रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र परीक्षा का सॉल्वड् पेपर

रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र परीक्षा का सॉल्वड् पेपर

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें उस परीक्षा का पैटर्न पता होना चाहिए और उस परीक्षा के पुराने मॉडल टेस्ट पेपर होने चाहिए जिससे कि हमें उस परीक्षा में आने वाले प्रसन्न उत्तरों की जानकारी हो जाती है. और सबसे बड़ी चीज़ हमें उस परीक्षा के पुराने सोल्ड पेपर देखने चाहिए क्योंकि नए पेपर में भी काफी प्रशन उतर पुराने पेपर से ही लिए जाते हैं इसीलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको रेलवे परीक्षा के पुराने पेपरों के प्रशन उत्तर के बारे में बताएंगे यह प्रश्न उत्तर पिछले साल परीक्षा में पूछे गए थे और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे.अगर आप rrb solved papers in hindi pdf download करना चाहते है . ये पोस्ट देखे (वेबसाइट का पेज पोस्ट कैसे डाउनलोड करे)

1.लंदन स्थित इंडिया हाउस की स्थापना पंडित श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की
2.हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का सूत्र HCI है
3.मदर टेरेसा का जन्म अल्बानिया में हुआ
4.कन्नौज की लड़ाई में हुमायूँ को शेरशाह सूरी ने पराजित किया था
5.गुप्त साम्राज्य की स्थापना श्री गुप्त ने की
6.RBI को बैंकों का बैंक कहा जाता है
7.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाता है
8.भारत में क्रिप्स मिशन का आगमन 1942 ई. में हुआ था
9.प्राकृतिक रूप से लिटमस नीला रंग का होता है
10.मशहूर कार्टून चरित्र मिकी माउस के सृजनहार वाल्ट डिजनी है
11.एंडोस्कोप यंत्र में शरीर के अंदरूनी अंग की जांच की जाती है
12.विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश भारत है
13.भारत का प्रमुख बंदरगाह तूतीकोरिन तमिलनाडु राज्य में स्थित है
14.जय जवान का नारा लाल बहादुर शास्त्री ने दिया
15.अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर था
16.महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास है
17.चांद पर पहले भारतीय मिशन का नाम चंद्रयान-I दिया गया
18.भाखड़ा नांगल बहुउद्देशीय परियोजना सतलज नदी पर है
19.सोमनाथ मंदिर को 1025 ई. में गजनी के महमूद ने लूटा था
20.अजंता की गुफाएं गुप्त काल में बनायी गई थी
21.HTML का अर्थ है- Hyper Text Markup Language
22.संगीत कला शैली हेतु ग्रेमी पुरस्कार दिया जाता है
23.क्यूबा की राजधानी हवाना है
24.भारत का राष्ट्रपति लोकसभा में 2 सदस्यों को नामित कर सकता है
25.घेंघा आयोडीन की कमी से होता है
26.दादा पाटकर नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी है
27.हीराकुंड परियोजना महानदी पर स्थित है
28.फ्यूज में प्रयुक्त तार का गलनांक काफी कम होता है
29.पुर्तगालियों ने गोवा पर 1510 ई. में कब्जा किया था
30.गीता रहस्य नामक पुस्तक के लेखक लोकमान्य तिलक है.

31.आगरा किले को मुगल शासक अकबर ने बनवाया था
32.सोडियम का परमाणु क्रमांक 11 है
33.मुंडा एवं संथाल जनजातियां झारखंड राज्य के निवासी है
34.संत ज्ञानेश्वर ने भागवत गीता का मराठी भाषा में अनुवाद किया
35.चमगादड़ अंधेरे में अल्ट्रासोनिक तरंग की मदद से उड़ने में सक्षम होते हैं
36.बक्सर का युद्ध 1764 ई.में हुआ था
37.1757 ई. में सिराजुद्दौला को लार्ड क्लाइव ने हराया था
38.तीन बीघा कॉरिडोर भारत और बांग्लादेश से संबंधित है
39.मैक्स प्लैंक क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया
40.राज्यसभा का पदेन सभापति उपराष्ट्रपति होता है
41.महात्मा गांधी का जन्म पोरबंदर में हुआ था
42.IRCTC का तात्पर्य है- Indian Railway Catering and Tourism Corporation
43.मोहम्मद बिन कासिम द्वारा भारत में प्रथम अरब आक्रमण 712 ई. में किया गया था
44.जांघ में पाई जाने वाली हड्डी को फीमर कहा जाता है
45.बुद्ध की मृत्यु महापरिनिर्वाण के रूप में जानी जाती है
46.दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है
47.राष्ट्रीय दूरवर्ती संवेदी एजेंसी (NRSA) हैदराबाद में स्थित है
48.डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी में स्थित है
49.अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा को अपनी गुजरात विजय के स्मृति में बनवाया था
50.विश्व का सबसे बड़ा डेल्टाई मैदान गंगा-ब्रहापुत्र का मैदान है.

51.भारत में आए पहले यूरोपिय पुर्तगाली थे
52.सबसे बड़ी सजीव पक्षी शुतुरमुर्ग है
53.राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे में स्थित है
54.NHAI का तात्पर्य है -National Highways Authority of India
55.आग से लोहा की छड़ का गरम होना ऊष्मा का संचरण है
56.द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षक को प्रदान किया जाता है
57.आयुर्वेद की उत्पत्ति अथर्ववेद से हुई थी
58.चीनी यात्री हेनसांग ने नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था
59.मेघदूतम कालिदास की रचना है
60.विद्युत बल्ब विद्युत ऊर्जा का प्रकाश और ताप ऊर्जा में परिवर्तित करता है
61.स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन था
62.द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच में 72 शय्या होती है
63.एशियाई शेरों के लिए विख्यात गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात राज्य में है
64.प्रेयरी घास का मैदान उत्तरी अमेरिका में है
65.सविधान की धारणा की उत्पत्ति सबसे पहले यू.एस.ए. में हुई
66.लोहे में जंग लगना ऑक्सीकरण का उदाहरण है
67.विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाते हैं
68.बुद्ध को ज्ञान से प्रकाशित कहा जाता है
69.ब्राजील में विस्तृत कॉफी बगान को फैजेंडा कहा जाता है
70.तुगलकनामा को अमीर खुसरो ने लिखा
71.पौधों में जीवन होने की खोज जे.सी.बोस ने की थी
72.कैनियन (दर्रा) का निर्माण ग्लेशियर द्वारा होता है
73.केंद्र सरकार की ओर से भारत में मुद्रा नोट जारी करने का अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक को है
74.हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर कार्य करता है
75.श्वेत रक्त कण का जीवन काल दो-चार दिन होता है
76.सबसे छोटा महासागर आर्कटिक है
77.दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा दिया जाता है
78.चंद्रगुप्त मौर्य जैनधर्म का संरक्षक था
79.कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था
80.सोडियम कार्बोनेट धोने का सोडा कहलाता है.

81.मछली का सबसे बड़ा उत्पादक जापान है
82.नरौरा एटॉमिक पावर उत्तर प्रदेश में स्थित है
83.बैलगाड़ी खीचते समय,बैलों के द्वारा पेशीय बल लगाया जाता है
84.डोगरी जम्मू और कश्मीर राज्य की आम भाषा है
85.गांधीजी ने डांडी यात्रा साबरमती आश्रम से शुरू की थी
86.तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन महाराष्ट्र में स्थित है
87.डूरंज कप फुटबॉल से जुड़ा है
88.आईने अकबरी पुस्तक के लेखक अबुल फजल है
89.देवदास के रचनाकार शरतचंद्र चटटोपाध्याय है
90.EVM का पूर्ण रूप है – Electronic Voting Machine
91.अपवर्तनांक के सटीक माफ हेतु फोटोमीटर यंत्र का उपयोग किया जाता है
92.लोकसभा में अधिकतम 552 सदस्य होते हैं
93.भारत में चालू की गई प्रथम रेलगाड़ी का नाम फेयरी क्वीन था
94.तेहरी बांध भागीरथी नदी पर स्थित है
95.शतरंज बोर्ड में 64 वर्ग होते हैं
96.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है
97.1857 के विद्रोह के बाद मुगल शासक पात्र बहादुर शाह जफर को रंगून निर्वासित किया गया
98.मध्यप्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को किया गया
99.लाला लाजपत राय को साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन के समय घातक चोट पहुंची थी
100.भारत की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी है.

101.हाइग्रोमीटर का उपयोग आर्द्रता के स्तर को मापने में किया जाता है
102विश्व संस्था IMF को विश्व बैंक की मृत्यु ऋण खिड़की के रूप में जाना जाता है
103.छोटी वस्तुओं को बड़ा करके देखने के लिए प्रयुक्त यंत्र माइक्रोस्कोप है
104.महाबलेश्वर हिल स्टेशन महाराष्ट्र राज्य में है
105.नगर निगम का प्रधान मेयर होता है
106.रवींद्रनाथ टैगोर को 1913 में नोबेल पुरस्कार मिला था
107.पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू ,बैरम खां से पराजित हुआ था
108.स्वेज नहर भूमध्यसागर को लाल सागर से जोड़ता है
109. मनुष्य 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज की ध्वनि तरंग सुन सकता है
110. तख्ते ताऊस (Peacock throne) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मोहम्मद शाह था
111.रिकेट्स रोग विटामिन-D की कमी से होता है.
112.रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1949 में हुआ था.
113.भारत का प्रथम राष्ट्रीय शासक चंद्रगुप्त मौर्य को माना जाता है.
114.उपनिषदों की संख्या 108 है.
115.राज्य की मंत्री परिषद् राज्य की विधानसभा के प्रति जवाबदेह है.
116.संपत्ति बाजार में भूमि एवं रिहायसी क्षेत्र को रियल स्टेट कहा जाता है.
117.प्रथम एशियन गेम्स भारत में आयोजित हुआ.
118.हीमोग्लोबिन के अभाव से होने वाला रोग एनीमिया है.
119.त्वरण की SI इकाई मी./से.2 है.
120.बांग्लादेश की मुद्रा का नाम टका है.
121.विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा है.
122.गंधार कला स्कूल कुषाण काल के दौरान फली फूली थी.
123.एलिसा टेस्ट HIV का परीक्षण है.
124.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी.
125.पौधों का अपना पोषण मुख्यतया मिट्टी से प्राप्त होता है.
126.फरक्का सिंचाई परियोजना पश्चिम बंगाल में है.
127.रेफ्रिजरेटर में शीतलक (Coolant) के रूप में फ्रीऑन – 12 का प्रयोग किया जाता है.

इस पोस्ट में आपको रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा पेपर , रेलवे परीक्षा पेपर pdf रेलवे परीक्षा पेपर pdf मराठी रेलवे परीक्षा मॉडल पेपर pdf रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र रेलवे परीक्षा 2017 में पूछे गए प्रश्न उत्तर  ,रेलवे परीक्षा पेपर 2016 में दिए गए सवाल, रेलवे परीक्षा पैटर्न के प्रश्न उत्तर हिंदी में ,  रेलवे परीक्षा तयारी करने के लिए मॉडल पेपर, हिंदी में रेलवे तकनीकी सवाल रेलवे परीक्षा प्रश्न पत्र pdf रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर रेलवे परीक्षा पेपर pdf मराठी के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है इसके अलवा अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करे .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top