतिशत
14. किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्रन की मृत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई ?
◉ हर्षचरितम्
◉ मालविकाग्निमित्रम्
◉ राजतरंगिणी
15. बास्थली का प्राचीन नाम कया था?
◉ कपिला
◉ फलकीवन
◉ व्यासस्थली
16. हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एवं शोध समिति का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
◉ सेठ जमनालाल बजाज
◉ सेठ भगवानदास गुप्ता
◉ सेठ रामकृष्ण डालमिया
17. पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है?
◉ डीघल गाँव की बैठक भवन
◉ नाहरसिंह का किला
◉ तोशाम की बारादरी
18. सबसे पहले आर्य समाज की स्थापना हरियाणा के ; किस जिले में
◉ नारनौल
◉ फतेहाबाद
◉ रेवाड़ी
19. इण्डियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है ?
◉ गुड़गाँव
◉ करनाल
◉ कुरुक्षेत्र
20. हरियाणा में सवाधिक विस्तार पाया जाता है?
◉ गिरिपाद मैदान
◉ बाढ़ का मैदान
◉ तरंगित बालू मैदान
21. अधखिला फूल‘ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
◉ बालमुकुन्दगुप्त
◉ ठाकुर फेरू
◉ नेमीचन्द्र
22. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?
◉ राजा भरत
◉ पाण्डव
◉ अशोक
23. सच्चर फॉर्मूला कब लागू किया गया?
◉ 1 अक्टूबर, 1949
◉ 5 सितंबर, 1947
◉ 10 जुलाई, 1965
24. वर्ष 2011 में भारत की कुल जनसंख्या में हरियाणा की जनसंख्या कितने प्रतिशत है ?
◉ 2.09 प्रतिशत
◉ 3.01 प्रतिशत
◉ 5.25 प्रतिशत
25. किस राज्य को ‘गेहूँ की कटोरी” कहा जाता है?
◉ हरियाणा
◉ उत्तर प्रदेश
◉ पश्चिम बंगाल
26. भिवानी जिले में किस-किन स्थान/स्थानों पर ई “ग्रेनाइट‘ नामक पत्थर पाया जाता है?
◉ दुल्हेड़ी
◉ फरीदाबाद
◉ ये सभी
27. महेन्द्रगढ़ के किस तीर्थस्थल का संबंध ऋषि च्यवन से है ?
◉ ढोसी तीर्थ
◉ बाबा रामेश्वर तीर्थ
◉ इनमें से कोई नहीं
28. निम्न में से किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ ?
◉ जीन्द
◉ गुड़गाँव
◉ कैथल
29. ‘ग्राम सेवक‘ नामक समाचार-पत्र निकाला था
◉ लाल हरदेव सहाय
◉ श्यामा प्रसाद गुप्त
◉ वैशीलाल जैन
30. महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की ?
◉ बाण गंगा नदी के किनारे
◉ सरयू नदी के किनारे
◉ गंगा नदी के किनारे
31. गुलिया‘ किसका एक गौत्र है?
◉ जाट
◉ त्यागी
◉ अहीर
32. आठर्वी पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवको को रोजगार योग्य बनाने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक‘ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई?
◉ शिक्षा विभाग
◉ हरियाणा पर्यटन निगम
◉ मानव संसाधन मंत्रालय
33. हरियाणा में शहरों की सर्वाधिक पुरानी हवेली है
◉ गूजरी महल
◉ बूड़िया का रंगमहल
◉ फिरोज तुगलक का महल
34. नाक का छिद्र दार एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ धारण करती है उसे क्या कहते हैं?
◉ अंगूठी
◉ कड़ी
◉ आरसी
35. राज्यवर्द्धन प्रथम की पत्नी का का नाम क्या था ?
◉ गोमती देवी
◉ सरस्वती देवी
◉ परमा देवी
36. झजर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार‘ क्या था? )
◉ उर्दू दैनिक पत्र
◉ हिन्दी मासिक पत्र
◉ इनमें से कोई नहीं
37. सिरसा का युद्ध कब हुआ?
◉ 22 दिसम्बर, 1320 ई.
◉ 22 अगस्त, 1319 ई.
◉ 22 दिसम्बर, 1319 ई.
38. लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र बनाया था ?
◉ सोनीपत
◉ गुड़गाँव
◉ नूंह
39. हरियाणा से कौन-सी गैर-धार्मिक मूर्ति प्राप्त हुई है?
◉ फूल तोड़ती कामिनी
◉ नाचती हुई नर्तकी
◉ उपरोक्त सभी
40. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा? थापित
◉ 99%
◉ 154.3%
◉ 192.1%
41. जगाधारी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
◉ यमुनानगर
◉ फरीदाबाद
◉ रेवाड़ी
42. महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
◉ मेवात, पंचकूला
◉ यमुनानगर, पलवल
◉ ये सभी
43. भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड“द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही A)
◉ दादरी
◉ लोहारु
◉ बवानी खेड़ा
44. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किसका कारखाना ई स्थापित किया गया है?
◉ चीनी कारखाना
◉ सीमेन्ट कारखाना
◉ तेल शोधक कारखाना
45. हरियाणा के किस जिले से भारतीय सेना हेतु 75% कम्बलों की आपूर्ति की जाती है?
◉ फरीदाबाद
◉ पानीपत
◉ जीन्द
46. हरियाणा के किस जिले में सड़कों की लम्बाई सबसे कम है?
◉ पंचकूला
◉ पलवल
◉ गुड़गाँव
47. 8 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार हुए थे?
◉ पलवल
◉ गुहला
◉ अम्बाला
48. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइए –
◉ इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल
◉ मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
◉ राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
49. समुद्रगुप्तकालीन सिक्के कहाँ प्राप्त हुए ?
◉ राखीगढ़ी
◉ मीत्ताथल
◉ बनांवली
50. लाट की मस्जिद अवस्थित है?
◉ रोहतक में
◉ अम्बाला में
◉ भिवानी में
51. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
◉ न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
◉ न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
◉ न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी
52. निम्न में से कौन-सा संस्थान कुण्डली में किया जा रहा है?
◉ राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबन्ध संस्थान
◉ राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
53. सन्देश‘ नामक समाचार-पत्र निकाला था
◉ विजयानन्द
◉ पण्डित प्रहाद
◉ नानूराम वर्मा
54. शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
◉ झज्जर
◉ बहादुरगढ़
◉ पेहोवा
55. जननी सुरक्षा योजना, के तहत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे की माताओं को प्रसव भुगतान के संबंध में कौन सा गलत है?
◉ शहरी संस्था में 600 रु का भुगतान
◉ घर पर प्रसव के लिए 500 रु का भुगतान
◉ ग्रामीण संस्था में 800 रु का भुगतान
56. 30 करोड़ रुपये की लागत से नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है। इससे किन जिलों में पेयजल तथा सिंचाई जल उपलब्ध होगा?
◉ रोहतक और कैथल
◉ करनाल और पानीपत
◉ अम्बाला और पंचकूला
57. हरियाणा को कौन-सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है?
◉ यमुनानगर
◉ महेन्द्रगढ़
◉ रोहतक
58. कौन-से मूर्ति कलाकार माप-तोल का सहारा लेते हैं?
◉ यूनानी
◉ यूरोपीय
◉ फारस
59. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि कहाँ स्थित है ?
◉ जींद
◉ मुरथल
◉ करनाल
60. कल्लन खाँ किसके शिष्य थे ?
◉ उमराव खाँ
◉ होददू खाँ
◉ इनायत हुसैन
61. हिसार की राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है ?
◉ एच पी जी सी एल
◉ जिन्दल युप
◉ विजेन प्राइवेट लिमिटेड
62. मोहम्मद तुगलक की मृत्यु के बाद शासक कौन था ?
◉ फिरोजशाह तुगलक
◉ रजिया सुल्तान
◉ मुहम्मद गौरी
63. हेमचंद्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन सी है?
◉ नारनौल
◉ ज्योतिसर
◉ गोहाना
64. राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
◉ करनाल
◉ सोनीपत
◉ रोहतक
65. फिरोज तुगलक ने किस नगर के मन्दिर में पूजा करने वालों को बन्दी बनाकर उनकी हत्या करवा दी ?
◉ मेवात
◉ रेवाड़ी
◉ गोहाना
66. हरियाणा के पहले सूफी संत कौन थे?
◉ मालदेव
◉ कवि सुधारू
◉ सुन्दरदास
67. ‘अनकाई’ दलदल पाया जाता है
◉ अम्बाला जिले में
◉ कैथल जिले में
◉ पंचकूला जिले में
68. ‘रूपचन्द शतक‘ के लेखक कौन हैं ?
◉ रूपचन्द पाण्डेय
◉ भगवती दास
◉ मालदेव
69. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने साहित्य के क्षेत्र में किस पुरस्कार की शुरुआत की?
◉ हास्य पुरस्कार
◉ महिला रचना पुरस्कार
◉ सूरदास सम्मान
70. हरियाणा संस्कृत अकादमी पुरस्कार के तहत प्रदान किया जाने वाला पुरस्कार नहीं है?
◉ महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
◉ महर्षि वेदव्यास पुरस्कार
◉ बाण भट्ट पुरस्कार
इस पोस्ट में आपको Haryana Gk Online Mock Test In Hindi पंचकुला हरियाणा Gk हरयाणा गक इन हिंदी अप्प्स हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Haryana Gk Notes एसएससी ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी Haryana Police Online Test In Hindi Haryana Gk Quiz In Hindi Hssc Mock Test Online Haryana Gk For Hssc In Hindi Haryana Police Mock Test 2017 Haryana Gk In Hindi Download से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Sohanlal johar