हिंदी

ल्हासा की ओर पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

ल्हासा की ओर पाठ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Lhasa ki aur Multiple Choice Questions – जो विद्यार्थियों कक्षा 9 की परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है.उन सभी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं के क्या बताती हैं हमें किताबें और कब्रे से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .ये प्रश्न बोर्ड 9वीं परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है ,अगर आप परीक्षा में पूछे जानें वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न जानना चाहते हैं , तो नीचे आपको इस पोस्ट में Lhasa ki Aur Questions and Answers ,Lhasa ki aur Objective Question दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे.छात्र दिए गए प्रश्नों की सहायता से आप अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Chapter 2 – ल्हासा की ओर

1. तिब्बत की औरतें चाय किसमें कूटती हैं ?

(A) चोङी
(B) चोखी
(C) चोटी
(D) चोमी।
उत्तर. – चोङी।

2. थोड्ला’ क्या है ?

(A) एक बर्तन
(B) एक स्थान
(C) एक वस्त्र
(D) एक व्यक्ति का नाम।
उत्तर. – एक स्थान।

3. लेखक के साथ दूसरा व्यक्ति कौन था ?

(A) सुमित
(B) सौमित्र
(C) सुमति
(D) सुमिति ।
उत्तर. – सुमति ।

4. तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें कौन-सी हैं ?

(A) थाने
(B) डाँडे
(C) ढाँड़े
(D) ढाँढ़े।
उत्तर. – डाँडे।

5. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है ?

(A) धीरे-धीरे
(B) कुछ-कुछ
(C) परे-परे ।
(D) दया-दया।
उत्तर. – दया-दया।

6.लेखक समुद्र तल से कितने हज़ार फीट ऊँचा खड़ा था ?

(A) दस-बारह
(B) तेरह-चौदह
(C) पंद्रह-सोलह
(D) सतरह-अठारह
उत्तर. – सतरह-अठारह।

7. ‘भीटे’ किस आकार का स्थान होता है ?

(A) समतल
(B) टीले के आकार का
(C) चौरस
(D) त्रिकोणात्मक।
उत्तर. – टीले के आकार का।

8. बहुत कम बरफ़वाली चोटियाँ किस दिशा में थीं ?

(A) पूर्व ।
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण।
उत्तर. – उत्तर।

9. लेखक किस की तरह अपने घोड़े पर झूमता हुआ चला जा रहा था ?

(A) दोन्क्विक्स्तो
(B) दोन्विक्स्तो
(C) दोविनिक्स्तो
(D) दोवीनिवस्तो।
उत्तर. – दोन्क्विक्स्तो।

10. लेखक जहाँ से गलत रास्ते पर चला गया, वहाँ कितने रास्ते फूट रहे थे ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो।
उत्तर. – दो।

11. लेखक गलत रास्ते पर कितने मील चला गया ?

(A) दो-तीन
(B) एक-डेढ़
(C) एक-दो
(D) तीन-चार।
उत्तर. – एक-डेढ़।

12. मंगोलों का मुँह कैसा होता है ?

(A) लाल
(B) पीला
(C) साँवला
(D) सफ़ेद।
उत्तर. – लाल।

13. सुमति ने कितनी टोकरी कंडे फेंक डाले थे ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर. – दो।

14. सुमति ने कितनी बार चाय को गरम किया था ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार।
उत्तर. – तीन।

15. किस स्थान पर वे एक अच्छी जगह ठहरे थे ?

(A) थोड्ला
(B) डाँडा
(C) लड्कोर
(D) ल्हासा।
उत्तर. – लङ्कोर।

16. ‘थुक्पा’ क्या है ?

(A) एक स्थान
(B) एक वस्त्र
(C) एक संन्यासी का नाम
(D) एक खाद्य पदार्थ।
उत्तर. – एक खाद्य पदार्थ।

17. लेखक पहाड़ों से घिरे किस मैदान में पहुँचा ?

(A) थोड्ला
(B) लङ्कोर
(C) तिी
(D) नम्से
उत्तर. – तिी

18. लेखक ने सुमति को आदमी मिलने का बहाना बनाकर किस विहार की ओर चलने के लिए कहा ?

(A) शेकर
(B) शेखर
(C) शेचर
(D) शेयर।
उत्तर. – शेकर।

19. शेकर विहार में कंजुर’ की कितनी हस्तलिखित पोथियाँ थीं

(A) 101
(B) 102
(C) 103
(D) 104.
उत्तर. – 103.

20. शेकर विहार में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों में प्रत्येक का वज़न कितने-कितने सेर था ?

(A) 15-15
(B) 16-16
(C) 17-17
(D) 18-18.
उत्तर. – 15-15.

21. तिब्बत की महिलाएँ किस बरतन में चाय देती हैं ?

(A) खटी
(B) खोटी
(C) खिटी
(D) खीट।
उत्तर. – खोटी।

22. क्या पीकर बहुत कम लोग होश-हवास दुरूस्त रखते हैं ?

(A) शंग
(B) छङ्
(C) भंग
(D) मंङ्।
उत्तर. – छ।

23. सामान ढोने वाले को क्या कहते हैं ?

(A) भरया
(B) भरिया
(C) भिरया
(D) भीरिया।
उत्तर. – भरिया।

24. किस भिक्षु से विदाई लेकर लेखक चल पड़ा ?

(A) नमस्स
(B) नम्से
(C) नेम्मस
(D) नेम्मत।
उत्तर. – नम्से।

25. लेकिन मेरा कसूर नहीं है मित्र’ यह कथन किसका है ?

(A) लेखक का
(B) नेम्से का
(C) सुमित का
(D) चीनी का।
उत्तर. – लेखक का।

इस पोस्ट में हमने आपको ल्हासा की ओर Extra Question answer ल्हासा की ओर अतिरिक्त प्रश्न उत्तर ल्हासा की ओर MCQ Questions with Answers ल्हासा की ओर पाठ के प्रश्न उत्तर lhasa ki aur class 9 hindi kritika chapter 2 question answer ल्हासा की ओर प्रश्नोत्तर Lhasa ki Or Questions and Answers पाठ – 2 ल्हासा की ओर MCQ Tes से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हम से जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *