राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन के महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन के महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान में नौकरियों की भर्तियों की परीक्षा में अक्सर राजस्थान राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं और यह प्रश्न उत्तर सिर्फ राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित नहीं बल्कि उसके दूसरे क्षेत्र से संबंधित होते हैं जैसे की कृषि एवं सहकारिता इत्यादि इन क्षेत्रों से संबंधित नीचे आपको कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो इनप्रश्न उत्तर को ध्यानपूर्वक याद करें और अगर यह राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

1. वालरा कृषि मुख्यत राज्य के किन जिलों क्षेत्र में की जाती है .
उत्तर. उदयपुर, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर
2. नींबू का सर्वाधिक उत्पादन किन जिले में होता है .
उत्तर. भरतपुर, गंगानगर और पाली
3.गेहूं की खेती राजस्थान राज्य में किस भाग में होती है .
उत्तर. पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में
4.राजस्थान राज्य में गेहूं के उत्पादन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रखने वाले जिले कौन से हैं.
उत्तर. श्रीगंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़
5. किस खाद्य फसल का उत्पादन क्षेत्र 80% मरुस्थलीय क्षेत्र में स्थित है.
उत्तर. बाजरा
6. राजस्थान राज्य के मक्का उत्पादन का आदेश यदि की संख्या जिला से प्राप्त होता है
उत्तर. उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ तथा भीलवाड़ा
7. तिल का प्रति हेक्टेयर उत्पादन एवं कुल उत्पादन किन जिलों को प्रथम स्थापना प्राप्त है.
उत्तर. भरतपुर एवं नागौर
8. राजस्थान की किस फसल को स्थानीय भाषा में बाणिया कहा जाता है.
उत्तर. कपास
9.क्षेत्र तथा उत्पादन दोनों दृष्टि से राज्य के किस जिले को तंबाकू की कृषि में प्रथम स्थान प्राप्त है .
उत्तर. अलवर
10. समस्त मादक पदार्थों के उत्पादन के दृष्टिकोण से राज्य के किस जिले को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त है .
उत्तर. जालौर एवं बाड़मेर

11. गन्ना उत्पादन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान राज्य के किस जिले को प्राप्त है
उत्तर. बूंदी एवं गंगानगर
12. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा कृषि फार्म राज्य में कहां पर और किस की सहायता से स्थापित किया गया है.
उत्तर. सूरतगढ़ ( रूस )
13. सरकारी उपभोक्ता भंडार के अंतर्गत जयपुर में कौन सी दो संस्थायें कार्यरत है.
उत्तर. उपहार एवं समृद्धि
14. राजस्थान राज्य में 90% अरंडी का उत्पादन किन चार जिलों में किया जाता है.
उत्तर. बांसवाड़ा, पाली, जालौर , सिरोही
15. किसानों के अनाज सुरक्षित रखने के लिए सहकारिता क्षेत्र के अंतर्गत दो शीत भंडारण केंद्र की स्थापना कहां की गई है.
उत्तर. जयपुर एवं अलवर
16. क्रेफिकार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है
उत्तर. एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋण उपलब्ध कराना
17. डेयरी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन की स्थापना की गई है इसका संस्था का मुख्यालय कहां है.
उत्तर .जयपुर
18. राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना कब हुई.
उत्तर. 29 मार्च 1967
19. राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ (राज्यसंघ) की स्थापना कब हुई.
उत्तर. 1976
20. राजस्थान में सहकारिता की शुरुआत 1904 किस जिले में हुई.
उत्तर. अजमेर

21.राजस्थान में कृषकों को तिलहन उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने का कार्य करता है .
उत्तर. राज्य सहकारी तिलहन संघ
22.राजस्थान राज्य का जनसंख्या घनत्व 2011 की जनगणना के अनुसार कितना है.
उत्तर. 200
23. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले कौन से है.
उत्तर. जयपुर, जोधपुर, अलवर और नागौर
24. 2001-2011 के मध्य राज्य में जनसंख्या वृद्धि कितनी रही है.
उत्तर. 21.3 प्रतिशत
25. सन 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे अधिक एवं कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले है .
उत्तर. जयपुर और जैसलमेर
26. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान के चार सबसे बड़े जिले कौन सी है.
उत्तर. जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
27. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक एवं कम लिंगानुपात वाले जिले कौन से है.
उत्तर. डूंगरपुर एवं धौलपुर
28.2011 में ग्रामीण जनसंख्या एवं नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना था
उत्तर. 75.1% एवं 24.9%
29. 2011 की जनगणना के अनुसार किस जिले की साक्षरता सबसे अधिक है.
उत्तर. कोटा
30. जनसंख्या 2011 के अनुसार राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत कितना है.
उत्तर. 24.9

31. राजस्थान में जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक रही है
उत्तर. 1971-81
32. सेंट्रल एरिड जोन रिसर्च इंस्टीट्यूट (काजरी) कहां स्थित है.
उत्तर. जोधपुर
33. राजस्थान मरूउद्यान किस जिले में स्थापित किया गया है.
उत्तर. जैसलमेर- गंगानगर
34. राजस्थान राज्य में सबसे अधिक गेहूं कम साक्षरता वाले जिले कौन से है.
उत्तर. कोटा एवं बांसवाड़ा
35. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में लिंगानुपात है .
उत्तर. 928

ऊपर आपको राजस्थान में सहकारिता आंदोलन सहकारिता के सिद्धांत सहकारिता के लाभ सहकारिता का इतिहास सहकारिता का अर्थ मानव संसाधन प्रबंधन के कार्य मानव संसाधन विकास का महत्व मानव संसाधन प्रबंधन किताब से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए जो अगर आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top