उप पुलिस सी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी
उत्तर प्रदेश ने अब हाल ही में सब इस्पेक्टर के लिए नौकरियां निकाली है . लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा के लिए तैयारी करते है .उम्मीदवार को इसकी परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए उप पुलिस SI की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में उप पुलिस प्रैक्टिस सेट Up Si Online Test In Hindi Up Si Online Mock Test In Hindi उप पुलिस ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट से संबधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है.यह प्रश्न UP Police SI की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
1. उत्तर भारत में भक्ति का प्रसार करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
⚪शंकराचार्य
⚪ रामानंद
⚪ रामानुजाचार्य
⚪माध्वाचार्य
2. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया गया है ?
⚪ 347
⚪ 348
⚪ 343
⚪345
3. हिन्दी भाषा के मानकीकरण का सचेष्ट प्रयास किस पत्रिका में किया गया है ?
⚪सरस्वती
⚪ आनन्द कादम्बिनी
⚪ सुदर्शन
⚪ हिन्दी प्रदीप
4. सहजोबाई किस शाखा की रचनाकार है ?
⚪ कृष्णभक्ति शाखा
⚪ रामभक्ति शाखा
⚪ ज्ञानाश्रयी शाखा
⚪ प्रेमाश्रयी शाखा
5. ‘माध्यम’ पत्रिका का सम्पादक कौन था ?
⚪ सत्यप्रकाश मिश्र
⚪ नंदकिशोर नवल
⚪ काशीनाथ सिंह
⚪ रवीन्द्र कालिया
6. सही कृति-क्रम को पहचानिए
⚪ पल्लव-गुंजन-युगान्त-युगवाणी
⚪ पल्लव-युगान्त-गुंजन-युगवाणी
⚪ गुंजन-पल्लव-युगान्त-युगवाणी
⚪ पल्लव-गुंजन-युगवाणी-युगान्त
Answer
पल्लव-गुंजन-युगान्त-युगवाणी
7. हिन्दी नाटकों के मंचन में ‘यक्षगान’ का प्रयोग किस निर्देशक ने किया ?
⚪ गिरीश कर्नाड
⚪ इब्राहिम अल्काजी
⚪ सत्यदेव दुबे
⚪ कारंत
8. निम्नलिखित में से कृति काल-क्रम की द्रष्टि से कौन-सा सही है?
⚪ वीणा-ग्राम्या-लोकायतन-कला और बूढ़ा चाँद
⚪ नीहार-रशिम-दीपशिखा-सांध्य गीत
⚪ गीतिका-कुकूरमुत्ता-बेला-अर्चना
⚪ प्रेमपथिक-झरना-लहर-आंसू
Answer
गीतिका-कुकूरमुत्ता-बेला-अर्चना
9. निम्नलिखित आचार्यो के बीच क्रम में कौन-सा कालक्रम की द्रष्टि से सही नहीं है ?
⚪ भामह-दण्डी-आनन्दवर्धन-क्षेमेन्द्र
⚪ आनन्दवर्धन-अभिनवगुप्त-विश्वनाथ-जग्गानाथ
⚪ भट्ट नायक-विश्वनाथ-कुंतक-जगन्नाथ
⚪ भरत-भामह-कुतंक-जगन्नाथ
Answer
भट्ट नायक-विश्वनाथ-कुंतक-जगन्नाथ
10. किस लेखिका ने पशु-पक्षियों पर केंद्रित रचना की है
⚪ महादेवी वर्मा
⚪ सुभद्रा कुमारी चौहान
⚪ होमवती देवी
⚪ सत्यवती मालिक
11. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है ?
⚪अवधी
⚪ बघेली
⚪छत्तीसगढ़ी
⚪ मालवी
12. निम्नलिखित भाषाओं के विकास का सही अनुक्रम बताइए
⚪ प्राकृत – पालि – अपभ्रंश – हिन्दी
⚪ पालि – प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी
⚪ पालि – अपभृंश -प्राकृत – हिन्दी
⚪ अपभ्रंश – प्राकृत – हिन्दी – पालि
Answer
पालि – प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी
13. कृति काल-क्रम की द्रष्टि से कौन- सा सही है ?
⚪ रामचंद्रिका-ललित ललाम-जगद्विनोंद-बिहारी सतसई
⚪ पल्लव-परिमल-लहर-नीरजा
⚪ वरदान-गबन-कंकाल-चित्रलेखा
⚪ कुल्लीभाट-अतीत के चलचित्र-माटी की मूरते-पथ के साथी
Answer
कुल्लीभाट-अतीत के चलचित्र-माटी की मूरते-पथ के साथी
14. निम्नलिखित निगुर्ण कवियों का सही काल-क्रम कौन-सा है?
⚪ दादू-कबीरदास-सुन्दरदास-मलूकदास
⚪ मलूकदास-सुन्दरदास-कबीरदास-दादू
⚪ सुन्दरदास-मलूकदास-दादू-कबीरदास
⚪ कबीरदास-दादू-सुन्दरदास-मलूकदास
Answer
कबीरदास-दादू-सुन्दरदास-मलूकदास
15. बृजबुलि का प्रयोग कहाँ होता है ?
⚪ बिहार में
⚪ बृजक्षेत्र में
⚪ ओडिशा में
⚪ बंगाल में
16. रामकथा पर आधारित काव्य कौन-सा है ?
⚪ आत्मजयी
⚪ अग्निलीक
⚪ भूमिजा
⚪ रश्मिरथी
17. ‘नील परिधान बीच सुकुमार, खिला मृदुल अधखुला अंग खिला हो ज्यो बिजली का फूल, मेघ बन बीच गुलाबी रंग’’ इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
⚪ उपमा
⚪ उत्प्रेक्षा
⚪ रूपक
⚪दृष्टान्त
18. अ) रेखाचित्र और संस्मरण के बीच की विभाजक रेखा बहुत सूक्ष्म है (ब) इनमे से ये दोनों परस्पर अंतर्भुक्त हो जाते है।
⚪‘अ’, ‘ब’ दोनों सही है
⚪ ‘ब’ सही ‘अ’ गलत
⚪ ‘अ’, ‘ब’ दोनों गलत है
⚪ ‘अ’ सही ‘ब’ अंशतः सही है
Answer
‘अ’, ‘ब’ दोनों सही है
19. (अ) ‘छायावाद’ राष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है। (ब) छायावाद का सीधा संबंध स्वाधीनता आन्दोलन से है
⚪ ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही है
⚪अ’ पूर्णतः और ‘ब’ अंशतः सही है
⚪ ‘अ’ गलत और ‘ब’ सही है
Answer
‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही है
20. मैथली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?
⚪ शौरसैनी अपभ्रंश
⚪ मागधी अपभ्रंश
⚪अर्धमागधी अपभ्रंश
⚪ महारष्ट्री अपभ्रंश
21. कीर्तिलता किस भाषा की रचना है ?
⚪ अवहट्ट
⚪अपभ्रंश
⚪ मैथिली
⚪ ब्रज
22. भारतेन्दु के अनुसार हिन्दी नयी चाल में कब ढली ?
⚪ 1880 में
⚪ 1857 में
⚪ 1873 में
⚪ 1860 में
23. इनमें कौन ‘तार सप्तक’ कवि नहीं है ?
⚪ रामविलास शर्मा
⚪ गजानन माधव ‘मुक़्तिबोध’
⚪ शमशेर बहादुर सिंह
⚪ भारतभूषण अग्रवाल
24. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास की स्थापना किसने की ?
⚪ सी राजगोपालचारी
⚪ महात्मा गाँधी
⚪ मोटूरि सत्यनारायाण
⚪ विनोबा भावे
25. ‘छायावाद का पतन’ किस लेखक की कृति है ?
⚪ शान्तिप्रिय द्धिवेदी
⚪ रामविलास शर्मा
⚪ विजयदेव नारायण
⚪ देवराज
26. निम्नलिखित में से अर्थालंकार कौन-सा है ?
⚪प्रतिवस्तूपमा
⚪ अनुप्रास
⚪ यमक
⚪ वक्रोक्ति
27. वृन्द- सतसई की विषयवस्तु क्या है ?
⚪ नायिका-भेद
⚪ श्रृंगार
⚪ नीति
⚪ भक्ति
28. रचनाकार काल-क्रम में सही का निर्देश कीजिये
⚪ दिनकर-बच्चन-ाग्गेय-मुक्तिबोथ
⚪ बच्चन-दिनकर-अग्गेय-मुक्तिबोध
⚪ अज्ञेय-दिनकर-बच्चन-मुक्तिबोध
⚪ दिनकर-अज्ञेय-बच्चन-मुक्तिबोध
Answer
बच्चन-दिनकर-अग्गेय-मुक्तिबोध
29. ‘सेठ बांकेमल’ किसकी रचना है ?
⚪ पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
⚪ यशपाल
⚪ अमृतलाल नागर
⚪ भगवतीचरण वर्मा
30. (अ) ‘अनुभूति की प्रमाणिकता’ नयी कहानी-आन्दोलन का प्रमुख आग्रह था (ब) इस आन्दोलन का आरंभ व्यक्ति- केंद्रित कहानी के विरोध में हुआ था
⚪इनमे ‘अ’ और ‘ब’ दोनों सही है
⚪ ‘अ’ अंशतः और ‘ब’ पूर्णतः सही है
⚪ ‘अ‘ पूर्णतः और ‘ब‘ अंशतः सही है
⚪ ‘अ‘ और ‘ब‘ दोनों अंशतः सही है
Answer
‘अ‘ पूर्णतः और ‘ब‘ अंशतः सही है
31. कौन-सी बोली पश्चिम हिन्दी की नहीं है ?
⚪ ब्रज
⚪ खड़ी बोली
⚪बुंदेली
⚪ बघेली
32. ‘उज्ज्वलनीलमणि’ के रचयिता कौन है ?
⚪ रूपगोवास्मी
⚪बल्लभाचार्य
⚪ विठ्ठलनाथ
⚪माध्वाचार्य
33. ‘’विखंडन’ की अवधारणा का सबंध किस ‘वाद’ से है ?
⚪आधुनिकतावाद
⚪सरंचनावाद
⚪ नयी समीक्षा
⚪ उत्तर आधुनिकतावाद
34. पुलिस एक्ट नं. बनाम 1861 की किस धारा के अनुसार प्रत्येक शहर में चौराहों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गयी थी ?
⚪ धारा 30
⚪धारा 25
⚪ धारा 15
⚪धारा 35
35. निम्नलिखित में से कौन सड़क चिन्ह के प्रकार में शामिल नहीं है ?
⚪ सूचना देने वाले
⚪ चेतावनी देने वाले
⚪ आदेशात्मक
⚪ निदेशात्मक
36. वाहनों की गति-सीमा पर कंट्रोल तथा यातायात जाम से निजात पाने के लिए कितने प्रकार के संकेत व्यव्हार में लाये जाते है ?
⚪2
⚪4
⚪8
⚪3
37. आदेशात्मक चिन्ह किसको निर्देश देते है ?
⚪ वाहन चालक को
⚪ जनता को
⚪ गाड़ियों को
⚪ पुलिस को
38. पुलिसकर्मियों को यातायात नियंत्रण करने का अभ्यास कराने के लिए निम्नलिखित में से किन केन्द्रो की स्थापना की गयी है ?
⚪ पुलिस प्रशिक्षण केंद्र
⚪ यातायात नर्सरी केंद्र
⚪ (A) और (B) दोनों
⚪ यातायात कंट्रोल सिस्टम
39. 42वें संशोधन द्वारा राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतो की सूची में कितने सिद्धांत जोड़े गए ?
⚪दो
⚪तीन
⚪कोई नहीं
⚪चार
40. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों को लागू करवाने के लिए नागरिक किस न्यायालय के पास जा सकता है ?
⚪ किसी के पास भी नहीं
⚪ सर्वाच्च न्यायालय
⚪उच्च न्यायालय
⚪ प्रधानमंत्री के पास
Answer
किसी के पास भी नहीं
41. कुछ अक्षर 1 से 7 संख्या के साथ दिया हैं। संख्याओं के उस क्रम को चुनिए जो अक्षरों को एक सार्थक रूप में व्यवस्थित करता है। S O U B R C E 1 2 3 4 5 6 7
⚪ 4216573
⚪ 2416537
⚪ 2416357
⚪ 2146357
42. राष्ट्रिय एकता बढ़ाने के लिए प्रभावशाली उपाय है
⚪ विभिन्न स्थानों पर जाना
⚪ प्रत्येक समुदाय लोगों के प्रति समान व्यवहार
⚪ राष्ट्रिय गीत का गान
⚪ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
प्रत्येक समुदाय लोगों के प्रति समान व्यवहार
43. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों से उसे चुनिए तीन विकल्पों से भिन्न है।
⚪(25, 49)
⚪ (121, 169)
⚪ (7, 169)
⚪ (9, 25)
44. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों से उसे चुनिए तीन विकल्पों से भिन्न है।
⚪ FhjL
⚪ PrtV
⚪ KnpR
⚪ CegL
45. यदि एक कूट भाषा में DELHI को 73541 लिखा जाता है और CALCUTTA को 82589662 लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में CALICUT को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
⚪ 5978213
⚪ 8251896
⚪ 8543691
⚪ 5279431
46. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। Encouragement
⚪ Game
⚪Tear
⚪ Neck
⚪Meat
47. इस समय, अरुण और दीपक की आयु में 4 : 3 का अनुपात है। 6 वर्ष बाद अरुण की आयु 26 वर्ष होगी। दीपक की आयु क्या है ?
⚪ 15 वर्ष
⚪ 19 वर्ष
⚪ 24 वर्ष
⚪ 12 वर्ष
48. यदि ‘×’ का अर्थ ‘+’, ‘÷’ का अर्थ है ‘-’ का अर्थ है ‘×’, तो दिए गए समीकरण का मान क्या होगा ? 14 × 4 ÷ 70 + 10 – 2 = ?
⚪ 33
⚪15
⚪30
⚪4
49. सीमा उत्तर की ओर 30 मीटर चलती है। फिर वह दायीं और मुड़कर 30 मीटर चलती है, फिर दायीं और मुड़कर 55 मीटर चलती है। फिर वह बायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चली। वह फिर बायीं ओर मुड़ी ओर 25 मीटर चली। सीमा अपने आरम्भिक स्थान से कितने मीटर दूर है ?
⚪ 45 मी
⚪ 50 मी
⚪ 66 मी
⚪ 55 मी
50. निम्नलिखित समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। इसी आधार पर, हल न किए गए समीकरण का उत्तर ज्ञात कीजिए। यदि 235 = 38 और 452 = 52, तो 345 = ?
⚪49
⚪66
⚪72
⚪50
51. साम्प्रदायिकता सद्भाव क्या है ?
⚪ विभिन्न व्यक्तियों की अपने अपने धर्म में श्रद्धा
⚪ स्वधर्म
⚪ विभिन्न धर्म मानाने वालों के बीच सद्भाव
⚪ धार्मिक उन्माद
Answer
विभिन्न धर्म मानाने वालों के बीच सद्भाव
52. एक कक्षा 19 लड़कों की औसत आयु 21 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु को भी सम्मिलित कर लिया जाए, तो औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। शिक्षक की आयु ज्ञात कीजिए।
⚪ 39 वर्ष
⚪41 वर्ष
⚪ 40 वर्ष
⚪ 44 वर्ष
53. दिए गए शब्दों को शब्दकोश के क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और अन्तिम शब्द को ज्ञात कीजिए।
⚪ Frankentein
⚪ Frankincense
⚪ Frankalmoign
⚪ Frauendienst
54. बस स्टॉप पर एक पंक्ति में “A’ बायीं ओर से 7वाँ है ‘B’ दायीं ओर 9वाँ। वे दोनों अपने स्थानों की अदला-बदली कर लेते हैं। जब ‘A’ बायीं ओर से 11वाँ हो जाता है। पक्ति में कुल कितने लोग हैं ?
⚪ 10
⚪20
⚪19
⚪18
55. यदि ‘JUNE’ को एक कूट भाषा में ‘PQRS’ लिखा जाता है, ‘AUGUST’ को WQFQMN’ लिखा जाता है तो ‘GUEST’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
⚪ FPSMN
⚪ FQSMN
⚪ FQSNM
⚪ FQTMN
56. दिए गए समीकरण संतुलित करने तथा * चिन्हों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम समूह चुनिए ? 5 * 5 * 5 * 3 * 10
⚪ × + = ×
⚪ + – × =
⚪ + ÷ = ×
⚪ + ÷ × =
57. निर्देश : निम्नलखित विकल्पों में से एक लुप्त अंक ज्ञात कीजिए। 12 15 36 03 04 05 04 06 04 40 66 ??
⚪104
⚪320
⚪25
⚪84
58. आप साम्प्रदायिक संवेदनशील क्षेत्र में नियुक्त हैं, आप
⚪ अपना त्यागपत्र दे देंगे
⚪ राजनैतिक संरक्षण लेंगे
⚪ धार्मिक व राजनैतिक लोगों से सम्पर्क बनाकर सामंजस्य स्थापित करेंगे
⚪ बदली करवाएँगे
Answer
धार्मिक व राजनैतिक लोगों से सम्पर्क बनाकर सामंजस्य स्थापित करेंगे
59. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में एक लुप्त पद है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। AN, BO, CP, DQ, ?
⚪ EG
⚪ ER
⚪ EH
⚪EF
60. अरुण ने कहा, “यह लड़की मेरी माता जी के पौत्र की पत्नी है।” अरुण लड़की से किस प्रकार सम्बंधित है ?
⚪ दादा जी
⚪ पति
⚪ श्वसुर
⚪ पिता
61. 2 × 3 = 49, 5 × 6 = 2536, 1 × 9 = 181, 4 × 7 = ?
⚪ 1628
⚪1649
⚪ 2549
⚪ 1219
62. निम्नलिखित विक्लपों में से कौन-सा विकल्प नीच दिए हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ? 1. जन्म 2. मृत्यु 3. बाल्यावस्था 4. बचपन (शिशु अवस्था) 5. किशोरावस्था 6. प्रौढ़ावस्था 7. वृद्धावस्था
⚪ 2, 6, 7, 5, 4, 3, 1
⚪ 1, 4, 3, 5, 6, 7, 2
⚪1, 4, 3, 6, 5, 7, 2
⚪ 2, 7, 6, 4, 5, 3, 1
Answer
1, 4, 3, 5, 6, 7, 2
63. साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने को क्या करना चाहिए ?
⚪ धार्मिक नेताओं को कट्टरता कम करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए
⚪ जनता को धार्मिक नेताओं के विरूद्ध नहीं भड़कान चाहिए
⚪ साम्प्रदायिक सद्भाव पर गोष्ठी आयोजित करनी चाहिए
⚪ उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
साम्प्रदायिक सद्भाव पर गोष्ठी आयोजित करनी चाहिए
64. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में एक लुप्त पद है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे। 198, 202, 211, 227, ?
⚪ 236
⚪ 252
⚪ 275
⚪ 245
65. संविधान का वह कौन-सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उदेश्यों को प्रतिबिम्बित करता है ?
⚪ मूल अधिकार
⚪संविधान की प्रस्तावना
⚪ राज्य के नीति-निदेशक तत्व
⚪ भारतीय नागरिकता
Answer
राज्य के नीति-निदेशक तत्व
66. निर्देश : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म ज्ञात कीजिए।
⚪ गैलन
⚪ टन
⚪ क्विन्टल
⚪किलोग्राम
67. निर्देश : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म ज्ञात कीजिए।
⚪ गैलन
⚪टन
⚪ क्विन्टल
⚪ किलोग्राम
68. यदि CAT को एक कूटलिपि में 3120 लिखा जाता है, तो NAVIN को उस कूटलिपि किस प्रकार लिखा जाएगा।
⚪ 14122914
⚪ 49274654
⚪ 73957614
⚪ इनमें से कोई नहीं
69. निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों से उसे चुनिए तीन विकल्पों से भिन्न है।
⚪ शिकण
⚪ परामर्श
⚪ आदेश
⚪ निर्देशन
70. राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में प्रमुख बाधाएँ हैं
⚪ जनजातिवाद
⚪ प्रादेशिकता
⚪ भाषावाद
⚪ ये सभी
यूपी पुलिस की तैयारी करने वालो के लिए इस पोस्ट में उप सी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी उप सी ऑनलाइन मॉक टेस्ट इन हिंदी उप पुलिस ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी उप पुलिस सी मॉक टेस्ट Up Si Online Test In Hindi Up Si Online Speed Test Up Si Online Test Series Free Si Online Mock Test Up Si Mock Test Free Raj Si Online Test In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.