भारतीय डाक विभाग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय डाक विभाग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय डाक विभाग हर साल अलग अलग पदों पर नौकरी निकलता है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में डाकघर से संबंधित प्रश्नों भारतीय डाक व्यवस्था जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर General Knowledge For Post Office Exam 2015 Post Office Questions & Answers Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है.यह प्रश्न हर बार भारतीय डाक विभाग की परीक्षा में पूछे जाते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. कोई आदमी एक स्थान से चलना शुरू करता है 8 किलोमीटर उत्तर की ओर जाता है दाएं घूमता है और 12 किलोमीटर चलता है बाए घूमता है और 7 किलोमीटर चलता है फिर घूमता है और 24 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है दाएं घूमता है और 12 किलोमीटर चलता है वह आरंभिक स्थान से किस दिशा में है?
⚪उत्तर
⚪दक्षिण
⚪पश्चिम
⚪पूर्व
Answer
दक्षिण

2. A.P.21,42,63,…का कौनसा पद 210 है?

⚪9 वां
⚪10 वां
⚪11 वां
⚪12 वां
Answer
11 वां

3. मित्रों के एक समूह में दो की पत्नियां हैं एक अविवाहित है एक अन्य की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और दो का विवाह विच्छेद हो चुका है वे सब चार बच्चों को साथ लेकर एक पिकनिक पर गए हैं तो पिकनिक के लिए कुल कितने सदस्य गए हैं?

⚪12
⚪10
⚪14
⚪13
Answer
12

4. मानव नेत्र समंजन की क्षमता दिखाता है यह क्षमता है?

⚪विभिन्न दूरियों की वस्तुओं पर फोकस की
⚪विभिन्न रंगों के प्रकाश के बीच अंतर
⚪दोनों
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
विभिन्न दूरियों की वस्तुओं पर फोकस की

5. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

⚪रॉबर्ट क्लाइव
⚪ सर जॉन शोर
⚪वारेन हेस्टिंग्स
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
वारेन हेस्टिंग्स

6. U-235 नाभिक स्थिर होता है क्योंकि-

⚪इसमें बड़ी संख्या में न्यूक्लोन होते हैं
⚪न्यूक्लानो की अधिक दूरी के कारण नाभिकीय बल कमजोर हो जाता है
⚪इसमें अधिक मात्रा में ऊर्जा संग्रहित होती है
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
न्यूक्लानो की अधिक दूरी के कारण नाभिकीय बल कमजोर हो जाता है

7. 11,13,17,19,23,25,(…..):

⚪26
⚪27
⚪28
⚪29
Answer
29

8. किसी घटना E के घटने की प्रायिकता P(E)0.99 है उस घटना के न घटने P(E नही ) की प्रायिकता क्या होगी?

⚪-0.99
⚪0.9
⚪0.1
⚪0.01
Answer
0.01

9. यदि दो समरूप त्रिभुजों की संगत भुजाओं का अनुपात 2:3 हो तो उनके संगत शीर्षलंबों का अनुपात है?

⚪16:81
⚪3:2
⚪4:9
⚪2:3
Answer
2:3

10. किस अंत स्त्रावी ग्रंथि की कम सक्रियता से गायटर हो जाता है?

⚪थायराइड
⚪पीयूष
⚪ एड्रेनल
⚪अग्नाशय
Answer
थायराइड

11. FGK,GHJ,HIK, . . . . . .

⚪GJK
⚪IJL
⚪JKl
⚪FGK
Answer
IJL

12. A और B एक ही स्थान से चलना प्रारंभ करते हैं A उत्तर की ओर 3 किमी.जाता है और दायी और मुड़कर 4 किमी. चलता है B पश्चिम की ओर 5 किमी.दायी ओर मुडता है और 3 किमी.जाता है वे एक दूसरे से कितनी दूरी पर है?

⚪10 किमी.
⚪9 किमी.
⚪8 किमी.
⚪5 किमी.
Answer
9 किमी.

13. एक चतुर्भुज बनाई जा सकती है यदि निम्न पता हो तो:

⚪चार भुजाएं
⚪चार भुजाएं तथा एक कोण
⚪तीन भुजाएं तथा एक कर्ण
⚪चार कोण तथा एक भुजा
Answer
चार भुजाएं तथा एक कोण

14. दो रैखिक समीकरणों का गुणनफल सदा एक समीकरण होता है?

⚪ द्विघात
⚪त्रिघात
⚪चतुर्थघात
⚪कोई नहीं
Answer
द्विघात

15. यदि एक AP 7वीं तथा 13वीं पद क्रमश: 34 तथा 64 हो तो इस का 18 पद है?

⚪87
⚪88
⚪89
⚪90
Answer
88

16. P का वह मान जिसके लिए बहुपद X3+4×2+Px+8,(X-2) से पूर्णतया विभाजित हो

⚪0
⚪3
⚪12
⚪16
Answer
16

17. एक पासे को एक बार उछाला जाता है अभाज्य संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता है?

⚪½
⚪⅔
⚪⅓
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
½

18. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन थे?

⚪बी एन राव
⚪ बी आर अंबेडकर
⚪डॉ राजेंद्र प्रसाद
⚪ सच्चिदानंद सिन्हा
Answer
डॉ राजेंद्र प्रसाद

19. 16 लड़कों की एक पंक्ति में जब प्रकाश को बाई और दो स्थान स्थानांतरित किया गया तो वह बाएं सिरे से सातवां हो गया पंक्ति के दाएं और से उसकी पूर्व स्थिति क्या थी?

⚪सातवां
⚪आठवां
⚪नौवां
⚪द्सवां
Answer
आठवां

20. निम्न में से किन पदों का मेल में जीवाश्म ईंधन नहीं है?

⚪वायु,महासागर,कोक
⚪ केरोसिन,जवाहर,वायु
⚪ लकड़ी,हवा,सूर्य
⚪पेट्रोल,लकड़ी,सूर्य
Answer
लकड़ी,हवा,सूर्य

21. यदि बिंदु पहले चतुर्थाश में है तो बिंदु का आरोप होगा?

⚪(+,-)
⚪(+,+)
⚪(-,-)
⚪(-,+)
Answer
(-,+)

22. एक वृत्त के व्यास का सिरा (2,3) और इसका केंद्र (-2,5) है तो व्यास का दूसरा सिरा क्या होगा?

⚪(-7,6)
⚪(5,-6)
⚪(-6,7)
⚪(-6,5)
Answer
(-6,7)

23. मनुष्य के एक गुणसूत्र में होता है?

⚪30000 से 40000 जीन
⚪20000 से 30000 जीन
⚪10000 से 20000 जीन
⚪40000 से 50000 जीन
Answer
30000 से 40000 जीन

24. यदि A = 2n+13,B=N+7,जहां N एक प्राकृत संख्या है तब A तथा B का म0स0 है?

⚪1
⚪2
⚪3
⚪4
Answer
1

25. युगपत समीकरण X+2y-8=0 तथा 2x+4y=16 के हलो की संख्या है?

⚪0
⚪1
⚪अपरिमित अनेक
⚪कोई नहीं
Answer
अपरिमित अनेक

26. अलैंगिक जनन है?

⚪विशेषीकृत कोशिकाओं का संलयन
⚪जिससे सभी प्रकार के जीव जनन करते हैं
⚪जिससे अनुवांशिक रुप से समान संतान उत्पन्न होती है
⚪जिसमें एक से ज्यादा जनक शामिल होते हैं
Answer
जिससे अनुवांशिक रुप से समान संतान उत्पन्न होती है

27. एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर है वह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135० घुमता है और उसके बाद घड़ी की सुई की दिशा में 180० घुमता है अब उसका मुख किस दिशा में?

⚪उत्तर पूर्व
⚪ उत्तर पश्चिम
⚪ दक्षिण पूर्व
⚪ दक्षिण पश्चिम
Answer
दक्षिण पश्चिम

28. पदार्थ . . . . . बिना अपने अम्लीय गुण प्रदर्शित नहीं करते :-

⚪जल
⚪हाइड्रोजन
⚪ A तथा B दोनों
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जल

29. पांच लड़कों ने एक दौड़ में भाग लिया P ने Q से पहले,लेकिन R के बाद अपनी दौड़ पूरी कि S ने यह दौड़ T से पहले,लेकिन Q के बाद पूरी की इस दौड़ में कौन विजयी रहा?

⚪P
⚪R
⚪Q
⚪S
Answer
R

30. वह रेखा क्या कहलाती है जो स्पर्श बिंदु से होकर जाने वाली त्रिज्या पर लंब हो

⚪स्पर्श त्रिज्या
⚪जीवा
⚪ अभिलंब
⚪ वृतखंड
Answer
स्पर्श त्रिज्या

31. साबुन के अणु में होता है?

⚪जलाकर्षित सिर व जलरोधी पूंछ
⚪जलरोधी सिर्फ व जलाकर्षित पूंछ
⚪ A तथा B दोनों
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जलाकर्षित सिर व जलरोधी पूंछ

32. हम नियमित वर्गीकृत आंकड़ों का माध्य किसके द्वारा ज्ञात कर सकते हैं?

⚪कल्पित माध्य विधि
⚪ पद विचलन विधि
⚪ प्रत्यक्ष विधि
⚪ये सभी
Answer
ये सभी

33. आयोडीन किससे क्रिया करके नीला काला हो जाता है?

⚪स्टार्च
⚪ग्लूकोज
⚪ शर्करा
⚪ये सभी
Answer
स्टार्च

34. एक रोलर 2 मी. चौड़ाई का और 1.4 मी.व्यास का है, तो 50 चक्करो में क्षेत्रफल तय करेगा?

⚪220 मी.2
⚪440 मी.2
⚪880 मी.2
⚪1760 मी.2
Answer
440 मी.2

35. 6.सेमी. त्रिज्या वाले वृत्त के केंद्र से 8 सेमी. दूर स्थित बिंदु से वृत की स्पर्श रेखा की लंबाई है?

⚪√5सेमी
⚪2√5सेमी
⚪5 सेमी
⚪2√7सेमी
Answer
2√7सेमी

36. जिसे जहांगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया वह कौन है?

⚪हाकिंस
⚪सर टॉमस रो
⚪ एडवर्ड टेरी
⚪इनमें से कोई नहीं
Answer
हाकिंस

37. लघुपथन के समय परिपथ मे धारा:

⚪लगातार घटती है
⚪बहुत ज्यादा बड जाती है
⚪लगातार बदलती रहती है
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
बहुत ज्यादा बड जाती है

38. Sin2 25०+Sin2 65० = ?

⚪90
⚪40
⚪0
⚪1
Answer
1

39. 6 व्यक्ति M,N,O,P,Q तथा R दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके बैठे हैं Q किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है P की स्थिति R के बाई और दूसरी है Q की स्थिति R के पड़ोस में है इस सूचना के आधार पर बताइए कि N के सामने कौन बैठा है?

⚪R
⚪Q
⚪P
⚪M
Answer
Q

40. एक 15 मी० लंबे कमरे में 75 से.मी. चौड़ी 30 पैसे प्रति मी. दर वाली दरी बिछाने का खर्च 36 रु. है कमरे की चौड़ाई है?

⚪6 मीटर
⚪8 मीटर
⚪ 9 मीटर
⚪ 12 मीटर
Answer
6 मीटर

41. एक पेड़ पर पांच पक्षी बैठे हैं कबूतर,तोता के दाहिने और है एक गौरया,तोता से ऊपर है कौवा,कबूतर से अगला है सारस, कौवो से नीचे है कौन सा पक्षी बीच में है?

⚪सारस
⚪कबूतर
⚪कौवा
⚪तोता
Answer
कबूतर

42. युगपत समीकरण X+2y-4=0 तथा 2x+4y-12=0 का आलेखीय निरूपण दर्शाता है?

⚪प्रतिच्छेदी रेखाएं
⚪ समानांतर रेखाएं
⚪ संपाती रेखाएं
⚪ उपरोक्त सभी
Answer
समानांतर रेखाएं

43. डोबेराइनर के अनुसार रिक्त स्थान भरें- . . . . . .Br (80),I (127):

⚪Cl (35)
⚪H (I)
⚪He (2)
⚪Ne (18)
Answer
Cl (35)

44. 39 विद्यार्थियों की कक्षा में राम,श्याम से आगे 7वीं रैंक पर है यदि शाम की रैंक अंतिम से 17वीं हो,तो बताइए कि राम की आरंभ से रैंक कितनी है?

⚪14
⚪17
⚪15
⚪16
Answer
16

45. सिंध का नखलिस्तान/बाग हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया है?

⚪कालीबंगन
⚪हड़प्पा
⚪ मोहनजोदड़ो
⚪लोथल
Answer
मोहनजोदड़ो

46. यदि समीकरण X2+Kx+12=0 के मूल 1:3 के अनुपात में हो K= ?

⚪8,-8
⚪-6,6
⚪6,8
⚪कोई नहीं
Answer
8,-8

47. निम्न में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है?

⚪ धान
⚪ सरसों
⚪मक्का
⚪ मूंगफली
Answer
सरसों

48. मेरठ में विद्रोह आरंभ हुआ?

⚪10 मई 1857 को
⚪11 मई 1857 को
⚪4 जून 1857 को
⚪10 जुलाई 1857 को
Answer
10 मई 1857 को

49. कुछ लोग चश्मा पहनते हैं क्यों?

⚪ वे सुंदर लगते हैं
⚪वे अपनी आंखें चिपकते हैं
⚪वे अपनी आंखों का बचाव करते हैं
⚪उनकी आंखे दोषपूर्ण होती है
Answer
उनकी आंखे दोषपूर्ण होती है

50. एक आयताकार मैदान को समतल करने का खर्च ₹ 1.25 रु. प्रति वर्ग मीटर की दर से ₹ 900 है यदि मैदान की लं० 30 मीटर हो तो इसकी चौड़ाई कितनी होगी?

⚪33 मीटर
⚪34 मीटर
⚪24 मीटर
⚪18 मीटर
Answer
24 मीटर

51. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर दिया?

⚪मंगल पांडे
⚪शिवराम
⚪ हरदेव
⚪ अब्दुल रहीम
Answer
मंगल पांडे

52. Tan L० Tan2 Tan3 . . . . Tan89०=?

⚪1
⚪0
⚪A तथा B दोनों
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
1

53. दिल्ली से देहरादून के लिए प्रत्येक 30 मिनट पर एक बस चलती है यह घोषणा की गई कि देहरादून के लिए बस अपने निर्धारित समय पर 10 मिनट पूर्व चली और दूसरी बस 11.20 प्रात: पर चलेगी उस घोषणा का समय क्या था?

⚪11.55 प्रात:
⚪10.50 प्रात:
⚪11.00 प्रात:
⚪11.30 प्रात:
Answer
11.00 प्रात:

54. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया?

⚪न्यूटन
⚪केप्लर
⚪ कोपरनिकस
⚪गैलीलियो
Answer
केप्लर

55. निम्न में से कौन सी धातुओ को उनके गलित कोलोराडो में से विद्युत अपघटन द्वारा निष्कार्सित किया जाता है?

⚪Na तथा Mg
⚪Hg तथा Mg
⚪Na तथा Hg
⚪Cu तथा Fe
Answer
Na तथा Mg

56. एक व्यक्ति योग प्रक्रिया कर रहा है जिसमें उसका सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर है उसका मुख पश्चिम की ओर है उसका बाया हाथ किस ओर है?

⚪ दक्षिण
⚪उत्तर
⚪पश्चिम
⚪ पूर्व
Answer
उत्तर

57. मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है?

⚪जीवितो का टीला
⚪ कंकालों का टीला
⚪दसों का टीला
⚪मृतकों का टीला
Answer
कंकालों का टीला

58. एक समतल दर्पण तथा आपतित किरण के बीच 30० का कोण है आपतित किरण तथा परावर्तित किरण के बीच कुल कोण होगा?

⚪30०
⚪60०
⚪90०
⚪120०
Answer
120०

59. एक वृत्ताकार पथ पर दौड़ रहे तीन धावक एक चक्कर क्रमशः 2,3 तथा 4 घंटों में पूरा करते हैं वे दोबारा प्रारंभिक बिंदु पर कितने समय बाद मिलेंगे:-

⚪8 घंटे
⚪6 घंटे
⚪12 घंटे
⚪-2 घंटे
Answer
12 घंटे

60. रासायनिक प्रदूषण किसके द्वारा उत्पन्न होता है?

⚪उद्योगों के रसायनिक अपशिष्टों से
⚪कीटनाशको से
⚪रोडेंट्स
⚪उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
उद्योगों के रसायनिक अपशिष्टों से

इस पोस्ट में आपको General Knowledge For Post Office Exam Pdf Gk For Post Office Exam In Hindi Post Office Gk Pdf Postal Gk 2017 Quiz On Indian Stamps Stamp Quiz With Answers भारत में डाक सेवा की शुरुआत कब हुई डाकघर प्रश्न और उत्तर जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2018 डाकघर से संबंधित प्रश्नों भारतीय डाक व्यवस्था जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर हिंदी पोस्ट ऑफिस इतिहास से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top