भारत में वायु परिवहन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उतर
भारतीय वायु परिवहन इसमें आपको भारत के वायु परिवहन के बारे में जानकारी दी जाएगी जैसे की सबसे पहली फ्लाइट भारत में कब चलाई गई भारत में कितने प्रकार की फ्लाइट कंपनी है भारत में कितने हवाई अड्डे हैं जानकारी दी जाएगी इसी जानकारी से संबंधित आपको नीचे प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर आप के एग्जाम में पूछे जाते हैं तो आप ही अच्छी तरह से याद कर लें अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूलें.
1. भारत में वायु परिवहन का शुभारम्भ कब हुआ ?
उतर.1912 ई.
2. भारत की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वायु सेवा कहाँ से कहाँ तक प्रारंभ की गई ?
उतर.कराची से चेन्नई के मध्य
3. विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा कब प्रारंभ हुई ?
उतर.1911 ई.
4. किस स्थान पर प्रथम हवाई डाक सेवा प्रारंभ की गई थी ?
उतर. इलाहाबाद औन नैनी के मध्य
5. भारत में एयर इंडिया की स्थापना कब हुई ?
उतर.1953 ई.
6. भारत में इंडियन एयरलांइस की स्थापना कब हुई ?
उतर.1953 ई.
7. एयर इंडिया और इंडियन एयरलांइस का विलय कब हुआ ?
उतर.2010 ई.
8. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी कहाँ है ?
उतर.फुरसतगंज (उत्तर प्रदेश)
9. देश का पहला निजी क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?
उतर.कोलकाता में
10. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई ?
उतर.जून 1972 ई.
11. स्वतंत्रता के पश्चात् प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन-सा है ?
उतर.त्रिवेंद्रम
12. राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की स्थापना कब हुई ?
उतर.जून 1986 ई.
13. पवनहंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई ?
उतर.15 अक्टूबर, 1985 में
14. राजीव गाँधी नेशनल प्लाइंग इंस्टीट्यूट किस राज्य में है ?
उतर.महाराष्ट्र में