ररब ग्रुप डी मॉडल क्वेश्चन पेपर

ररब ग्रुप डी मॉडल क्वेश्चन पेपर

इस साल रेलवे विभाग में हजारों नौकरियां निकाली गई हैं और सभी नौकरियां अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई हैं जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पत्र दिया है .और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार रेलवे ऑनलाइन पेपर रेलवे का पेपर रेलवे का मॉडल पेपर रेलवे के क्वेश्चन रेलवे के पुराने पेपर रेलवे के पेपर रेलवे क्वेश्चन रेलवे क्वेश्चन आंसर से संबंधित प्रश्न और उत्तर ढूंढ रहे हैं. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी करवाएं तो जो उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर रेलवे से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में हम आपको ररब ग्रुप डी मॉडल क्वेश्चन पेपर से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर देने वाले हैं.जो कि पहले रेलवे की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं .

1. विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.
2. एंपीयर विद्युत धारा की इकाई है.
3. विश्व शांति स्तूप राजगीर में स्थित है.
4. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
5. हमारे संविधान के भाग-IV मैं राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत है.
6. भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 11 मई 1991 को भी.
7. सार्वभौमिक दाता रक्त समूह “O” है.
8. आजादी के समय संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बी आर अंबेडकर के.
9. भारत सरकार का वित्त विधेयक निम्न सदन में प्रस्तुत किया जाता है.
10. कथक उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है.

11. शिवाजी के राज्य की राजधानी का नाम रायगढ़ था.
12. प्रायद्वीप भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है.
13. भारत में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष है.
14. विश्व की सबसे लंबी नदी नील है.
15. 1921 का मोपला विद्रोह केरल में हुआ था.
16. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है.
17. बैंकिंग शब्दावली में अशोध्य ऋण BPO,sकहां जाता है.
18. फ्रांस और इंग्लैंड को इंग्लिश चैनल करता है.
19. भारत की प्रथम युद्ध क्षेत्र मिसाइल पृथ्वी है,
20. शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएं रोग प्रतिकारक के रूप में कार्यशील है.

21. विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है.
22. बास्केटबॉल में हर पक्ष में 5 खिलाड़ी होते हैं.
23. ऑप्टिकस प्रकाश की प्रकृति और गुण धर्मों का अध्ययन है.
24. आयन और नेचुरल कमीशन का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
25. संसद ने वर्ष1950 मैं भारतीय संविधान को ग्रहण किया.
26. मलेरिया रोग प्लीहा को प्रभावित करता है.
27. कलपक्कम न्यूक्लियर पावर प्लांट तमिलनाडु में स्थित है.
28. दुनिया में सबसे बड़ा रेगिस्तान सहारा है.
29. शिवाजी वर्ष 1674 मैं शीर्षक छत्रपति ग्रहण किया.
30. मिकी माउस का चरित्र वाल्ट डिज्नी ने बनवाया था.

31. चुंबकीय अभिवाह की SI इकाई बेबर/मी2 है.
32. CTBT का पूर्ण रूप है comprehensive test Ban treaty .
33. सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन छेड़े जाने का मुख्य कारण क्रिप्स मिशन की असफलता थी.
34. 1 ग्राम पानी के तापमान को 1 डिग्रीC. बढ़ाने के लिए एक कैलोरी ऊष्मा जरूरत पड़ेगी.
35. दौड़ते समय व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ता है.
36. पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 ई. में लड़ी गई.
37. पोलियो विषाणु के कारण होती है.
38. भारत संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र 26 जनवरी 1950 को बना.
39. महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास थे.
40. लाल रुधिर कणिकाएं वृत्ताकार होती है.

41. संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वितीय विश्व युद्ध का परिणाम था.
42. न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में उत्पन्न ऊर्जा आइस्टीन के सिद्धांत से व्यक्त की जाती है.
43. राज्यसभा को भंग नहीं किया जा सकता.
44. चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण इल्तुतमिश के शासन में किया था.
45. लाल रक्त कण यकृत और प्लीहा में नष्ट होते हैं.
46. एक अश्व व्यक्ति 746 वाट के बराबर होता है.
47. भारत के अटॉनी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है.
48. स्तनपाई के हृदय में चार प्रकोष्ठ होते हैं.
49. स्टेनलेस स्टील स्टील और क्रोमियम की मिश्र धातु है.
50. चौरी चौरा की घटना 5 फरवरी 1922 को हुई थी.

51. शुद्ध जल में डिटरजेंट मिलाने से उसका पृष्ठ तनाव बढ़ता है.
52. राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान कोलकाता में स्थित है.
53. भारतीय राष्ट्रीय नेता चितरंजन दास को देशबंधु के रूप में जाना जाता है.
54. अखिल भारतीय किसान दिवस 1 दिसंबर को मनाया जाता है.
55. फारवर्ड ब्लाक की स्थापना सुभाष चंद्र बोस ने की थी.
56. तीन प्रसिद्ध बौद्ध स्थल रत्नागिरी ललित गिरी तथा उदयगिरि ओडिशा में स्थित है.
57. दक्षिणी पूर्वी एशिया का एकमात्र स्थल सीमा देश लाओस है.
58. विद्युत प्रतिरोध को मापने की इकाई ओम है.
59. पुलित्जर पुरस्कार साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है.
60. दक्षिण अमेरिका का वृक्ष रहित मैदान सामना कहलाता है.

रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में rrb paper in hindi rrb paper pdf in hindi rrb   रेलवे ग्रुप डी का मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 रेलवे ग्रुप डी का मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर 2018 pdf रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर 2018 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है और पहले भी रेलवे की परीक्षा में इनमें से काफी पसंद आए हैं और आगे आने वाली रेलवे की परीक्षा में भी इनमें से काफी प्रश्न आने की संभावना है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर यह आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top