Solved Paper

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पेपर इन हिंदी

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे से संबंधित ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करके देखना चाहिए और रेलवे परीक्षा में आने वाले सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को ज्यादा पढ़ना चाहिए. अगर आप रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे ग्रुप डी का क्वेश्चन आंसर रेलवे के पेपर रेलवे क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ग्रुप डी रेलवे पेपर ग्रुप डी railway question paper hindi से संबंधित प्रश्न ढूंढ रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं और यह प्रश्न उत्तर पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनके पूछे जाने की संभावना काफी ज्यादा है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

1. भगत सिंह को 1931 में फांसी दी गई.
2. इंटरपोल का मुख्यालय लियोनस में है.
3. शरीर के आंतरिक हिस्सों की जांच के लिए यह ECG यंत्र प्रयोग किया जाता है.
4. एग्मार्क गुणवत्ता से संबंधित है.
5. दी पावटी एंड अन ब्रिटिश रूल इन इंडिया दादाभाई नौरोजी द्वारा लिखी गई.
6. चांद पर पहली सैटेलाइट का नाम स्पुतनिक-i है.
7. अंग्रेजी के द्वारा भारत में निर्मित प्रथम किला सेंट जॉर्ज किला था.
8. पानी के नीचे वस्तु का पता लगाने के लिए सोनार उपकरण का प्रयोग किया जाता है.
9. चाणक्य का अन्य नाम कोटिल्य विष्णुगुप्त के नाम से जाना जाता है.
10. टी शब्द गोल्फ खेल से संबंधित है.

11. भारत का प्रवेशद्वार मुंबई का भौगोलिक नाम है.
12. अर्जताऔर एलोरा की गुफा महाराष्ट्र राज्य में स्थित है.
13. हमारे संविधान का भाग-ii नागरिकता से संबंधित है.
14. मोरमुगाव बंदरगाह गोवा में स्थित है.
15. अफगान की मात्रा अफगानी है.
16. जमशेदपुर का भौगोलिक नाम इस्पात नगरी है.
17. 49वां अक्षांश अमेरिका और कनाडा को पृथक करता है.
18. रियल ब्राजील देश की मुद्रा है.
19. शेषनाग झील जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है.
20. संसद में शून्यकाल दोपहर 12:00 बजे शुरू होता है.

21. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन का मुख्यालय लियोन है.
22. पीट कोयला सबसे निम्न ग्रेड का कोयला है.
23. भारत का राष्ट्रीय फल आम है.
24. भारत में सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा स्थल धोलावीरा है.
25. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी.
26. अरावली पहाड़ों की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है.
27. महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 मैं हुआ.
28. यमुना नदी के किनारे स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि को विजय घाट कहा जाता है.
29. प्रथम कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपित करने वाला देश USSR आर है.
30. निंबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है.

31. हेल्प मेनू के कंप्यूटर मेंF1 बटन का प्रयोग किया जाता है.
32. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन मैडम भीकाजी कामा द्वारा तैयार किया गया था.
33. विधि के समक्ष समानता संविधान में अमेरिकी और आयरिश संविधान से लिया गया है.
34. सबसे पहलेG का प्रयोगिक मान कैवेंडिश दिया था.
35. न्यूजीलैंड की राजधानी लवेलिंगटन है.
36. निमन ब्याज दर वाला ऋण सुलभ ऋण कहलाता है.
37. जहांगीर की बेगम नूरजहां थी.
38. संसद के 11 सदस्यों में से भारत के अटार्नी जनरल संसद को संबोधित कर सकता है.
39. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है.
40. 1946 में जवाहर लाल नेहरू ने अंतरिम सरकार का निर्माण किया था तब सरदार पटेल को गृह मंत्री बनाया गया था.

41. MRP विस्तारित रूप Maximum Rtail Price है.
42. सिक्यूरिटी काउंसिल में 10 गैर स्थाई सदस्य थे.
43. अंकलेश्वर आयन फील्ड गुजरात में स्थित है.
44. गगन नारंग का संबंध निशानेबाजी से है.
45. शारदा अधिनियम बाल विवाह से संबंधित है.
46. अनहैप्पी इंडिया के लेखक लाला लाजपत राय.
47. कोटिल्य का असली नाम विष्णु गुप्ता था.
48. थामस कप बैडमिंटन से संबंधित है.
49. पंचायती राज की स्थापना बलवंत राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957 के द्वारा की गई थी.
50. भारत में ब्रिटिश शासन काल का अंतिम गवर्नर लॉर्ड माउंटबेटन था.

51. किमोथेरेपी कैंसर बीमारी के इलाज के लिए प्रयोग किइ जाती है.
52. असहयोग आंदोलन की शुरुआत 1920ई. में हुई थी.
53. माइकल ओ डायर की हत्या 13 मार्च 1940 को उधम सिंह ने की थी.
54. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान का नया नाम केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान है.
55. ब्रह्म समाज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की.
56. कार्बन तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों में पाया जाता है.
57. भारतीय शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी पारंपरिक रुप से पुरुषों द्वारा किया जाता है.
58. आवर्ती का SI मात्रक हटर्ज होता है.
59. आराम हराम है जवाहरलाल नेहरू ने कहा था.
60. वुमन एंड मैन इन माय लाइफ के लेखक खुशवंत सिंह थे.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में रेलवे ग्रुप डी साल्व्ड पेपर रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान railway group d question hindi rrb question paper hindi railway ke purane paper group d me puche gaye question ग्रुप डी रेलवे क्वेश्चन पेपर railway group d gk hindi group d gs in hindi रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी  रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं. जो कि पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे गए थे. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और अगर यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई भी गलती नजर आए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम इसे ठीक कर पाए और आप तक सही प्रकार से जानकारी पहुंचते रहे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *