इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इंडियन एयर फ़ोर्स हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकलता है और हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .जो उम्मीदवार इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप की तैयारी कर रहे उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .यह प्रश हर बार इंडियन एयर फ़ोर्स x,y ग्रुप की परीक्षा में पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार इसकी तैयारी कर रहा है वह इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे. अगर यह प्रश्न आपको पसंद आए तो दूसरो को शेयर करना ना भूले .

1.न्यूटन की गति के द्वितीय नियमानुसार बल है?
उत्तर द्रव्यमान × त्वरण
2.तानसेन किसके दरबारी कवि थे?
उत्तर .अकबर
3.किसी दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता बढ़ा सकते हैं?
उत्तर नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
4.विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन सी है?
उत्तर .गंग नहर
5.तीन वक्रागत प्राकृत संख्याओं का योग 87 है। बीच वाली संख्या है?
उत्तर 29
6.अनुप्रस्थ तरंगे संचारित हो सकती है . . . . . . . .
उत्तर .केवल धातुओं में
7.रॉकेट ……….. संरक्षण के सिध्दान्त पर कार्य करता है?
उत्तर .रेखीय संवेग
8.क्रान्तिक कोण न्यूनतम होगा जब किरणें गुज़रती है?
उत्तर कांच से वायु में
9.दलबदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी ?
उत्तर15 फरवरी, 1985
10.एक समुच्च में n अवयव है तो घात समुच्च में कितने अवयव होंगें?
उत्तर 2n अवयव

11.कौन-सा देश ‘उगते सूर्य की भूमि’ से जाना जाता है?
उत्तर जापान
12.विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है?
उत्तर .वेटिकन सिटी
13.एक जार में कुछ 8 पैरों के केकड़े व कुछ 4 पैरों के बिच्छु हैं। यदि उनके पैर गिनते हैं तो 100 होते हैं तथा सिर 20 तो बताओ केकड़े कितने हैं?
उत्तर 5
14.मिजोरम की राजधानी कहाँ है?
उत्तर आइजोल
15.सूर्य हमें सूर्योदय के कुछ पहले से एवं सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक दिखाई देता है, कारण है?
उत्तरअपवर्तन
16.एल्कोहल का हिमांक ताप क्या है?
उत्तर-130°C
17.एक α – कण बना होता है?
उत्तर .दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से
18.एक पिण्ड एक ऐसे द्रव में ठीक तैर रहा है जिसका घनत्व पिण्ड के घनत्व के बराबर है, यदि पिण्ड को जरा-सा दबाकर छोड़ दिया जाए, तो?
उत्तरयह तलहटी तक डूब जाएगा
19.धातु के एक टुकड़े का वायु में भार 100 ग्राम है तथा पानी में 80 ग्राम है इसका आपेक्षित घनत्व है?
उत्तर 5
20.परमाणु भट्टी में शीतलक के रूप में प्रयुक्त होता है?
उत्तर भारी पानी

21.एक 12 किलोग्राम बम्ब विस्फोट के पश्चात् 8 किलोग्राम व 4 किलोग्राम के दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है यदि 8 किलोग्राम के टुकड़े का वेग 6 मीटर/सेकण्ड हो तो दुसरे का वेग होगा . . . . . . .
उत्तर-12 मीटर/सेकण्ड
22.यदि विभव नियत हो तो विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी?
उत्तर शून्य
23.किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर हेतु विशेष प्रावधान है?
उत्तर धारा 370
24.किसी वस्तु का भार पर्याप्त रूप से बढ़ जाएगा यदि इसे ले जाया जाए?
उत्तर .विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर
25.रात में तारों के टिमटिमाने का कारण है?
उत्तर .अपवर्तन
26.स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर .डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
27बिना उपग्रहों वाले ग्रह हैं?
उत्तर .बुध व शुक्र
28.एक कोड सन्देश में DOG को 433 लिखा जाता है उस कोड में CAT को क्या लिखा जाएगा ?
उत्तर 314
29.आशीष एक लाइन में आगे तथा पीछे से 12 वां है तो लाइन में कुल कितने व्यक्ति हैं?
उत्तर 23
30.एक घड़ी को 900 रु. में बेचने पर 10% की हानि होती है तो 1200 रु. में बेचने पर उसे कितने प्रतिशत हानि अथवा लाभ होगा?
उत्तर20% लाभ

31.वह त्रिभुज जिसके शीर्ष (2,4), (2,6), और (2+√3, 5) है, तो वह त्रिभुज है?
उत्तरसमबाहु
32.स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है?
उत्तर .गाँधीनगर, गुजरात
33.वह प्रतिबन्ध बताइए जिसके लिए समीकरण x³ – px² – qx – r = 0 के दो मूल समान एवं विपरीत चिन्ह के हों?
उत्तरr = pq
34.एक उपग्रह पृथ्वी के चतुर्दिक घूम रहा है, उसके अंदर एक जार में पानी रखा है। जार के पानी में एक कार्क को धकेल दिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है। कार्क?
उत्तर जार की दीवाल से चिपक जाएगा
35.निम्नलिखित शब्दों को सार्थक क्रम में लिखने पर अन्तिम शब्द क्या होगा?
उत्तर कुर्सी
36.एक व्यक्ति 320 आम 400 आमों के वक्र मूल्य पर बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है?
उत्तर 25%
37.क्षैतिज वृत में अचर चाल से घूमती हुई वस्तु के लिए क्या नियत रहता है . . . . . . .
उत्तर गतिज ऊर्जा
38.हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का नाम है ?
उत्तर .गोल
39.यदि A, B दो समान कोटि के सममित मैट्रिक्स है, तो AB – BA होगा?
उत्तर विषम सममित मैट्रिक्स
40.पीपा 30 दिन में भरा जाना है। प्रतिदिन भरे गए पानी की मात्रा पिछले दिन भरे गए पानी की मात्रा की दोगुनी है। पीपा कितने दिनों में आधा भरा जाएगा।
उत्तर.29 दिन

41.एक व्यक्ति एक घण्टे में 4 किमी उत्तर की ओर चलता है और अगले घण्टे में 3 किमी पूर्व की ओर, उसका औसत वेग है?
उत्तर 2.5 किमी/घण्टा
42.एक परीक्षा में 30% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 20% हिन्दी में तथा 10% विद्यार्थी दोनों विषयों में फेल हुए। तो दोनों विषयों में पास विद्यार्थियों की प्रतिशतता है?
उत्तर60%
43.संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को मूल संस्था ‘लोक सेवा आयोग’ कब स्थापित किया गया था?
उत्तर 01 अक्टूबर 1926
44.0°C की 1 ग्राम बर्फ को 100०C की भाप में बदलने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा चाहिए?
उत्तर .720 कैलोरी
45.निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
उत्तर सम्पत्ति का अधिकार
46.एक दिए हुए द्रव्यमान का वेग चार गुना कर दिया जाए तो गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा हो जाएगा?
उत्तर16 गुना
47.पाकिस्तान का स्वतन्त्रता दिवस निम्न में से कौन-सा है?
उत्तर14 अगस्त
48.जब 0°C की 150 ग्राम बर्फ 50°C के 300 ग्राम पानी में डाली जाती है, तो मिश्रण का ताप ‘t’ होगा?
उत्तर6.6°C
49.बरनौली समीकरण किससे सम्बन्धित है?
उत्तर द्रवों का प्रवाह
50.घरों में विधुत फिटिंग किस क्रम में की जाती है ?
उत्तरसमान्तर क्रम में

51.शब्द ARRANGE के अक्षरों को कितने तरीकों से सजाया जा सकता है ताकि दोनों ‘R’ एक साथ ही आएं ?
उत्तर 360
52.जब एक वायुयान लूप बना रहा होता है तो गिरता नहीं है क्युकी उसका वजन आवश्यक प्रदान करता है?
उत्तर अभिकेन्द्री बल
53.LCR परिपथ में वैकल्पिक धारा अधिकतम होती है जब . . . . . . |
उत्तर XL = XC
54.निम्न में से कौन एक पुराण नहीं हैं ?
उत्तर कणाद
55.यदि द्रव्यमान पर कार्य करता है बल त्वरण उत्पन्न करता है तो न्यूटन कि गति के दूसरे सिद्धांत के अनुसार . . . . . .
उत्तर f = ma
56.मेरिका के उपराष्ट्रपति कौन हैं ?
उत्तर माइक पेन्स
57.एक गुब्बारे की त्रिज्या 10 सेमी प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ रही है। जब त्रिज्या 15 सेमी है तो गुब्बारे का पृष्ठीय क्षेत्रफल किस दर से बढ़ रहा है ?
उत्तर 1200 π cm²/sec
58.यदि एक पिण्ड सरल आवर्त गति में गतिशील हो तो वेग एवं त्वरण में कलान्तर कितना होगा?
उत्तर 90°
59.शरीर के आन्तरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है?
उत्तर एण्डोस्कोप
60.चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
उत्तर आयरन ऑक्साइड

61.नवीनतम फिच रेटिंग रिपोर्ट ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक के अनुसार वित्त वर्ष 2019 में भारत की विकास दर क्या होगी?
उत्तर. 7.4%
62.मेरे पिता के बहन के बेटे की बेटी मुझसे किस प्रकार सम्बन्धित है ?
उत्तरभतीजी
63.(1 + x)10 के विस्तार में मध्य पद में गुणांक होगा?
उत्तर 10!/(5!)2
64.दो संख्याओं का योगफल 90 है। यदि यदि उन दोनों संख्याओं में 40 का अंतर हो तो संख्या ज्ञात करें ?
उत्तर25 और 65
65.‘इकेबाना’ किसका जापानी रूप है ?
उत्तर फूलों की सजावट का
66.किसी धातु का विधुत रासायनिक तुल्यांक 3.3 × 10-7 क्रिया प्रति कुलॉम है। यदि 3 A की धारा 2 सेकण्ड तक प्रवाहित की जाये तो कैथोड की धातु की कितनी मात्रा मुक्त होगी ?
उत्तर19.8 x10-7 kg
67.निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?
उत्तर CH4
68.रासायनिक दृष्टि से चूने के पानी होता है?
उत्तर कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
69.किसी भौतिक राशि को मापकर इसे nu द्वारा व्यक्त किया जाता है जहाँ n संख्यात्मक मान तथा u मात्रक है। सही सम्बन्ध होगा?
उत्तर n ∝ 1/u

70.गुप्तकाल के चाँदी के सिक्कों को कहते थे?
उत्तर रुप्यक
71.‘मूर्स लास्ट साइ’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
उत्तर सलमान रुश्दी
72.यूडियोमीटर मापता है?
उत्तर गैसों का आयतन
73.परमाणु वम . . . . . के सिद्धान्त पर आधारित है?
उत्तर नाभिकीय विखंडन
74.50 मोड़ों की एक कुण्डली से चुम्बकीय फलक्स 0.05 वेबर प्रति सेकण्ड की दर से बढ़ता है। कुण्डली के सिरों के मध्य उत्पन्न विद्युत बाहक बल कितना है?
उत्तर 2.5V
75.एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के समीप खड़ा ब्यक्ति किसी कारन किसी चलती ट्रैन की ओर खिचाव बल का अनुभव करता है?
उत्तर उनके मध्य तेज प्रवाह के कारण उत्पन्न देवान्तर के कारण
76.भूकंप की तीव्रता निम्न में से किसके द्वारा मापी जाती है ?
उत्तर. भूकंपलेखी

इस पोस्ट में आपको एयर फ़ोर्स य ग्रुप मॉडल पेपर इन हिंदी एयर फ़ोर्स सिलेबस एयर फोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी डाउनलोड इंडियन एयर फ़ोर्स सिलेबस एयर फ़ोर्स क्वेश्चन पेपर २०१६ विथ अंसवेरस air force y group model paper air force x y group model paper indian air force general knowledge pdf in hindi air force y group syllabus 2018 indian airforce y group previous year question paper air force test paper एयर फ़ोर्स एग्जाम पेपर एयर फ़ोर्स य ग्रुप मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top