इंडियन एयर फ़ोर्स X Y Group क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

इंडियन एयर फ़ोर्स X Y Group क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

Indian Air Force हर साल अलग अलग Group में वैकेंसी निकालता है .हर साल लाखों उमीदवार इसकी परीक्षा देते है ,लेकिन बहुत से उम्मीदवार इसकी परीक्षा क्लियर नही कर पाते .इसका कारण यह है कि उनके पास पढने के लिए अच्छा मिटेरियल नहीं होता और बहुत से उम्मीदवारों के पास पढने के लिए इतना समय नहीं होता .इस कारण वह पेपर क्लियर नही कर पाते .जो उम्मीदवार Indian Air Force X Y Group की तैयारी कर रहे ,उन्हें इस पोस्ट में Air Force Y Group Model Paper 2015 Air Force Model Paper In Hindi Download Air Force Question Paper 2016 से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी Indian Air Force की परीक्षा में पूछे गए और आगे भी पूछे जाने कि संभावना है .इन्हें आप अच्छे से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. Identify The Correct Choice. The Security For The Ministers Has Been …………. Up Following The Attack At A Public Meeting Last Evening.
• Steered
• Geared
• Speeded
• Beefed
Answer
beefed

2. Fill In The Blank With Suitable Word. He Offered Us ………… Food Items For The Lunch And We Were Happy

• Delicious
• Pungent
• Lucrative
• Big
Answer
Delicious

3. Choose The Correct Word.

• Humrous
• Humorus
• Humorous
• Homorous
Answer
Humorous

4. A Person Who Changes Sides Or Party

• Mean
• Turncoat
• Slum
• Paramount
Answer
Turncoat

5. Identify The Incorrect Part. The Indian Force (A)/ Drove Away (B)/ The Chinese. (C)/ No Error (D)

• A
• B
• C
• D
Answer
A

6. Choose The One Which Best Expresses Meaning Of The Given Word. Obscene

• Dirty
• Unhealthy
• Indecent
• Unwanted
Answer
Indecent

7. One Who Looks At The Bright Sides Of Life / Things

• Theist
• Optimist
• Pessimist
• Opaque
Answer
optimist

8. Identify The Antonym Of The Given Word. Exonerate

• Reject
• Contract
• Accuse
• Admit
Answer
accuse

9. Change The Voice. “I Remember My Sister Taking Me To The Museum”

• I Remember Taken To The Museum By My Sister.
• I Remember Myself Being Taken To The Museum By My Sister.
• I Remember I Was Taken To The Museum By My Sister.
• I Remember Being Taken To The Museum By My Sister.
Answer
I Remember Being Taken To The Museum By My Sister.

10. Choose The Wrongly Spelt Word :

• Twelfth
• Comming
• Fulfil
• Carrying
Answer
comming

11. The Principal ………. The Peon To Let The Girl Come In.

• Said To
• Has Said
• Ordered To
• Ordered
Answer
ordered

12. Success Consists………… Industry.

• In
• Of
• With
• For
Answer
in

13. Identify The Meaning Of The Given Idioms/Phrases. To Fish In Troubled Waters

• To Indulge Evil Conspiracies
• To Aggravate The Situation
• To Make A Profit Out Of A Disturbance
• To Catch Fish In Disturbed Waters
Answer
To Make A Profit Out Of A Disturbance

14. Form An Adjective From The Given Word. Gloom

• Gloomy
• Gloomyed
• Gloom
• Gloomer
Answer
Gloomy

15. Identify The Indirect Speech. She Said To Him, “Why Don’t You Go Today ?”

• She Said To Him That Why He Don’t Go Today.
• She Asked Him If He Was Going That Day.
• She Asked Him Why He Did Not Go Today.
• She Asked Him Why He Did Not Go That Day.
Answer
She Asked Him Why He Did Not Go That Day.

16. Fill In The Blank With Suitable Conjunction. Hardly Had We Reached The College ………… The Bell Rang.

• That
• Than
• When
• Through
Answer
when

17. 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा कहलाती है

• 1 जूल
• 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
• 1 अर्ग
• 1 वॉट
Answer
1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट

18. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है?

• अनुच्छेद-78
• अनुच्छेद-20
• अनुच्छेद-17
• अनुच्छेद-40
Answer
अनुच्छेद-40

19. उस समय नेपोलियन की शक्ति के सामने यूरोप में साम्राज्य धराशायी हो रहे थे। किस एक गवर्नर जनरल ने भारत में ब्रिटिश पताका फहराए रखी?

• लॉर्ड मैकाले ने
• लॉर्ड कॉर्नवालिस ने
• लॉर्ड कर्जन ने
• लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
Answer
लॉर्ड हेस्टिंग्स ने

20. ज़ूम लेन्स क्या होता है?

• यह एक नियत फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
• यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेन्स होता है
• यह लेन्स रेडियो टेलिस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
यह एक परिवर्ती फोकस दूरी वाला लेन्स होता है

21. आइन्स्टाईन के द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है?

• E = 1/ 2mv2
• E = Mc2
• E = Mgh
• इनमें से कोई नहीं
Answer
E = Mc2

22. गुप्तकाल के चाँदी के सिक्कों को कहते थे

• दीनार
• रुप्यक
• शतमान
• कर्षापण
Answer
रुप्यक

23. एक धातु के गोले की धारिता 1 ΜF हो, तो इसकी त्रिज्या लगभग होगी

• 9 Km
• 10 M
• 1.11 M
• 1.11 Cm
Answer
9 Km

24. A अकेला के काम को 6 दिन में करता है, एवं B की सहायता से उसी काम को 4 दिन में करता है। बताओ B अकेला उसी काम को कितने दिन में करेगा?

• 10
• 12
• 15
• 8
Answer
12

25. 14 तथा 16 के ल० स० तथा म० स० का गुणनफल है

• 2
• 12
• 224
• 112
Answer
224

26. किसी कक्षा के 55 छात्रों में से, 23 छात्र गणित, 24 छात्र भौतिकी, 19 रसायन, 12 गणित और भौतिकी, 9 गणित और रसायन, 7 भौतिकी और रसायन तथा 4 सभी विषय पढ़ते हैं, तो केवल एक विषय पढ़ने वाले छात्रों की संख्या होगी

• 6
• 9
• 7
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं

27. किसी भौतिक राशि को मापकर इसे Nu द्वारा व्यक्त किया जाता है जहाँ N संख्यात्मक मान तथा U मात्रक है। सही सम्बन्ध होगा ?

• N ∝ U2
• N ∝ U
• N ∝ √U
• N ∝ 1/U
Answer
n ∝ 1/U

28. दो बल इस प्रकार हैं कि इनके योग का परिमाण 18 N एवं इनका परिणामी (जिसका परिमाण 12 N है) कम परिमाण के बल पर लम्बवत् है। तब बलों के परिमाण है

• 12 N, 6 N
• 13 N, 5N
• 10 N, 8 N
• 16 N , 2 N
Answer
13 N, 5N

29. रेखाओं X + Y – 4 = 0, 3x + Y = 4 तथा X + 3y = 4 से बना त्रिभुज है

• समद्विबाहु
• समबाहु
• समकोण
• इनमें से कोई नहीं
Answer
समद्विबाहु

30. रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी

• मैडम क्यूरी ने
• जे० जे० थॉमसन ने
• रोएन्टजन ने
• हेनरी बैकुरल ने
Answer
हेनरी बैकुरल ने

31. एक तार का प्रतिरोध इसमें प्रवाहित होने वाली धारा और इस पर लगायी गयी वोल्टता अन्तर के मापन से प्राप्त किया जाता है। यदि धारा और वोल्टता अन्तर प्रत्येक के मापने में प्रतिशत त्रुटि 3% है, तब तार के प्रतिरोध में त्रुटि का मान है

• 6%
• शून्य
• 1%
• 3%
Answer
6%

32. यदि (1 + X)N के विस्तार में Pवें, (P + 1)वें तथा (P + 2)वें पदों के गुणांक समान्तर श्रेणी में हों, तो

• N² – 2np + 4p² = 0
• N² – N (4p + 1) + 4p² – 2 = 0
• N² – N (4p + 1) + 4p² = 0
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
N² – N (4p + 1) + 4p² – 2 = 0

33. एक वर्ग के विपरीत कोनों में प्रत्येक पर एक आवेश Q रखा है। दुसरे दो विपरीत कोनों पर आवेश Q रखा है। यदि Q पर परिणामी विद्युत बल शून्य है, तब Q / Q का मान है

• -2√2
• -1
• 1
• -1/√2
Answer
-2√2

34. यदि किसी विशेष भाषा में PEARL को SHDUO से कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में COVET का कूट क्या होगा?

• FRXHV
• EQXHV
• FRYHW
• FNYDW
Answer
FRYHW

35. ‘धन का अपवहन’ सिद्धान्त का निरूपण किसने किया था?

• दादाभाई नौरोजी
• एम० जी० रानाडे
• आर० सी० दत्त
• बी० सी० पाल
Answer
दादाभाई नौरोजी

36. 50 विद्यार्थियों की एक कक्षा में मोहन का प्रारम्भ से क्रमांक 25वाँ है। अन्त में उसका क्रमांक कितना है?

• 24वाँ
• 25वाँ
• 26वाँ
• 27वाँ
Answer
26वाँ

37. यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का 5वाँ पद 2 हो, तो श्रेणी के प्रथम 9 पदों का गुणनफल होगा

• 256
• 512
• 1024
• इनमें से कोई नहीं
Answer
512

38. यदि 10 किताबों का क्रय मूल्य 8 किताबों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो लाभ या हानि प्रतिशत है

• 25% लाभ
• 25% हानि
• 50% लाभ
• 52% हानि
Answer
25% लाभ

39. रासायनिक दृष्टि से ब्लीचिंग पाउडर होता है

• कैल्शियम हाइपोक्लोराइट
• कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
• सोडियम हाइड्रॉक्साइड
• कैल्शियम सल्फेट
Answer
कैल्शियम हाइपोक्लोराइट

40. एक कण कोणीय संवेग L से एकसमान वृत्तीय गति कर रहा है। यदि कण की गति की आवृत्ति दोगुनी एवं गतिज ऊर्जा आधी कर दी जाए तो कोणीय संवेग होगा

• 2 L
• 4 L
• L/2
• L/4
Answer
L/4

41. निम्नलिखित में से कौन-सा भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था?

• नागार्जुन
• तुकराम
• त्यागराज
• वल्लभाचार्य
Answer
नागार्जुन

42. रासायनिक दृष्टि से चूने के पानी होता है

• कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
• सोडियम कार्बोनेट
• सोडियम हाइड्रॉक्साइड
• कैल्शियम कार्बोनेट
Answer
कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

43. समीकरण 3 Sin² X + 10 Cos X – 6 = 0 का व्यापक हल होगा

• X = Nπ ± Cos-1(1/3)
• X = 2nπ ± Cos-1(1/3)
• X = Nπ ± Cos-1(1/6)
• X = 2nπ ± Cos-1(1/6)
Answer
x = 2nπ ± Cos-1(1/3)

44. यदि गन्ने के लिए चीनी तो दही के लिए

• दूध
• घी
• मक्खन
• पनीर
Answer
मक्खन

45. रेडियोएक्टिवता को मापा जाता है

• गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा
• पोलरीमीटर द्वारा
• कैलोरीमीटर द्वारा
• कलरीमीटर द्वारा
Answer
गाइगर-मुलर काउंटर द्वारा

46. पॉण्डिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?

• 1956 ई०
• 1959 ई०
• 1962 ई०
• 1963 ई०
Answer
1962 ई०

47. अंग्रेजी वर्णमाला में दिए गए 10 अक्षरों में से 5 अक्षरों को लेकर कितने शब्द बनाये जा सकते हैं जबकि कम से कम एक अक्षर की पुनरावृत्ति हो?

• 69760
• 98748
• 96747
• 97147
Answer
69760

48. एक 238U नाभिक V Ms-1 चाल के Α-कण उत्सर्जित कर विघटित होता है, तो शेष नाभिक वापस पीछे की ओर किस वेग से लौटेगा ?

• -4v / 234
• V / 4
• -4v / 238
• 4v / 238
Answer
-4v / 234

49. प्रथम 120 प्राकृत संख्याओं में से एक संख्या का यादृच्छिक चयन किया जाता है। चुनी गयी संख्या का 5 या 15 के गुणज होने की प्रायिकता है

• 1/5
• 1 8
• 1/24
• 1/6
Answer
1/5

50. 150 मीटर त्रिज्या तथा 0.6 घर्षण गुणांक वाले वक्राकार मार्ग को पार करते समय एक कार ड्राइवर को किस अधिकतम चाल (मीटर/सेकण्ड में) से कार को चलाना चाहिए जिससे कि वह फिसले नहीं?

• 60
• 30
• 15
• 25
Answer
30

51. R त्रिज्या एवं D घनत्व वाले एक ग्रह की सतह के निकट गुरुत्वजनित त्वरण निम्न के अनुक्रमानुपाती है

• D/R²
• DR²
• Dr
• D/R
Answer
dr

52. 100 ग्राम द्रव्यमान का एक गुटका एक खुरदुरे क्षैतिज सतह पर फिसल रहा है। यदि गुटके की चाल 10 M/S से 5 M/S तक घट जाए तो इस प्रक्रम में उत्पन्न उष्मीय ऊर्जा होगी

• 3.75 J
• 37.5 J
• 0.375 J
• 0.75 J
Answer
3.75 J

53. एक X-किरण नलिका में, उत्सर्जित X-किरण पुँज की तीव्रता बढ़ायी जाती है

• फिलामेन्ट-धारा बढ़ाकर
• फिलामेन्ट-धारा घटाकर
• लक्ष्य विभव-बढ़ाकर
• लक्ष्य विभव-घटाकर
Answer
फिलामेन्ट-धारा बढ़ाकर

54. पेयजल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

• हाइड्रोजन
• ऑक्सीजन
• फ्लुओरीन
• क्लोरीन
Answer
क्लोरीन

55. आन्तरिक व्यास 8 × 10-3 M के नल से जल निरन्तर प्रवाहित हो रहा है। नल से निकलते समय जल का वेग 0.4 Ms-1 है। जल धारा का नल से 2 × 10-1 M नीचे व्यास होगा

• 5.0 × 10-3 M
• 7.5 × 10-3 M
• 9.6 × 10-3 M
• 3.6 × 10-3 M
Answer
3.6 × 10-3 M

56. M द्रव्यमान का कण एक बल F के प्रभाव में है। यह बल F = – Kx + F0 द्वारा दिया जाता है। यहाँ X विस्थापन जबकि K तथा F0 नियतांक हैं। कण को साम्यावस्था से विस्थापित करने पर यह कम्पन करेगा

• X = 0 परितः तथा Ω ≠ √K/M
• X = 0 परितः तथा Ω = √K/M
• X = F0 / K के परितः तथा Ω = √K/M
• X = F0 / K के परितः Ω ≠ √K/M
Answer
X = F0 / K के परितः तथा Ω = √K/M

57. वायु से काँच में जाते हुए प्रकाश के परावर्तन में यदि परावर्तित प्रकाश पूर्णतः ध्रुवित है तो आपतन कोण का मान होगा

• Sin-1 (N)
• Sin-1 (1/N )
• Tan-1 (1/N )
• Tan-1 (N)
Answer
Tan-1 (N)

58. यदि रदरफोर्ड प्रयोग में, 90° कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्या 28/मिनट है। तो 60° तथा 120°कोण पर प्रकीर्णित कणों की संख्याएँ होंगी

• 112/मिनट, 12.5/मिनट
• 100/मिनट, 200/मिनट
• 50/मिनट , 12.5/मिनट
• 117/मिनट, 25/मिनट
Answer
112/मिनट, 12.5/मिनट

59. एक आदर्श द्वि-परमाणुक गैस के अणुओं के लिए

• Cp = 5/2 R
• Cv = 3/2 R
• Cp – Cv = 2R
• Cp = 7/2 R
Answer
Cp = 7/2 R

60. एक कार में 20 Cm फोकस दूरी का पाश्र्व-दर्शन उत्तल दर्पण लगा हुआ है। 2.8 M पीछे एक दूसरी कार, पहली कार को 15 M/S की आपेक्षित चाल से गति कर पकड़ती है। पहली कार के दर्पण में देखी गयी दूसरी कार के प्रतिबिम्ब की चाल है

• 1/10 M/S
• 1/15 M/S
• 10 M/S
• 15 M/S
Answer
1/15 M/S

61. यदि समतल 2ax – 3ay + 4az + 6 = 0 गोलों X2 + Y2 + Z2 + 6x – 8y – 2z = 13 तथा X2 + Y2 + Z2 -10x + 4y – 2z = 8 के केन्द्रों को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु से होकर गुजरता है, तब A =

• -2
• 2
• -1
• 1
Answer
-2

62. एक कक्षा के 100 विद्यार्थियों में 20 अंग्रेजी जानते हैं, 20 हिन्दी नहीं जानते तथा 10 विद्यार्थी हिन्दी व अंग्रेजी दोनों नहीं जानते, तो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों जानने वाले विद्यार्थियों की संख्या है

• 5
• 10
• 15
• 20
Answer
10

63. यदि एक गतिशील कण के दो परिमाणों के मध्य कोण 2α इस प्रकार है, कि इनके परिणामी वेग का दोगुना इसी परिमाण के वर्गों के मध्य कोण 2β होने पर प्राप्त होता है, तब

• Cos Α = 2 Cos Β
• Cos Β = 2 Cos Α
• Cos Α = 3 Cos Β
• Cos Β = 3 Cos Α
Answer
Cos Α = 2 Cos Β

64. ताँबे तथा जरमेनियम की पत्तियों को कमरे के ताप से 80 K तक ठण्डा किया जाता है। तो

• प्रत्येक का प्रतिरोध बढ़ेगा
• प्रत्येक का प्रतिरोध घटेगा
• ताँबे का प्रतिरोध बढ़ेगा तथा जरमेनियम का घटेगा
• ताँबे का प्रतिरोध घटेगा तथा जरमेनियम का बढ़ेगा
Answer
ताँबे का प्रतिरोध घटेगा तथा जरमेनियम का बढ़ेगा

65. M द्रव्यमान एवं R त्रिज्या वाली एक पतली वृत्ताकार वलय किसी क्षैतिज तल में इसके केन्द्र से गुजरने वाले एवं तल के लम्बवत् अक्ष के परितः कोणीय वेग Ω से घूर्णन कर रही है। यदि समान आकार परन्तु M/4 द्रव्यमान की एक अन्य वलय पहली वाली वलय पर समाक्षीय रख दी जाए तो निकाय का नया कोणीय वेग है

• 5/4 Ω
• 2/3 Ω
• 4/5 Ω
• 3/2 Ω
Answer
4/5 Ω

66. तीन अंकों की बड़ी-से-बड़ी संख्या, जो 35 से पूर्णतः विभाजित हो, होगी?

• 999
• 990
• 980
• 995
Answer
980

67. निम्नलिखित में से किसको मार्श गैस कहते हैं?

• CO
• CH4
• CO2
• H2
Answer
CH4

68. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक प्रोटॉन समान संवेग से किसी एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में अभिलम्बवत् प्रवेश करते हैं, तो

• प्रोटॉन का पथ इलेक्ट्रॉन के पथ से ज्यादा वक्रीय होगा
• प्रोटॉन का पथ इलेक्ट्रॉन के पथ से कम वक्रीय होगा
• दोनों के पथ समान वक्रीय होंगे
• दोनों के पथ सरल रेखीय होंगे
Answer
दोनों के पथ समान वक्रीय होंगे

69. रेडियोएक्टिव पदार्थ द्वारा उत्सर्जित Β-किरणें होती हैं

• विद्युत चुम्बकीय तरंगे
• नाभिक के चारों ओर कक्षाओं में स्थित इलेक्ट्रॉन
• नाभिक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
• उदासीन कण
Answer
नाभिक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण

70. 40 किमी/घंटा की चाल से गति करती हुई एक कार को ब्रेक लगाकर कम से कम दो मीटर की दूरी में रोका जा सकता है यदि वही कार 80 मी/घंटा की चाल से गति कर रही हो तो वह न्यूनतम दूरी लय होगी जिसमे उसे रोका जा सके ?

• 8 M
• 2 M
• 4 M
• 6 M
Answer
8 M

इस पोस्ट में आपको एयर फ़ोर्स य ग्रुप मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ Air Force Y Group Model Paper In Hindi Pdf एयर फोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी Air Force Question Paper 2015 Pdf Air Force Question Paper 2012 Pdf Indian Airforce Y Group Previous Year Question Paper Pdf Air Force Exam Paper 2015 एयर फोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी डाउनलोड एयर फ़ोर्स एग्जाम पेपर २०१५ एयर फ़ोर्स मॉडल पेपर इन हिंदी डाउनलोड Air Force Model Paper In Hindi Download से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top