उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के प्रश्नोत्तरी

उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के प्रश्नोत्तरी

Uttar Pradesh Language, Language and Literature Question and Answer – यदि कोई उमीदवार किसी भी उत्तर प्रदेश नौकरी की तैयारी कर रहा है तो उसे उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के बारे जानकारी होनी चाहिए, क्योकि लगभग सभी सरकारी नौकरी के एग्जाम के सामान्य ज्ञान के सेक्शन के अन्दर उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के बारे काफी प्रश्न पूछे जाते है. इन्ही सभी को देखते हुए नीचे आपको Uttar Pradesh Language, Language and Literature ke question उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है इन्हें आप अच्छे से पढ़े और अपनी परीक्षाओ की तैयारी को बेहतर बनाए .

1869 ई. में तहजीब-उल-अखलाक’ नामक पत्रिका उत्तर प्रदेश के किस स्थान से प्रकाशित होती थी?
(1) बंगाल
(2) महाराष्ट्र
(3) बिहार
(4) उत्तर प्रदेश
Answer
उत्तर प्रदेश
प्रसिद्ध कवि मलिक मोहम्मद जायसी द्वारा रचित ‘पद्मावत की देवनागरी लिपि में लिखी गई प्राचीनतम पोथी, उत्तर प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(1) लखनऊ संग्रहालय
(2) गुरुकुल कांगड़ी संग्रहालय
(3) छत्रसाल संग्रहालय
(4) रानी महल संग्रहालय
Answer
लखनऊ संग्रहालय
कानपुर से प्रकाशित किस समाचार-पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया आन्दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया?
(1) केसरी
(2) प्रताप
(3) मराठा
(4) मंजूषा
Answer
प्रताप
1917 ई. से 1921 ई. में उत्तर प्रदेश से निकलने वाले किस अखबार ने ‘बोल्शेविज्म’ का प्रचार किया?
(1) प्रताप
(2) प्रभु
(3) युगान्तर
(4) (1) एवं (2)
Answer
(1) एवं (2)
कुम्भनदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) मथुरा
(2) वाराणसी
(3) प्रयाग
(4) गोरखपुर
Answer
मथुरा
आइन-ए-अकबरी की रचना किसने की थी?
(1) रैदास
(2) अमीर खुसरो
(3) अबुल फजल
(4) रसखान
Answer
अबुल फजल
रामचरितमानस की रचना किसने की थी?
(1) वाल्मीकि
(2) व्यास
(3) रैदास
(4) तुलसीदास
Answer
तुलसीदास
रामचरितमानस की रचना किस भाषा में की गई?
(1) संस्कृत
(2) अवधी
(3) हिन्दी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
अवधी
तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) प्रयाग
(2) वाराणसी
(3) चित्रकूट
(4) ब्रजभूमि
Answer
चित्रकूट
‘प्रेमवाटिका’ नामक काव्य ग्रन्थ की रचना किसने की थी?
(1) तुलसीदास
(2) कबीरदास
(3) रामानन्द
(4) रसखान
Answer
रसखान
विनयपत्रिका की रचना किसने की थी?
(1) रामानन्द
(2) तुलसीदास
(3) रसखान
(4) कबीरदास
Answer
तुलसीदास
कबीरपंथी सम्प्रदाय के अनुयायियों का मुख्य धार्मिक ग्रन्थ कौनसा है?
(1) प्रेमवाटिका
(2) रमैनी
(3) बीजक
(4) अमरमूल
Answer
बीजक
सबद, साखी एवं रमैनी की रचना किसने की थी?
(1) विद्यापीठ
(2) तुलसीदास
(3) रहीम
(4) कबीर
Answer
कबीर
कबीर एवं धरमदास के बीच का संवाद किसमें संकलित है?
(1) सबद
(2) साखी
(3) रमैनी
(4) अमरमूल
Answer
अमरमूल
रैदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) ब्रजभूमि
(2) वाराणसी
(3) चित्रकूट
(4) मथुरा
Answer
वाराणसी
निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?
(1) दादू
(2) कबीर
(3) रामानन्द
(4) तुलसीदास
Answer
रामानन्द
तुलसीदास किसके समकालीन थे?
(1) अकबर तथा जहाँगीर
(2) शाहजहाँ
(3) औरंगजेब
(4) बाबर तथा हुमायूँ
Answer
अकबर तथा जहाँगीर
उत्तर प्रदेश में कौनसी भाषा सर्वाधिक बोली जाती है?
(1) हिन्दी
(2) संस्कृत
(3) उर्दू
(4) फारसी
Answer
हिन्दी
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम भारतीय था?
(1) सैयद अहमद खाँ
(2) बी.डी. सावरकर
(3) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
सैयद अहमद खाँ
19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में ‘कवि वचन सुधा’ नामक पत्रिका उत्तर प्रदेश के किस स्थान से प्रकाशित होती थी?
(1) आगरा
(2) इलाहाबाद
(3) वाराणसी
(4) लखनऊ
Answer
वाराणसी

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर Uttar Pradesh Language, Language and Literature question in hindi उत्तर प्रदेश की भाषा और साहित्य के वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर पीडीएफ, उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य क्वेश्चन आंसर इन हिंदी उत्तर प्रदेश की भाषा, बोली और साहित्य नोट्स Uttar Pradesh Language question uttar pradesh static gk pdf up questions and answers in hindi उत्तर प्रदेश की राज्य भाषा क्या है उत्तर प्रदेश की भाषा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top