राजस्थान GK मॉडल पेपर इन हिंदी
राजस्थान विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकालता रहता है ,और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार राजस्थान सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपने मॉडल पेपर प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए ,इसलिए जो उम्मीदवार राजस्थान परीक्षा की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Rajasthan Gk In Hindi Current राजस्थान Gk 2020 राजस्थान Gk 2020 राजस्थान जनरल नॉलेज इन हिंदी से संबंधित प्रश्न उत्तर एक मॉक टेस्ट में दिए गए .इन्हें आप ध्यान पढिए .यह आपके लिए फायदेमंद होगा
⚪ अनूपगढ़
⚪कोटा थर्मल
⚪ रिहन्द
2. राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
⚪1947 ई.
⚪1957 ई.
⚪1967 ई.
3. पेजण नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है जो दीपावली के अवसर पर किया जाता हैं ?
⚪मेवात
⚪मेवाड़
⚪उपरोक्त सभी
4. राजस्थान में सर्वाधिक नदी किस सम्भाग में है ?
⚪ गंगानगर
⚪कोटा सम्भाग
⚪ इनमें से कोई नहीं
5. सुमेरपुर नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
⚪सुकड़ी
⚪ जंवाई
⚪चम्बल
6. राजस्थान राज्य में जिप्सम के भंडार उन स्थानों में मिलते हैं जहाँ ?
⚪प्राचीन नदियों के संगम हैं
⚪आग्नेय चट्टाने
⚪परतदार चट्टाने मिलती हैं
7. राजस्थान में रबी की फसल का मुख्य खद्यान्न कौन-सा है ?
⚪जौ
⚪चन्ना
⚪गेहूँ
8. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
⚪चन्द्रगुप्त
⚪स्कन्दगुप्त
⚪कुमारगुप्त
9. राजस्थान में लोहे की कौन-सी किस्म पायी जाती है ?
⚪जोनोमाइट
⚪हेमेटाइट
⚪मैग्नेटाइट
10. वह कौन-सा खनिज पत्थर है, जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?
⚪ चुनाई का पत्थर
⚪बालू पत्थर
⚪ चूने का पत्थर
11. राजस्थान का प्रवेश द्वारा कहलाता है ?
⚪भरतपुर
⚪जयपुर
⚪उदयपुर
12. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
⚪जैसलमेर
⚪जोधपुर
⚪बीकानेर
13. राजस्थान में काला पत्थर कहाँ से निकाला जाता है ?
⚪ मकराना से
⚪भैंसलाना से
⚪कोटा से
14. बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?
⚪चिकनी मृदा
⚪जलोढ़ मृदा
⚪बलुई मृदा
15. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है ?
⚪अजमेर
⚪जोधपुर
⚪जयपुर
16. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
⚪30 जुलाई
⚪1 जुलाई
⚪30 मार्च
17. राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ? (A) कोठरी
⚪बनास
⚪मेंज
⚪खारी
18. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
⚪लिम्बा राम
⚪ A और B दोनों
⚪इनमें से कोई नहीं
19. वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
⚪1919
⚪ 1919
⚪1922
20. धौलपुर पॉवर परियोजना आधारित होगी ?
⚪पानी पर
⚪ सौर ऊर्जा पर
⚪लिग्नाइट पर Show Answer
21. राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है ?
⚪ पुष्कर
⚪जयसमंद
⚪पिछोला
22. राजस्थान में परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
⚪रावतभाटा
⚪बरसिंगसर
⚪जहाजपुर
23. राजस्थान में रिडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
⚪अजमेर
⚪जोघपुर
⚪जयपुर
24. राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है ?
⚪माही
⚪लूनी
⚪सोम
25. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी जिला है ?
⚪चंबल
⚪माही
⚪बनास
26. कौन-सा शहर राजस्थान का शिमला कहलाता है ?
⚪उदयपुर
⚪माउन्ट
⚪पिलानी
27. निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?
⚪अजमेर
⚪नागौर
⚪सिरोही
28. लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ?
⚪बबूल
⚪पीपल
⚪खेजड़ी
29. राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है ?
⚪1270 किमी.
⚪1170 किमी.
⚪876 किमी.
30. राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
⚪1 नवंबर 1956 को
⚪25 मार्च 1956 को
⚪8 मार्च 1950 को
31. राजस्थान मे गोबर से घर की दीवारो व चबूतरे पर क्या बनाया जाता हैं ?
⚪फड़
⚪पाना
⚪सांझी
32. मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
⚪सुरक्षित वन
⚪संरक्षित वन
⚪ मानसूनी वन
33. राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है ?
⚪826 किमी.
⚪869 किमी.
⚪1070 किमी.
34. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
⚪जयपुर
⚪उदयपुर
⚪अजमेर
35. घोटारू व मणिहारी का संबंध किससे है ?
⚪तांबा
⚪ प्राकृतिक गैस
⚪तामड़ा
36. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिप्त नहरों की संख्या कितनी है ?
⚪6
⚪8
⚪7
37. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 ई. की क्रांति का केंद्र नहीं था ?
⚪आउवा
⚪नीमच
⚪अजमेर
38. राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
⚪अलवर
⚪प्रतापगढ़
⚪जयपुर
39. राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जिसकी स्थापना 1987 ई. में हुई किस स्थान पर स्थित
⚪जोधपुर
⚪अजमेर
⚪बीकानेर
40. केवलादेव घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ?
⚪भरतपुर
⚪झालावाड़
⚪चित्तौड़गढ़
41. राजस्थान के जिस जिले में भाखड़ा-नांगल बांध से सबसे अधिक सिंचाई होती है, वह है ?
⚪चुरू
⚪हनुमानगढ़
⚪श्रीगंगानगर
42. प्राकृतिक गैस आधारित शक्ति परियोजना स्थित है ?
⚪धौलपुर में
⚪ जालीपा में
⚪भिवाड़ी में
43. वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं है ?
⚪काकिनाडा
⚪काकरापार
⚪रावतभाटा
44. राजस्थान में ब्लू पॉटरी का प्रमुख केंद्र कौन-सा है ?
⚪बीकानेर
⚪जयपुर
⚪डूंगरपुर
45. राजस्थान राज्य को कितने जलवायु प्रदेश में विभाजित किया गया है ?
⚪चार
⚪पांच
⚪सात
46. राजस्थान का कौन-सा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है ?
⚪जयपुर
⚪बगरू
⚪सांगानेर
47. राजस्थानी शैली का उद्गम किससे माना जाता है ?
⚪पाल शैली
⚪गुजरात शैली
⚪ कांगड़ा शैली
48. 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
⚪ जार्ज पैट्रिक लारेंस
⚪मैप्टन शावर्स
⚪कैप्टन मोंक मेसन
49. राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
⚪ NH-3
⚪NH-8
⚪ NH-71B
50. राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
⚪गोलाकार
⚪आयताकार
⚪ त्रिभुजाकार
इस पोस्ट में आपको राजस्थान पुलिस Gk 2018 राजस्थान Gk 2016 राजस्थान गक इन हिंदी करंट राजस्थान जीके इन हिन्दी Rajasthan Gk Questions In Hindi Pdf Rajasthan Gk Hindi Raj Gk In Hindi Objective Rajasthan Gk In Hindi Online Test Rajasthan Gk In Hindi Current Rajasthan Gk In Hindi Book Rajasthan Gk Question Paper Raj Gk History से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Nice
Souep pepar
Hame bhut acha laga teast. Dekar or bi den chahte he ham