Samanya Gyan

केरल राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

केरल राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Keral Samanya Gyan Prashn Uttar Hindi Mein :- केरल में हर साल किसी न किसी विभाग में नौकरियां नकलती रहती है .और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए फॉर्म अप्लाई करते है और इसकी परीक्षा कि तैयारी करते है .केरल राज्य कि परीक्षा में केरल जीके से संबंधित काफी प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार केरल राज्य या प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे है ,उन्हें केरल राज्य के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए .इसलिए इस पोस्ट में हमने केरल राज्य से संबंधित बेसिक प्रश्न केरल जीके से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े.अगर यह आपको प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो दूसरों को शेयर जरुर करे .

1.केरल राज्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर. 1 नवंबर 1956 को

2.केरल की राजधानी कौन सी है?
उत्तर. त्रिवेंद्रम

3.केरल का क्षेत्रफल कितना है?
उत्तर. 38,863 वर्ग किलोमीटर

4. केरल राज्य में लोकसभा की सीटें कितनी है?
उत्तर. 20

5.केरल राज्य में विधानसभा की सीटें कितनी है?
उत्तर. 141

6.केरल की राजकीय मछली कौन सी है?
उत्तर. ग्रीन क्रोमाइड

7.केरल की राजकीय भाषा कौन सी है?
उत्तर. मलयालम

8.केरल के प्रमुख कृषि उत्पादन कौन से हैं?
उत्तर. नारियल, चाय, कॉफी, काजू एवं मसाले

9.केरल की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
उत्तर. वेंबनाड झील

10.भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है?
उत्तर. वेंबनाड झील

11.केरल की सांस्कृतिक राजधानी कौन सी है?
उत्तर. त्रिसूर

12.केरल के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर. श्री E.M.S.नंबूदिरिपाट

13.केरल हाई कोर्ट कहां स्थित है?
उत्तर. कोच्चि

14.केरल हाई कोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर. के.टी. कोशी

15.केरल हाई कोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन है?
उत्तर. सुजाता, वी. मनोहर

16.केरल के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
उत्तर. बुर्गुला रामाकृष्ण राव

17.केरल का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
उत्तर. तिरुवंतपुरम

18.केरल के प्रमुख लोक नृत्य कौन-कौन से हैं?
उत्तर. कथकली, ओडम, मोहिनीअट्टम, काली अट्टम, पादयानी

19.केरल की सीमा कौन कौन से राज्य से लगती है?
उत्तर. तमिलनाडु कर्नाटक

20.केरल के किस नगर का नाम शेषनाग अनंत के नाम पर पड़ा जिनके ऊपर पद्मनाभस्वामी विश्राम करते हैं?
उत्तर. तिरुवंतपुरम

21.थिरुनेल्ली मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है?
उत्तर. ब्रह्मागिरी

22.केरल का राजकीय वृक्ष कौन सा है?
उत्तर. नारियल

23.केरल का राजकीय फूल कौन सा है?
उत्तर. अमलतास

24.केरल का राजकीय फल कौन सा है?
उत्तर. कटहल

25.केरल का राजकीय प्राणी कौन सा है?
उत्तर. भारतीय हाथी

26.केरल का राजकीय पक्षी कौन सा है?
उत्तर. धनेश

27.भारत का सबसे बड़ा शिपयार्ड कहां स्थित है?
उत्तर. कोचिन

28. 1498 में वास्को डी गामा ने सर्वप्रथम कहां प्रवेश किया था?
उत्तर. कोड़ीकोड

29.आई.आई.एम. कोझिकोड की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर. 1996

30.संसार में मोनेजाइट का सबसे बड़ा भंडार किस राज्य में है?
उत्तर. केरल

31.ब्लू माउंटेन किसे कहा जाता है?
उत्तर. नीलगिरी पहाड़ियों को

32.माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले केरला से प्रथम व्यक्ति कौन है?
उत्तर. सुरेश कुमार

33.मलयालम भाषा किस परिवार की प्रमुख भाषा है?
उत्तर. द्रविड़ परिवार

34.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है?
उत्तर. तिरुवंतपुरम

35.1969 में निर्मित की इंदुकी बांध केरल में किस नदी पर स्थित है?
उत्तर.पेरीयार नदी

36.केरल में स्थित पेरियार राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर. 1982 में

37.केरल राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है?
उत्तर. 860

38.मालाबार तट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर. केरल

39.केरल के किस बंदरगाह को अरब सागर की रानी कहा जाता है?
उत्तर. कोच्चि

40.भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
उत्तर. केरल

41.क्षेत्रफल के आधार पर केरल का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उत्तर. पलक्कड़

42.प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सबरीमाला किस देवता से संबंधित है?
उत्तर. भगवान अयप्पा

43.पांडिचेरी का जिला ‘माहे’ किस राज्य में है?
उत्तर. केरल

44.’एगो हाउसबोट’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर. केरल

45.केरल का कौन सा मंदिर दुनिया में सबसे अमीर हिंदू मंदिर होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखता है?
उत्तर. पदम नाथ स्वामी मंदिर

46.पदम नाथ स्वामी मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर. तिरुवंतपुरम

47.केरल राज्य की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर. पेरीयार

48.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर. 21 नवंबर 1963

49.किस राज्य को ईश्वर का अपना घर कहा गया है?
उत्तर. केरल

50.केरल में कौन सा त्यौहार फसल कटाई के समय मनाया जाता है ?
उत्तर. ओणम

51.केरल की पहली महिला डीजीपी कौन बनी है?
उत्तर. आर. श्रीलेखा

52.केरल का प्राचीन में अन्य किन नामों से जाना जाता था?
उत्तर. चेर स्थल, कीचड़ और ‘अलम प्रदेश’ मलबार

53.अष्टमुदी झील केरल के किस जिले में है?
उत्तर. कोल्लम

54. भगवान विष्णु की विश्राम अवस्था को क्या कहा जाता है?
उत्तर. पद्मनाभ

55.केरल राज्य का पुराना नाम क्या है?
उत्तर. त्रावणकोर

56.आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मस्थली कहां है?
उत्तर. एर्नाकुलम जिले का कलाडी

57.केरल की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
उत्तर. अनामुदी

58.भारत का पहला और सबसे बड़ा टेक्नो पार्क कहां है?
उत्तर. त्रिवेंद्रम में

59.केरल में कुल कितने जिले हैं?
उत्तर. 14

60.साइरो मालाबार कैथोलिक चर्च कहां स्थित है?
उत्तर. पलायुर

इस पोस्ट में आपको केरल राज्य से संबंधित बेसिक प्रश्न Kerala General Knowledge in Hindi केरल राज्य महत्वपूर्ण जीके केरल राज्य से संबंधित 50 प्रश्न Kerala current affair GK, Kerala exam question answer Hindi,केरल से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर kerala gk in hindi, Kerala se sambandhit mahatvpurn prashn Uttar Kerala GK Questions and Answers 2023 Kerala GK Questions Kerala State Quiz for General Knowledge से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *