पायलट कैसे बने | स्टडी | कोर्स | योग्यता | सैलरी
आज के समय में हर कोई एक प्रोफेशनल और बहुत ही बड़ी जॉब पाना चाहता है.तो इसी तरह का एक कोर्स पायलट तो इसी तरह से बहुत से बच्चों का सपना होता है. कि वह पायलट बने आगे जाकर अपने सपनों की उड़ान भर सकें. लेकिन इसके लिए बहुत से पैसे भी लगाते हैं. और बहुत मेहनत भी करते हैं.
लेकिन फिर भी कई बार उसे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि पायलट क्या होता है. पायलट का कोर्स कैसे किया जाता है. वह पायलट बनने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि आप अपने भविष्य में सपनों की उड़ान को तो देखिए.
पायलट बनने के लिए क्या करें
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो उसकी शुरूआत आपको 12वीं क्लास से करनी होगी. वह एक पायलट के लिए उसकी दिमागी हालत और उसका भावनाओं पर नियंत्रण होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको खुद को निर्णय लेने योग्य होना बहुत जरूरी है. और आपके अंदर इतनी क्षमता होनी चाहिए.
कि आप दूसरों को भी शांत रख सके. और आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट भी रहना होगा. आपको 12वीं क्लास में केमिस्ट्री फिजिक्स और मैथ अच्छी तरह से पढ़ना होगा . और 12वीं क्लास में आपको इन सभी सब्जेक्ट के अंदर अच्छे अंक प्राप्त करनी होगी और यदि आप की उम्र 16 साल हो चुकी है. तो आप वहीं से पायलट बनने के योग्य हो जाते हैं उसके बाद में आपको student pilot license एवं private pilot license लेना होता है. और यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि इसके बिना आप पायलट बनने की प्रोसेस को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे.
(SPL) Student Pilot License
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको बारहवीं का क्लास अच्छे नंबरों से पास करनी होगी. उससे अगले प्रोसेस में आपके पास Student Pilot License होना बहुत ही जरूरी है. इस लाइसेंस को पाने के लिए आपको सबसे पहले DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान में दाखिला लेना होगा. और इसके बाद आपको अलग अलग तरह के कई टेस्ट से गुजरना होता है. जिसके बारे में हम आपको नीचे पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं उसके कुछ नियम और शर्ते होती हैं.
- Student Pilot License को पाने के लिए सबसे पहले आपकी उमर 16 साल होना बहुत जरूरी है.
- आपको 12वीं क्लास मैथ के साथ पास करनी होगी. और इसके साथ-साथ केमिस्ट्री फिजिक्स सब्जेक्ट भी आपके पास होने चाहिए और आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
- Student pilot license के लिए आपको किसी भी फ्लाइंग क्लब जो कि DGCA (Directorate General of Civil Aviation) Govt of India द्वारा मान्यता प्राप्त हो में एडमिशन लेना होगा.
- फिर उसके बाद आप का एक एंट्रेंस एग्जाम होता है. उस एग्जाम को देना होगा और उस एग्जाम में पास होना जरूरी है. उस एग्जाम के लिए आप को बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी और जरूरत हो तो आप इसकी कोचिंग भी ले सकते हैं.
- यदि आप इस एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं. तो उसके बाद में आपको एक और टेस्ट से गुजरना होगा. फिर आपका एक मेडिकल टेस्ट होता है इस टेस्ट में भी पास होना बहुत ही जरूरी है.
- यदि आप 1% भी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं पाए जाते हैं तो आपका Student pilot license नहीं बनेगा.
- इसके अलावा आप का रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए और आपका बैंक अकाउंट का रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई लोन लिया टैक्स बाकी नहीं होना चाहिए. और ना ही आपके ऊपर पहले कभी किसी तरह का केस हुआ होना चाहिए.
आपकी यह सभी चीजें पूरी है और आप शारीरिक और मानसिक रूप से भी ठीक है. तो उसके बाद आपका Student pilot license बना दिया जाता है. और फिर लेने के बाद आपको फ्लाइट इंस्पेक्टर की देख रेख में उड़ान निर्धारित करवाई जाती है. इसका 12 महीने तक का समय होता है. यदि आप इस में सफलतापूर्वक फ्लाइट उड़ाना सीख जाते हैं. तो उसके बाद आपका आपको प्राइवेट pilot license लेना होता है.
और आपको पायलट बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग में आपको चालक ट्रेनर के साथ या बिना ट्रेनर के भी लगभग 60 घंटों की ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही आपको 250 घंटे और ट्रेनिंग दी जाती है यह ट्रेनिंग CPL के लिए होती है. और इस ट्रेनिंग के बाद एक बार फिर से आपका मेडिकल टेस्ट और परीक्षा होती हैं. जिसमें पास होने के बाद आपको CPL पायलट के लिए नियुक्त किया जाता है.
पायलट बनने के लिए एडमिशन
पायलट स्टडी इन हिंदी : Pilot study in hindi : यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत ही मेहनत करनी होती है. और यदि आप एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी बात यही होती है. कि आपको कौन सी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहिए कहां वैसे तो हमारे देश में बहुत सी ऐसी एकेडमी है. जो आपको पायलट बनाने का कोर्स करवाती है. लेकिन नीचे हम आपको भारत के कुछ बढ़िया एकेडमी के बारे में बता रहे हैं जहां पर आप आसानी से एडमिशन लेकर पायलट बन सकते हैं.
- Indragandhi Rastriy udan academy : Bareli
- All India institute of Aeronautic : Dehradhu
- Ashiyatic International Aviation Academy : Indore
- Government flying training school : Bangalore
- International School of Aviation : New Delhi, ETC.
- Government flying training school : Bangalore
पायलट बनने की फीस एवं खर्चा
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो भारत में आप दो प्रकार से पायलट बन सकते हैं जैसे
1.यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो आप किसी भी प्राइवेट पायलट एकेडमी में एडमिशन ले कर ट्रेनिंग ले सकते हैं. जिसका खर्च लगभग आप को 50 lakh रुपए देना होगा और ट्रेनिंग खत्म होने के बाद इस चीज की कोई गारंटी नहीं है. कि आप को नौकरी मिल जाएगी या नहीं इसलिए आपको यह खुद सोचना होगा. कि आप प्राइवेट है ट्रेनिंग अकैडमी में ट्रेनिंग ले या ना ले.
2. यदि आप पायलट बनना चाहते हैं. तो आपके लिए दूसरा तरीका यह है कि आप Cadet program में शामिल हो सकते हैं. जैसे कि Indigo को Cadet program जिसकी लागत लगभग ₹90 lakh होती है. लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आपको नौकरी पक्का मिलती है इसकी गारंटी होगी. लेकिन इसमें आपको 90 lakh रुपए खर्च करने होते हैं. यह आपके ऊपर निर्भर करता है. कि आप कौन सी ट्रेनिंग करके पायलट बनना चाहते हैं.
तो अब आप को अच्छा समझ में आ गया होगा कि आप किस तरह से एक पायलट बन सकते हैं और अपना उड़ान भरने का सपना पूरा कर सकते हैं.
आज हमने आपको इस पोस्ट में पायलट कोर्स पायलट कोर्स फीस पायलट प्रोजेक्ट पायलट कैसे बने पायलट योग्यता पायलट बाबा पायलट की सैलरी पायलट प्रोजेक्ट क्या है पायलट सैलरी पायलट स्टडी इन हिंदी पायलट स्टडी पायलट बनने के लिए से संबंधित जानकारी बताई है. यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.
agar kisi candidate ke pass paise na ho par wo comricial pilot banna chahe to use kya karna hoga
Mere pass subject (P.C.B) hai math Nhin hai kya main pilot ban Sakta hun?
agar kisi candidate ki financial problem ho to kuch education loan hota he kya
12th maths se pass hoo to ab main kya karoo ki main poilet ban sakoon?
Mera subject (PCB) hai our mai pilot he banna chahta hu to iskeliye mughe kya krna hoga sir pless given me answer
Pilot banne k liye kya study karni chahiye… and iske liye lon kese le….pealse sir ans me….
Pilot banane ke liye kitne saal lagte hai? I am in 11th science NOW. My 10th percentage was 74.80% .
Mere pass 12 m cmmerce thi lemon mujhe pilot bana hai kya karo
Pilot banne ka sapna to bachpan se hai par pilot banne ke kharche ne rok rkha hai
Sir koi aasan tarika ho to bataeye
Itna paisa hum jaise midil class k pass kaha hota hai bachpan se filme dekhakar pilot banane ki chaht hai par itne paise ko sunakar to hum jaise kabhi pilot nahi ban sakte
Paylet ki salary kitni hogi
5000000 Bahut Jada h
Bhai itna paisa kaha se do ky kar rahi hai goverment
Kiya koi student biology se pilot nahin ban sakta hai
Only 12 k baad pilot ban sakte hai ky Diploma k baad ban nhi sakte pilot?????
Sar.ham.money.se.poor.hair.sar.khy.gorment.se.kuch.help.milita hai sar hame bataiye sar please sar please hame bataiye sar sar hame bataiye
You can become pilot after 12th by clearing NDA exam and after Graduation CDS Exam. and if you were selected there is no need to pay such high fee.
Sar.hame.bataiye ham.poor hai gorment collage hai
You can become pilot after 12th by passing NDA exam and after Graduation passing CDS exam. If you were selected in these exams there is no need to pay such high fee
AGR kisi ke pas itne paise na ho to veh yeh course kese kre
mujhe apna sapna pura karna h magar 25-50 lakh Rs nahi h to kya ? me apna sapna pura nahi kr sakta krapa salah de kaise kr sakte h
Sir agar ham NDA exam le to kitna Paisa dena parega pilot banne ke liye
Sir agar ham NDA exam nikal le to kitna Paisa dena parega pilot banne ke liye
Mi abhi 12th may hi to muzy age पायलट banana he. To muzy Kay karana Hoga
Ap Kuch मार्गदर्शन Karo sir.
Ap number send Karo .
Mera number 7744066536.
Sir ye fees jyada nahi hai agar koi poor family Bala pilot banana chaye toh boh ban nahi Sakta agar ham Kam fees deker pilot ban sakte hai
Kya koi government flying training ka koi college hai hai toh please reply kariye
Mere pass Ncc air wing ka B and C certificate h
Sath me flaying experience ka certificate bhi h kyun ki Mai as a Ncc cadet flaying bhi kiya h
Aur Mai pilot banna chahta hum .
Kaise aur Kya Kya kare jis se Mai apne sapne ko pura karu… please guide me
Sir , sapna pura Karne ke liye itna pese Khan se laun
Sir education loan le sakte hai
Sir mai 12 exam (pcm) se di diya ab aage hm kya kar please answer fast sir
Sir, what is the best book from the market for the pilot entrance exam so that we can clear entrance exam
Sir poilot ki naukari kitni salo ki hoti hai
sir pilot study ke liye kon si book lena pare ga
Sir mere pass toh 50lakhs nahi hai but 20-25 lakhs tak hai toh koi aisa acedmy bataiye jaha kam kharcho me padhai puri ki jaye or ye paise bhi mere lon ke paise hai toh kya mai pilot ki padhai nhi kar sakti☹️☹️