रेलवे में पूछे जाने वाले क्वेश्चन

रेलवे में पूछे जाने वाले क्वेश्चन

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को रेलवे परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को हल करके देखना चाहिए ताकि वह रेलवे क्वेश्चन पेपर में आने वाले सभी सवालों को आसानी से हल कर पाए . रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम इस पोस्ट में रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी रेलवे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ग्रुप डी का क्वेश्चन पेपर रेलवे में पूछे जाने वाले क्वेश्चन दे रहे हैं जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकता है. यहां पर दिए गए सवाल जवाब पहले रेलवे परीक्षा में पूछे गए हैं.

1. एफिल टावर पेरिस में स्थित है.
2. बंगाल का शोक दामोदर नदी को कहा जाता है.
3. आदमी में कपाल तंत्रिकाओं की संख्या 10 जोड़े होती थे.
4. पोटेशियम नाइट्रेट साल्ट पिटटर कहलाता है.
5. प्रति 2 वर्ष बाद राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य रिटायर होते हैं.
6. भारत की प्रथम नगरपालिका की स्थापना चेन्नई में हुई थी.
7. संसद में प्रस्तुत एक विधेयक राष्ट्रपति की सहमति के पश्चात अधिनियम बनाता है.
8. विश्व T b दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है.
9. विद्युत केतली में चालन द्वारा पानी गर्म होता है.
10. आटाकामा मरुस्थल दक्षिण अमेरिका में स्थित है.

11. मंगल ग्रह के 2 उपग्रह है.
12. प्रथम क्लोन जानवर डाली भेड़ थी.
13. प्याज आलू तथा अदरक तना है.
14. एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स थे.
15. ठोस से सीधे गैस में परिवर्तन उर्ध्वपातन का जाता है.
16. विंडो एक्सप्लोरर एक वेब ब्राउज़र है.
17. ऑप्टिकल फाइबर पूर्ण आंतरिक परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करता है.
18. गोलीवरर्स ट्रैवल स्कोर जोनाथन स्विफ्ट ने लिखा था.
19. थाईलैंड की मुद्रा थाई बहत है.
20. पद्मश्री सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हॉकी खिलाड़ी बलवीर सिंह दोसझं है.

21. महात्मा गांधी ने केवल एक बार 1924 में कांग्रेस के बेलगांव वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता की.
22. 4 जनवरी को बर्मा देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
23. रवींद्रनाथ टैगोर के पिता जी का नाम देवेंद्रनाथ टैगोर.
24. शब्द सत्यमेव जयते मुंडकोपनिषद से लिया गया.
25. टाइम्स ऑफ इंडिया मीडिया कंपनी की स्थापना विनीत कोलमैन एंड कंपनी लि ने की.
26. हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 द्वारा भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समानता दी गई है.
27. पिक्चर ध्वनि और वीडियो से बनी निर्गत को मल्टीमीडिया कहते हैं.
28. एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कमलजीत संधू है.
29. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन थे.
30. हल्दीघाटी का युद्ध 1576 में लड़ा गया था.

31. कुचिपुड़ी नृत्य आंध्र प्रदेश राज्य से संबंधित है.
32. एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अधिक होता है जो स्थिर वेग से ऊपर जा रहा है.
33. फैराड धारिता की इकाई है.
34. महमूद गजनवी का भारत पर आक्रमण करने का मुख्य उद्देश्य भारत की संपदा को लूटना था.
35. क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है.
36. कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलन से संबंधित है.
37. अंतरिक्ष अनुसंधान के जनक विक्रम साराभाई है.
38. सेलफोन विद्युत चुंबकीय तरंग के सिद्धांत पर कार्य करता है.
39. भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय लार्ड लिनलिथागों था.
40. साहित्य अकादमी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.

41. सूर्य के अत्यंत निकट ग्रह बुध है.
42. मृणालिनी साराभाई का संबंध नित्य से है.
43. प्रोटीन का उच्चतम स्त्रोत सोयाबीन है.
44. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन वर्ष 1985 में अस्तित्व में आया था.
45. जाइलम वाहिकाओं की प्रति लिग्नोसेलुलोसाकी बनी होती है.
46. अंतरराष्ट्रीय युद्ध अधिकार की स्थापना नुरेम वर्ग में हुई थी.
47. संसद की आकलन समिति में राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है.
48. वह प्रथम भारतीय शासक फिरोज तुगलक था जिसने अपने राज्य के खर्चे पर हज यात्रा का संचालन किया था.
49. राजीव गांधी की समाधि को वीर भूमि के नाम से जाना जाता है.
50. सर्वोच्च न्यायालय पांच प्रकार की रिट जारी कर सकता है.

51. दूर स्थित वस्तुओं को देखने में परेशानी होने पर एक व्यक्ति अवतल लेंस का प्रयोग करता है.
52. अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर था.
53. पायरोमीटर का उपयोग उच्च तापमान को मापने में किया जाता है.
54. एटम बम नाभिकीय विखंडन पर आधारित है.
55. लोकसभा संसद का निम्न सदन कहलाता है
56. कंप्यूटर चिप का दूसरा नाम माइक्रोचिप है .
57. भारतीय नोट में 17 भाषाएं है.
58. प्लासी की लड़ाई के बाद अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब के रूप में मीर जाफर को स्थापित किया.
59. औरंगजेब का पिता शाहजहां था.
60. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की प्रतिमा चामुंडराय ने बनवाई थी.

इस पोस्ट में आपको railway question bank in hindi railway group d hindi paper group d me puche gaye prashna railway exam question paper in hindi pdf group d paper in hindi railway group d model paper in hindi group d question answer hindi group d questions and answers in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं . अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपको कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं और अगर आपको यहां पर किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आती है तो भी हमें जरूर बताएं ताकि उसे हम ठीक कर सके और आप तक सारी जानकारी बिल्कुल सही प्रकार पहुंचती रहे.

3 thoughts on “रेलवे में पूछे जाने वाले क्वेश्चन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top