दुनिया के 7 सबसे बड़े और लंबे जानवर
हमारी धरती के ऊपर बहुत से प्रकार के जानवर जीव-जंतु और अन्य चीजें मिलती हैं लेकिन सिर्फ हमारी धरती के ऊपर ही जीवन संभव है वह चाहिए किसी भी मनुष्य का हो या किसी भी तरह के जानवर का जीवन हो सिर्फ धरती हे ब्रह्मांड का ऐसा ग्रह है जिसके ऊपर जीवन संभव है इसके अलावा और किसी के ग्रह के ऊपर जीवन संभव नहीं है तो हमारी धरती के ऊपर बहुत ही बड़े-बड़े जानवर भी पाए जाते हैं और छोटे जानवर से पाए जाते हैं सभी अलग अलग तरह के जानवर होते हैं और कई जानवर ऐसे भी होते हैं जिनकी प्रजाति विलुप्त भी हो गई है कई जानवर ऐसे हैं जो कि अभी उनका जन्म हुआ है
उनकी प्रजाति अब यहीं से शुरू हुई है कुछ ऐसे भी जानवर है जो कि पिछले बहुत सालों से उनकी प्रजाति चली आ रही है और आज तक भी चल रही है हमारी धरती पर अनेक प्रकार के जानवर है जो है तो आप भी यह आपने कभी सोचा होगा कि हम जानवरों के बारे में जानें उनके बारे में कुछ और रोचक बातें जाने की कौन सा सबसे बड़ा जानवर है कौन सा सबसे छोटा जानवर है हम आज आपको इस पोस्ट में कुछ इसी तरह के बाते बताएंगे जो कि जानवरों से संबंधित है हम आपको इस पोस्ट में दुनिया के 7 सबसे बड़े जानवरों के बारे में जानकारी देंगे और ये किस देश में ज्यादा है किस देश के अंदर रहते हैं किस देश में कौन सा जानवर है सबसे बड़े जानवर के बारे में बताएंगे मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आएगी अब इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि आप के काम आने की चीज भी है.
दुनिया के 7 सबसे बड़े और लंबे जानवर
तो अब हमने आपको ऊपर बता ही दिया है कि आपको आज हम इस वक्त में दुनिया के साथ ऐसे सबसे बड़े जानवरों के बारे में बताएंगे जो कि दुनिया में सबसे बड़े तो हैं और सबसे लंबे भी हैं.
1.Green Anaconda
वैसे तो इस धरती के ऊपर एक से बढ़कर एक बड़े बड़े एनाकोंडा और सांपों को देखा गया है लेकिन अगर बात की जाए दुनिया की सबसे बड़े सांप की या एनाकोंडा की तो वह सबसे लंबा सांप साउथ अफ्रीका में मिला है यह सब की लंबाई 25 फुट है और 250 किलो इसके अंदर भार है लेकिन हम आपको बता दें कि इस ग्रीन एनाकोंडा की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है और इस का कंकाल जापान के अंदर एक म्यूजियम में रखा गया है. और लेकिन था यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लंबा एनाकोंडा और इसका भार 250 था.
2.Tallest Dog
ज़ीउस नाम का यह डॉग दुनिया के सबसे लंबे लोग में से एक है जो कि 40 इंच लंबा अपने आप को 7.5 फीट तक स्ट्रेच कर सकता है अपनी इस अविश्वसनीय लंबाई के लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी रिकॉर्ड है लेकिन दुर्भाग्यवश 3 सितंबर 2014 को 5 साल की उम्र में इसकी उम्र होने के कारण ही उसकी मृत्यु होगी लेकिन यह दुनिया का सबसे लंबा और बड़ा डॉग था
3. Biggest Rabbit
Darius नाम का यह खरगोश दुनिया के सबसे बड़े खरगोश में से एक है जो 4 फीट 4 इंच की लंबाई के साथ गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अंदर सबसे ऊपर बरकरार है और इसके इस रिकॉर्ड के लिए आने वाले समय में इसी के खुद के ही बेटे से स्कोर इस मुकाबले में सामना करना पड़ सकता है इसका बेटा अभी 4 फुट कुछ इंच लंबा है और शायद वह भी छोटा होने के कारण इतना ही और अगर थोड़ा और बड़ा हुआ तो यह अपने पापा का रिकॉर्ड तोड़ देगा.
4. Biggest Alligator
इस सबसे बड़े मगरमच्छ का शिकार किया था अलाबामा के stocks फैमिली के पांच सदस्यों ने लगभग 4.5 किलो भार के इस भारी मगरमच्छ का शिकार करने में इन 5 लोगों को लगभग 5 घंटे से भी ज्यादा समय लगा था माना जाता है मगरमच्छ 24 से 28 साल पुराना है इसके अवशेष अमेरिका की एक म्यूजियम में अभी देखे जा सकते हैं और यह बहुत बड़ा और विशाल मगरमच्छ था.
5. Largest Japanese spider crab
largest Japanese spider crab के नाम से मशहूर यह spider crab दुनिया में अपनी सबसे लंबी टांगों की वजह से जाना जाता है जिसकी लंबाई 12 फीट है और वजन 19 किलो है माना जाता है कि इन्हीं की प्रजाति के spider crab 30 से 70 साल तक जीवित रहते हैं और यह बहुत ही बड़े-बड़े दिखाई देते हैं और यह जापान के अंदर पाए जाते हैं देखने में यह बहुत ही अच्छे भी लगते हैं.
6.Tallest Cow
Daniel नाम की यह गाय दुनिया की सबसे बड़ी गाय में से एक है और इस गाय की लंबाई दुनिया में सबसे ज्यादा है इस गाय की लंबाई 6 फीट 4 इंच है अपनी इस अविश्वसनीय लंबाई के कारण यह गाय इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के अंदर रिकॉर्ड है लेकिन दुर्भाग्यवश इस गाय के पैर में एक बार चोट लग गई थी उसी के कारण इसकी 2015 में मृत्यु हो गई और यह गाय एक बहुत ही बड़ी और अच्छी गाय थी और यह अपनी लंबाई के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध थी जब भी सबसे बड़ी गाय का नाम आता है तो सबसे पहले इस गाय का नाम ही लिया जाता है.
7. Blue whale
पानी में रहने वाले जानवर – ब्लू व्हेल यह वैसे देखी जाए तो उस सबसे बड़ी लिविंग प्रजाति है लेकिन बात करें दुनिया के सबसे बड़े ब्लू व्हेल की तो एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा ब्लू व्हेल 98 फीट लंबा 373 टन वजनी था लेकिन समुंदर में इससे भी बड़े-बड़े ब्लू व्हेल देखे जाने की वजह से इससे और बड़े ब्लू व्हले होने की बात कही है और आने वाले समय में इसे भी बड़े-बड़े ब्लू व्हेल देखे जा सकते हैं क्योंकि दोस्तों समुंदर इतना बड़ा है इसके अंदर की एक प्रजाति का इतना बड़ा जीव देखा जाना या खुदा जाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि समुंदर के अंदर अनेक प्रकार की प्रजातियां के जीव जंतु पाए जाते हैं इसी कारण किसी एक प्रजाति का इतना बड़ा जीव देखने जाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए अगर फिर भी कभी इतना बढ़े हुए ब्लू व्हेल देखा जा सकता है यह यह एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है.
अब आपको पता चल गया होगा कि दुनिया के कौन से सबसे बड़े बड़े जानवर है और यह कहां पर पाए जाते हैं और अभी जीवित है या मर चुके हैं तो इस तरह की जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट में दी हमने आपको दुनिया के 7 सबसे बड़े जानवरों के बारे में बताया और इनके बारे में सभी चीजें अलग अलग से बताइए तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कुछ सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.