Solved Paper

दिल्ली पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट मॉडल पेपर

दिल्ली पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट मॉडल पेपर

हर साल लाखों विद्यार्थी पॉलिटेक्निक में एडमिशन करवाते हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखते हैं. लेकिन पॉलिटेक्निक में एडमिशन करवाने से पहले आपको एक टेस्ट देना पड़ता है जिसे डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट कहते हैं. यह टेस्ट हर एक उस विद्यार्थी को देना पड़ता है. जो कि पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहता है और जो भी इस टेस्ट को पास करता है .उसी विद्यार्थी का एडमिशन पॉलिटेक्निक में होता है.अगर आप भी इस पॉलिटेक्निक के टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. तो आपको इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर मिलेगी और आज इस पोस्ट में हम आपको इस टेस्ट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं .जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं

1. बच्चों को दिए जाने वाले टीके का मिश्रण (DTP) किस बीमारियों से लड़ने के लिए था.
उत्तर. डिप्थीरिया, टिटेनस, परटूसिस
2. जीवन में श्वसन क्रिया का स्थान है.
उत्तर. मिसोसोम
3. प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में कौन सी संरचना नहीं होती है.
उत्तर. केंद्रकला, एंडोप्लाज्मिक जालिका, लाइसोसोम
4. लेडिग की कोशिकाएं किसमें पाई जाती है.
उत्तर. वृषण
5. अनैच्छिक प्रतिक्रिया का संचालन किसके द्वारा होता है.
उत्तर. ऑटोनोमिक तंत्रिका
6. जिम्नोस्पर्म कौन से पौधे होते हैं.
उत्तर. जिनमें बीज कोन में बनते हैं लेकिन फूल नहीं होते हैं
7. जेनेटिक कोड से किसका पता लगता है.
उत्तर. प्रोटीन श्रंखला में अमीनो एसिड का क्रम
8. फाइटोक्रोम किस में सक्रिय होता है.
उत्तर. लाल प्रकाश में
9. रक्त समूह AB के मनुष्य में क्या होता है.
उत्तर. लाल रक्त कोशिकाओं पर A तथा B एटिजन
10. मक्का डोमोस्टिका किसका जूलोजिकल नाम है.
उत्तर. घरेलू मक्खी

11. रक्त स्कंदन के लिए कौन सा आवश्यक विटामिन है.
उत्तर. विटामिन K
12. ब्रूनर ग्रंथियां किसमें उपस्थित होती है.
उत्तर. आंत्र में
13. ग्लाइकोलिसिस कहां होती है.
उत्तर. कोशिका द्रव्य में
14. कौन सी ग्रंथि किशोरावस्था के पश्चात लुप्त हो जाती है.
उत्तर. फोटोरेस्पिरेशन
15. प्रोटीन किसका एक बहुलक है.
उत्तर. अमीनो अम्ल का
16. कौनसा पदार्थ AgNO3 विलयन के साथ श्वेत अवक्षेप नहीं देता है.
उत्तर. 2- ब्युटाइन
17.मेथिल आयोडाइड को सोडियम धातु के साथ गर्म करने पर जो गैस प्राप्त होती है वह कौन सी है.
उत्तर. एथेन
18. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस कौन सी है.
उत्तर. एसिटिलीन
19. धातु के विद्युत शोधन में ऋणोद किससे बनाया जाता है.
उत्तर शुद्ध धातु से
20. निर्जल सोडियम एसीटेट व सोडालाइम के मिश्रण को गर्म करने से बनती है.
उत्तर CH4

21. K2Cr2O4 में Cr ऑक्सीकरण संख्या कितनी है.
उत्तर. 3
22. C2H2 किसमें अविलेय हैं.
उत्तर.H2O
23. ब्यूटेन के समावयवियों की संख्या कितनी हैं.
उत्तर. 2
24.एक गैस वायु में रखने पर जलने लगती है ,वह कौन सी है.
उत्तर. PH3
25. कठोर जल को मृदु जल में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग में होने वाला कैलगन का सूत्र है.
उत्तर. Na6 P6 O18
26. 0.1 मोल इलेक्ट्रॉनों पर विद्युत आवेश होता है.
उत्तर. 9650 कुलॉम
27. आवर्त तालिका में जिस तत्वों का परमाणु क्रमांक 6 है वह क्या होगा.
उत्तर. IV समूह में
28.प्लास्टर ऑफ पेरिस जल में मिलाने पर किस में बदल जाता है.
उत्तर. जिप्सम
29. किस यौगिक के पारदर्शी क्रिस्टल वायु में रखने पर श्वेत चूर्ण में बदल जाते हैं.
उत्तर.Na2CO3 . H2O
30.धातु शोधन में पोलिंग विधि प्रयुक्त होती है जब उसमें क्या उपस्थित अशुद्धियां हो.
उत्तर. ऑक्साइड

31. जिप्सम का सूत्र है.
उत्तर . CaSO4 . H2O
32. प्रोपाइन तथा प्रोपीन किसके द्वारा विभेदित की जा सकती है.
उत्तर. अमोनिया में AgNO3
33. H2O2 किसे अपचियत करता है.
उत्तर. PbS
34. समुंद्री स्रोत से कौन-सी हैलोजन औद्योगिक स्तर पर नहीं तैयार की जाती है.
उत्तर. F2
35. कौन सा अयस्क मैग्नेटाइट कहलाता है.
उत्तर. Fe3O4
36. मिश्रधातु सोल्डर किस धातु से बनती है.
उत्तर. Pb, Sn
37.CuSO4 . 5H2O+सान्द्र H2SO4 का उत्पादन क्या होगा .
उत्तर. CuSO4
38.कौन सा फास्फोरस अम्ल कहलाता है.
उत्तर.H3PO3
39. जब एक आवेशित कण एक समान चुंबकीय क्षेत्र की लंबवत दिशा में गति करता है तो चुंबकीय क्षेत्र के कारण किस में परिवर्तन होता है.
उत्तर. कण की गति
40. 4 वोल्ट की बैटरी से 1 ओम तथा 3 ओम के प्रतिरोध श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, बैटरी से होकर प्रवाहित धारा क्या होगी.
उत्तर. 1 एंपियर

41. 250 वोल्ट 100 वाट के 5 बल्ब प्रतिदिन 8 घंटे जलते 30 दिनों में विद्युत व्यय क्या होगी.
उत्तर. 120 यूनिट
42.वोल्टमीटर का श्रेणी क्रम में जोड़ने पर धारा का मान क्या हो जाएगा.
उत्तर. शून्य
43. दो प्रतिरोध जब श्रेणी क्रम में संयोजित किए जाते हैं,तो 50 ओम मान का प्रतिरोध प्रदान करते हैं तथा जब उन्हें समांतर क्रम में जोड़ते हैं तो 8 ओम मान का प्रतिरोध प्रदान करते हैं,इन प्रतिरोध का मान क्या होगा.
उत्तर. 10 ओम , 40 ओम
44. दो समतल दर्पणों के बीच रखे फूल के कुल 11 प्रतिबिंब बनते हैं दर्पण के बीच का कोण क्या है.
उत्तर. 30 डिग्री
45. जल को 20 डिग्री सेल्सियस से 0 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा किया जाता है इसका आयतन क्या होता है.
उत्तर. पहले कम होता फिर बढ़ता है
46. जल में वायु का गोलिय बुलबुला किस प्रकार कार्य करेगा.
उत्तर. अवतल लेंस
47. एक नाभिकीय रिएक्टर में किस का सरक्षण होता है.
उत्तर. संवेग और ऊर्जा
48. एक वस्तु के आकार का 3 गुना आभासी प्रतिबंध एक 36 सेमी वक्रता त्रिज्या वाले अवतल दर्पण से प्राप्त होता है दर्पण से वस्तु की दूरी क्या है.
उत्तर. 12 सेमी
49. कांच से वायु में जाने पर प्रकाश का क्रांतिक कोण किसके लिए न्यूनतम है.
उत्तर. बैंगनी
50. 20 वोल्ट की विभवांतर से जुड़े 4 ओम प्रतिरोध में प्रति सेकंड उत्पन ऊष्मा क्या है .
उत्तर. 100 जुल

51. दाहिने हाथ के अंगूठे के नियम में अंगूठा किस की ओर इंगित करता है.
उत्तर. धारा की दिशा
52. एक नाभिक का विखंडन किसकी बमबारी से प्राप्त होता है.
उत्तर. न्यूट्रॉन
53. एक 210 वाट के विद्युत बल्ब में 5 मिनट में कितने किलोरी उष्मा विकसित होगी.
उत्तर. 15000
54. किसकी कार्यप्रणाली विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित है.
उत्तर. ट्रांसफार्मर
55. यदि एक कांच का प्रिज्म पानी में डुबाया जाता है तब इसकी प्रक्षेपण क्षमता क्या होगी .
उत्तर. घट जाएगी
56. एक वस्तु पर 5 मिनट उनका बल कार्य करता है इसका 10 सेमी विस्थापन बल की दिशा के लंबवत है, किया गया कार्य क्या है.
उत्तर. शून्य
57. अनुदैर्ध्य तरंग किसके द्वारा गति नहीं कर सकती .
उत्तर. निर्वात
58. चार माध्यमों निर्वात, वायु, जल एवं स्टील में से किसमें ध्वनि सबसे तेज गति करती है.
उत्तर.स्टील
59. जब एक बस चलना प्रारंभ करती है यात्री पीछे की ओर धक्का पाते यह किसका उदाहरण है.
उत्तर. न्यूटन के तीसरे नियम का
60. विद्युत परिपथ के लिए किरचोफ के पहले और दूसरे नियम प्रणाम हैं .
उत्तर. क्रमानुसार विद्युत आवेश और ऊर्जा संरक्षण के
61. यदि किसी वस्तु के संवेग को दोगुना कर दिया जाए तो उसका आवेग क्या होगा.
उत्तर. दुगना हो जाएगा
62. यदि कोई पृथ्वी के केंद्र से पृथ्वी की त्रिज्या की आधी ऊंचाई तक जाता तो g का मान कहां अधिकतम होगा.
उत्तर. पृथ्वी की सतह पर
63. एक घन की कोर 20% बढ़ा दी जाती है घन का आयतन कितना बढ़ जाएगा.
उत्तर. 72.8 प्रतिशत
64. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 630 है और उनका महत्तम समापवर्तक 9 है यदि दोनों संख्याओं का योग 153 है तब उनका अंतर क्या है .
उत्तर. 27
65. यदि दो धनात्मक संख्याओं का योग 25 एवं उनका गुणनफल 144 हो तो उन संख्याओं का अंतर क्या होगा.
उत्तर. 7

इस पोस्ट में हमने आपको दिल्ली पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी दिल्ली पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर २०१७ दिल्ली पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी २०१७ दिल्ली पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी 2018 दिल्ली पॉलिटेक्निक मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *