Subjects

KVS PGT इतिहास Question Paper 2017 Pdf Download

KVS PGT इतिहास Question Paper 2017 Pdf Download

KVS PGT History Question Paper 2017 Pdf Download | केवीएस पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र 2017 पीडीएफ – जो विद्यार्थी KVS PGT इतिहास की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के क्वेश्चन पेपरों को देखकर करनी चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में KVS PGT इतिहास का पेपर दिया गया है. छात्र पिछले साल के प्रश्न उत्तर के माध्यम से अपनी तैयारी और बेहतरीन तरीके कर सकते हैं। देखा गया है कि हर साल के प्रश्न पत्र में कुछ सवाल एक जैसे ही होते है लेकिन बस सवाल पूछने के तरीके में बदलाव कर दिया जाता है। मतलब कि सवाल थोड़ा घुमा कर पूछा जाता है। इसलिए आप इस KVS PGT History Question Paper 2017 को अच्छे से करे यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा

1. हड़प्पा सभ्यता की उल्लेखनीय विशेषता है:
(A) विकसित नगर योजना
(B) हस्त निर्मित मृद्भाण्ड
(C) कृषि
(D) पत्थर के सुन्दर उपकरण
Answer
विकसित नगर योजना
2. निम्नलिखित में से कौन से तीन सिद्धान्त सुन यात सेन द्वारा जनता के समक्ष रखे गए?
(A) देशभक्ति, आर्थिक मजबूती एवं समानता
(B) राष्ट्रीयता, प्रजातंत्र एवं समाजवाद
(C) स्वाधीनता, स्वतंत्रता एवं स्वावलम्बन
(D) स्वतंत्रता, समानता एवं प्रजातंत्र
Answer
राष्ट्रीयता, प्रजातंत्र एवं समाजवाद
3. निम्नलिखित में से किसने 1817 में ‘हिन्दू कालेज’ की स्थापना की थी ?
(A) राधाकान्त देब
(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(C) डैविड हेयर
(D) मृत्युञ्जय विद्यालंकार
Answer
डैविड हेयर
5. ऋग्वेद का पहला सूक्त समर्पित है:
(A) अग्नि को
(B) द्यौस् को
(C) बृहस्पति को
(D) इन्द्र को
Answer
अग्नि को
6. निम्नलिखित में से किसने ‘कैपिटलिज्म’ शब्द को प्रचारित किया?
(A) दिद
(B) मोन्टेस्क्यू
(C) सेन्ट साइमन
(D) वाल्टेयर
Answer
सेन्ट साइमन
7. सेल्यूकस भारत में एक राजदूत के रूप में आयाः
(A) पश्चिम एशिया से
(C) मध्य एशिया से
(B) मिस्र से
(D) रोम से
Answer
पश्चिम एशिया से
8. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य मुगल काल में मुहतसिब के पद के संबंध में सही नहीं है?
(A) मुगल काल में मुहतसिबों की नियुक्ति तथा कार्यों के बारे में अबुल फजल अपनी आइन-ए अकबरी में विस्तृत व्याख्या करता है ।
(B) मुहतसिबों का कार्य नाप-तौल तथा सिक्कों की गुणवत्ता की जाँच करना था ।
(C) मुहतसिबों का कार्य बाजार के खरीद-फरोख्त के लेन-देनों पर नियंत्रण रखना था ।
(D) औरंगजेब के काल में मुहतसिब के पद की प्रतिष्ठा में विशेष वृद्धि हुई।
Answer
मुगल काल में मुहतसिबों की नियुक्ति तथा कार्यों के बारे में अबुल फजल अपनी आइन-ए अकबरी में विस्तृत व्याख्या करता है ।
10. मध्यकालीन यूरोपीय कृषि तकनीक में गर्दन पर घोड़े की जीन के प्रयोग के स्थान पर कन्धे पर घोड़े की जीन के प्रयोग का प्रारम्भ किस शताब्दी में हुआ ?
(A) दसवीं
(B) तेरहवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) पन्द्रहवीं
Answer
ग्यारहवीं
11. दिल्ली सुल्तान फर्रुखसियर द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी को 3000 रुपयों की वार्षिक चुंगी के बदले बंगाल में चुंगी – मुक्त व्यापार के अधिकार का फरमान ‘ कब प्रदान किया गया ?
(A) 1701
(B) 1730
(C) 1717
(D) 1734
Answer
(C) 1717
14. तमिल महाकाव्य मणिमेगलाइ को किसने लिखा था ?
(A) इलंगोवडिगल
(B) सत्तन
(C) कम्बन
(D) तिरुत्तक्कदेवर
Answer
सत्तन
17. अकबर ने निम्नलिखित में से किस विद्वान को विशुद्ध सौर कैलेन्डर, इलाही, के प्रारूप के निर्माण का आदेश दिया था ?
(A) फैजी
(B) अबुल फजल
(C) फतउल्लाह शीराजी
(D) शेख मुबारक
Answer
फतउल्लाह शीराजी
18. निम्नलिखित में किसने प्रथम बार मानव शरीर का व्यवच्छेदन किया?
(A) अल-राजी
(B) एण्ड्रीयस वेसलिअस
(C) इब्न सीना
(D) फ्रन्सिस्को बरबरो
Answer
एण्ड्रीयस वेसलिअस
19. अकबर के शासनकाल के प्रारम्भिक वर्षों में निम्नलिखित में से किस अमीर ने अकबर के संरक्षक के रूप में कार्य किया?
(A) मुनीम खान
(B) तारदी बेग
(C) बैरम खान
(D) मिर्जा अब्दुल्लाह मुगल
Answer
बैरम खान
20. सूफी दर्शन वहदत – उल वुजूद का प्रतिपादक कौन था ?
(A) अल-फराबी
(B) इब्न अल-अरबी
(C) अलाउद्दौला सिमनानी
(D) अल-हुसैन
Answer
इब्न अल-अरबी
21. निम्नलिखित में से कौन – सा राजस्व मुक्त अनुदान मुगलों के अधीन नहीं था?
(A) अरियत
(C) मदद – ए माश
(B) सुयुरगाल
(D) वक्फ
Answer
अरियत
23. आगस्टस के शासनकाल में रोम में निम्नलिखित में से किसे काले सोने के रूप में जानते थे?
(A) काली मिर्च
(C) चाय
(B) लोहा
(D) ताँबा
Answer
काली मिर्च
28. मुगल जागीर निर्धारण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन – सा वक्तव्य सही नहीं है?
(A) मनसबदारों को उनके वेतन की एवज में तनख्वाह जागीर दी जाती थी ।
(B) इनाम जागीरों की एवज में किसी भी दायित्व की अपेक्षा नहीं की जाती थी ।
(C) मशरुत जागीरें सशर्त होती थीं।
(D) अल-तमगा जागीरें स्थानांतरणीय होती थीं ।
Answer
अल-तमगा जागीरें स्थानांतरणीय होती थीं ।
29. निम्नलिखित में से किस तारीख को एम. के. गांधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन का विधिवत प्रारंभ नमक कानून तोड़कर किया?
(A) 12 मार्च, 1930
(B) 30 अप्रैल, 1930
(C) 6 अप्रैल, 1930
(D) 12 मई, 1930
Answer
6 अप्रैल, 1930
31. निम्नलिखित विदेशी संविधानों में से किससे ‘राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्तों’ का विचार भारतीय संविधान में समाहित किया गया ?
(A) यू.एस.ए.
(B) आयरलैंड
(C) आस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Answer
आयरलैंड
32. फारसी को प्रथम बार राज भाषा का दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) शेरशाह
(D) जहाँगीर
Answer
अकबर
33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक 1857 के विद्रोह का परिणाम नहीं था ?
(A) भारतीय सेना का प्रजातीय एवं क्षेत्रीय आधार पर पुनर्गठन
(B) ब्रिटिश नौकरशाही द्वारा भारतीय समाज के नजदीक आने और उन्हें तुष्ट करने का प्रयास
(C) ईस्ट इंडिया कम्पनी के शासन का अंत
(D) ब्रिटिश सरकार द्वारा पारम्परिक संभ्रांत वर्ग एवं सामन्तीय तत्वों को प्रश्रय एवं समर्थन की नीति
Answer
ब्रिटिश नौकरशाही द्वारा भारतीय समाज के नजदीक आने और उन्हें तुष्ट करने का प्रयास
34. प्राचीन नगर पुष्कलावती की पहचान की जाती है:
(A) चरसड़ा से
(C) पावागढ़ से
(B) परिहासपुर से
(D) तक्षशिला से
Answer
चरसड़ा से
35. निम्नलिखित में से कौन पुनर्जागरण चित्रकार नहीं था ?
(A) रैफेल
(C) टाइटन
(B) बोत्तिसैली
(D) मजारिन
Answer
मजारिन
36. मोहनजोदड़ो के ‘विशाल स्नानागार’ में किस दिशा में सीढ़ियाँ बनी हुई थीं? कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
(i) पूर्व (ii) पश्चिम (iii) उत्तर (iv) दक्षिण कूट:
(A) केवल पूर्व में
(B) केवल उत्तर में
(C) पूर्व और पश्चिम में
(D) उत्तर और दक्षिण में
Answer
उत्तर और दक्षिण में
37. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के पास 1,80,000 गुलाम थे, जिसमें से 12,000 गुलाम शिल्प कार्य में कार्यरत थे?
(A) बलबन
(B) फिरोज शाह तुगलक
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
Answer
फिरोज शाह तुगलक
38. बौद्ध ग्रन्थ विसुद्धिमग्ग के लेखक थेः
(A) अश्वघोष
(B) नागसेन
(C) बुद्धघोष
(D) नागार्जुन
Answer
बुद्धघोष
39. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (समुद्रगुप्त द्वारा (राज्य) पराजित नरेश)
(A) महेन्द्रगिरि पिष्टपुर
(B) विष्णुगोप कांची
(C) मंटराज एरण्डपल्ल महाकान्तर
(D) व्याघ्रराज
Answer
मंटराज एरण्डपल्ल महाकान्तर
40. दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं के विषय में निम्नलिखित में से कौन एक सही नहीं है?
(A) कर्मकाण्ड एवं पौरोहित्य
(B) गो-पूज्यभाव
(C) पुरुष एवं स्त्री की समानता
(D) वेदों का अमोघत्व
Answer
कर्मकाण्ड एवं पौरोहित्य

पूरा पेपर – KVS PGT इतिहास Paper 2017 Download Pdf

इस पोस्ट में आपको kvs pgt history question paper pdf kvs pgt history question paper in hindi kvs pgt history previous year question papers pdf kvs pgt history previous paper KVS PGT History Solved Paper KVS PGT History Question Paper 2017 Download Pdf kvs pgt history question paper 2018 KVS PGT इतिहास Paper केवीएस पीजीटी इतिहास प्रश्न पत्र 2017 पीडीएफ डाउनलोड केवीएस पीजीटी इतिहास old paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

  1. History and political science ka kuch important question bata de jo papar main aa sakte hai kuch help ho jyge
    Thanks ☺️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *