भारतीय रेल परिवहन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय रेल परिवहन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय रेल इसमें आपको भारतीय रेल के बारे में बताया जाएगा जैसे कि भारत की सबसे लंबी रेल कौन सी है वह कौन सी है भारत की सबसे छोटी झील कौन सी है भारत का सबसे पहली ट्रेन कब चलाई गई और किसने चलाई मेट्रो ट्रेन का भारत में निर्माण कब हुआ भारत की प्रथम विद्युत ट्रेन कब चलाई गई भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां पर है भारत का सबसे ऊंचा ट्रेन लाइन कौन सी है इसी के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी इसी से संबंधित नीचे आपको प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर आप से एग्जाम में पूछे जाते हैं तो आप इन्हें अच्छी तरह से याद करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले

1भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है ?
उतर.भारतीय रेल
2भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है ?
उतर.17
3भारत में प्रथम रेल कब चली ?
उतर.16 अप्रैल, 1853 ई.
4भारत की पहली रेल कहाँ चली ?
उतर.मुंबई और थाणे के मध्य
5भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था ?
उतर.लॉर्ड डलहौजी ने
6रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है ?
उतर. इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
7भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
उतर.चौथा
8भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?
उतर.दूसरा
9भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?
उतर.1905 में
10विश्व में प्रथम रेल कब चली ?
उतर.1825 ई., इंग्लैंड

11भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया ?
उतर. 1924 ई. में
12भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था ?
उतर.1984-85 ई., कोलकाता
13भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?
उतर.विवेक एक्सप्रेस
14भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ ?
उतर.1971 ई.
15इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है ?
उतर.पैरंबूर (चेन्नई)
16रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है ?
उतर.हुसैनपुर (कपूरथला)
17रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई ?
उतर.1988 ई.
18भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?
उतर.समझौता व थार एक्सप्रेस
19भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?
उतर.शताब्दी एक्सप्रेस
20भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है ?
उतर.खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल)

21भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?
उतर.उत्तर प्रदेश
22पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
उतर.मेघालय
23पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है ?
उतर.महाराष्ट्र
24कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है ?
उतर.पश्चिमी घाट
25भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है ?
उतर. 30%
26 भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है ?
उतर.3 प्रकार
27रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है ?
उतर.1.676 मीटर
28भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली ?
उतर.1925 ई.
29विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है ?
उतर.डेक्कन क्वीन
30कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है ?
उतर.फेयरी क्वीन

31कुल केंद्रीय कर्मचारियों का कितना % भाग रेलवे में कार्यरत है ?
उतर.40%
32भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है ?
उतर.63,974 किमी
33भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ?
उतर.भारतीय रेलवे
34‘व्हील्स एंड एक्सल प्लांट’ कहाँ स्थित है ?
उतर.बैंगालुरू में
35भारत में प्रथम क्रांति रेल कहाँ चली ?
उतर.दिल्ली से बैंगालुरू
36वृंदावन एक्सप्रेस किन स्थानों के मध्य चलती है ?
उतर.चेन्नई और बैंगालुरू
37पूर्वी रेलवे के बँटवारे के बाद हाजीपुर के आंचलिक मुख्यालय का नाम क्या है ?
उतर.पूर्व मध्य रेलवे
38डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई ?
उतर.1964 ई.
39भारत की पहली रेल ने मुंबई और थाणे के मध्य कितनी दूरी तय की ?
उतर.34 किमी
40रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना किस वर्ष प्रारंभ की ?
उतर.2004 ई.
41भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
उतर.1950 में
42कोलकाता में भूमिगत रेलमार्ग दमदम से टॉलीगंज तक लंबाई कितनी है ?
उतर.16.45 किमी
43देश की सबसे लंबी दूरी के रेलमार्ग की लंबाई कितनी है ?
उतर.4256 किमी

आज हमने आपको इस पोस्ट में भारतीय रेल का इतिहास भारतीय रेल का विश्व में कौनसा स्थान है। भारतीय रेल पर निबंध भारतीय रेलवे की जानकारी भारत में कितने रेलवे जोन है भारत का पहला रेलवे स्टेशन 1853 भारत में कितनी ट्रेन है भारतीय रेल परिवहन से संबंधित जानकारी दी है यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी और यदि यह जानकारी आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और अगर इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top