Mock Test

यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब

यूजीसी नेट भूगोल सवाल जवाब

UGC NET Geography Question and Answer – UGC NET Geography की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप UGC NET Geography की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में यूजीसी नेट भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे . क्योंकि यह प्रश्न पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

नाभिक प्रदेशों की पहचान करने में गुरुत्व सिद्धांत बताता है कि दो भौगोलिक बिन्दुओं के बीच अंत :क्रिया सीधी सम्बन्धित है:
(a) उनकी जनता से
(b) उनकी दूरी से
(c) उनके परिवहन के तरीके से
(d) उनके अधिवास के आकार से
Answer
उनकी जनता से
भारत में निम्नलिखित में से कौन से बन्दरगाह का प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है?
(a) मुम्बई
(b) कोचीन
(c) मर्मगाव
(d) पारादीप
Answer
पारादीप
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही मेलित नहीं है?
(a) हिमाद्री- वृहद्तर हिमालय
(b) शिवालिक – बाहरी हिमालय
(c) पश्चिमी घाट- प्रायद्वीपीय भारत
(d) गोडवाना भूमि – लघु हिमालय
Answer
गोडवाना भूमि – लघु हिमालय
निम्नलिखित में से कौन सा परमाणु ऊर्जा (पावर) संयंत्र तमिलनाडु में अवस्थित है?
(a) तारापुर
(b) कोटा
(c) कलपक्कम
(d) नरौरा
Answer
कलपक्कम
भारत में निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सूरज की उर्ध्वाकार किरणों को नहीं पाता है?
(a) श्रीनगर (जे.एण्ड.के.)
(b) मुम्बई
(c) चैत्रई
(d) तिरुवनंतपुरम
Answer
श्रीनगर (जे.एण्ड.के.)
निम्नलिखित में से किस राज्य में 2001-2011 के दौरान साक्षरों की वृद्धि दर निम्नतम रही?
(a) तमिलनाडु
(b) नागालैंड
(c) केरल
(d) गोआ
Answer
केरल
किसी क्षेत्र में भिन्न भूमि उपयोगों के अनुपात दर्शाने के लिये कौन से आरेख का उपयोग किया जाता है?
(a) पाई
(b) विंड रोज़
(c) लाइन
(d) फ्लो-चार्ट
Answer
पाई
निम्नलिखित में से कौन सा जी.आई.एस. ऑपरेशन
(a) बिम्ब प्रदर्शन
(b) अन्तर तनन
(c) मानचित्र ओवरलेइंग
(d) मानचित्र डिजाइन करना
Answer
मानचित्र ओवरलेइंग
भारत में मैंगनीज अयस्क का लगभग तीन चौथाई भाग कहाँ पाया जाता है?
निम्नलिखित मुख्य कसका भौगोलिक
(a) ओड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोआ
(b) कर्नाटका, ओड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
(c) कर्नाटका, मध्यप्रदेश, गोआ, आंध्रप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, झारखंड
Answer
कर्नाटका, ओड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
योजना आयोग के अनुसार, भारत में कृषि-जलवायु क्षेत्रों की संख्या है
(a) बारह
(b) तेरह
(c) चौदह
(d) पन्द्रह
Answer
पन्द्रह
भारतीय संघवाद की निम्नलिखित मुख्य विशेषताओं में से किसका भौगोलिक आधार नहीं है?
(a) विशाल क्षेत्र आकार
(b) भौतिक तथा सांस्कृतिक विविधताएँ
(c) सामाजिक-आर्थिक विकास में क्षेत्रीय असमानताएँ
(d) संघ राज्य क्षेत्र और राज्यों के बीच सत्ता और कार्यों का विभाजन
Answer
संघ राज्य क्षेत्र और राज्यों के बीच सत्ता और कार्यों का विभाजन
क्षेत्र की विषमजातीय जनसंख्या को निरूपित करने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त प्रतिचयन तकनीक है
(a) गुच्छ
(b) यादृच्छिक स्तरित
(c) व्यवस्थित
(d) सोद्देश्य
Answer
यादृच्छिक स्तरित
SOI के स्थलाकृतिक मानचित्र में 1/50,000 पैमाने के साथ किस समोच्चरेखीय अंतराल का अनुपालन किया जाता
(a) 20 मीटर
(b) 50 मीटर
(c) 100 मीटर
(d) 150 मीटर
Answer
20 मीटर
यदि मानों का बंटन निम्नलिखित है तो माध्य, माध्यिका तथा बहुलक अनुरूप (या सम्पाती) होते हैं :
(a) ऋणात्मक रूप से ढलवाँ
(b) सामान्य
(c) धनात्मक रूप से ढलवाँ
(d) पायसों
Answer
सामान्य
भौगोलिक अध्ययनों में कल्याण उपागम के स्थानिक अंतरों पर बल दिया जाता है
(a) सामाजिक आर्थिक विकास
(b) विकास में सरकारी-प्राइवेट प्रतिभागिता
(c) अवसंरचनात्मक विकास
(d) जीवन की गुणवत्ता
Answer
जीवन की गुणवत्ता
निर्वाचन सीमाओं में परिवर्तनों की सफलता को मापने के लिए हम निम्नलिखित की संकल्पना का उपयोग करते हैं?
(a) प्रतिनिधित्व
(b) दुरसंविभाजन
(c) वैध प्रतिभागिता
(d) गैर-वैध प्रतिभागिता
Answer
दुरसंविभाजन
विश्व को दस क्षेत्रों में विभाजित करने वाला ‘भू सामरिक मॉडल’ किसने प्रतिपादित किया था?
(a) पी. जे. टेलर
(b) जॉन शॉर्ट
(c) जॉन एगन्यु
(d) सॉल कोहेन
Answer
सॉल कोहेन
निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में मानव प्रजातियों के अद्भुत समुच्चय के रूप में जाना जाता है?
(a) दक्षिण अफ्रीका संघ
(b) यू. एस. ए.
(c) इंडोनेशिया
(d) भारत
Answer
भारत
निम्नलिखित में से कौ-सी हिमनदीय आकृति के लिए यह माना जाता है, कि वह उपहिमीय सरिता के संस्तर में निर्मित हुई है?
(a) एस्कर
(b) मोरेन
(c) ड्रमलिन
(d) केम
Answer
एस्कर
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम चूना प्रदेश में शैलों का अपक्षय करता है?
(a) स्क्री का बनना
(b) काबोंनेटीकरण
(c) ऑक्सीकरण
(d) जलीयकरण
Answer
काबोंनेटीकरण
भूगोल में ‘सांस्कृतिक घुमाव’ किसके लिये जिम्मेदार
(a) सामाजिक तथा सांस्कृतिक भूगोल को एक दूसरे के समीप लाना
(b) सामाजिक भूगोल का सांस्कृतिक भूगोल के ऊपर होना।
(c) सामाजिक और सांस्कृतिक भूगोल के बीच रिक्तता उत्पन्न करना।
(d) सामाजिक भूगोल के महत्व को कम करना।
Answer
सामाजिक तथा सांस्कृतिक भूगोल को एक दूसरे के समीप लाना
वर्षा से संबंधित प्रक्रियाओं का सही अनुक्रम बताए
(a) असंतृप्त वायु, संघनन, ओस बिंदु, अवक्षेपण
(b) ओस बिंदु, संघनन, असंतृप्त वायु, अवक्षेपण
(c) अंसतृप्त वायु, ओस बिंदु, संघनन, अवक्षेपण
(d) ओस बिन्दु, अवक्षेपण, संघनन, असंतृप्त वायु
Answer
असंतृप्त वायु, संघनन, ओस बिंदु, अवक्षेपण
ऊँचाई में वृद्धि के साथ तापमान में वृद्धि क्या कहलाती
(a) लैप्स रेट (च्युति दर)
(b) एडियाबैटिक लैप्स रेट (रूद्धोष्म च्युति दर)
(c) ताप व्युत्क्रमण
(d) सामान्य दर
Answer
ताप व्युत्क्रमण
उत्खात-भूमि (बैड-लैंड) स्थलाकृति निम्नलिखित की मिली-जुली क्रिया का उत्पाद है
(a) पवन एवं हिमानी
(b) पवन एवं जल
(c) जल एवं हिमानी
(d) जल एवं तापमान
Answer
पवन एवं जल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारत को कितने ‘भूकम्पीय अंचलों में विभाजित किया है?
(a)4
(b)5
(c) 6
(d)7
Answer
5
निम्नलिखित में से कौन-सी प्राथमिक हरित गृह गैस वैश्विक ऊष्पन से संबंधित नहीं है?
(a) जल वाष्प
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) हाइड्रोजन
Answer
हाइड्रोजन
जलाशयों में लवणता में वृद्धि किसमें परिवर्तन के साथ होती है?
(a) वाष्पीकरण में वृद्धि और ताजे जल के सम्मिश्रण में कमी
(b) वाष्पीकरण में कमी और ताजे जल के सम्मिश्रण में वृद्धि
(c) वाष्पीकरण में कमी और ताजे जल के सम्मिश्रण में कोई परिवर्तन नहीं
(d) वाष्पीकरण में वृद्धि और ताजे जल के सम्मिश्रण में वृद्धि
Answer
वाष्पीकरण में वृद्धि और ताजे जल के सम्मिश्रण में कमी
पृथ्वी के घूर्णन के कारण होने वाला पवन विक्षेप (या विचलन) क्या कहलाता है?
(a) भूमंडलीय पवन
(b) भूविक्षेपी पवन
(c) आकस्मिक पवन
(d) बलात पवन
Answer
भूविक्षेपी पवन
थॉर्नथ्वेट वर्गीकरण में दक्षिणी गंगा मैदान की जलवायु किसके द्वारा सूचित की जाती है?
(a) BA’w
(b) CA’w
(c) AA’w
(d)CW’w
Answer
CA’w
स्थानिक अंतक्रिया की प्रक्रिया और उसके प्रतिरूपों (पैटन) का वर्णन करने में भूगोलवेत्ता किस बात से सर्वाधिक सरोकार रखते हैं?
(a) अभिगम्यता एवं सम्बद्धता
(b) घनत्व एवं छितराव
(c) विसरण एवं प्रतिरूप
(d) सामान्य शहर
Answer
घनत्व एवं छितराव

1 2 3Next page

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *