जीव जनन से संबंधित प्रश्न उत्तर
जीव जनन से संबंधित हमें जीव विज्ञान के अंतर्गत पढ़ाया जाता है. और इससे संबंधित हमें दसवीं कक्षा से ही बताया जाता है जो विद्यार्थी जीव जनन से संबंधित जानकारी ढूंढ रहा है उसके लिए इस पोस्ट में जीव जनन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले विज्ञान की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं . तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद करें .इस पोस्ट में आपको जनन क्या है पुष्पी पादपों में जनन ,जीव जनन कैसे करते है जीवों में जनन से संबंधित प्रश्न और उत्तर दिए गए है .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
1.जनन किसे कहते हैं?
उत्तर. जनन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक पीढ़ी के द्वारा दूसरी पीढ़ी को जन्म दिया जाता है
2. लैंगिक जनन किसे कहते हैं?
उत्तर. नर और मादा युग्मक के संयोजन से नया जीव उत्पन्न करने को लैंगिक जनन कहते हैं
3. अलैंगिक जनन किसे कहते हैं?
उत्तर. नर मादा के युग्मक के संयोजन के बिना ही वंश वृद्धि की प्रक्रिया को अलैंगिक जनन कहते हैं
4. विखंडन किसे कहते हैं?
उत्तर. प्राणियों के शरीर का दो या दो से अधिक भागों में बांट कर जन्म लेना विखंडन जन्म कहलाता है
5. मुकुलन किसे कहते हैं?
उत्तर. जीव के शरीर पर बनी संरचना के अलग होने से बना जीव मुकुलन कहलाता है
6.कायिक प्रवर्धन किसे कहते हैं?
उत्तर. जब पौधों के किसी भी अंग से नया पौधा तैयार हो तो उसे कायिक प्रवर्धन कहते हैं
7. रोपण किसे कहते हैं?
उत्तर. दो विभिन्न पौधों के दो विभिन्न अंगों को इकट्ठा करके उन्हें एक पौधे के समान बदलना रोपण कहलाता है
8. एक लिंगी किसे कहते हैं?
उत्तर. जिन प्राणियों में नर और मादा अलग-अलग जीवो में होते हैं उन्हें एकलिंगी कहते हैं
9. द्विलिंगी किसे कहते हैं?
उत्तर. जिन जीवो में नर और मादा एक ही जीवन में उपस्थित हो उन्हें द्विलिंगी कहते हैं
10.कलम किसे कहते हैं?
उत्तर. किसी अच्छी किस्म के पौधे को तने से काट कर उसे नए पौधे के रूप में प्राप्त करना कलम कहलाता है
11.दाव लगाना किसे कहते हैं?
उत्तर. किसी पौधे की झुकी हुई शाखा को मिट्टी में दाब कर उससे नया पौधा प्राप्त करना दाव लगाना कहलाता है
12.परागण किसे कहते हैं?
उत्तर. पराग कणों का वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण को परागण क्रिया कहते हैं
13. निषेचन किसे कहते हैं?
उत्तर. नर युग्मक कि मादा युग्मक के साथ मिलने की क्रिया को निषेचन कहते हैं
14.संगलन किसे कहते हैं?
उत्तर. नर युग्मक और मादा युग्मक के संयोग को संगलन कहते हैं
15. दोहरा निषेचन किसे कहते हैं?
उत्तर. जब फूल वाले पौधों में निषेचन दो बार हो जाता है तो उसे दोहरा निषेचन कहते हैं
16. योवन किसे कहते हैं?
उत्तर. जन्म चक्कर का आरंभ होना योवन कहलाता है
17.अंडोत्सर्ग किसे कहते हैं?
उत्तर. अंडाशय में अंडा छोड़ने की प्रक्रिया को अंडोत्सर्ग कहते हैं
18. आरोपण किसे कहते हैं?
उत्तर. भ्रूण का गर्भाशय से जुड़ने की प्रक्रिया को आरोपण कहते हैं
19.प्लेसेंटा किसे कहते हैं?
उत्तर. भ्रूण और मादा के बीच संबंध प्लेसेंटा स्थापित करता है
20. प्रसव किसे कहते हैं?
उत्तर. जन्म लेने की प्रक्रिया को प्रसव कहते हैं.
इस पोस्ट में आपको जीव जनन जीव जनन कैसे करते हैं जीव जनन कैसे करता है जीव जननवाद जीव जनन केसे करते है जीव विज्ञान जनन jeev janan जीव जनन कैसे करते हैँ जीवों में जनन जनन क्या है जनन किसे कहते है मानव जनन मानव जनन कैसे करता है।examples of living organisms list of living organisms characteristics of living organisms से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.