Mock Test

MP Police Solved Paper In Hindi 2021

MP Police Solved Paper In Hindi 2021

एमपी पुलिस साल्व्ड पेपर इन हिंदी – MP Police की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट ,पिछले साल के पेपर इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए.MP Police की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में मप पुलिस साल्व्ड पेपर २०२१ Mp Police Solved Paper 2016 Mp Police Solved Paper Mp Police Solved Paper In Hindi Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं..इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक करें .आगर यह प्रश्न आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो श्येर जरुर करे.

1. पृथ्वी का उत्तरी चुम्बकीय ध्रुव, भौगोलिक —ध्रुव के निकट होता है।
⚪पूर्वी
⚪पक्षिमी
⚪उत्तरी
⚪दक्षिण
Answer
दक्षिण

2. वेग सूत्र है

⚪दूरी / समय
⚪ विस्थापन / समय
⚪दूरी X समय
⚪चाल X समय
Answer
विस्थापन / समय

3. इनमे से किस राष्ट्रपति ने लगतार दो बार राष्ट्रपति पद सम्भाला है ?

⚪ डॉ० एस० राधाकृष्णन
⚪डॉ० जाकिर हुसेन
⚪डॉ० रजेन्द्र प्रसाद
⚪दोनों (A) तथा (C)
Answer
डॉ० रजेन्द्र प्रसाद

4. पाँच प्रेक्षणों का औसत 35 पाया गया। लेकिन बाद में यह ज्ञात हुआ की 55 को गलती से 35 पढ़ा गया। त्रुटि सुधार के पश्चात् औसत है

⚪35
⚪39
⚪40
⚪45
Answer
39

5. मध्य प्रदेश उच्च नयायालय की पीठ स्थित है

⚪भोपाल में
⚪ जबलपुर में
⚪ ग्वालियर में
⚪इन्दौर में
Answer
जबलपुर में

6. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है ?

⚪ हीमोग्लोबिन
⚪क्लोरोफिल
⚪कोशिकाद्रव्य
⚪प्लेटलेट
Answer
हीमोग्लोबिन

7. लोकल एरिया नेटवर्क (LANs) में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता ?

⚪कम्प्यूटर
⚪मोडेम
⚪ इंटरफ़ेस कार्ड
⚪केबल
Answer
मोडेम

8. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में अर (स्पोक) हैं ?

⚪ 22
⚪24
⚪14
⚪18
Answer
24

9. निम्न में से कौन-सी नदी हिमालय से परे की नदी है?

⚪गंगा
⚪यमुना
⚪सतलज
⚪रवि
Answer
सतलज

10. रेलवे डिब्बों का निर्माण कहाँ किया गया है ?

⚪पेरम्बूर
⚪वाराणसी
⚪जमशेदपुर
⚪चित्तरंजन
Answer
पेरम्बूर

11. बनस्पति घी ओधोगिक उत्पादन में कौन- सी विधि काम में लायी जाती है ?

⚪वियोजन
⚪अपचयन
⚪ऑक्सीकरण
⚪आयनन
Answer
अपचयन

12. यदि एक समानुपाती के साथ के प्रथम, द्वितीय व चर्तुर्थ पद क्रमशः 15, 21 एवं 49 हैं, तो इसका तीसरा पद है

⚪ 45
⚪50
⚪35
⚪56
Answer
35

13. शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का नाम था

⚪ सन्त ध्यानेश्वर
⚪नामदेव
⚪ सन्त एकनाथ
⚪ सन्त तुकाराम
Answer
सन्त तुकाराम

14. यदि X और Y दो धनात्मक पूर्णांक इस प्रकार है की Xʸ= 125, तो Y का मान है

⚪5
⚪3
⚪4
⚪2
Answer
3

15. राकेश की वर्तमान आयु रमेश की आयु का 2/3 है। 5 वर्ष पश्चात्, राकेश की आयु 45 वर्ष होगी। रमेश की वर्तमान आयु है

⚪45 वर्ष
⚪ 60 वर्ष
⚪40 वर्ष
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
60 वर्ष

16. सबसे चमकीला गृह है

⚪बृहस्पति
⚪मंगल
⚪शुक्र
⚪बुध
Answer
शुक्र

17. 12½ % वार्षिक ब्याज की दर से Rs. 8,000 पर दो वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज है

⚪ रु० 2,125
⚪रु० 212
⚪रु० 21
⚪रु० 400
Answer
रु० 2,125

18. ऊपर की ओऱ फेंके गए पत्थर के नीचे गिरने का कारण है

⚪ घर्षण बल
⚪घूर्णन बल
⚪गुरुत्वाकर्षण बल
⚪चुम्बकीय बल
Answer
गुरुत्वाकर्षण बल

19. 65वीं, नैशनल फुलबॉल चैम्पियनशिप (सन्तोष ट्रॉफी, 2011) का विजेता है

⚪मणिपुर
⚪गोआ
⚪बंगाल
⚪पंजाब
Answer
बंगाल

20. यदि एक 31-दिवसीय महीने में 16 तारीख को तीसरा बृहस्पतिवार है, तो महीने का अंतिम दिन होगा

⚪पाँचवाँ शुक्रवार
⚪ पाँचवाँ शनिवार
⚪पाँचवाँ बुधवार
⚪ पाँचवाँ बृहस्पतिवार
Answer
पाँचवाँ शुक्रवार

21. कौन-सा क्षेत्र अध्यापकों और डॉक्टरों को प्रदर्शित करता है, परन्तु किसानों को नहीं ?

⚪2
⚪1
⚪4
⚪5
Answer
4

22. एक दुकानदार एक वास्तु पर क्रय मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है एवं 5% की छूट देता है उसका लाभ है

⚪ 15%
⚪16%
⚪14%
⚪13%
Answer
14%

23. मलेरिया रोग का कारण है

⚪जीवाणु
⚪विषाणु
⚪कवक
⚪परजीवी
Answer
परजीवी

24. निम्न में से कौन-सा अन्न मनुष्य द्वारा सर्वप्रथम प्रयोग होने वालों में से था ?

⚪ जो (यव)
⚪जई (ओट)
⚪राइ
⚪गेंहूँ
Answer
गेंहूँ

.
25. यदि 1250 + 450 – 300 = ⅖ × X तो X का मान है

⚪ 3000
⚪1500
⚪4500
⚪ 3500
Answer
3500

26. यदि राम, श्याम के दक्षिण में है, और नरेश, श्याम के पूर्व में है, तो नरेश के सापेक्ष राम किस दिशा में है?

⚪ दक्षिण-पूर्व
⚪दक्षिण-पक्षिम
⚪पक्षिम
⚪उत्तर-पूर्व
Answer
दक्षिण-पक्षिम

27. ‘काली मौत’ किसे कहते है ?

⚪कैंसर
⚪प्लेग
⚪एड्स
⚪गनोरिया
Answer
प्लेग गनोरिया

28. भोजन में शरीर को ऊर्जा प्रधान करने वाल अवयव है

⚪पानी
⚪विटामिन
⚪क्लोरोफिल
⚪कार्बोहाइट्रेट
Answer
कार्बोहाइट्रेट

29. 460436 में दोनों 6 के स्थानीय मानों का अन्तर है

⚪ 59999
⚪59994
⚪60006
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
59994

30. 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउन्ट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था ?

⚪महेन्द्रपाल
⚪महीपाल
⚪ राज्यपाल
⚪तेजपाल
Answer
तेजपाल

31. सरकार की निम्न प्रणालियाँ में से किसमें द्विसदन पद्धति, एक अनिवार्य लक्षण है ?

⚪संसदीय प्रणाली
⚪राष्ट्रपति प्रणाली
⚪संघीय प्रणाली
⚪एकात्मक प्रणाली
Answer
संघीय प्रणाली

32. प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन–सी गैस उपयोग की जाती है ?

⚪ऑक्सीजन
⚪नाइट्रोजन
⚪हाइट्रोजन
⚪कार्बन डाइऑक्साइड
Answer
कार्बन डाइऑक्साइड

33. यदि एक पंक्ति में राहुल आगे से 16वे स्थान पर तथा पीछे से 29वे स्थान पर खड़ा है, तो उस पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या है।

⚪ 43
⚪44
⚪45
⚪उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
44

34. न्यूनतम अभाज्य संख्या है

⚪4
⚪3
⚪2
⚪1
Answer
2

35. रुधिर का शुद्धिकरण होता है

⚪ हृदय में
⚪ गुर्दा में
⚪फेंफड़ो में
⚪हड्डियों में
Answer
गुर्दा में

36. ⅚ का प्रतिशत में परिवरतन है

⚪ 83 %
⚪ 120 %
⚪110 ⅓ %
⚪ 83 ⅓ %
Answer
83 ⅓ %

37. कौन-सा क्षेत्र किसनों एवं अध्यापकों को प्रदर्शित करता है ?

⚪3
⚪4
⚪6
⚪5
Answer
5

38. कुलदीप नायर, एक पत्रकार, को उच्चायुक्त नियुक्ति किया गया था।

⚪इंग्लैंड में
⚪ पाकिस्तान में
⚪श्रीलंका
⚪ऑस्ट्रेलिया में
Answer
इंग्लैंड में

39. निम्न में से किसे ‘गुलाबी नगर’ कहा कहा जाता है ?

⚪लखनऊ
⚪जबलपुर
⚪जयपुर
⚪कोलकाता
Answer
जयपुर

40. यदि GIVE को कूट भाषा में 5137 तथा BAT को 924 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में BITE होगा।

⚪ 7941
⚪9147
⚪ 4971
⚪ 9417
Answer
9147

41. 6308 X 931- 6308 X 831 का मान है

⚪63080
⚪ 93100
⚪630800
⚪83100
Answer
630800
.
42. फलों के पीछे स्वाद का कारण है
⚪माल्टोस
⚪राइबोस
⚪लैक्टोस
⚪फ्रक्टोस
Answer
फ्रक्टोस

43. सूखी बर्फ क्या है ?

⚪गैसीय कार्बन डाइऑक्साइड
⚪धोने का सोडा
⚪ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
⚪कार्बन मोनोऑक्साइड
Answer
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

44. एक संख्या का ⅖ वाँ भाग संख्या के एक–तिहाई भाग से 2 बड़ा है। संख्या है

⚪ 30
⚪ 22
⚪20
⚪28
Answer
30

45. यदि किसी संख्या के 20% का 5/6 भाग 150 है, तो संख्या है

⚪900
⚪750
⚪600
⚪1500
Answer
900

46. स्वेज नहर किसे जोड़ती है ?

⚪फरास की घडी तथा अरब सागर
⚪ लाल सागर तथा भूमध्य सागर
⚪भूमध्य सागर तथा कला सागर
⚪लाला सागर तथा अरब सागर
Answer
लाल सागर तथा भूमध्य सागर

47. कौन-सा एक-कोशिकीय जीव नहीं है ?

⚪केंचुआ
⚪जीवाणु
⚪अमीबा
⚪पैरामीशियम
Answer
केंचुआ

48. निम्न में से किसमें विटामिन A अधिक मात्रा में है ?

⚪आँवला
⚪आलू
⚪दाल
⚪गाजर
Answer
गाजर

49. 263, 323, 361, 403 में अभाज्य सख्या है

⚪प्रथम संख्या
⚪द्वितीय संख्या
⚪ तृतीय संख्या
⚪चतुर्थ संख्या
Answer
प्रथम संख्या

50. किस संशोधन अधिनियम में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी थी ?

⚪42 वाँ
⚪44 वाँ
⚪52 वाँ
⚪61 वाँ
Answer
61 वाँ

MP Police Constable Sample paper
MP Police Constable Mock Test In Hindi
MP Police Constable Practice Set In Hindi
मध्य प्रदेश पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इन हिंदी
मप पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी

जो उम्मीदवार पुलिस कितेयारी कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Mp Police Question Paper In Hindi Pdf 2020 Mp Police Paper 2020 Download Pdf In Hindi Mp Police All Paper 2020 Mp Police Paper 2020 Pdf In Hindi Mp Police Paper 2021 Hindi मप्र पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी Mp Police Paper 2021 Download मप्र पुलिस पेपर २०१७ पीडीऍफ़ मप पुलिस पेपर डाउनलोड म्प पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर इन हिंदी 2020 mp police 2021 ka model solved paper मप्र पुलिस पेपर २०१७ डाउनलोड Mp Police Constable Paper 2021 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *