जीव विज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारी
जीव विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान की तीन विशाल शाखाओं में से एक है .आज हम आपको इस पोस्ट में जीव विज्ञान से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे यह जानकारी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है.क्योंकि किसी भी चीज का एग्जाम हो उसमे जीव विज्ञान से संबधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .जिस की जानकारी आपको नहीं होती है .यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी आवश्यक है .इसलिए आपको जीव विज्ञान से संबधित नीचे प्रश्न उत्तर दिए गए है ,जो आपके एग्जाम और सामन्य ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण है .इसलिए जो भी उम्मीदवार किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे जीव विज्ञान के प्रश्नों को जरुर पढना चाहिए .इसलिए आपको जीव विज्ञान से संबधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नीचे दिए गए .इसलिए आपको इन प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और याद करें
1. मानव के रक्त प्लाज्मा में 91 से 92% पानी होता .
2. केचुए के अन्दर दिल की चार जोड़ियां पाई जाती है .
3. एडवर्ड जेनर का संपर्क चेचक बीमारी से है .
4. प्यास नींदऔर भूख को केंद्रित करने वाले मस्तिष्क के भाग का नाम Hypothalmus होता है .
5. तम्बाकू के अन्दर जो हानिकारक तत्व होता है ,उसका निकोटीन का नाम है ?
6.बंगाल में 1942 में अकाल हुआ उसका मुख्य कारण चावल की पत्ती में धब्बे था.
7. पशु और पौधे पर होने वाले ज़हर के रासायनिक पदार्थ के प्रभाव का अध्ययन को विष विज्ञान कहते है .
8.व्यायाम और मालिश से शरीर की बीमारियों से छुटकारा पाने के तरीके को फिजियोथेरेपी कहते हैं.
9. दूध को पचाने में rennin एंजाइम सहायक होता है .
10.कुष्ठ और टीबी रोग के इलाज के लिए रिफैम्पिसिन रोगाणु रोधी दवा उचित है.
11. बांस खाने वाले जानवर का नाम लाल पांडा है .
12. आदमी की खाल के अध्ययन से संबंधित विज्ञान के अध्ययन को त्वचा विज्ञान कहा जाता है .
13.भ्रूण के विकास के अध्ययन को भ्रूणविज्ञान कहते है.
14. परिस्थिति विज्ञान तंत्र का अजैव घटक पानी है .
15. ऊर्जा का वह सूर्य साधन है जो प्रदूषण नहीं करता है .
16. आराम से पचने वाला प्रोटीन का साधन सोयाबीन है .
17.कृत्रिम संश्लेषण के डीएनए के लिए Kornberg को नोबेल प्राइज मिला था.
18.धमनी और नाड़ी के रक्त-दाब का अध्ययन को Sphygmology कहते है .
19.मूंगफली के अन्दर टिका रोग के लिए Cercospora personata फंगस उत्तरदायी होता है .
20. जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत Oparin ने प्रस्तावित किया गया था.
21. भारत में स्थापित किए जाने वाले पहले राष्ट्रीय उद्यान का नाम कॉर्बेट है .
22. रेड डाटा बुक को जारी रखने के लिए IUGN संस्था जिम्मेदार है .
23. ओजोन परत के अन्दर मिलने वाले के छिद्र की खोज 1985 हुई थी.
24.जाति Annelida’ की स्थापना करने वाले वैज्ञानिक नाम Lamark है .
25.गन्ने के अन्दर लाल सड़न बिमारीके लिए Colletotrichum falcatum जिम्मेदार है .
26. पुष्प की सुखाई गयी कलियों का प्रयोग लौंग मसाले के रुप में किया जाता है.
27. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को हिप्पोक्रेटस की शपथ दिलायी जाती है.
28. सामान्यत अंकुरण के लिये प्रकाश की आवश्यकता नहीं होती है.
29. डबल रोटी के निर्माण में सैकरोमाइससेस कवक का प्रयोग किया जाता है.
30. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबिन का ऑक्सीजन का अवशोषण कार्य है.
31. तेल बीज वाली फसल क्रुसीफेरी से संबंधित होती है.
32. चावल फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है .
33. जंतुओं में होने वाली फुट एंड माउथ रोग विषाणु के कारण उत्पन्न होती है.
34. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग फूल की कली से प्राप्त होता है.
35. एफेड्रापौधे का तना भाग एफेड्रिन औषधि उत्पन्न करता है.
36. जापान में लोग इन्डोकार्पन लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं .
37. वनस्पति जगत में ब्रायोफाइटा को जलस्थलचर (उभयचर) कहते है.
38. दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन इफेड्रा से प्राप्त की जाती है.
39. बोटनी शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द से हुई है.
40. वनस्पति उत्पाद चीज में अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी के अधिक जनसंख्या का भरण-पोषण हो सकता है.
41. साइकस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है.
42. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को सेक्सीकोल्स कहा जाता है.
43. धान का खेरा रोग या लघुपत रोग जस्ता तत्व की कमी से होता है.
44. फूलगोभी के पौधे का पुष्पक्रम भाग खाया जाता है.
45. जिन्मोस्पर्म वर्ग के पौधों में बीज बनते है, परंतु बीज नग्न रूप में पौधों पर लगे रहते हैं .
46. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की पारिस्थितिकी शाखा के अंतर्गत किया जाता है.
47. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को कार्टीकोल्स कहा जाता है.
48. पौधों की वृद्धि के लिए 16 आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है.
49. चिलगोजा पाइन प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है.
50. सजीवप्रजक अंकुरण राइजोफोरा में पाया जाता है.
51. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में यूक्लोरेला सहजीवी शैवाल मिलता है .
52. मृदा में धान की पैदावार बढ़ाने वाला मुक्तजीवी जीवाणु ऐनाबीना है.
53. एट्रोपा बेलाडोना के पत्तियों से भाग से बेलाडोना औषधि प्राप्त की जाती है.
54. प्याज की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है .
55. हल्दी चूर्ण टर्मेरिक पौधे के शुष्क प्रकंद भाग से प्राप्त होता है .
इस पोस्ट में आपको जीव विज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्न उतर जीव विज्ञान questions जीव विज्ञान नोट्स जीव विज्ञान पुस्तक जीव विज्ञान कक्षा 12 नोट्स जीव विज्ञान pdf जीव विज्ञान कक्षा 12 नोट्स 2017 सामान्य जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf biology question in hindi biology ssc important questions Biology 100 most important MCQ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.