जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
जीव विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान की तीन विशाल शाखाओं में से एक है.आज किसी भी चीज का एग्जाम हो ,उसमे जीव विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए अगर कोई उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे जीव विज्ञान से संबंधित जानकारी जरुर होनी चाहिए .आज इस पोस्ट में सामान्य जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी Pdf जीव विज्ञान Questions जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर Pdf Biology Quiz With Answers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर र्क टेस्ट के रूप में दिए है .यह प्रश्न हर बार परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे पढिए .अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर जरुर करिए
⚪ग्रैमिनी
⚪सोलेनेसी
⚪इनमें से कोई नहीं
2. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?
⚪रेस्पिरोमीटर
⚪ पोटोमीटर
⚪हाइग्रोमीटर
3. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है ?
⚪क्लोरोफिल
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
⚪ये सभी
4. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है ?
⚪टोनोप्लास्ट
⚪क्रोमोप्लास्ट
⚪ इनमें से कोई नहीं
5. वाष्पोत्सर्जनमापी यंत्र कौन-सा है
⚪पोटो मीटर
⚪ हाइग्रो मीटर
⚪इनमें से कोई नहीं
6. संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?
⚪रैफ्लीसिया द्वारा
⚪ ड्रोसेरा द्वारा
⚪इनमें से कोई नहीं
7. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है ?
⚪Mo
⚪ Ca
⚪ये सभी
8. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ?
⚪ सेण्ट्रोसोम में
⚪गाल्जीकाय में
⚪इनमें से कोई नहीं
9. गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ?
⚪डी. डी. पन्त
⚪बीरबल साहनी
⚪ इनमें से कोई नहीं
10. लिटमस प्राप्त होता है ?
⚪शैवाल से
⚪कवक से
⚪ लाइकेन से
11. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ?
⚪राइबोसोम
⚪आर. एन. ए
⚪ इनमें से कोई नहीं
12. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं ?
⚪एन्जियोस्पर्म
⚪जिम्नोस्पर्म
⚪इनमें से कोई नहीं
13. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
⚪जोहान्सन
⚪मेण्डल
⚪डार्विन
14. भारत की प्रमुख धान्य फसल है ?
⚪मक्का
⚪चावल
⚪ज्वार
15. फूलगोभी के पौधे का कौन-सा भाग खाया जाता है
⚪पत्तियाँ
⚪जड़
⚪ A एवं B
16. तम्बाकू की पत्तियों में होता है ?
⚪कौल्वीसिन
⚪एस्पीरिन
⚪इनमें से कोई नहीं
17. बैगन किस कुल का पौधा है ?
⚪कम्पोजिटी
⚪मालवेसी
⚪ इनमें से कोई नहीं
18. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है
⚪केबल दिन में
⚪दिन और रात में
⚪दिन में अथवा रात में Show Answer
19. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ?
⚪टोनोप्लास्ट
⚪क्रोमोप्लास्ट
⚪ इनमें से कोई नहीं
20. अदरक क्या है ?
⚪बल्ब
⚪जड़
⚪इनमें से कोई नहीं
21. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है ?
⚪स्पीसीज
⚪वर्ग
⚪ ये सभी
22. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है ?
⚪साइकस
⚪ मूंगफली
⚪ईख
23. दलहन पौधे सम्बंधित है ?
⚪सोलेनेसी
⚪लेग्यूमिनोसी
⚪ग्रैमिनी
24. सर्वाधिक महत्वपूर्ण भोजन किससे उत्पन्न होते हैं ?
⚪पत्तियों से
⚪फलों से
⚪ जड़ों से
25. दालें किसका एक अच्छा स्रोत होता है ?
⚪वसा
⚪कार्बोहाइड्रेट
⚪सेल्यूलोज