रेलवे परीक्षा माडल पेपर महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
हर साल रेलवे की परीक्षा होती है जिसके लिए लाखों लोग तैयारी करते हैं लेकिन रेलवे की परीक्षा को पास करने के लिए आपको रेलवे परीक्षा पैटर्न , रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र , रेलवे हल प्रश्न पत्र, रेलवे प्रश्न उत्तर का पता होना चाहिए.अगर आपको रेलवे के परीक्षा की तैयारी करनी है. तो आपको भी इन सभी की जानकारी होनी चाहिए. नीचे आपको रेलवे परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं. यह प्रश्न उत्तर एक लाइन में आपको बताए जाएंगे ताकि इन्हें आप आसानी से याद कर सकें.
1. पानी का अधिकतम घनत्व 4 डिग्री सेल्सियस पर होता है.
2. पृष्ठ तनाव द्रव की प्रकृति पर निर्भर करता है.
3. नौसेना का सबसे ऊंचा पद एडमिरल है.
4. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष जी. वी. मावलंकर थे .
5. संसद के ऊपरी सदन का नाम राज्यसभा है.
6. अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबार के विख्यात: कवि थे.
7. सत्यमेव जयते का सत्रोत मुंडकोपनिषद् है.
8. हुमायूं का जन्म सन 1508 ई. में काबुल में हुआ था.
9. भारतीय रेलवे के प्रतीक (logo) में 17 तार है.
10.प्राचीन भारत में कलिंग की राजधानी तोशाली थी.
11.चोल वंश का संस्थापक विजयालय था.
12.ड्रेन ऑफ वेल्थ सिद्धांत दादाभाई नौरोजी से संबंधित है.
13.कलिंग का युद्ध 261 BC में हुआ था.
14.राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है.
15.विश्व की सबसे बड़ा महाकाव्य महाभारत भारत है.
16.यू. एस. ए. के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे.
17.देवदास के लेखक शरतचंद्र-चटर्जी है.
18.बाल का आविष्कार चीन में हुआ था.
19.ध्वनि की पिच या फ्रीक्वेंसी को डेसीबल में मापा जाता है.
20.वर्तमान भारत के रचिता स्वामी विवेकानंद है.
21.भारत में जैन धर्म चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में फैला था.
22.ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1600 ई. में अकबर के शासनकाल में हुई थी.
23.शरीर में उर्जा ए.टी.पी. स्वरुप में संग्रहित होती है.
24.अगस्त प्रस्ताव 1940 ई. लॉर्ड लिनलिथगो ने प्रस्तुत किया था.
25.काराकोरम दर्रा भारत – पाकिस्तान को एक दूसरे से जोड़ती है.
26.देवधर ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट से है.
27.हमारे देश का प्रथम नागरिक राष्ट्रपति होता है
28.लोकटक झील मणिपुर में स्थित है
29.शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली में स्थित है
30. वासवदत्ता के लेखक भास है
31. मेहरूनिशा शादी के बाद जहांगीर की बीबी नूरजहां के रूप में जाने गई
32.रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की थी
33. 18 57 के विद्रोह के दमन के बाद बहादुरशाह द्वितीय को रंगून निर्वासित किया गया
34. सिंधु घाटी सभ्यता मुख्यत: शहरी थी
35. विश्व में चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश चीन है.
36. विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है.
37. शरीर का गुर्दा रक्त को शुद्ध करता है.
38.नर और नारी के युग्मक के संलयन की प्रक्रिया निषेचन कहलाती है.
39.शुद्ध पानी का PH मान 7 होता है.
40.चेचक वायरस के कारण होता है.
41. DNA का प्रथम बार संश्लेषण वाटसन और क्रिक ने किया था .
42.शेरशाह के बचपन का नाम फरीद था.
43. दक्षिण भारतीय मंदिर की वास्तुकला की मुख्य विशेषता गोपुरम है
44. क्रोमोसोम न्यूक्लियस में पाए जाते.
45. भारत में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाली प्रथम महिला उम्मीदवार मनोहरा होलकर थी.
46.अहमदनगर की आजादी को बचाए रखने के लिए चांदी बीवी ने मुगलों से लड़ाई की.
47.भारत में अबतक कभी नहीं वित्तीय आपातकालीन घोषणा की गई.
48.राजेंद्र चोल की सबसे बड़ी उपलब्धि नौसेना शक्ति का उत्थान के क्षेत्र में थी.
49.शाहजहाँ के चार पुत्रों में से अथर्ववेद के अनुवाद का श्रेय दारा को जाता है .
50.बुद्ध पाली भाषा में उपदेश दिया करते थे.
51.सारनाथ का लायन कैपिटल अशोक से संबंधित है.
52. धर्म को राजनीति से अलग करने वाला पहला मुगल शासक अकबर था.
53. भारत का प्राचीनतम पर्वत अरावली है.
54. चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आती है.
55. पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह कि उसकी कक्षा में वैसी स्थिति जब सूर्य से निकटतम हो को पेरीहीलियन (Perihelion) हैं.
56. वायुमंडल में लगभग 21 प्रतिशत ऑक्सीजन है.
57.सबसे व्यस्त मानव अंग दिल है.
58.C-DAC का अर्थ है – सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडभांस कम्प्यूटिंग.
59. कंप्यूटर डीप – ब्लू (Deep Blue) ने विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्परोव को हराया था.
60. वायसराय लार्ड रिपन ने प्रथम बार स्थानीय स्वशासन को चुनाव के आधार के रूप में उपयोग किया.
61. कैबिनेट मिशन योजना 1946 द्वारा स्थापित संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान अधिनियमित हुआ.
62. मानव शास्त्र (Anthropology) वह विज्ञान है जो मानव के शरीर एवं सांस्कृतिक विकास के उदभव से संबंध रखता है.
63. अनुच्छेद – 350A में यह प्रावधान है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा के स्तर पर मातृभाषा में ही अध्ययन करने देने की सुविधा की व्यवस्था करने का प्रयास करें.
64. बेंकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बोनेट है.
65. सोडियम तत्वों का प्रतीक Na होता है.
66. लोहा का शुद्धतम रूप पिटवां लोहा है .
67. दिल्ली सल्तनत का कुतुबुद्दीन ऐबक मोहम्मद गोरी का दास था.
68. प्लासी के युद्ध में रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में ईस्ट इंडिया कंपनी ने सिराजुद्दोला को हराया था.
69. गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बानी में हुआ था.
70.दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने कराया था.
71. पेनसिलीन की खोज अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने की थी.
72. प्रथम एंटीबायोटिक की खोज ए. फ्लेमिंग ने की थी.
73. ह्दय का पहला प्रतिस्थापना डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड के द्वारा किया गया था.
74. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण 1967 ई में किया गया था .
75. स्टेथोस्कोप का प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच भी करते हैं.
76. स्ट्रैप्टोमाइसिन की खोज के कारणों वॉक्स्मैंन को नोबेल पुरस्कार दिया गया.
77. होम्योपैथी के संस्थापक हाइनमैन है.
78. सैमुएल ने लाइक क्युर्स और लाइक होम्योपैथिक सिद्धांत प्रस्तुत किया था .
79. भोजन के संबंध में एक अकार्बनिक पदार्थ है.
80. प्रक्रिया के द्वारा आहार नली में अंतर्ग्रहण तरह भोजन जाता है.
इस पोस्ट में आपको रेलवे परीक्षा पैटर्न , रेलवे भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र, रेलवे हल प्रश्न पत्र, रेलवे प्रश्न उत्तर विज्ञान रेलवे परीक्षा के लिए नमूना कागज हल हिंदी में रेलवे तकनीकी सवाल रेलवे परीक्षा 2018 रेलवे परीक्षा पैटर्न रेलवे परीक्षा 2016 रेलवे हल प्रश्न पत्र रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है . इसके बारे में अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके हमसे पूछे .
sir pepar english me aye ga ki hindi me
Bahut ho satik question h or bahut achha lga
Sir question sahi hai but math ka ek bhi nhi hai
Apko modal pepper ka sample jaari karne ke liye thanks
very very importent question hai with very very best question hai Ies Liai thanks
Sir math ke model papar load kijiye thanks sir
Very nice questions sir, rrb ke previous question ko solved krke dikhaye
good question with answer
वह कोन सी चीज है
जो बोलने पर टूट जाती है
मोन
Sir mera math or gk gs bahut hi kjhor hai 1 trick sir
Thanks sir jee question pepar bhot bhot sahi h
Sir jee kuchh reasoning or mathes k bhi display kijiye
Thanku sir
Achhe question do ye nhi ayega paper me
Bahut satic question hai or bahut good hai sir
nice post sir.one quetion sir science of defination kisne di thi ?
Supar modal pepar sir ji
Nice but science Gk is half question
Kya is model paaper se railway group d ki taiyyari ho sakti hai sir ji
sir modal pepar to sahi hai math ke q bhi bejh dijiye thanks