परीक्षाओं में आने वाले SSC के सामान्य ज्ञान के महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर
SSC हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .उम्मीदवार को बतादे कि SSC की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए उम्मीदवार को SSC के सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसलिए जो उम्मीदवार SSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में ssc cgl previous year gk questions pdf gk for ssc cgl in hindi ssc gk questions in hindi ssc cgl gk capsule से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न हर साल SSC परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .यह प्रश्न आपकी SSC परीक्षा के लिए बहुत आवश्यक है .
1. कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है उत्तर माइट्रोकांड्रिया
2. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते हैउत्तर क्योंकि चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते है
3. कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता हैउत्तर ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
4. सबसे हल्का तत्व कौन सा हैउत्तर हाइड्रोजन
5. फ्रीआन का रासायनिक नाम क्या हैउत्तर क्लोरोफ्लोरोकार्बन
6. धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता हैउत्तर इलेक्ट्रॉन के कारण
7. उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता हैउत्तर लवण एवं जल
8. पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ हैउत्तर टेट्रा एथिल लेड
9. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाती हैंउत्तर क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
10. लकवा रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता हैउत्तर विटामिन b 7
11. अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती हैउत्तर कार्बन डाइऑक्साइड
12. प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता हैउत्तर राइबोसोम पर
13. DDT का पूर्ण रूप क्या हैउत्तर डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन
14. वायुमंडल में भारी गैस कौन सी हैउत्तर कार्बन डाइऑक्साइड
15. एटीपी का निर्माण कहां होता हैउत्तर माइट्रोकांड्रिया में
16. मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती हैउत्तर 15 ग्राम
17. मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता हैउत्तर लोहा
18. जल का शुद्धिकरण किया जाता हैउत्तर क्लोरीन के द्वारा
19. HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता हैउत्तर T कोशिकाओं को
20. नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या हैउत्तर एडीपिक अम्ल
21. किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैंउत्तर विटामिन बी3
22. प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती हैउत्तर क्योंकि दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है
23. पेट्रोल एक मिश्रण हैउत्तर हाइड्रोकार्बन का
24. न्यूक्लियस की खोज किसने कीउत्तर रॉबर्ट ब्राउन ने
25. सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती हैउत्तर ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
26. परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता हैउत्तर यूरेनियम
27. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती हैउत्तर क्योंकि हवा की अधिकता के कारण वाष्पीकरण की दर तेज होती है
28. गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता हैउत्तर कैरोटीन
29. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने कियाउत्तर शलाइडेन व श्वान ने
30. एथलीट फुट बीमारी होती हैउत्तर फफूंद से
31. पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैउत्तर पोटोमीटर
32. सोना किस अम्ल में घुल जाता हैउत्तर अम्लराज
33. कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती हैउत्तर सोना
34. सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता हैउत्तर इन्फ्रारेड किरण
35. सबसे कठोर पदार्थ होता हैउत्तर हीरा
36. रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता हैउत्तर सल्फर
37. कार्बन का क्रिस्टलीय रूप हैउत्तर हीरा
38. गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने कियाउत्तर सी बी देसाई नें
39. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण हैउत्तर धूलकण
40. सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन हैउत्तर ऑस्ट्रिच
41. मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा हैउत्तर मेलानिन
42. अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव क्या हैउत्तर सल्फ्यूरिक अम्ल
43. शरीर के किस भाग में पित्त रस का निर्माण होता हैउत्तर यकृत में
44. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी हैउत्तर पीयूष
45. EEG का आविष्कार किसने कियाउत्तर हॉस बर्गर
46. अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता हैउत्तर ओसीन
47. पुष्प किसका रूपांतरण हैउत्तर प्रांकुर का
48. डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता हैउत्तर नाइट्रोग्लिसरीन
49. पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता हैउत्तर जल मे
50. सिंदूर का रासायनिक नाम क्या हैउत्तर मरक्यूरिक सल्फाइड
51. एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या हैउत्तर एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
52. मनुष्य के शरीर में कितनी पसलियां होती हैंउत्तर 24
53. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता हैउत्तर जीवाश्म की आयु का
54. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता हैउत्तर यूरेनियम डेटिंग पद्धति से
55. खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होता हैउत्तर विटामिन
56. रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैंउत्तर विलियम हार्वे
57. कैरोटीन मुख्य भाग हैउत्तर विटामिन A का
58. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता हैउत्तर पॉलीकार्बोनेट
59. किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता हैउत्तर विटामिन बी12
60. समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता हैउत्तर वाष्पीकरण
61. वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता हैउत्तर ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन
62. हृदय रोगियों को ज्यादा मात्रा में नहीं लेना चाहिएउत्तर वसा
63. HIV की खोज किसने कीउत्तर लुक मांटेनियर ने
64. गर्मियों में सफेद कपड़े पहने जाते हैं क्योंकिउत्तर सफेद कपड़े ऊष्मा की अच्छे परावर्तक होते है
65. वर्षा की बूंद गोलाकार होने का क्या कारण हैउत्तर पृष्ठ तनाव
66. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती हैउत्तर ऑक्सीकरण
67. पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता हैउत्तर प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
68. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैंउत्तर इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
69. प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती हैउत्तर पोटेशियम
70. रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता हैउत्तर आइसोप्रीन का
71. हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती हैउत्तर कार्डियोग्राम
72. जराबिक -7 क्या हैउत्तर कृत्रिम हृदय
73. श्वसन दर सबसे कम होती हैउत्तर निद्रावस्था में
74. पॉलीथिन प्राप्त होता हैउत्तर एथिलीन के बहुलीकरण से
75. मोनोजाइट किसका अयस्क हैउत्तर थोरियम का
76. किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती हैउत्तर प्रकाश का अपवर्तन के कारण
77. परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता हैउत्तर AMU मे
78. कपास प्राप्त होता हैउत्तर बीज से
79. भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित हैउत्तर लखनऊ में
80. ऊंचाई वाली जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता हैउत्तर क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
81. कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती हैउत्तर 0.03 प्रतिशत
82. चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी हैउत्तर मेमेलिया
83. नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या हैउत्तर न्यूट्रॉन
84. शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगाउत्तर 212 फॉरेनहाइट
85. भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ थाउत्तर मिथाइल आइसो साइनेट
86. किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता हैउत्तर सल्फ्यूरिक अम्ल
87. हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा हैउत्तर प्रकंद
88. मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग हैउत्तर सेरीब्रम
89. सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देता हैउत्तर प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
90. दाढ़ी मूछों का निकलना किस हार्मोन से संबंधित हैउत्तर टेस्टोस्ट्रोन्स
91. रक्त कब्रगाह किसे कहा जाता हैउत्तर प्लीहा को
92. किडनी का प्रत्यारोपण सर्वप्रथम किसने कियाउत्तर जोसेफ मोरे
93. विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुईउत्तर 1973 में
94. सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता हैउत्तर तांबा
95. सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस हैउत्तर कार्बन डाइऑक्साइड
96. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता हैउत्तर कॉर्निया को
97. क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता हैउत्तर कैल्शियम सिलिकेट से
98. भाप से हाथ अधिक जलता हैउत्तर , अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
99. विश्व वन दिवस कब मनाया जाता हैउत्तर 21 मार्च
100. पास आती रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती हैउत्तर इसका कारण डॉप्लर प्रभाव
101. माइका क्या हैउत्तर विद्युत का कुचालक
102. सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैंउत्तर सीसा मे
103. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता हैउत्तर विटामिन बी12
104. अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या हैउत्तर क्लोरो एसीटोफिनोन
105. कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता हैउत्तर पाइराइट
106. कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता हैउत्तर माइट्रोकांड्रिया को
107. शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता हैउत्तर बेंजीन
108. मलेरिया दिवस कब मनाया जाता हैउत्तर 20 अगस्त को
109. लिंफोसाइट रक्षा करती हैउत्तर रोगाणुओं से
110. मांस अंडा एवं दूध मुख्य स्त्रोत हैउत्तर प्रोटीन के
111. कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते हैउत्तर गुणसूत्र
112. यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती हैउत्तर 47 प्रतिशत
113. मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि हैउत्तर क्लोरोक्वीन
114. तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का क्या कारण हैउत्तर केशकत्व
115. कौन सा खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता हैउत्तर कैल्शियम
116. समुद्र नीला प्रतीत होने का क्या कारण हैउत्तर प्रकाश का परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
117. सबसे कठोरतम धातु कौन सी हैउत्तर प्लेटिनम
118. शुक्राणु का निर्माण कहां होता हैउत्तर बृषण में
119. पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता हैउत्तर नियासिन
120. आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैउत्तर परमाणु क्रमांक पर
121. कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता हैउत्तर उर्ध्वपातन
122. कौन सी गैस चांदी की सतह को काला कर देती हैउत्तर ओजोन
123. शुगर बेबी किसकी प्रजाति हैउत्तर तरबूज की
124. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता हैउत्तर 98.6 फॉरेनहाइट
125. लाल रक्त कोशिकाएं कहां उत्पन्न होती हैंउत्तर अस्थि मज्जा में
126. कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता हैउत्तर हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल
127. सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक हैउत्तर कार्बन
128. अक्रिय गैसों की खोज किसने कीउत्तर रैमजे ने
129. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है इसका क्या कारण हैउत्तर वायुदाब में कमी के कारण
130. लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता हैउत्तर टायलिन
इस पोस्ट में आपको एस.एस.सी सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर एसएससी सामान्य ज्ञान- मॉडल प्रश्नपत्र GK for SSC Exam (जीके एसएससी) SSC GK in Hindi एसएससी सामान्य ज्ञान एसएससी gk प्रश्न उत्तर ssc cgl previous year gk questions in hindi general awareness for ssc cgl 2017 pdf ssc cgl gk repeated questions से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .यह प्रश्न पहले भी एसएससी की अ में पूछे गए और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए प इन प्रश्नों को प ध्यानपूर्वक करें अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.