Solved Paper

MP SI Exam Paper In Hindi – एमपी एसआई परीक्षा पेपर हिंदी में

MP SI Exam Paper In Hindi – एमपी एसआई परीक्षा पेपर हिंदी में

अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस परीक्षा से संबंधित इस के पुराने प्रश्न पत्रों को पढ़ना होगा और उन्हें हल करके देखना होगा तभी आप इस परीक्षा को आसानी से पास कर पाएंगे. अगर आपके पास इस परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारी वेबसाइट पर आपको इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए जाएंगे जिससे कि आप मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर सकते हैं आज इस पोस्ट में आपको mp si exam paper 2018 mp si question paper with answer mp si paper 2017 pdf mp vyapam model paper mp si police से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न पहले काफी बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं

1. उत्पादन के लिए भूमि, पूंजी व श्रम को जोड़ने की आयोजित प्रक्रिया को उधमिता कहते हैं.
2. विटामिन B और C दोनों जल में घुलनशील है.
3. प्रार्थना समाज के न्यायमूर्ति रोनाल्डो जुड़े हुए थे.
4. चीन ने भारत पर 1962 में आक्रमण किया था.
5. चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु चाणक्य थे जिसको विष्णुगुप्त या कोटिल्य के नाम से भी जाना जाता है.
6. खान अब्दुल गफ्फार खान को सरहद गांधी के नाम से जाना जाता है.
7. कोरबा सुपर थर्मल पावर स्टेशन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है.
8. कार में इस्तेमाल किए जाने वाली बैटरी 12 वोल्ट की होती है.
9. इंदौर के होलकर राजाओं ने मालवा में राज्य किया.
10. राजघाट बांध योजना उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों की परियोजना है.

11. भारत की आर्थिक नीतिवित्त मंत्रालय तैयार करता है.
12. वंदे मातरम नामक समाचार पत्र अरविंद घोष ने शुरू किया था.
13. सोयाबीन में सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है.
14. एक व्यक्ति का सामान्य रक्तचाप 80 से 120 होता है.
15. जयप्रकाश नारायण कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी से संबंध रखते थे.
16. भारत के राज्यों में संवैधानिक आपातकाल लगाने के लिए अनुच्छेद 352,356,360है.
17. राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य दो साल बाद सेवानिवृत्त हो जाते है.
18. मध्यप्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा जंगल अनुपात है.
19. टेलीविजन का आविष्कारक जॉन लोगी बेयर्ड ने किया.
20. पृथ्वी पर 70% जल है.

21. थर्मामीटर का आविष्कार फारेनहाइट में किया था.
22. हरित क्रांति का संबंध कृषि से है.
23. पोलो खेल में सबसे बड़े मैदान की आवश्यकता होती है.
24. प्रथम भारतीय चलचित्र में राजा हरिश्चंद्र का नाम आता है.
25. थीन बांध रावी नदी पर बनाया गया है.
26. भारत के राज्यों की संख्या 29 है.
27. बटरफ्लाई स्टॉक का संबंध तैराकी से है.
28. बांग्ला देश में गंगा नदी ब्रह्मपुत्र नदी से मिलती है.
29. महात्मा गांधी खिलाफत आंदोलन के मुख्य नेता थे.
30. मध्यप्रदेश राज्य में कुल 50 जिले हैं.

31. जब फूलन देवी ने आत्मसमर्पण किया था तब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह थे.
32. बिहू असम का प्रमुख त्योहार है.
33. फतेहपुर सिकरी की नीव अकबर ने रखी थी.
34. अमरनाथ की गुफाएं कश्मीर में स्थित है.
35. माइकल फैराडे को विद्युत का जनक माना जाता है.
36. 308252 वर्ग किलोमीटर मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल है.
37. भारत का प्रथम प्रशिक्षण यान एस.एल.वी 3 (SLV-3) हरि कोटा से प्रक्षेपित किया गया था.
38. दृष्टि में राजस्थान राज्य का जैसलमेर जिला सबसे बड़ा है.
39. मध्यप्रदेश में पानी रोको अभियान 15 फरवरी 2001 को शुरू किया था.
40. सलीम दुर्रानी प्रथम अर्जुन पुरस्कार मिला.

41. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु थे.
42. नर्मदा नदी का उद्गम मध्यप्रदेश राज्य में है.
43. राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है.
44. उच्च न्यायालय के समक्ष तीन प्रकार के अपील दायर की जा सकती है.
45. डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म स्थान महू है.
46. 1 हॉर्स पावर में 746 वाट होते हैं.
47. मध्यप्रदेश राज्य की सीमाएं पांच राज्यों से लगती है.
48. तेंदूपत्ता उत्पादन करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है.
49. बाल मृत्यु दर का आकलन इस प्रकार होता है कि बच्चों की मृत्यु 1वर्ष उम्र पूरा होने से पहले हो गई हो.
50. कोल्हापुर महाराष्ट्र राज्य में स्थित है.

51. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 में हुई थी.
52. किसी उद्योग को पूंजी माल उद्योग नहीं कहा जाता जब वे सीमेंट बनाते हो.
53. सार्वजनिक आर्थिक गतिविधियों पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध और नियंत्रण में कमी को उदारीकरण कहते हैं.
54. लोकसभा सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
55. मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर है.
56. जुलाई 1947 में मध्य कालीन सरकार में सरदार पटेल को गृह मंत्री नियुक्त किया गया था.
57. चंद्रमा से पृथ्वी पर प्रकाश किरण आने में 1.3 सेकंड समय लेती है.
58. दक्षिण के पठार सह्याद्री के नाम से जाने जाते हैं.
59. अमेरिका की खोज कोलंबस ने की थी.
60. एक मील में 1.609 किलोमीटर होते है.

61. रेडियो का आविष्कार जी. मार्कोनी ने किया था.
62. खजुराहो चंदेल वंश की सांस्कृतिक राजधानी थी.
63. मानव शरीर में 5 लीटर खून होता है.
64. मुस्लिम लीग की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने की थी.
65. गंगा नदी की लंबाई 2500 किलोमीटर है.
66. इसरो भारतीय संस्थान अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र है.
67. 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना बालश्रम कहा जाता है.
68. कुल राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या= प्रति व्यक्ति आय का फार्मूला है.
69. ब्रह्म समाज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी.
70. भारत में सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है.

71. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
72. सन 1950 से 1962 के मध्य के राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे
73. अजंता एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित है.
74. डॉक्टर अंबेडकर के अनुसार राजनीतिक लोकतंत्र सामाजिक तथा आर्थिक लोकतंत्र के बिना अधूरा है.
75. संसद का ऊपरी सदन राज्यसभा है.

इस पोस्ट में आपको mp si exam paper 2020  pdf mp si paper 2018 in hindi  MP Police SI Previous Years Question Paper एमपी सी परीक्षा पेपर 2018 का परीक्षा पत्र हिंदी में एमपी सी प्रश्न पत्र 2018 एमपी सीई कागज 2017 पीडीएफ एमपी सीई कागज 2020 डाउनलोड पीडीएफ व्याप मॉडल पेपर एमपी सी पुलिस एमपी सी परीक्षा पेपर 2020  पीडीएफ एमपी सीईपी 2018 हिंदी में से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *