झारखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

झारखंड सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

Jharkhand GK Question and Answer in Hindi – झारखंड में हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलती रहती है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं, इसलिए जो भी उम्मीदवार झारखंड की परीक्षा की तैयारी कर रहें है. उसके लिए झारखंड सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि झारखंड की परीक्षा में झारखंड सामान्य ज्ञान Pdf ,Jharkhand Gk Questions ,Jharkhand In Hindi ,Jharkhand Gk से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं .इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट झारखंड सामान्य ज्ञान में से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

भारत छोड़ो आंदोलन में किस तिथि को टाना भगतों के एक दल ने विशुनपुर थाना जला दिया था?
(A) 15 जून, 1942
(B) 18 अगस्त, 1942
(C) 15 सितम्बर, 1942
(D) 5 दिसम्बर, 1942
Answer
18 अगस्त, 1942
बिरसा मुंडा की सेना के सेनापति कौन थे?
(A) जयंत मुंडा
(B) गया मुंडा
(C) विनोद मुंडा
(D) भगत मुंडा
Answer
गया मुंडा
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रामानंद तिवारी के नेतृत्व में कहाँ के पुलिस दल ने विद्रोह किया था?
(A) धनबाद
(B) रामगढ़
(C) पलामू
(D) जमशेदपुर
Answer
जमशेदपुर
रामानंद तिवारी ने मार्च 1942 ई. में कहाँ पर ‘इन्कलाबी सिपाही दल’ बनाया था?
(A) जमशेदपुर
(B) राँची
(C) बोकारो
(D) रामगढ़
Answer
जमशेदपुर
भिखना पहाड़ी के विनोदानंद झा को 11 अगस्त, 1942 ई. को गिरफ्तार कर कहाँ भेजा गया था?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) राँची जेल
Answer
भागलपुर जेल
झारखंड में लूथेरन चर्च का शिलान्यास कब हुआ था?
(A) 18 नवम्बर, 1855
(B) 17 जुलाई, 1855
(C) 25 जून, 1855
(D) 14 फरवरी, 1855
Answer
18 नवम्बर, 1855
झारखंड में पहला वाई-फाई ग्राम बनने का गौरव किस ग्राम ने प्राप्त किया?
(A) मैक्लुसकीगंज
(B) कसमार
(C) हनुमानगढ़
(D) दाऊदनगर
Answer
कसमार
झारखंड में रोमन कैथोलिक मिशन की शुरुआत कब हुई?
(A) 1863
(B) 1865
(C) 1867
(D) 1869
Answer
1869
खड़िया जनजाति में सर्वाधिक लोकप्रिय विवाह कौन-सा है?
(A) असल विवाह
(B) गोलट विवाह
(C) गोनोंग विवाह
(D) देहरी विवाह
Answer
असल विवाह
खड़िया गाँव के नेता और संचालक को क्या कहा जाता है?
(A) बैगा
(B) प्राणीक
(C) महतो
(D) करटाहा
Answer
करटाहा
मुंडा-उराँव की पड़हा पंचायत की तरह खड़िया जनजाति में कार्य करने वाली महासभा को क्या कहा जाता है?
(A) डोकलो सोहोर
(B) करटाहा
(C) जोग प्राणीक
(D) मुकद्दम
Answer
डोकलो सोहोर
‘महाभारत’ ग्रंथ में अंगराज कर्ण की दिग्विजय के समय झारखंड क्षेत्र का उल्लेख किस नाम से मिलता है?
(A) कर्ण खंड
(B) अर्जुन खंड
(C) भीम खंड
(D) शिला खंड
Answer
कर्ण खंड
‘इनसाइक्लोपीडिया मुंडारिका’ के लेखक फादर हॉफमेन का संबंध किस मिशन से रहा है?
(A) रोमन कैथोलिक मिशन
(B) जर्मन कैथोलिक मिशन
(C) रोमन आर्थोडॉक्स मिशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रोमन कैथोलिक मिशन
‘बेतला नेशनल पार्क’ किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) बाघ संरक्षण
(B) हाथी संरक्षण
(C) चीता संरक्षण
(D) तेंदुआ संरक्षण
Answer
बाघ संरक्षण
‘स्वर्णरेखा नदी घाटी परियोजना’ की शुरुआत किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुई?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवीं
Answer
पाँचवीं
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जमशेदपुर
(B) दुमका
(C) राँची
(D) हजारीबाग
Answer
राँची
‘बंगाल टेनेंसी एक्ट’ कब पास किया गया था ?
(A) 1885
(B) 1889
(C) 1893
(D) 1897
Answer
1885
झारखंड की उप-राजधानी कहाँ स्थित है ?
(A) देवघर
(B) दुमका
(C) पाकुड़
(D) पलामू
Answer
दुमका
अबुआ दिशुम आंदोलन किसने शुरू किया था?
(A) गया मुंडा
(B) शिबू सोरेन
(C) सुखदेव भगत
(D) कार्तिक उराँव
Answer
गया मुंडा
‘तोपचांची झील’ कहाँ स्थित है?
(A) राँची
(B) रामगढ़
(C) बोकारो
(D) धनबाद
Answer
धनबाद
‘दशम जलप्रपात’ किस जिले में स्थित है?
(A) राँची
(B) पूर्वी सिंहभूम
(C) चतरा
(D) साहेबगंज
Answer
राँची
‘बोकारो स्टील प्लांट’ किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत स्थापित हुआ था?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer
तृतीय
रोहिणी गाँव किस नदी के तट पर बसा हुआ
(A) अमानत
(B) फल्गु
(C) बराकर
(D) अजय
Answer
अजय
किसके नेतृत्व में टाना भगत असहयोग आंदोलन में भाग लेकर पहली बार स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए?
(A) जतरा भगत
(B) सिद्धू भगत
(C) सुखदेव भगत
(D) हेमंत भगत
Answer
सिद्धू भगत
पलामू परगना को नीलाम करने के पश्चात् अंग्रेजों ने इसके शासन की जिम्मेवारी किस राजा को दी थी?
(A) मेदिनी राय
(B) जसवंत सिंह
(C) घनश्याम सिंह
(D) रामवतार सिंह
Answer
घनश्याम सिंह
दिल्ली के किस सुल्तान ने हजारीबाग के सतगाँव को जीतकर इस क्षेत्र की राजधानी बनाया था?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) जहाँगीर
(D) शाह मोहम्मद तुगलक
Answer
फिरोज शाह तुगलक
भारदेव के राजा घनश्याम सिंह एवं ब्रिटिश कंपनी के विरुद्ध 1817 ई. में किस जनजाति ने विद्रोह किया?
(A) महली
(B) चेरो
(C) असुर
(D) गोंड
Answer
चेरो
छोटानागपुर के हो’ लोगों ने किस वर्ष जबरदस्त विद्रोह किया?
(A) 1820-21
(B) 1825-26
(C) 1830-31
(D) 1834-35
Answer
1820-21
2016 में झारखंड में ईसाई धर्म मानने वालों की जनसंख्या कितने प्रतिशत थी?
(A) 10.41
(B) 9.41
(C) 8.52
(D) 7.86
Answer
9.41
दक्षिण-पश्चिम सीमांत एजेंसी के प्रथम एजेंट कौन थे?
(A) कैप्टन विल्किंसन
(B) मेजर बारो
(C) कैप्टन टेलर
(D) मेजर ली ग्रांड
Answer
कैप्टन विल्किंसन
2017 का ‘उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया था?
(A) सरस्वती देवी
(B) विमला प्रधान
(C) सुखदेव महतो
(D) बिरंची दास
Answer
विमला प्रधान
2017 ई. में धनबाद में स्थापित विश्वविद्यालय का क्या नाम है?
(A) कोयलांचल विश्वविद्यालय
(B) जयपाल मुंडा विश्वविद्यालय
(C) विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय
(D) बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय
Answer
विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय
मुगलकाल में झारखंड को क्या कहा जाता था ?
(A) खुखरा प्रदेश
(B) जंगल महल
(C) पुण्डरीक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
खुखरा प्रदेश
मूल्य की दृष्टि से भारत के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत झारखंड द्वारा उत्पादित होता है?
(A) 30
(B) 28
(C) 26
(D) 24
Answer
26
चेरों राजाओं की राजधानी कहाँ थी?
(A) पलामू
(B) सिंहभूम
(C) देवघर
(D) रामगढ़
Answer
पलामू
कोयला भंडार की दृष्टि से झारखंड का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) चतुर्थ
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम
Answer
प्रथम
‘घाघरी जलप्रपात’ कहाँ स्थित है ?
(A) बहरी
(B) नेतरहाट
(C) गोमियो
(D) राँची
Answer
नेतरहाट
उत्पादन की दृष्टि से झारखंड में सबसे बड़ी कोयले की खान कौन-सी है?
(A) कर्णपुरा
(B) झरिया
(C) नोआमुंडी
(D) जादूगोड़ा
Answer
कर्णपुरा
संथाली किस भाषा-परिवार की भाषा है?
(A) द्रविड़
(B) आस्ट्रिक
(C) इंडियन
(D) नीग्रो
Answer
आस्ट्रिक
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया था?
(A) कैप्टन विल्किसन
(B) मेजर बारो
(C) कैप्टन ली ग्रांड
(D) कैप्टन टेलर
Answer
मेजर बारो

इस पोस्ट में आपको jharkhand gk question answer Jharkhand GK Important Question Jharkhand State General Knowledge MCQ Questions Jharkhand State Quiz with Answers Jharkhand GK in Hindi झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Download झारखंड सामान्य ज्ञान 2022 Jharkhand Top-50 Gk Jharkhand GK Quiz 2021 In Hindi Jharkhand GK for JPSC Jharkhand GK 50 important Question Jharkhand gk trick से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top