बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Child Development And Pedagogy Notes In Hindi Pdf – जो उम्मीदवार CTET, MPTET ,HTET, UPTET, RTET, REET, HPTET, Maha TET, Bihar TET के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से संबंधित जानकारी होना आवश्यक है ,क्योंकि TET की परीक्षा में Child Development and Pedagogy के बारे में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए TET की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में बाल विकास एवं मनोविज्ञान प्रश्न उत्तर बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अभ्यास प्रश्न सेट बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र नोट्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो TET की परीक्षा में हर बार आते है .इन्हें ध्यान से पढ़े ,यह आपकी TET की परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

प्रश्न.टर्मन के अनुसार, प्रतिभाशाली व्‍यक्ति की बुद्धिलब्धि कितने से अधिक होती है

उत्तर. 140 से

प्रश्न.बुद्धि के सिद्धान्‍त है

उत्तर. द्वि-तत्‍व सिद्धान्‍त, असत्‍तात्‍मक सिद्धान्‍त, क्रमिक महत्‍व का सिद्धान्‍त

प्रश्न.बुद्धि को मापने के लिए बुद्धिलब्धि (IQ) का आविष्‍कार किसने किया

उत्तर. राइस ने

प्रश्न.वह कारक जो व्‍यक्ति को कार्य करने के लिए उत्‍साह बढ़ाता या घटाता है,

उत्तर. अभिप्रेरणा

प्रश्न.71-80 बुद्धिलब्धि वाले बालक को कहा जाता है

उत्तर. अल्‍प बुद्धि

प्रश्न.मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को स्‍थापित करने का श्रेय प्राप्‍त है

उत्तर. वुण्‍ट को

प्रश्न.बालक किसी कार्य को अपनी इच्‍छा से करता है, वह है

उत्तर.सकारात्‍मक प्रे‍रणा

प्रश्न.बहु मानसिक योग्‍यता का सिद्धान्‍त किसने प्रतिपादित किया था

उत्तर. थर्स्‍टन ने

प्रश्न.बालकों को रुचि परीक्षण दिया है

उत्तर.स्‍ट्रांग तथा कूडर ने

प्रश्न.सीखने की प्रक्रिया सम्‍पादित होती है

उत्तर.शिक्षकों से

प्रश्न.”बुद्धि वह शक्ति है जो हमको समस्‍याओं का समाधान करने और उद्दश्‍यों को प्राप्‍त करने की क्षमता देती है।” यह कथन है

उत्तर. क्रानबेक का

प्रश्न.प्रेरणा की प्रक्रिया किसकी अनुपस्थिति में क्रियाशील नहीं हो सकती है

उत्तर.अभिप्रेरक

प्रश्न.TAT में कहानियों का विश्‍लेषण किस आधार पर किया जाता है

उत्तर. कहानी की भाषा-शैली कैसी है,कहानी का कथानक क्‍या है, कहानी में मापन का व्‍यक्तित्व कैसा है।

प्रश्न.मोटीवेशन शब्‍द की उत्‍पत्ति हुई है, लैटिन भाषा के

उत्तर.मोटम धातु से

प्रश्न.बुद्धि की विशेषताएं कौन-कौन सी हैं

उत्तर. जन्‍मजात शक्ति है, अमूर्त चिन्‍तन की योग्‍यता, नवीन परिस्थितियों में सामंजस्‍य

प्रश्न.प्रेरणा के स्रोत हैं

उत्तर.चालक, प्रेरक, उद्दीपन

प्रश्न.निम्‍नांकित में से कौन-सा परीक्षण निष्‍पादन परीक्षण है

उत्तर. आकृतिफलक परीक्षण, भूलभुलैया परीक्षण, एवं वस्‍तु संयोजन

प्रश्न.स्‍वीयरमैन के अनुसर बुद्धि के तत्‍व हैं

उत्तर. सामान्‍य योग्‍यता एवं विशिष्‍ट योग्‍यता

प्रश्न.”बुद्धि कार्य करनेकी एक विधि है।” यह कथन है

उत्तर. बुडवर्थ का

प्रश्न.यदि किसी बालक की शारीरिक आयु 10 वर्ष तथा मानसिक आयु 13 वर्ष है तो उसकी बुद्धिलब्धि क्‍या होगी

उत्तर. 130

प्रश्न.बहिर्मुखी व्‍यक्ति होता है

उत्तर.उसकी सामाजिक कार्योंमें विशेष रुचि होती है।

प्रश्न.बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है

उत्तर. पुरस्‍कार एवं दण्‍ड

प्रश्न.जन्‍मजात प्रेरक नहीं है

उत्तर.आदत

प्रश्न.बहिर्मुखी बालक की विशेषता नहीं है

उत्तर. आक्रामक

प्रश्न.व्‍यक्ति का जन्‍मजात प्रेरक है

उत्तर. ऐवरिल का

प्रश्न.सूक्ष्‍म तथा अमोघ प्रश्‍नों का चिन्‍तन तथा मनन द्वारा हल करती है

उत्तर. अमूर्त बुद्धि

प्रश्न.बैलार्ड ने बुद्धि और ज्ञान में अन्‍तर नहीं माना है

उत्तर. बुद्धि एक मानसिक योग्‍यता है जबकि ज्ञान, रुचि और आदत रूपी साधनों द्वारा किया जाता है।

प्रश्न.”बुद्धि लक्ष्‍य है और ज्ञान उस सीमा तक पहुंचने का केवल एक साधन।” यह कथन किसका है

उत्तर. रॉस का

प्रश्न.प्रथम बिने साइमन बुद्धि परीक्षण की शुरूआत हुई थी सन्

उत्तर. 1905 में

प्रश्न.”ऐसी समस्‍याओं को हल करने की योग्‍यता जिनमेंज्ञानऔर प्र‍तीकों को समझने और प्रयोग करने की आवश्‍यकता हो, जैस शब्‍द, अंक, रेखाचित्र, समीकरण और एकसूत्र, ही बुद्धि है।” यह कथन कहा है

उत्तर. एच. ई. गैरेट ने

प्रश्न.25 से 46 बुद्धिलब्धि वाले बालक किस श्रेणी के अन्‍तर्गत आते हैं

उत्तर. मूर्ख बालक

प्रश्न.मनोविश्‍लेषणात्‍मक दृष्टिकोणके अन्‍तर्गत

उत्तर. इदम्, अहम्, परम अहम्

प्रश्न.सांवेगिक स्थिरता में किस वस्‍तु के प्रति निर्वेद अधिगम को बढ़ाते हैं

उत्तर. साहस, जिज्ञासा, भौतिक वस्‍तु

प्रश्न.निम्‍न में से कौन-सा कार्य अभिप्रेरणा द्वारा नहीं किया जाता है

उत्तर.अपनी आवश्‍यकताओं की पूर्ति के सम्‍बन्‍ध में असन्‍तोष उत्‍पन्‍न करना।

प्रश्न.जिन तथ्‍यों का निर्धारण किया जाता है और उनका सार निकालकर संख्‍यात्‍मक रूप में व्‍य‍क्‍त करना कहलाता है

उत्तर. निर्धारण मान

प्रश्न.वर्ग घटक या संघ सत्‍तात्‍मक सिद्धान्‍त किसने दिया था

उत्तर. थॉमसन ने

प्रश्न.बुद्धि के बहुकारक सिद्धान्‍त के प्रतिपादक थे

उत्तर. थार्नडाइक

प्रश्न.”प्रेरणा, कार्य को आरम्‍भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया है।” यह कथन किसका है

उत्तर. गुड का

प्रश्न.जेम्‍स के अनुसार, आदतें हैं

उत्तर.समाज का विशाल चक्र, समाज की श्रेष्‍ठ संरक्षिका

प्रश्न.सांवेगिक स्थिरता में किस वस्‍तु के प्रति निर्वेद अधिगम को बढ़ाते हैं

उत्तर.साहस, जिज्ञासा, भौतिक वस्‍तु

प्रश्न.आदत का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है

उत्तर.व्‍यक्तित्‍व पर एवं व्‍यवहार पर

प्रश्न.बुद्धिलब्धि को ज्ञात करने का सूत्र किस मनोवैज्ञानिक ने दिया है

उत्तर. स्‍टर्न ने

प्रश्न.”एक बालक खिलौने को तोड़कर पुन: जोड़ने का प्रयास करता है।” यह कार्य जिस बुद्धि से सम्‍बन्धित है, वह है

उत्तर. मूर्त बुद्धि

प्रश्न.बुद्धि और ज्ञान का अन्‍तर है

उत्तर. बुद्धि जन्‍मजात होती है, ज्ञान अर्जित होता है।

प्रश्न.संक्रियाओं के आधार पर बौद्धिक योग्‍यता है

उत्तर. संज्ञान व स्‍मृति, अपसारी चिఀFतन, अभिसारी चिन्‍तन

प्रश्न.वृद्धि से अभिप्राय है

उत्तर. शारीरिक एवं व्‍यावहारिक परिवर्तन, शारीरिक एवं मानसिक परिपक्‍वता, निश्चि आयु के पश्‍चात रुकना

प्रश्न.अति प्रतिभावान बालकों का बुद्धिलब्धि मान होता है

उत्तर. 140 और 169 के मध्‍य

प्रश्न.बुद्धि के द्विखण्‍ड सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया

उत्तर. स्‍वीयरमैन ने

प्रश्न.बुद्धिलब्धि के लिए विशिष्‍ट श्रेय किस मनोवैज्ञानिक को जाता है

उत्तर. स्‍टर्न को

प्रश्न.एक बालककी बुद्धिलब्धि 150 है, तो वह बालक है

उत्तर. प्रतिभाशाली बालक

प्रश्न.द्विखण्‍ड बुद्धि के सिद्धान्‍त को प्रतिपादित किया

उत्तर. स्‍पीयनमैन ने

प्रश्न.उत्‍कृष्‍ट बालक की बुद्धिलब्धि होती है

उत्तर. 140-200 तक

प्रश्न.1927 में सर्वप्रथम किसने सामूहिक बुद्धि परीक्षाओं के सम्‍बन्‍ध में सबसे पहले कार्य किया

उत्तर. जे.मुनरो ने

प्रश्न.बुद्धि के एकतत्‍व सिद्धान्‍त के प्रतिपादक थे

उत्तर. बिने, टर्मन, स्‍टर्न

प्रश्न.”अभिप्रेरणा, अधिगम का सर्वोच्‍च राजमार्ग है।” यह कथन किसका है

उत्तर.स्किनर का

प्रश्न.मिश्रित वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण कहा जाता है

उत्तर. बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण को

प्रश्न.प्राणी के व्‍यवहार को संचालित करने वाली जन्‍मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों को कहते हैं

उत्तर.प्रेरक

प्रश्न.यदि एक बालक की वास्‍तविक आयु 10 वर्ष है और उसकी मानसिक आयु 20 वर्ष है तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी

उत्तर. 123

प्रश्न.वेदान्‍त दर्शन के आधर पर शरीर की रचना किस कोष से नहीं मानी जाती है

उत्तर.भावना कोष

प्रश्न.वैश्‍लर ने निम्‍नलिखित में से किन योग्‍यताओं को सम्मिलित किया है

उत्तर. वातावरण को प्रभावशाली ढंग से व्‍यवहार करने की योग्‍यता, तर्कपूर्ण चिन्‍तन की योग्‍यता, उद्देश्‍यपूर्ण कार्य करने की योग्‍यता

प्रश्न.अर्जित प्रेरक के अन्‍तर्गत आते हैं

उत्तर. जीवन लक्ष्‍य व मनोवृत्तियां, मद-व्‍यसन, आदत की विवशता

प्रश्न.बालक को दाएं-बाएं का ज्ञान हो जाता है

उत्तर. 6 वर्ष की आयु में

प्रश्न.फ्रॉयड ने सबसे अधिक बल किस मूल प्रवृत्ति पर दिया है

उत्तर.काम प्रवृत्ति

प्रश्न.अमूर्त बुद्धि, सामाजिक बुद्धि या यान्त्रिक बुद्धियह तीनोंबुद्धि के प्रकार किस मनोवैज्ञानिक ने बताए हैं

उत्तर. थार्नडाइक ने

प्रश्न.एक व्‍यक्ति की वास्‍तविक आयु 20 वर्ष है तथा मानसिक आयु 25 वर्ष है तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी

उत्तर. 125

प्रश्न.”बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है।” यह परिभाषा है

उत्तर. गाल्‍टन की

प्रश्न.प्रेरणा होती है

उत्तर. सकारात्‍मक व नकारात्‍मक

प्रश्न.विकास से अभिप्राय है

उत्तर. शारीरिक, मानसिक तथा व्‍यावहारिक संगठन, वातावरण से सम्‍बन्धित, जीवन-पर्यन्‍त सम्‍भव

प्रश्न.जो प्रेरक वातावरण के सम्‍पर्क में आने से विकसित होता है, वह है

उत्तर.अर्जित प्रेरक

प्रश्न.”बुद्धि पहचानने तथा सीखने की शक्ति है।” यह कथन है

उत्तर. गाल्‍टन का

प्रश्न.बुद्धि का क्रमिक महत्‍व का सिद्धान्‍त किसने दिया है

उत्तर.cVZ बर्ट ने

प्रश्न.”रुचि किसी प्रवृत्ति का क्रियात्‍मक रूप है।” यह परिभाषा किसने दी है

उत्तर. ड्रेवर ने

प्रश्न.प्रेरणा का प्रमुख स्‍थान है

उत्तर. सीखने में, लक्ष्‍य की प्राप्ति में, चरित्र निर्माण में

प्रश्न.अन्‍तर्दृष्टि पर प्रभाव डालने वाले तत्‍व हैं

उत्तर. बुद्धि, अनुभव, प्रयत्‍न एवं त्रुटि

प्रश्न.आदत को दूसरा स्‍वभाव किस विद्वान ने कहा है

उत्तर.ड्यूक ऑफ वैलिंगटन ने

प्रश्न.यह वह शक्ति है जिसके द्वारा व्‍यक्ति अपने सम्‍बन्‍ध जानता है कि वह क्‍या है तथा दूसरे व्‍यक्ति उसके बारे में क्‍या सोचते हैं
इस शक्ति का नाम क्‍या है

उत्तर. आत्‍मचेतना

प्रश्न.व्‍यक्तित्‍व शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, संवेगात्‍मक क्रियाओं का एक रूप है, जो

उत्तर. जो गत्‍यात्‍मक संगठन है।

प्रश्न.अभिप्रेरणा द्वारा व्‍यवहार किया जाता है

उत्तर. दृढ़

प्रश्न.”व्‍यक्तित्‍व शब्‍द का प्रयोग व्‍यक्ति के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सामाजिक गुणों के सुसंगठित तथा गत्‍यात्‍मक संगठन के लिए किया जाता है, जिसे वह अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ अपने सामाजिक जीवन के आदान-प्रदान में प्रकट करता है।” यह कथन है

उत्तर.ड्रेवर

प्रश्न.अच्‍छी आदतों का सम्‍बन्‍ध होता है

उत्तर.संवेगात्‍मक स्थिरता से

प्रश्न.जैविकीय कारकों को किन भागों में बांटा जा सकता है

उत्तर. शरीर रचना व नलिकाविहीन ग्रन्थियां

प्रश्न.सरसेल के अनुसार, आदत है

उत्तर.सन्‍तोष व असन्‍तोष का चिन्‍ह

प्रश्न.”सत्‍य अथवा तथ्‍यों के दृष्टिकोण से उत्‍तम प्रतिक्रिया का बल ही बुद्धि है।” बुद्धि की यह परिभाषा है

उत्तर. थार्नडाइक की

प्रश्न.वातावरण का निम्‍न में से कौन-सा प्रकार नहीं है

उत्तर. व्‍यक्ति व उसका स्‍वयं का व्‍यक्तित्‍व

प्रश्न.किस विद्वान के अनुसार, प्रेरकों का वर्गीकरण ‘जन्‍मजात’व ‘अर्जित’ है

उत्तर.मैस्‍लो

प्रश्न.आकर्षक व्‍यक्तित्‍व हमें सतत अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहता है

उत्तर. वातावरण के साथ समायोजन, आत्‍मचेतना व सामाजिकता, ध्‍येय की ओर अग्रसर होना, इनमें से कोई नहीं

प्रश्न.कैटिल ने व्‍यक्तित्‍व के प्राथमिक शील गुण बताए हैं

उत्तर. बारह

प्रश्न.एक बालक की मानसिक आयु (MA) 12 वर्ष है तथा उसकी शारीरिक आयु (CA) 16 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि (IQ) होगी

उत्तर. 75

प्रश्न.बुद्धि के द्वि-तत्‍व सिद्धान्‍त के समर्थक हैं

उत्तर. स्‍वीयरमैन

प्रश्न.थर्स्‍टन ने किस विधि का प्रयोग किया

उत्तर. सांख्यिकीय विधि का

प्रश्न.अपने को पुस्‍तकीय ज्ञान के प्रति व्‍यवस्थित करने की योग्‍यता कौन-सी बुद्धि कहलाती है

उत्तर. अमूर्त

प्रश्न.रक्‍त प्रधान व्‍यक्ति

उत्तर. प्रसन्‍नचित्‍त होते हैं, चंचल होते हैं, क्रियाशील होते हैं।

प्रश्न.रुचियोंका निर्धारण करते हैं

उत्तर.आवश्‍यकता, प्रतिष्‍ठा, मूल्‍य व समझ

प्रश्न.ड्यूक ऑफ वैलिंगटन ने आदत को स्‍वभाव से अधिक शक्तिशाली माना है

उत्तर.दस गुना

प्रश्न.स्‍वधारणा अभिप्रेरक है

उत्तर.चेतावनीपूर्ण आन्‍तरिक धारणा

प्रश्न.जो प्रेरक सीखे जाते हैं, उसे कहते हैं

उत्तर. अर्जित प्रेरक

प्रश्न.बुद्धिलब्धि का सम्‍बन्‍ध है

उत्तर. बुद्धि से

प्रश्न.बुद्धि का त्रिआयामी सिद्धान्‍त किसने दिया था

उत्तर. स्‍पीयरमैन ने

प्रश्न.पैटर्न ड्राइंग परीक्षण के प्रतिपादक हैं

उत्तर. डॉ. भाटिया

प्रश्न.”सतर्क रहने की शक्ति का नाम बुद्धि है

उत्तर. स्‍टाउट का

TET की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस पोस्ट में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र टीईटी प्रश्नोत्तरी ‎Child pedagogy notes in Hindi बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र टेस्ट बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तरी-संविदा शिक्षक प्रश्न उत्तर Child Development Quiz TET Child Development and Pedagogy Questions Answers बाल विकास एवं शिक्षा-शास्त्र : प्रैक्टिस सेट से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top