Solved Paperविज्ञान

रेलवे ग्रुप डी के लिए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

रेलवे ग्रुप डी के लिए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

रेलवे की परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं. जो भी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहा है चाहे वह किसी भी विभाग के लिए तैयारी कर रहा हो ग्रुप D, असिस्टेंट लोको पायलट, NTPC, JE इत्यादि सभी में सामान्य विज्ञान के प्रशन एक समान होते हैं. तो आप किसी भी विभाग से संबंधित रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य विज्ञान के प्रश्न और उनके उत्तर आने चाहिए या यूं कहें कि सामान्य विज्ञान की जानकारी आपको होनी चाहिए. जो विद्यार्थी रेलवे की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Samanya Vigyan for railway group d in hindi , railway gs in hindi group d , free online test for railway group d in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए गए हैं जिससे कि वह अपनी तैयारी आसानी से कर सकता है.

1. सर्वप्रथम टी.एम.वी. वाइरस की खोज हुई थी.
2. गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन मध्यावस्था से किया जा सकता है.
3. फलो का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जाता है वह नट है.
4. जलीय फर्न जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है वह एजोला है.
5. इबोला एक वायरस है.
6. ओजोन परत के ना होने पर वायुमंडल में पराबैंगनी होता है.
7. दूध का धवल रंग कैसीन की उपस्थिति के कारण होता है.
8. DNA के एक तंतुगच्छ से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया अनुलेखन कहलाती है.
9. यु.वी. रेंज किरणें त्वचा को क्षति पहुंचाती है.
10. जीव कोशिकाओं में अनुवांशिक लक्षणों के नियंत्रण में डी.एन.ए. उत्तरदायी है .

11. दालें पादपों के लेग्यूमिनोसी कुल से प्राप्त होती है.
12. DNA उंगली छाप का प्रयोग माता पिता, बलात्कारी,चोर आदि की पहचान के लिए किया जाता है.
13. पक्षियों द्वारा की जाने वाली परागण की प्रक्रिया को ओर्निथोफिली के नाम से जाना जाता है.
14. शरीर में लगी चोट की मरम्मत के लिए केवल समसूत्रण प्रकार के सेल विभाजन का प्रयोग किया जाता है.
15. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण खुराना ने किया था.
16. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग फ्रेडरिक हॉफमिश्चर ने किया था.
17. विषाणु में कोशिका भित्ति की मौजूदगी नहीं होती है.
18. प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के सोयाबीन और मूंगफली दो ज्ञात स्रोत है.
19. आभासी फल का सेब एक उदाहरण है.
20. सोयाबीन और मूंगफली प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है.

21. दूध में पाए जाने वाला मुख्य प्रोटीन कैसीन है.
22. परागण परागकोश से स्टिग्मा तक पराग का संचार होता है.
23. जंतुओं में होने वाली फुट एंड माउथ रोग जीवाणु के कारण उत्पन्न होती है.
24. मनुष्य में पुरुष का Y व स्त्री का Y क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा .
25. गाय के दूध का रंग कैरोटीन की मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है.
26. DNA की द्विसूत्री संरचना का पता वाटसन और क्रिक ने लगाया था .
27. वह खाद्य जो किसी एथलीट को तत्काल ऊर्जा प्रदान करता है ,ग्लूकोज कहलाता है
28. सहचर कोशिकाएं सिर्फ एंजियोस्पर्म में है.
29. सबसे अधिक प्रोटीन सोयाबीन के दाने में पाई जाती है.
30. सबसे छोटा फूल वाला पौधा वोल्फिया है.

31. आनुवंशिकी यूनिट अर्थात जीन गुणसूत्रों में होते हैं.
32. रैफ्लेशिया विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है.
33. वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अल्ट्रावायलेट किरणों को अवशोषित करती है.
34. पुरुष में पुरुषत्व के लिए XY गुणसूत्र संयोजन उत्तरदायी है.
35. राइबोजोम्स आर. एन. ए. होते हैं.
36. ओजोन परत के क्षरण के कारण त्वचा कैंसर होता है.
37. अंटार्कटिका में ओजोन छिद्र भीषण गर्मी मौसम में सपष्ट रूप से दिखाई देता है.
38. डेलोनिक्स रजिया रफिन गुलमोहर का वैज्ञानिक नाम है.
39. सबसे लंबा जीवित वृक्ष सिकुआ है.
40. मेर्गिफेरा इंडिका आम का वैज्ञानिक नाम है.

41. आलू पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम है.
42. DNA के हाइड्रोजन बांड्स द्वारा दो स्ट्रैंड बंद होते हैं.
43. RNA का प्राथमिक कार्य प्रोटीन संश्लेषण होता है.
44. कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है.
45. भूमंडलीय ताप वृद्धि में वनस्पति में प्रकाश संश्लेषण की दर का कम प्रभाव होने की संभावना होती है.
46. टमाटर एक फल है .
47. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) रेट्रो वायरस के द्वारा होता है.
48. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA होता है .
49. विषाणु में या तो RNA या DNA होता है.
50. हवा के परागण को एनिमोफिली कहा जाता है.

इस पोस्ट में हमने आपको railway gs in hindi, group d gs for railway group d in hindi, railway group d gs question in hindi , जनरल साइंस के प्रश्न उत्तर, आरआरबी के लिए साइंस के प्रश्न रेलवे ग्रुप डी का प्रश्न पत्र रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर डाउनलोड रेलवे ग्रुप डी पेपर इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आपका अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *