बिहार पुलिस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न उत्तर
Bihar Police Me Puche Gaye Question – Bihar ने अब हाल ही में Police Constable के लिए नौकरियां निकाली है .जो उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए Bihar Police Constable की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Bihar Police Ka Question Answer Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi Bihar Police Ka Question 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा .
Bihar Police Model Paper 2023
Bihar Police Question Paper Pdf Download In Hindi
Bihar Police Old Paper in Hindi PDF
Bihar Police Constable Exam Paper With Answer in Hindi
Bihar Police Constable Solved Paper in Hindi
⚪मुगल
⚪सिख
⚪मराठा
2. इनमें से किस प्रक्रिया द्वारा प्रकाश ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में बदलती है?
⚪किण्वन
⚪प्रकाश संश्लेषण
⚪प्रकाश श्वसन
3. गौतम बुद्ध ने कहाँ सिद्ध लाभ किया था?
⚪सारनाथ
⚪बोधगया
⚪कुशीनगर
4. लीची उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है?
⚪हिमाचल प्रदेश
⚪बिहार
⚪कश्मीर
5. सिन्धु घाटी की लोगों की मुहर में किस भगवान की प्रतिकृति का मुद्रण मिला था?
⚪इन्द्र
⚪वरुण
⚪पशुपति
6. कुंवर सिंह कहाँ के राजा थे?
⚪जगदीशपुर के
⚪चम्पा के
⚪भागलपुर के
7. अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति को युग का रुस्तम एवं उस समय का नायक कहा जाता है?
⚪गाजी मलिक
⚪जफर खान
⚪इनमें से कोई नहीं
⚪डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलता है एवं इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
⚪डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं
⚪डायनेमो और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों ही यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदलते हैं
9. निम्नलिखित में से गुरु नानक का जन्मस्थल कौन था?
⚪अमृतसर
⚪तलवंडी
⚪नानदेड
10. ‘वन्दे मातरम्’ पहली बार कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था?
⚪1892 में
⚪1896 में
⚪1904 में
11. महात्मा गांधी हमेशा के लिए दक्षिण अफ्रीका छोड़कर कब भारत लौट आए थे?
⚪1915 में
⚪1916 में
⚪1919 में
12. इनमें से किसने भारत में पारसियों का मशहूर पर्व नवरोज (Navroz) की शुरूआत की?
⚪फिरोज तुगलक
⚪इल्तुतमिश
⚪अलाउद्दीन खिलजी
13. इनमें से कौनसी गैस हवा से हल्की है?
⚪ऑक्सीजन
⚪अमोनिया
⚪क्लोरीन
14. उस राजा का नाम बताएं, जिसने अपने दरबार में किसी को हँसने की अनुमति नहीं दी थी?
⚪इल्तुतमिश
⚪अलाउद्दीन खिलजी
⚪बलबन
15. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
⚪मदनमोहन मालवीय ने
⚪जवाहरलाल नेहरू ने
⚪इनमें से कोई नहीं
16. रामप्रसाद बिस्मिल इनमें से किससे जुड़े हुए थे?
⚪अलीपुर बम मामला
⚪मेरठ षड्यंत्र मामला
⚪कानपुर षड्यंत्र मामला
17. कौन पहले भारतीय ने इंडियन सिविल सर्विस उत्तीर्ण किया था?
⚪सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
⚪बाल गंगाधर तिलक ने
⚪डी. एन. वाचा ने
18. उस मुगल सम्राट का नाम बताएं, जिसकी सीढ़ियों से अचानक गिरने से मौत हुई थी?
⚪हुमायूँ
⚪जहाँगीर
⚪औरंगजेब
19. इडुक्की बाँध किस नदी पर स्थित है?
⚪कावेरी
⚪पेरियार
⚪महानदी
20. निम्न में से किसे 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की वीरांगना’ कहा जाता है?
⚪सुचेता कृपलानी
⚪अरुणा आसफ अली
⚪सरोजिनी नायडू
21. इनमें से कौनसा कथन प्रेशर कुकर के लिए सही नहीं है?
⚪उच्च दबाव के अन्तर्गत, द्रव का क्वथनांक घटता है
⚪ईंधन की खपत में यह बचत कराता है
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. हड़प्पा की खुदाइयों में प्राप्त नृत्यमुद्रा में लड़की की विख्यात आकृति इनमें से किसकी बनी हुई थी?
⚪स्टीटाइट
⚪कांस्य
⚪लाल चुना-पत्थर
23. इनमें से कौन बर्नोली के सिद्धांत पर कार्य करता है?
⚪गैस स्टोव
⚪बुज्सन बर्नर
⚪इनमें से कोई नहीं
24. दूध को मथने पर मलाई इनमें से किस कारण से अलग हो जाती है?
⚪ससंजक बल
⚪गुरुत्व बल
⚪अपकेन्द्रपसारी बल
25. नॉट इनमें से किसकी गति की इकाई है?
⚪समुद्री जहाज
⚪ध्वनि तरंग
⚪हवाई जहाज
Thank you