भारत के सभी राष्ट्रपतियों के नाम प्रथम राष्ट्रपति वर्तमान राष्ट्रपति
राष्ट्रपति देश का सबसे सर्वोच्च पद वाला नागरिक होता है। और यह तीनों भारतीय सेनाओं का एक प्रमुख अधिकरी होता है और राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक माना जाता हे भारत के प्रथम नागरिक को हिंदी में तो राष्ट्रपति और संस्कृत में राज्य का भगवान के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रपति का चुनाव संसद और राज्य के विधानमंडल के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है।भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची नीचे विस्तार रूप से दी गयी है.
1. डाँ राजेन्द्र प्रसाद
- डाँ राजेन्द्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।
- डाँ राजेन्द्र प्रसाद भारत का पहला राष्ट्रपति था
- वह 12 वर्ष तक भारत के राष्ट्रपति पद पर रहे ।
- डाँ राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे।
- सन1962 में इन्हें भारत रत्न दिया गया था।
2. डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।
- डाँ राधाकृष्णन भारत के पहले उप- राष्ट्रपति थे
- जो बाद भारत के राष्ट्रपति बने।
- सन1954 में डाँ राधाकृष्णन को भारत रत्न दिया गया था।
3. डाँ जाकिर हुसैन
- डाँ जाकिर हुसैन 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।
- भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति भी डाँ जाकिर हुसैन थे ।
- इनकी मृत्यु पद पर रहते हुए हुई थी ।
- इनकी मृत्यु के बाद तात्कालिक उपराष्ट्रपति वी. वी गिरि को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था ।
- वी वी. गिरी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने से राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति पद खाली होने पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद हिदायतुल्लाह 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक कार्यवाहक राष्ट्रपति बने।
4. वी वी गिरि
- वी. वी. गिरी ने 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया ।
- वी. वी. गिरी के साशन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी थी।
- इन्होंने कांग्रेस का समर्थन प्राप्त होते हुए भी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में कार्य किया
- वी. वी. गिरी भारत के पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे थे।
- इन्हें 1975 में भारत रत्न दिया गया था।
5. फखरुद्दीन अली अहमद
- फखरुद्दीन अली अहमद ने 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया।
- भारत के पाँचवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद थे।
- वे भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे जिनकी मृत्यु पद में रहते हुए हुई।
- इनकी मृत्यु के बाद बी. डी. जत्ती को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया।
6. नीलम संजीव रेड्डी
- नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।
- नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे और यह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे
- यह एक बार चुनाव हारने के बाद भारत के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए।
7. ज्ञानी जैल सिंह
- ज्ञानी जैल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे ।
- भारत के पहले सिक्ख राष्ट्रपति भी यही थे ।
- भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले यह पंजाब के मुख्यमंत्री तथा केंद्र में मंत्री भी रहे थे।
- यह भारत का डाक घर संबंधी विधेयक पर पाकेट वीटो का प्रयोग करने वाला राष्ट्रपति था ।
8. आर. वेंकटरमण
- आर. वेंकटरमण 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे।
- आर. वेंकटरमण ने सर्वाधिक प्रधानमंत्री को उनकी पद की शपथ दिलाई थी।
- आर. वेंकटरमण 1984-87 में उपराष्ट्रपति भी रहे।
9. डाँ शंकर दयाल शर्मा
- डाँ शंकर दयाल शर्माने 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया।
- डाँ शंकर दयाल शर्मा भारत के नौवें राष्ट्रपति थे।
10. के. आर. नारायणन
- के. आर नारायण 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे।
- भारत के पहले दलित राष्ट्रपति के.आर नारायण ही थे।
- वे लोकसभा चुनाव मतदान करने वाले तथा राज्य की विधानसभा को सम्बोधित करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति थे।
11. डाँ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
डाँ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक राष्ट्रपति के पद पर कार्य किया।भारत के राष्ट्रपति बनने वाले पहले वैज्ञानिक डाँ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ही थे। वह सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पहले राष्ट्रपति हैं। इनके विपक्षी उम्मीदवार कैप्टन लक्ष्मी सहगल थे और डाँ कलाम भारत के मिसाईल मेन के नाम से जाने जातेथे इनके समय में -1 उपग्रह तथा अग्नि एवं पृथ्वी मिसाइलो का सफल प्रक्षेपण किया गया था। डाँ कलाम भारत का 1974 एवं 1998 के परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण योगदान रहा था। 1997 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। डाँ कलाम देश विदेश के बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित हैं।
बैंक में क्लर्क बनने के लिए क्या करे
12. श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल
श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक राष्ट्रपति के पद पर रही । श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थी और राष्ट्रपति बनने से पहले वह राजस्थान की राज्यपाल रही तथा 1962-85 के दौरान वह पांच बार महाराष्ट्र की विधानसभा सदस्य भी रही और श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को सन 1991 में अमरावती से लोकसभा के लिए चुना गया विमान उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति ही हैं। राष्ट्रपति चुनाव में इनके प्रतिद्वंद्वी भैरोसिंह शेखावत थे।
13. प्रणब मुखर्जी
श्री प्रणव मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से अब तक राष्ट्रपति के पद पर हैं। श्री प्रणव मुखर्जी भारत के 13 वे राष्ट्रपति हैं। वह अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पी. ए. संगमा को हराकर राष्ट्रपति बने। 11 दिसंबर 1935 को श्री प्रणव मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूमी जिले के मिराती गांव में को हुआ था। श्री मुखर्जी को 1997 सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार एवं 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा असैनिक सम्मान पद्म विभूषण प्रदान किया गया था। श्री मुखर्जी ने अपने राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है । राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से पहले वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्री के पद पर थे।
NDA क्या है? आर्मी ऑफिसर कैसे बने
14. रामनाथ कोविंद
रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1939 को हुआ था और वह भारत के 14वें राष्ट्रपति है. वह अपने पद पर 25 जुलाई 2017 से कार्यरत है और इससे पहले वह बिहार के गवर्नर रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में 16 साल तक वकील थे.और 1994 से 2006 तक वह राज्यसभा में MP रहे हैं. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए the ruling NDA coalition द्वारा nominate किए गए थे और वह इलेक्शन जीत कर भारत के 14वें राष्ट्रपति बन गए.
इस पोस्ट में आपको, भारत के उपराष्ट्रपति का नाम 2017 भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन है भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे भारत के राष्ट्रपति का नाम 2017 भारत के राष्ट्रपति कौन है 2017 भारत के सभी राष्ट्रपतियों के नामो की सूचि भारत के राष्ट्रपति के नाम भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है भारत के राष्ट्रपति की सूची भारत के प्रथम राष्ट्रपति के बारे में बताया गया है .
Maitochondria ki khoj kisne ki