नौकरी

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती IBPS Clerk Recruitment 2017

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती IBPS Clerk Recruitment 2017

क्लर्क के पद के लिए IBPS Clerk (CWE-VII) ने 6 सितंबर 2017 को 7883 भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी 2017-18 अधिसूचना जारी की. जो भी उम्मीदवार IBPS Clerk Recruitment 2017 में नौकरी के लिए आवेदन पत्र देना चाहता है तो उसके लिए यह सुनहरा मौका है.IBPS board सभी क्षेत्र के बैंकों के लिए यह भर्ती हर साल करता है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन पत्र देना चाहता है तो वह आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन पत्र दे सकता है.

इस भर्ती के लिए एग्जाम की तारीख IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताई गई है. इस भर्ती के लिए Preliminary exam 2 दिसंबर, 3 दिसंबर, 9 दिसंबर 10 दिसंबर 2017 है और main examination 30 अगस्त 2018 को करवाई जाएगी. IBPS Clerk recruitment 2017 से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में नीचे दी गई है.

IBPS Clerk 2017 Application Form भरने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2017 है. और जो भी उम्मीदवार इसके लिए अपना आवेदन पत्र देता है वह अपनी एप्लीकेशन का प्रिंट आउट 18 अक्टूबर तक ले सकता है उसके बाद मैं आपको इस से संबंधित कोई भी सेवा नहीं मिलेगी. जिस भी उम्मीदवार ने इसके लिए अपना आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करवा दिया है वह अब IBPS Clerk Prelims Call Letter इसकी परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है जैसा कि हमने बताया इसकी परीक्षा 2 दिसंबर, 3 दिसंबर, 9 दिसंबर और 10 दिसंबर 2017 को होगी तो इससे पहले अपना एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें.

आईबीपीएस क्लर्क 2017 महत्वपूर्ण तारीख :

आयोजन खजूर
ऑनलाइन आवेदन पत्र और पंजीकरण की तारीख 12 सितंबर 2017
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2017
आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) 12 सितंबर से 3 अक्टूबर 2017
प्रिंटिंग आवेदन पत्र की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2017
Preliminary Exam के लिए ई-प्रवेश पत्र नवंबर 2017
आईबीपीएस क्लर्क 2017 Preliminary Exam दिनांक 2, 3, 9 और 10 दिसंबर 2017
Preliminary Exam परिणाम घोषणा की तारीख दिसंबर 2017
मुख्य परीक्षा के लिए E-Admit Card जारी करना जनवरी 2018
आईबीपीएस क्लर्क Mains Exam 21 जनवरी 2018
आईबीपीएस क्लर्क Mains Exam परिणाम घोषणा की तारीख फरवरी 2018
Provisional Allotment अप्रैल 2018

IBPS Clerk 2017 Vacancy Details

इस वर्ष, बैंकों में आईबीपीएस लिपिक पद के खाली पद को भरने के लिए 7883 रिक्तियों को जारी किया गया है। नीचे, हमने बैंकों के नाम बताये है, जिनमें आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2017 के रिक्त पद हैं।

  • संगठन का नाम : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
  • पदों की संख्या : 7883 रिक्तियों
  • परीक्षा का नाम: IBPS CWE CLERK-VII Exam 2017
  • पद का नाम: Clerical Cadre (CWE CLERK-VII)
राज्य रिक्तियों की संख्या
अंडमान एवं निकोबार 0
आंध्र प्रदेश 485
अरुणाचल प्रदेश 08
असम 109
बिहार 227
चंडीगढ़ 34
छत्तीसगढ़ 118
दादरा और नगर हवेली 07
दमन और दीव 08
गोवा 41
गुजरात 487
हरयाणा 175
हिमाचल प्रदेश 73
जम्मू और कश्मीर 34
झारखंड 127
कर्नाटक 554
केरल 217
लक्षद्वीप 02
मध्य प्रदेश 290
महाराष्ट्र 775
मणिपुर 1 1
मेघालय 17
मिजोरम 03
नगालैंड 12
दिल्ली 272
उड़ीसा 196
पुडुचेरी 46
पंजाब 401
राजस्थान 344
सिक्किम 1 1
तमिलनाडु 1277
तेलंगाना 344
त्रिपुरा 18
उत्तराखंड 78
उत्तर प्रदेश 665
पश्चिम बंगाल 417
कुल रिक्तियों 7883

IBPS Clerk 2017 Eligibility Criteria In Hindi

परीक्षा के लिए आवेदन पत्र देने से पहले हमें उस परीक्षा का पात्रता मानदंड देखना और उसे पूरा करना जरूरी होता है. आपको उस परीक्षा के लिए तभी स्वीकृति मिलेगी जब आप इस परीक्षा के लिए बैंक क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता पात्र होंगे. परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए आपको शिक्षा के आधार पर और आयु के आधार पर उस परीक्षा के लिए या उस भर्ती के पात्र होना जरूरी है.नीचे आपको IBPS Clerk Eligibility Criteria 2017 के बारे में बताया गया है .

शैक्षिक योग्यता:

1. उम्मीदवार के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए । साथ ही, उम्मीदवार को कंप्यूटर और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

2. आवेदक के पास एक वैध मार्क-शीट या डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए।

3. कम्प्यूटर साक्षरता : उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और उसके पास एक कंप्यूटर का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.

4. उम्मीदवारों को उस राज्य की भाषा लिखने पढ़ने और बोलनी आनी चाहिए जहां के लिए वह भर्ती के लिए आवेदन पत्र देना चाहते हैं ।

आयु सीमा (1 सितंबर 2017 तक)

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, एक आवेदक का जन्म 2 सितंबर 1989 से पहले और 1 सितंबर, 1 997 के बाद से नहीं होना चाहिए ।

राष्ट्रीयता :

यह अनिवार्य है कि उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होने का प्रमाण होना चाहिए। नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से शरणार्थी, को भारत में स्थायिक होने का स्थायी इराद होने पर परीक्षा देने की अनुमति है।

सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आयु छूट लागू होगी।

आयु विश्राम वर्ग
5 वर्ष अनुसूचित जाति / जनजाति
3 साल ओबीसी
10 साल विकलांग व्यक्ति
रक्षा बलों में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि + 3 साल (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से जुड़े विकलांग पूर्व-सैनिकों के लिए 8 वर्ष) अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष पूर्व एस / अक्षम पूर्व एस
5 वर्ष 1984 के दंगे से प्रभावित व्यक्तियों
5 वर्ष यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के नियमित कर्मचारी, भोपाल ने सेवा से हटा दिया (केवल मध्य प्रदेश राज्य में लागू)
5 वर्ष 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 की अवधि के दौरान आम तौर पर जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थानांतरित व्यक्तियों के लिए
9 साल विधवाएं, तलाकशुदा महिलाओं और महिलाओं को कानूनी रूप से अपने पति से अलग कर दिया गया है जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है

IBPS Clerk 2017 Application Form

IBPS Clerk Recruitment 2017 के लिए अपना आवेदन पत्र देने वाले उम्मीदवारों को सबसे बड़ी दिक्कत उन्हें अपना IBPS Clerk 2017 Application Form अप्लाई करने में आती है. लेकिन आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका फॉर्म आप अप्लाई घर बैठे ही कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन पत्र देना चाहता है वह आखरी तारीख से पहले पहले अपना आवेदन पत्र जरुर दें.IBPS Clerk 2017 के लिए online registration 5 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. नीचे आपको इसका फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है.

  1. सबसे पहले आपको इसकी official website ( www.ibps.in) पर जाना है
  2. Home Page पर आपको “CWE Clerks” के लिंक पर क्लिक करना है
  3. और इसके लिए सबसे पहले आपको इसका पूरा Notification पढ़ना है.
  4. इसके बाद आपको “Click Here To Apply Online for Common Recruitment Process for Clerical Cadre Phase VII (CRP Clerks-VII)” के ऊपर क्लिक करना है.
  5. और इसके बाद मैं आपके सामने इसका online application form ओपन हो जाएगा.
  6. अगर आपने पहले यहां पर registered नहीं किया है तो आप यहां पर register रजिस्टर करें रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Click Here For New Registration” पर क्लिक करें.
  7. अपने बारे में पूरी जानकारी पर कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको registration number और password मिल जाएंगे और यह आपकी ईमेल ID और अपने फोन नंबर पर भी मिल जाएंगे.
  8. रजिस्ट्रेशन होने के बाद में ऊपर बताए गए स्टेप से दोबारा यहां पर लॉगिन करें.
  9. लोगिन करने के बाद में अपना photograph और signature किया हुआ फोटो दिए गए साइज में अपलोड करें.
  10. फोटो अपलोड करने के बाद में अपनी payment पेमेंट करें पेमेंट आप अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं.
  11. पेमेंट पूरी करने के बाद में आपको अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
  12. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में इसका प्रिंट आउट ले ले यह आपके भविष्य में काम आएगा.

IBPS Clerk 2017 Application Form / Online Registration – Click Here (Closed Now)

IBPS Clerk 2017 Application Fee

जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन पत्र देना चाहता है वह अपनी फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकता है इसके लिए वह क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है । सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 600 / – और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व-एस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 100 / – उम्मीदवारों को 3 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा।

वर्ग आवेदन शुल्क
For General / OBC के लिए रुपये। 600 / –
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक रुपये। 100 / –

आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम Exam Pattern Syllabus :- IBPS Clerk Recruitment Exam दो भागों में बांटा गया है जिसमें से पहला Preliminary एग्जाम होता है और दूसरा Main एग्जाम होता है इसके बारे में ज्यादा जानकारी हमारी इस पोस्ट में देखें. आईबीपीएस क्लर्क 2017 परीक्षा पैटर्न पाठ्यक्रम Exam Pattern Syllabus

ibps clerk salary

वेतनमान
मूल वेतन Rs.11765 / –
विशेष भत्ता (एसए) Rs.911.79 / –
डीए Rs.5311.58 / –
सीसीए रुपये। 0 / –
परिवहन भत्ता (टीए) Rs.425 / –
कुल (एचआरए के बिना) Rs.18413.37 / –
एचआरए Rs.1176.5 / –
एचआरए (जीएचआरए) के साथ सकल Rs.19589.87 / –

 

इस पोस्ट में आपको आईबीपीएस आरआरबी भर्ती बैंक क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता ibps clerk vacancy 2017 एसबीआई क्लर्क भर्ती 2017 ibps clerk salary ibps clerk eligibility आईबीपीएस आरआरबी 2017-18 अधिसूचना iBPS Clerk Recruitment के बारे में बताया गया और आपको बताया गया कि कैसे आप इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन पत्र इन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *