कंप्यूटर GK क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

कंप्यूटर GK क्वेश्चन आंसर इन हिंदी

आज कंप्यूटर का हर क्षेत्र में कार्य हो रहा हो है और चाहे वह कोई भी कार्य हो जैसे अस्पताल, स्कूलों ,बिजनस इत्यादि कार्यो में काम होता है .इसलिए आज परीक्षाओं में भी कंप्यूटर GK से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए उम्मीदवार को कंप्यूटर GK से संबंधित जानकारी होनी चाहिए .इसलिए जो उम्मीदवार कंप्यूटर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Computer Gk Questions With Answers Computer Gk In Hindi Pdf Computer Knowledge In Hindi Objective Type Question Answer Pdf कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है.यह प्रश्न हर बार कंप्यूटर से संबंधित परीक्षाओं में पूछे जाते है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद होंगे .

1. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
⚪रे टामलिंसन
⚪बिल गेट्स
⚪ लिंकन गोलिटसबर्ग
⚪चार्ल्स बैबेज

Answer
रे टामलिंसन

2. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

⚪पढ़
⚪लिख
⚪पढ़ और लिख
⚪या तो पढ़ या लिख

Answer
पढ़ और लिख

3. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?

⚪ ब्लिंकर
⚪ प्वाइंटर
⚪ कर्सर
⚪कॉजर

Answer
कर्सर

4. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?

⚪ ड्यूल कोर
⚪ I7
⚪एंड्राइड
⚪सेलरों

Answer
एंड्राइड

5. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?

⚪परम पदम
⚪फ्लोसाल्वर मार्क
⚪चिप्स
⚪अनुपम

Answer
अनुपम

6. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?

⚪बिट
⚪बाइट
⚪मेगाबाइट
⚪ये सभी

Answer
बिट

7. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?

⚪इंटरनेशनल नेटवर्क
⚪इंटरकॉम नेटवर्क
⚪इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
⚪इंटरनल नेटवर्क

Answer
इंटरनेशनल नेटवर्क

8. नियमों का एक सेट है ?

⚪डोमेन
⚪यूआरएल
⚪रिसोर्स लोकेटर
⚪प्रोटोकॉल

Answer
प्रोटोकॉल

9. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

⚪रिंग
⚪पोर्ट
⚪बस
⚪येश

Answer
पोर्ट

10. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?

⚪110
⚪111
⚪101
⚪ 100

Answer
111

11. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?

⚪कम्पाइलर
⚪असेम्बलर
⚪इंटरप्रिंटर
⚪प्रोसेसर

Answer
असेम्बलर

12. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?

⚪साइबर स्पेस
⚪मोडेम
⚪ प्रकाश भण्डारण
⚪अपलोड

Answer
प्रकाश भण्डारण

13. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?

⚪आँकड़ों को
⚪हार्डवेयर को
⚪प्रोग्रामों को
⚪उपकरणों को

Answer
प्रोग्रामों को

14. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?

⚪कम्पाइलर एरर
⚪मशीन एरर
⚪लॉजिकल एरर
⚪ ये सभी

Answer
लॉजिकल एरर

15. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?

⚪बेसिक
⚪कोबोल
⚪जावा
⚪एसेंबली

Answer
एसेंबली

16. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?

⚪मापन
⚪ केवल तर्क
⚪इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
⚪ गणना एवं तर्क

Answer
गणना एवं तर्क

17. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है ?

⚪माइक्रोचिप
⚪मॅक्रोप्रोसेसर
⚪मॅक्रोचिप
⚪ इनमें से कोई नहीं

Answer
माइक्रोचिप

18. किसका लघु रूप है ?

⚪लार्ज एरिया नेटवर्क
⚪लोकल एरिया नोड्स
⚪लार्ज एरिया नोड्स
⚪लोकल एरिया नेटवर्क

Answer
लोकल एरिया नेटवर्क

19. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?

⚪संप्रेषण
⚪शॉपिंग
⚪मनोरंजन
⚪सर्चिंग

Answer
संप्रेषण

20. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?

⚪कला
⚪ कम्प्यूटर
⚪खेल
⚪संगीत

Answer
कम्प्यूटर

21. फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?

⚪विजर्ड
⚪डिवाइस
⚪डॉक्यूमेंट
⚪पेन

Answer
डॉक्यूमेंट

22. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

⚪फ्लॉपी
⚪हार्ड डिस्क
⚪CD
⚪RAM

Answer
RAM

23. कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?

⚪डिक्शनरी
⚪इन्डेक्स
⚪सूची
⚪डायरेक्टरी

Answer
डायरेक्टरी

24. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?

⚪URL
⚪एंकर
⚪रेफरेन्स
⚪हाइपरलिंक

Answer
हाइपरलिंक

25. HTTP का उपयोग करती है ?

⚪वेबपेज
⚪सर्वर
⚪ वर्कशीट
⚪वर्कबुक

Answer
वेबपेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top