इंडियन एयर फ़ोर्स ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

इंडियन एयर फ़ोर्स ऑनलाइन फ्री मॉक टेस्ट इन हिंदी

इंडियन एयर फ़ोर्स ने अब हाल ही में नौकरियां निकाली है .इसके लिए लाखो उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करंगे .जो उम्मीदवार इंडियन एयर फ़ोर्स की परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इंडियन एयर फ़ोर्स तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Airforce Mock Test In Hindi Air Force Y Group Online Test एयर फ़ोर्स य ग्रुप मॉडल पेपर इन हिंदी एयर फ़ोर्स ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इस टेस्ट में जो प्रश्न है वह पहले भी Indian Air Force की परीक्षा में पूछे गए है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए बहुत फायदेमं होंगे .

1. अनुप्रस्थ तरंगे संचारित हो सकती है . . . . . . . .
• गैस और धातुओं में
• केवल धातुओं में
• केवल गैस में
• न धातु में और न गैस में
Answer
केवल धातुओं में

2. यदि विभव नियत हो तो विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी —

• शून्य
• अनन्त
• शून्य नहीं
• ऋणात्मक
Answer
शून्य

3. विश्व की सबसे पुरानी व विकसित नहर व्यवस्था भारत में कौन सी है ?

• गंग नहर
• सिकरी नहर
• इंदिरा गांधी नहर परियोजना
• कृष्णा गोदावरी नहर परियोजना
Answer
गंग नहर

4. एक उपग्रह पृथ्वी के चतुर्दिक घूम रहा है, उसके अंदर एक जार में पानी रखा है। जार के पानी में एक कार्क को धकेल दिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है। कार्क –

• पानी के पृष्ठ तक आ जाएगा
• जार की तली में डूब जाएगा
• धकेली हुई स्थिति में ही बना रहेगा
• जार की दीवाल से चिपक जाएगा
Answer
जार की दीवाल से चिपक जाएगा

5. क्रान्तिक कोण न्यूनतम होगा जब किरणें गुज़रती है –

• वायु से कांच में
• कांच से वायु में
• कांच से पानी में
• पानी से कांच में
Answer
कांच से वायु में

6. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?

• समानता का अधिकार
• स्वतंत्रता का अधिकार
• शोषण के विरुद्ध अधिकार
• सम्पत्ति का अधिकार
Answer
सम्पत्ति का अधिकार

7. एक दिए हुए द्रव्यमान का वेग चार गुना कर दिया जाए तो गतिज ऊर्जा का मान पहले की अपेक्षा हो जाएगा

• 16 गुना
• 8 गुना
• 1/9 गुना
• 1/8 गुना
Answer
16 गुना

8. पाकिस्तान का स्वतन्त्रता दिवस निम्न में से कौन-सा है?

• 15 अगस्त
• 4 जुलाई
• 30 जनवरी
• 14 अगस्त
Answer
14 अगस्त

9. विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है?

• इजराइल
• वेटिकन सिटी
• मलेशिया
• चिली
Answer
वेटिकन सिटी

10. दलबदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी ?

• 17 जनवरी, 1985
• 15 फरवरी, 1985
• 30 मार्च, 1985
• 21 अप्रैल, 1985
Answer
15 फरवरी, 1985

11. न्यूटन की गति के द्वितीय नियमानुसार बल है –

• द्रव्यमान × वेग
• द्रव्यमान / त्वरण
• द्रव्यमान × त्वरण
• द्रव्यमान / वेग
Answer
द्रव्यमान × त्वरण

12. एक समुच्च में N अवयव है तो घात समुच्च में कितने अवयव होंगें –

• N अवयव
• 2n अवयव
• N2 अवयव
• इनमें से कोई नहीं
Answer
2n अवयव

13. एक घड़ी को 900 रु. में बेचने पर 10% की हानि होती है तो 1200 रु. में बेचने पर उसे कितने प्रतिशत हानि अथवा लाभ होगा –

• 21 ⅔ % लाभ
• 23 ⅓ % लाभ
• 20% लाभ
• 1% हानि
Answer
20% लाभ

14. किसी वस्तु का भार पर्याप्त रूप से बढ़ जाएगा यदि इसे ले जाया जाए –

• ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर
• विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर
• पहाड़ की चोटी तक
• पृथ्वी के केंद्र तक
Answer
विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर

15. 100°C का एक ग्राम पानी उसी ताप पर भाप में बदला जाता है, आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी लगभग –

• शून्य
• 336 जूल
• 540 जूल
• 2257 जूल
Answer
2257 जूल

16. परमाणु भट्टी में शीतलक के रूप में प्रयुक्त होता है :

• भारी पानी
• साधारण पानी
• कठोर पानी
• एल्कोहल
Answer
भारी पानी

17. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का नाम है ?

• माय साइड
• गोल्डन हैट्रिक
• गोल
• गोल्डन गोल
Answer
गोल

18. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को मूल संस्था ‘लोक सेवा आयोग’ कब स्थापित किया गया था?

• 01 अक्टूबर 1926
• 01 अप्रैल 1937
• 15 अगस्त 1947
• 26 जनवरी 1950
Answer
01 अक्टूबर 1926

19. पीपा 30 दिन में भरा जाना है। प्रतिदिन भरे गए पानी की मात्रा पिछले दिन भरे गए पानी की मात्रा की दोगुनी है। पीपा कितने दिनों में आधा भरा जाएगा।

• 4 दिन
• 15 दिन
• 7 दिन
• 29 दिन
Answer
29 दिन

20. निम्नलिखित शब्दों को सार्थक क्रम में लिखने पर अन्तिम शब्द क्या होगा?

• लकड़ी
• कुर्सी
• बीज
• पौधा
Answer
कुर्सी

21. किसी दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता बढ़ा सकते हैं –

• नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
• अभिदृश्यक का व्यास बढ़ाकर
• अभिदृश्यक की फोकस दूरी घटाकर
• नेत्रिका का व्यास बढ़ाकर
Answer
नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर

22. तीन वक्रागत प्राकृत संख्याओं का योग 87 है। बीच वाली संख्या है —

• 27
• 29
• 30
• 28
Answer
29

23. वह त्रिभुज जिसके शीर्ष (2,4), (2,6), और (2+√3, 5) है, तो वह त्रिभुज है –

• सम कोण
• समकोण एवं समद्विबाहु
• समबाहु
• अधिक कोण त्रिभुज
Answer
सम कोण

24. एक 12 किलोग्राम बम्ब विस्फोट के पश्चात् 8 किलोग्राम व 4 किलोग्राम के दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है यदि 8 किलोग्राम के टुकड़े का वेग 6 मीटर/सेकण्ड हो तो दुसरे का वेग होगा . . . . . . .

• 3 मीटर/सेकण्ड
• 12 मीटर/सेकण्ड
• -12 मीटर/सेकण्ड
• -3 मीटर/सेकण्ड
Answer
-12 मीटर/सेकण्ड

25. वह प्रतिबन्ध बताइए जिसके लिए समीकरण X³ – Px² – Qx – R = 0 के दो मूल समान एवं विपरीत चिन्ह के हों-

• R = Pq
• R = 2p³ + Pq
• R = P²Q
• इनमें से कोई नहीं
Answer
R = Pq

26. यदि A, B दो समान कोटि के सममित मैट्रिक्स है, तो AB – BA होगा-

• सममित मैट्रिक्स
• रिक्त मैट्रिक्स
• विषम सममित मैट्रिक्स
• इकाई मैट्रिक्स
Answer
विषम सममित मैट्रिक्स
27. क्षैतिज वृत में अचर चाल से घूमती हुई वस्तु के लिए क्या नियत रहता है . . . . . . .
• वेग
• त्वरण
• बल
• गतिज ऊर्जा
Answer
गतिज ऊर्जा

28. एक जार में कुछ 8 पैरों के केकड़े व कुछ 4 पैरों के बिच्छु हैं। यदि उनके पैर गिनते हैं तो 100 होते हैं तथा सिर 20 तो बताओ केकड़े कितने हैं?

• 15
• 5
• 16
• 4
Answer
5

29. एक परीक्षा में 30% विद्यार्थी अंग्रेजी में, 20% हिन्दी में तथा 10% विद्यार्थी दोनों विषयों में फेल हुए। तो दोनों विषयों में पास विद्यार्थियों की प्रतिशतता है :

• 40%
• 50%
• 45%
• 60%
Answer
60%

30. एक पिण्ड एक ऐसे द्रव में ठीक तैर रहा है जिसका घनत्व पिण्ड के घनत्व के बराबर है, यदि पिण्ड को जरा-सा दबाकर छोड़ दिया जाए, तो –

• यह तलहटी तक डूब जाएगा
• तुरन्त उसी स्थिति में लौट आएगा
• मध्य में किनारे लग जाएगा
• धीरे-धीरे वापिस आ जाएगा
Answer
यह तलहटी तक डूब जाएगा

31.
• धारा 310
• धारा 356
• धारा 370
• धारा 320

Answer
धारा 370

32. एक Α – कण बना होता है :

• दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से
• चार प्रोटॉन्स से
• दो प्रोटॉन्स तथा इलैक्ट्रॉन्स से
• केवल दो प्रोटॉन्स से
Answer
दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से

33. धातु के एक टुकड़े का वायु में भार 100 ग्राम है तथा पानी में 80 ग्राम है इसका आपेक्षित घनत्व है –

• 5
• 6
• 4
• 8
Answer
5
34. जब 0°C की 150 ग्राम बर्फ 50°C के 300 ग्राम पानी में डाली जाती है, तो मिश्रण का ताप ‘T’ होगा –
• 25°C
• 33.3°C
• 13.4°C
• 6.6°C
Answer
6.6°C

35. 0°C की 1 ग्राम बर्फ को 100०C की भाप में बदलने के लिए कितने कैलोरी ऊष्मा चाहिए?

• 720 कैलोरी
• 640 कैलोरी
• 540 कैलोरी
• 180 कैलोरी
Answer
720 कैलोरी

36. सूर्य हमें सूर्योदय के कुछ पहले से एवं सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक दिखाई देता है, कारण है-

• विवर्तन
• परावर्तन
• अपवर्तन
• प्रकीर्णन
Answer
अपवर्तन

37. बिना उपग्रहों वाले ग्रह हैं —

• बुध व शनि
• बुध व शुक्र
• बुध व मंगल
• मंगल व शुक्र
Answer
बुध व शुक्र

38. तानसेन किसके दरबारी कवि थे?

• बहादुर शाह ज़फर
• अकबर
• दारा सिकोहो
• हुमायूँ
Answer
अकबर

39. घरों में विधुत फिटिंग किस क्रम में की जाती है ?

• श्रेणी क्रम में
• समान्तर क्रम में
• दोनों में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
समान्तर क्रम में

40. रॉकेट ……….. संरक्षण के सिध्दान्त पर कार्य करता है।

• द्रव्यमान
• कोणीय संवेग
• ऊर्जा
• रेखीय संवेग
Answer
रेखीय संवेग

41. बरनौली समीकरण किससे सम्बन्धित है?

• विद्युतधारा का प्रवाह
• ऊष्मा का प्रवाह
• द्रवों का प्रवाह
• प्रकाश विद्युत प्रवाह
Answer
द्रवों का प्रवाह

42. कौन-सा देश ‘उगते सूर्य की भूमि’ से जाना जाता है?

• कोरिया
• जापान
• कनाडा
• थाइलैण्ड
Answer
जापान

43. एक कोड सन्देश में DOG को 433 लिखा जाता है उस कोड में CAT को क्या लिखा जाएगा ?

• 314
• 431
• 134
• 413
Answer
314

44. एल्कोहल का हिमांक ताप क्या है –

• 100°C
• -130°C
• -180°C
• -125°C
Answer
-130°C

45. आशीष एक लाइन में आगे तथा पीछे से 12 वां है तो लाइन में कुल कितने व्यक्ति हैं?

• 24
• 25
• 23
• 30
Answer
23

46. स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम कहाँ स्थित है?

• द्वारका, गुजरात
• पुरी, उड़ीसा
• मथुरा, उत्तर प्रदेश
• गाँधीनगर, गुजरात
Answer
गाँधीनगर, गुजरात

47. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

• डॉ. जाकिर हुसैन
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• डॉ. राधाकृष्णन
• ज्ञानी जैल सिंह
Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

48. मिजोरम की राजधानी कहाँ है?

• शिलांग
• कोहिमा
• आइजोल
• इम्फाल
Answer
आइजोल

49. एक व्यक्ति एक घण्टे में 4 किमी उत्तर की ओर चलता है और अगले घण्टे में 3 किमी पूर्व की ओर, उसका औसत वेग है –

• 3.5 किमी/घण्टा
• 2.5 किमी/घण्टा
• 5 किमी/घण्टा
• 7 किमी/घण्टा
Answer
2.5 किमी/घण्टा

50. रात में तारों के टिमटिमाने का कारण है –

• परावर्तन
• अपवर्तन
• विवर्तन
• उनके द्वारा ऊर्जा उत्सर्जन
Answer
अपवर्तन

जो उम्मीदवार Indian Air Force की तैयारी कर रहे ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट इंडियन एयर फ़ोर्स मॉक टेस्ट Air Force Y Group Online Test In Hindi Indian Air Force Y Group Mock Test Air Force X Y Group Online Test Indian Air Force Mock Test Air Force Online Practice Test Air Force Y Group Test Series Indian Air Force Practice Set Air Force Online Test Mock Test For Indian Airforce Group Y Indian Air Force Mock Test In Hindi Indian Air Force Mock Test 2018 एयर फ़ोर्स ऑनलाइन टेस्ट एयर फ़ोर्स य ग्रुप ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top