पर्यावरण अध्ययन की जानकारी
पर्यावरण से संबंधित प्रश्न TGT जैसी परीक्षा में पूछे जाते हैं इसके अलावा पर्यावरण से संबंधित जानकारी हमें स्कूल के समय से ही दी जाती है वह पर्यावरण से संबंधित हमें जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह भी हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है. तो अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और पर्यावरण अध्ययन का महत्व पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति पर्यावरण अनुकूल पर्यावरण अध्ययन पुस्तक पर्यावरण अध्ययन प्रश्न पर्यावरण अध्ययन हिंदी पीडीएफ पर्यावरण अध्ययन शिक्षण से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट में आप के लिए पर्यावरण अध्ययन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जो कि पहले परीक्षा में पूछे जा चुकी है तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.
1. कार्बन मोनोऑक्साइड में हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर कर्बोक्सीहीमोग्लोबिन बनाती है जिससे ऑक्सीजन परिवहन अवरुद्ध होता है.
2.पारिस्थितिक पिरामिड के आधार पर उत्पादक तथा शीर्ष पर उच्च उपभोक्ता अर्थात् मांसाहारी जंतु स्थित होते हैं.
3.विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है.
4. नाइट्रोजन के ऑक्साइड वातावरण में प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया द्वारा द्वितीय वायु प्रदूषक परोक्सी एसीटाइल नाइट्रेट बनाते हैं.
5.टेरेसिंग विधि में पहाड़ों के ढालू क्षेत्रों में विभिन्न ऊंचाइयों पर भूमि को काटकर समतल खेत बनाए जाते और उन पर फसलें उगाते हैं.
6. भूमि की मृदा अपरदन से रक्षा तथा विभिन्न साधनों द्वारा उसकी उर्वरकता को बनाए रखना मृदा संरक्षण कहलाता है.
7. प्राथमिक उपभोक्ता शाकाहारी तथा द्वितीयक तृतीयक उपभोक्ता मांसाहारी होते हैं.
8.दो समुदायों के बीच संयोजी प्रदेश को इकोटोन कहते हैं.
9. कोमेनसेलिज्म में एक जीव बिना किसी जीव को नुकसान पहुंचाए लाभाविंत होता है.
10.कार्ल मोबियस ने इकोसिस्टम के लिए बायोसिनोसिस शब्द प्रस्तावित किया था .
11.पारितंत्र जैवीय तथा अजैवीय घटकों से मिलकर बना होता है.
12. लाइकेन SO2 (वायु) प्रदूषण के अच्छे संकेतक है.
13. जलीय पारिस्थितिकी तंत्र की खाद्य कड़ी में फाइटोप्लैक्ट्रॉन उत्पादक जूप्लैक्ट्रॉन प्राथमिक उपभोक्ता तथा मछलियांअन्य उपभोगता स्तर बनाती है.
14. ऊर्जा के प्रवाह तथा खनिजों के चक्रण में पारितंत्र का महत्व होता है.
15. एक विशेष क्षेत्र में रहने वाले पौधों और जंतुओं तथा सूक्ष्म जीवों के समूह को समुदाय कहते है.
16.सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके सल्फ्यूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल बनाते हैं जो बूंदों के रूप में पृथ्वी पर पहुंचते हैं इस अम्ल वर्षा कहते हैं.
17. खाद्य श्रंखला प्रकाश संश्लेषी जीवों से आरंभ होती है.
18. काली मिट्टी में क्ले तथा हयुमस पर्याप्त मात्रा में होते हैं यह अधिक उपजाऊ होती है इसमें गन्ना कपास मूंगफली चावल सोयाबीन आदि फसलें उगाई जाती है.
19.उपभोक्ताओं के विभिन्न स्तरों द्वारा अधिक मात्रा में संचित पदार्थों के कारण जीव भार में हुई विधि द्वितीयक उत्पादकता कहलाती है.
20. क्लोरोफ्लोरो कार्बन सुरक्षात्मक ओजोन परत को नष्ट करने के लिए उत्तरदायी होती है.
21. 120 डेसीबल से ऊपर घातक ध्वनि प्रदूषण माना जाता है जिसमें मनुष्य को पीड़ा तथा दर्द होने लगता है.
22. स्वच्छ जल का BOD अत्यंत कम होता है जब की नदी या जलाशय में भारी मात्रा में मल प्रवाहित कर देने पर उसका BOD बढ़ जाएगा.
23. टुंड्रा जीवोम वृक्षविहीन है, यहां पर मुख्यत लाइकेन्स तथा स्फेगनम का साम्राज्य है
24. जब मिट्टी एक स्थान से दूसरे स्थान पर के द्वारा जाती है तो इसे जलोढ़ मृदा कहते हैं या भारतवर्ष में सर्वाधिक क्षेत्र में फैली है.
25.सल्फर डाइऑक्साइड तथा उसके रूपांतरित उत्पाद जीवित कोशिकाओं के झिली तंत्र तथा पर्णहरित का विनाश करते हैं.
26. अपघटक जैव भू रासायनिक चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं इसलिए पारिस्थितिक तंत्र से सभी अपघटक हटा देने पर जैव भू रासायनिक चक्र का संतुलन बिगड़ जाएगा.
27. फास्फोरस और सल्फर में अवसादी प्रकार का जैव भू रासायनिक चक्र पाया जाता है.
28. ऊर्जा का पिरामिड सदैव सीधा होता है.
29. जल की एक इकाई आयतन में उपस्थित ई.कोलाई की संख्या जल प्रदूषण का सूचक है .
30. पृथ्वी की वह परत जिसमें जीव रहते हैं वायुमंडल कहलाती है.
31. जनक शैल से मृदा के विकास को मृदा जनन कहते हैं.
32. भोपाल गैस त्रासदी मिथाइल आइसोसाइटी नामक गैस के रिसाव के कारण हुई थी.
33.उष्णकटिबंधीय वर्षा वन भूमध्य रेखा के समीप ऐसे स्थानों पर पाए जाते हैं जहां वर्षा 200 सेमी से अधिक होती है.
34. धान का खेत मानव द्वारा निर्मित एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है.
35. सामान्य अवस्था में कार्बन डाइऑक्साइड प्रदूषक नहीं है अधिक सांद्रता में उपस्थित होने पर ही यह हरित गृह प्रभाव दिखाती है.
36. जल में फलोराइड्स अत्यधिक सुंदरता के कारण हड्डियों तथा दातों का असाधारण कैल्सीकरण हो जाता है.
37.लेड हीमोग्लोबिन के बनने को रोकता है अर्थात एनीमिया पैदा करता है.
38. मथुरा के तेल शोधक कारखाने से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड गैस के कारण ताजमहल को खतरा बना हुआ है.
39. तालाब के पारिस्थितिक तंत्र में जीव संख्या का पिरामिड सीधा होता है.
40.चिकनी मिट्टी में जल धारण करने की क्षमता सबसे अधिक होती है.
41. वातावरण व जीवों के बीच पारस्परिक संबंधों के अध्ययन को पारिस्थितिकी कहते हैं
42. DDT के फसलों पर छिड़काव से वायु भूमि तथा जल प्रदूषण होता है.
43. वायुमंडलीय गैसों में 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड उपस्थित होती है.
44. पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में उत्पादक उपभोक्ता तथा अपघटक होते हैं.
45. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एकदिशीय होता है .
46. मेट्रोपोलिटन शहरों में 60% वायु प्रदूषण कार ,ट्रक ,स्कूटर आदि स्वचालित वाहनों में आंतरिक दहन इंजन के कारण होता है.
47. 10% नियम के अनुसार एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर में केवल 10% ऊर्जा का स्थानांतरण होता है शेष ऊर्जा ऊष्मा के रूप में खपत हो जाती है अतः उत्पादकों में सर्वाधिक ऊर्जा उपस्थित होती है.
48. किसी खाद्य कड़ी में सर्वाधिक बड़ी आबादी प्राथमिक उपभोक्ताओं की होती है.
49. मृदा क्षारीयता को कंडक्टिविटी मीटर से नापा जाता है.
50. जल प्रदूषण का मुख्य कारण औद्योगिक इकाइयों द्वारा निकाले विषैले रसायन वर्ज्य पदार्थ का पानी के साथ नदियों में प्रवाहित किया जाना है.
51. महासागर के पारिस्थितिक तंत्र के बड़े होने के कारण सर्वाधिक स्थायी होते हैं.
52.किसी क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न पौधों जंतुओं तथा सूक्ष्म जीव व उनके भौतिक रसायनिक वातावरण को पारिस्थितिक तंत्र कहते हैं .
53. स्ट्रेटोस्फियर में उपस्थित ओजोन परत पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है. ओजोन के विलोपन के फलस्वरूप त्वचा कैंसर में अत्यधिक वृद्धि हो जाएगी.
54. सवाना मैदानी भाग है जहां घास बहुतायत में तथा छाया वृक्ष कम वह दूर दूर लगे होते हैं.
55. इकोसिस्टम शब्द सर्वप्रथम ए जी टैन्सले ने 1935 ई. में प्रस्तावित किया.
56. जंतुओं तथा बकरियों द्वारा चर लेने के कारण मरुस्थलों की वनस्पति लगभग खत्म हो जाती है.
57. सौर ऊर्जा पारिस्थितिक तंत्र का चालक बल होता है.
58. इडेफिक कारक के अंतर्गत मृदा का अध्ययन किया जाता है.
59. मिनामाटा नामक रोग पारे के योगिक युक्त औद्योगिक अपशिष्ट द्वारा संदूषित मछली के खाने से होता है.
60. जल क्रांति में मृदा में जल की बहुत अधिक उपस्थिति के कारण मृदा से वायु बाहर निकल जाती और जोड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती.
इस पोस्ट में आप पर्यावरण प्रदूषण पर्यावरण का महत्व पर्यावरण का अर्थ पर्यावरण के प्रकार पर्यावरण संरक्षण पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार पर्यावरण शिक्षा पर्यावरण अध्ययन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.