Samanya Gyan

महाभारत से संबंधित प्रश्नोत्तरी pdf

महाभारत से संबंधित प्रश्नोत्तरी pdf

Mahabharat Quiz PDF in Hindi – आज के इस पोस्ट मे हम महाभारत से संबंधित प्रश्नोत्तरी देखेंगे ये सारे महाभारत प्रश्न उत्तर है , काफी सारे महाभारत प्रश्न उत्तर परीक्षा मे पूछे जाते है जैसे वेदव्यास का एक नाम ‘कृष्ण’ क्यों था? धृतराष्ट्र के पिता कौन थे? इसलिए जो उम्मीदवार महाभारत से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में महाभारत से संबंधित जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है . इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं .हमारी वेबसाइट पर महाभारत से रिलेटिड और काफी प्रश्न भी उपलब्ध हैं.जहाँ से आप महाभारत की जानकारी उपलब्ध कर सकते है 

गंगा को ‘जाह्नवी’ क्यों कहते हैं?
(A) शिव की जटा से निकलने के कारण
(B) ब्रह्मा के कमंडलु से निकलने के कारण
(C) स्वर्ग से पृथ्वी पर आने के कारण
(D) जह्न ऋषि की जंघा से निकलने के कारण
Answer
जह्न ऋषि की जंघा से निकलने के कारण
जनमेजय द्वारा किए गए प्रसिद्ध यज्ञ का क्या नाम था?
(A) राजसूय यज्ञ
(B) सर्प यज्ञ
(C) अश्वमेध यज्ञ
(D) भूत यज्ञ
Answer
सर्प यज्ञ
परशुराम ने कुल कितनी बार पृथ्वी से क्षत्रियों का संहार किया था?
(A) 18
(B) 21
(C) 31
(D) 27
Answer
21
महाभारत कालीन मेरु एवं मंदराचल पर्वत के मध्य स्थित नदी का क्या नाम था?
(A) शैलोदा
(B) तमसा
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
Answer
शैलोदा
वह कौन मुनि थे, कि जो नाम उनका था वही उनकी पत्नी का भी था?
(A) गर्ग
(B) जमदग्नि
(C) जरत्कारु
(D) धौम्य
Answer
जरत्कारु
परशुराम से युद्ध करते हुए भीष्म को अष्टवसुओं से जो महान् अस्त्र प्राप्त हुआ था उसे क्या कहते हैं?
(A) वारुणास्त्र
(B) पाशुपतास्त्र
(C) जुंभकास्त्र
(D) प्रस्वापनास्त्र
Answer
प्रस्वापनास्त्र
उस तीर्थ का क्या नाम था, जहाँ स्नान करने से रुद्रलोक प्राप्त होता है?
(A) रुद्रावत
(B) रुद्राणीरुद्र
(C) रुद्रसर
(D) रुद्रावास
Answer
रुद्रावत
भीमसेन में कितने हाथियों का बल था?
(A) 1,000
(B) 10,000
(C) 12,000
(D) 15,000
Answer
10,000
अश्वत्थामा की माता का क्या नाम था?
(A) जानपदी
(B) कृपी
(C) घृताची
(D) श्रुतश्रवा
Answer
कृपी
पाँचों पांडवों के कुल कितने पुत्र थे?
(A) 13
(B) 8
(C) 11
(D) 17
Answer
13
वेदव्यास का एक नाम ‘कृष्ण’ क्यों था?
(A) कृष्ण वर्ण का होने के कारण
(B) कुँवारी माता के गर्भ से जन्म लेने के कारण
(C) द्वीप में जन्म लेने के कारण
(D) महाभारत के रचयिता होने के कारण
Answer
कृष्ण वर्ण का होने के कारण
द्वापर युग के कुल कितने दिव्य वर्ष माने गए हैं?
(A) 2,400
(B) 1,00,000
(C) 2,000
(D) 2,700
Answer
2,400
‘वृकोदर’ किस वीर का नाम था?
(A) श्रीकृष्ण
(B) बलराम
(C) जरासंध
(D) भीमसेन
Answer
भीमसेन
शिशुपाल की माता का क्या नाम था?
(A) माद्री
(B) श्रुतश्रवा
(C) रोहिणी
(D) देविका
Answer
श्रुतश्रवा
परीक्षित् की माता का क्या नाम था?
(A) उलूपी
(B) उत्तरा
(C) सुनंदा
(D) यशोधरा
Answer
उत्तरा
उस अस्त्र को क्या कहते हैं जिसके प्रयोग करने पर पत्थरों की वर्षा होने लगती थी?
(A) ऐंद्रास्त्र
(B) पर्वतास्त्र
(C) वारुणास्त्र
(D) ज़ुभकास्त्र
Answer
पर्वतास्त्र
शकुंतला की माता का क्या नाम था?
(A) उर्वशी
(B) मेनका
(C) घृताची
(D) जानपदी
Answer
मेनका
गांधारी की कुल कितनी बहनें थीं?
(A)2
(B) 5
(C) 9
(D) 6
Answer
9
देवताओं के वास्तु-शिल्पी का क्या नाम था?
(A) मय
(B) विश्वकर्मा
(C) शिल्पवान्
(D) पुरोचन
Answer
विश्वकर्मा
‘भूमिञ्जय’ किस वीर का नाम था?
(A) धृष्टकेतु
(B) अर्जुन
(C) उत्तर
(D) अभिमन्यु
Answer
उत्तर
धृतराष्ट्र के पिता कौन थे?
(A) शांतनु
(B) भीष्म
(C) कुरु
(D) वेदव्यास
Answer
वेदव्यास
सिंह की दाढ़ के समान अग्र भागवाले बाण को क्या कहते हैं?
(A) सिंहदंष्ट्र
(B) क्षुर
(C) शूल
(D) वत्सदंत
Answer
सिंहदंष्ट्र
अर्जुन-भीम की माता का क्या नाम था?
(A) कुंती
(B) माद्री
(C) श्रुतश्रवा
(D) गांधारी
Answer
कुंती
अंबा, अंबिका, अंबालिका के पिता कौन थे?
(A) भीष्मक
(B) बृहद्बल
(C) इंद्रद्युम्न
(D) सुबल
Answer
इंद्रद्युम्न
अधिरथ व उसकी पत्नी राधा कहाँ रहते थे?
(A) चंपापुरी में
(B) महेंद्र पर्वत पर
(C) हस्तिनापुर में
(D) इंद्रप्रस्थ में
Answer
चंपापुरी में
युधिष्ठिर को लोमश ऋषि से जो विद्या प्राप्त हुई थी उसका क्या नाम था?
(A) चाक्षुषी
(B) एलीक
(C) प्रबोधिनी
(D) अनुस्मृति
Answer
अनुस्मृति

इस पोस्ट में mahabharat quiz in hindi महाभारत प्रश्नोत्तरी महाभारत प्रश्न उत्तर Mahabharat Quiz Questions Mahabharat Gk Questions Answers in Hindi mahabharat questions in hindi mahabharata quiz with answers Mahabharata Questions and Answers PDF in Hindi Mahabharat Quiz Questions and Answer महाभारत से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Mahabharat Gk Questions Answers Mahabharat Gk Question Answer in Hindi Mahabharat GK In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *