हरियाणा पीजीटी हिंदी साल्व्ड क्वेश्चन पेपर

हरियाणा पीजीटी हिंदी साल्व्ड क्वेश्चन पेपर

Hssc हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरी निकलता रहता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार आवेदन करते है और उनकी परीक्षा की तैयारी करते है . विद्यार्थी PGT की तैयारी कर रहे है,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है ,उन्हें पता भी चल जाता है की PGT की परीक्षाओं में किस तरह के प्रश्न आते है .जो उम्मीदवार PGT Hindi के प्रश्न ढूढ़ रहे ,उन्हें इस पोस्ट में  Hssc PGT Hindi Solved Question Papers दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न वह पहले भी Hssc PGT परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इस पेपर को अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

राज 14 घंटे 40 मिनट यात्रा करता है वह यात्रा का आधा भाग ट्रेन से 60 किमी/घं. की दर से तथा शेष सड़क से 50 किमी/घं. की दर से तय करता है, तो उसके द्वारा तय की गई दूरी है :

उत्तर. 720kin

अरक्तता में निम्नलिखित में से किसका सान्द्रता कम हो जाता है ?

उत्तर.हीमोग्लोबिन

कॉकरोचों, झींगों और केकड़ो के होते हैं –

उत्तर. संयुक्त नेत्र

सीमेंट की खोज किसने की ?

उत्तर.जोसेफ आस्पदिन

पेट्रोलियम परिष्करण प्रक्रिया का अवशिष्ट पदार्थ है –

उत्तर. ऐस्फाल्ट

आग को ज्यादा शीघ्रता से बुझाया जा सकता है –

उत्तर. क्वथनांक वाले जल से

English

The bloodbath that the assassination is now part of history.
(Fill in the blank)

Answer ensued

Choose the word that best expresses the meaning of the underlined word. The difference, if it exists, is extremely tenuous.

Answer slight

Select the substitution that best expresses opposite meaning of the underlined word. It is well known that he likes to espouse doubtful
causes.

Answer accept

Choose the alternative which best expresses the meaning of the given idiom/phrase. Read between the lines

Answer to hit at the real meaning

Find the correctly Spelt word.

Answer suggestion

हिन्दी

‘क्रियान्वित’ शब्द में समास है –

उत्तर. तत्पुरुष

“देख समस्त विश्व-सतु से मुख में,
यशोदा विस्मय सिंन्धु में डूबी ”
इन पंक्तियों में कौनसा रस है ?

उत्तर.अंभुत रस

निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौनसा है ?

उत्तर. चक्षु

‘विद्योन्नति’ शब्द में कौनसी संधि प्रयुक्त है ?

उत्तर. गुण संधि

‘कच्ची गोटी खेलना’ मुहावरे का अर्थ है ?

उत्तर. अनुभव रहित होना

निम्न में से कौन हरियाणा राज्य की कमीशनरी है ?

उत्तर.यह सभी

कालका उप-मण्डल (Sub-division) हरियाणा के किस जिले में आता है ?

उत्तर.पंचकुला

श्री कप्तान सिंह सोलंकी हरियाणा के …….. राज्यपाल है

उत्तर.16वें

श्री ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया –

उत्तर. तीन से अधिक बार

जिस समय हरियाणा राज्य में प्रथम राष्ट्रपति शासन लागू किया गया, तब भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

उत्तर. डॉ. जाकिर हुसैन

हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी पण्डित नेकीराम शर्मा का जन्म हुआ –

उत्तर.4 सितम्बर, 1887

भिवानी, हरियाणा से ‘संदेश’ नामक साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया ?

उत्तर. पं. नेकीराम शर्मा।

भारत के विदेशी मामले की वर्तमान मंत्री सुषमा स्वराज का जन्म कहाँ हुआ ?

उत्तर. अम्बाला कैण्ट

भारत के लिए मुक्केबाजी में सर्वप्रथम ओलम्पिक पदक किसने हासिल किया ?

उत्तर. विजेन्द्र सिंह

गलत युग्म का चयन कीजिए –

उत्तर. ज्योति सरोवर – अम्बाला

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई?

उत्तर.1970

हरियाणा सरकार द्वारा ……… के समीप स्थित काला अम्ब (काला आम वृक्ष) स्थान को ‘युद्ध नामक स्मारक’ के रूप में विकसित किया जा रहा है ।

उत्तर. पानीपत

हड़प्पा सभ्यता स्थल बनावली को फतेहाबाद, हरियाणा से खुदाई में किसने निकाला ?

उत्तर. आर.एस.बिष्ट

चौटांग नदी का ऋग्वेद कालीन नाम है –

उत्तर. दृशदवती

औरंगजेब के शासनकाल के दौरान 1669 में धार्मिक नीति के विरोध में निम्न में से कौन सा विद्रोह हुआ ?

उत्तर. जाट

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय जो पहले लाहोर उच्च
न्यायालय कहलाता था, की स्थापना हुई ?

उत्तर. 1919

लोक हित के मामलों पर सलाह और चर्चा के लिए छः क्षेत्रीय (जोनल) परिषदों की स्थाना की गई हरियाणा राज्य किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?

उत्तर. उत्तरी क्षेत्र

भारतीय सेना के पश्चिमी कमाण्ड का मुख्यालय स्थित है

उत्तर. चण्डीमंदिर

निम्न सभी हरियाणा राज्य के लोक नृत्य हैं, सिवाय :

उत्तर.धमाना

किस जिले में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने 20 जुलाई, 2015 को 3,412 करोड़ रुपए के कुल निवेश वाली तीन सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी ?

उत्तर. अम्बाला

इनमें से कौन सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है?

उत्तर. मगही

पंचम वर्ण के स्थान पर अनुस्वार का प्रयोग देवनागरी लिपि में किए जाने का सुझाव किसने दिया था ?

उत्तर. बाबू श्यामसुन्दरदास

इनमें से अवधी का विकास किससे हुआ है ?

उत्तर.अर्धमागधी अपभ्रंश

‘हिन्दी साहित्य की भूमिका’ के लेखक हैं –

उत्तर. हजारीप्रसाद द्विवेदी

‘सरस्वती’ पत्रिका का प्रकाश वर्ष है ?

उत्तर. सन् 1900

आदिकाल को चारणकाल किसने कहा है ?

उत्तर. रामकुमार वर्मा

‘पाहुड दोहा’ के रचयिता कौन हैं ?

उत्तर.रामसिंह

इनमें से रामानंद का शिष्य कौन नहीं है ?

उत्तर. परमानंददास

गोरा-बादल का उल्लेख किस प्रेमाख्यानक काव्य में है?

उत्तर. पद्मावत

वल्लभाचार्य ने किस दार्शनिक मत का प्रतिपादन किया ?

उत्तर. शुद्धाद्वैतवाद

मध्यकाल के किस मुसलमान कवि ने कृष्ण-भक्ति साहित्य की रचना की ?

उत्तर. रसखान

‘भरत मिलाप’ के रचनाकार कौन हैं?

उत्तर. ईश्वरदास

इनमें से कौन रीतिमुक्त कवि नहीं है ?

उत्तर प्रतापसिंह

इनमें से कौन सी रचना जसवंतसिंह की है ?

उत्तर. भाषा-भूषण

केशव की किस रचना को ‘छंदों का अजायबघर’ कहा गया हे?

उत्तर. रामचंद्रिका

इनमें से कौनसा भारतेन्दु का अनूदित नाटक है ?

उत्तर. दुर्लभ बंधु

‘उदयभानचरित’ किस रचना का दूसरा नाम है ?

उत्तर. रानी केतकी की कहानी

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने हिन्दी गद्य के प्रवर्तकों में इनमें से किसे स्थान दिया है ?

उत्तर.सदासुखलाल ‘नियाज’

मैथिलीशरण गुप्त किस युग के कवि हैं ?

उत्तर. द्विवेदी युग

गोल्ड स्मिथ के ‘डेजर्टेड विलेज’ का हिन्दी अनुवाद ‘ऊजड़ ग्राम’ नाम से हिन्दी के किस कवि ने किया था ?

उत्तर. श्रीधर पाठक

छायावाद को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ किस आलोचक ने कहा है ?

उत्तर. डॉ. नगेन्द्र

हिन्दी साहित्य में किस रचनाकार को सर्वप्रथम ज्ञानपीट पुरस्कार मिला है ?

उत्तर. सुमित्रानंदन पंत

भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना कब हुई ?

उत्तर. सन् 1936

‘कवि कुछ ऐसी तान सुनाओं जिससे उथल-पुथल मच जाए’ यह पंक्ति किस कवि की है ?

उत्तर. बालकृष्णशर्मा नवीन

दृसरा सप्तक कब प्रकाशित हुआ ?

उत्तर.सन् 1951

प्रेमचन्द के पूर्व लिखे गए हिन्दी उपन्यासों का मूल उद्देश्य क्या था?

उत्तर. मनोरंजन एवं सुधार

मृणाल किस उपन्यास की नायिका है ?

उत्तर. त्यागपत्र

उसने कहा था’ कहानी के लेखक का नाम बताइए

उत्तर.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

महीपसिंह कोन सी पत्रिका का सम्पादन करते हैं ?

उत्तर. सचेतन कहानी

इलाचन्द्र जोशी किस वर्ग के कहानीकार हैं ?

उत्तर. मनोविश्लेषणवादी

सोविरियन गोल्ड बॉण्ड की परिपक्वता अवधि है –

उत्तर. 8 वर्ष

अकबरनामा किसने लिखा था –

उत्तर. अबुल फ़ज़ल

निम्नलिखित में से कौन-सी राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है ?

उत्तर. निवेश विधि

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार हिंदी में कौन बोला था?

उत्तर. अटल बिहारी वाजपेयी

निम्नलिखित किस स्थित में स्वेच्छाचारी शासन संभव है ?

उत्तर. एकदलीय राज्य

संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए –
X gm E F nh y:: Bac K: ?

उत्तर. L db C

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित कीजिए
1. Painter
2. Pardon
3. Packing
4. Paddle
5. Pageant

उत्तर. 3, 4, 5, 1,2

उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है ?

उत्तर. 8

यदि बीते कल से पहले दिन शुक्रवार था, तो आने वाले दिन से अगले दिन के दो दिन बाद कोनसा दिन होगा ?

उत्तर. शुक्रवार

दिए गए अव्यवस्थित शब्दों के अक्षरों को सार्थक शब्दों में व्यवस्थित करने पर कौन सा शब्द एक रंग नहीं है?

उत्तर. REOWLF

2261,2527 तथा 1653 का म.स.अ. ज्ञात कीजिए –

उत्तर. +9

राम, श्याम से दो गुना बड़ा है । यदि 10 वर्ष पूर्व राम, श्याम से चार गुना बड़ा रहा हो, तो श्याम की वर्तमान आयु क्या है?

उत्तर.15

श्रेणी 3, 7, 11, 15,………के 40 वें पद तक का योग ज्ञात कीजिए –

उत्तर.3240 80.

पिता-पुत्र की आयु का योग 56 वर्ष है । चार वर्ष पश्चात् पिता की आयु पुत्र की आयु का तीन गुना हो जाएगी । पुत्र की आयु ज्ञात कीजिए

उत्तर.12 वर्ष

इस पोस्ट में आपको HSSC Sample Question Paper – TGT/PGT – Model Test Solved Paper Hssc Pgt question paper | Previous year pgt lecturer screening question paper Haryana PGT Hindi Salve Question Paper HSSC PGT Hindi question paper हरियाणा पीजीटी हिंदी साल्वे प्रश्न पत्र एचएसएससी पीजीटी हिंदी प्रश्न पत्र htet solved question paper htet old question papers htet हिन्दी में प्रश्न पत्र 2014 का हल से संबंधित Solved Paper दिया गया है .इस Solved Paper में जो प्रश्न है वह हर बार  HSSC TGT Paper में आते रहते है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top