Mock Test

जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर 2023 इन हिंदी

जवाहर नवोदय विद्यालय साल्व्ड पेपर 2023 इन हिंदी

Navodaya Vidyalaya Previous Year Question Papers For Class 6th – जवाहर नवोदय परीक्षा सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा कुल 661 सीटों के लिए आयोजित की जाएगी.जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 सिलेक्शन टेस्ट में शामिल होने जा रहें हैं वो हमारे इस वेबसाइट से JNVST 6th Class 2023 Mock Test भी दे सकते हैं. जो उम्मीदवार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है .उन सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट में से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे .यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. 13, 23 तथा 29 के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
⚪सभी अभाज्य संख्याएँ हैं
⚪सभी भाज्य संख्याएँ हैं
⚪सभी सम संख्याएँ हैं
⚪सभी 3 से भाज्य हैं
Answer
सभी अभाज्य संख्याएँ हैं

2. श्रेणी 1, 2, 4, 8, 16, …… का अगला पद क्या होगा?

⚪20
⚪64
⚪24
⚪32
Answer
32

3. 6.666, 6.66 तथा 6.06 का योग क्या होगा?

⚪1.9386
⚪19.386
⚪193.86
⚪1938.6
Answer
19.386

4. एक व्यक्ति ने एक स्कूटर ₹ 47,000 में खरीदा तथा उसने उस पर ₹ 3,000 मरम्मत कराने में खर्च किया इसके बाद उसने स्कूटर को ₹ 52,000 में बेच दिया। प्रतिशत लाभ या हानि कितना हुआ?

⚪हानि 4%
⚪लाभ 8%
⚪लाभ 4%
⚪हानि 8%
Answer
लाभ 4%

5. 64, 120 तथा 144 का महत्तम समापवर्तक (HCF) है:

⚪4
⚪8
⚪12
⚪8640
Answer
8

6. 84, 140 तथा 70 का ल.स. (LCM) है :

⚪210
⚪420
⚪630
⚪294
Answer
420

7. जब 204340 को 17 से भाग किया जाए तो प्राप्त भागफल है :

⚪1202
⚪10022
⚪12200
⚪12020
Answer
12020

8. 7 के प्रथम सात गुणजों का योग है :

⚪156
⚪176
⚪196
⚪216
Answer
196

9. 30030, 30330, 30033 को बढ़ते क्रम में लिखने पर प्राप्त होता है:

⚪30330, 30033, 30030
⚪30033, 30030, 30330
⚪30033, 30330, 30030
⚪30030, 30033, 30330
Answer
30030, 30033, 30330

10. यदि 7.71 + 7.071 + 7.0071 + ….. = 21.79581, है, तो लुप्त संख्या है :

⚪7.00711
⚪7.00177
⚪0.00771
⚪0.070071
Answer
0.00771

11. 800 का 6% कितना होगा?

⚪12
⚪48
⚪80
⚪60
Answer
48

12. साधारण ब्याज की किस वार्षिक दर से चार वर्ष में ₹ 28,000 पर साधारण ब्याज ₹ 7,000 हो जाएगा?

⚪5%
⚪6¼ %
⚪10%
⚪12½%
Answer
6¼ %

13. संख्या पैटर्न 7, 14, …., 56, 112 में लुप्त संख्या है।

⚪21
⚪24
⚪25
⚪28
Answer
28

14. एक कमरे की लम्बाई 24 मीटर तथा चौड़ाई 20 मीटर है। इसके अन्दर 0.4 मीटर लम्बी तथा 0.3 मीटर चौड़ी वाली टाइलें लगानी हैं। कुल टाइलों की संख्या कितनी होगी?

⚪1500
⚪4000
⚪3000
⚪2500
Answer
4000

15. एक कार 16% हानि पर ₹ 42,000 में बेची गई। कार का क्रय मूल्य क्या है?

⚪₹ 68,000
⚪₹ 50,000
⚪₹ 26,000
⚪₹ 26,250
Answer
₹ 50,000

16. निम्न में से कौन-सी संख्या है जो 8 से पूर्ण विभाजित हो जाती है लेकिन 12 से नहीं?

⚪24, 48, 72
⚪8, 16, 24
⚪12, 24, 36
⚪96, 192, 288
Answer
8, 16, 24

17. 1/10 + 11/100 + 111/1000 का दशमलव तुल्य है :

⚪1.111
⚪0.111
⚪0.321
⚪0.1111
Answer
0.321

18. कितने वर्षों में कोई राशि 10% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से दोगुनी हो जाएगी?

⚪2 वर्ष
⚪5 वर्ष
⚪10 वर्ष
⚪15 वर्ष
Answer
10 वर्ष

19. यदि 5.28 X 0.8 = 4.224 हो, तो 52.8 X 0.8 का मान क्या होगा?

⚪42.24
⚪4.224
⚪422.4
⚪4224
Answer
42.24

20. 32 का अभाज्य गुणनखण्ड निम्न में से कौन-सा होगा?

⚪2 X 2 X 2 X 2 X 2
⚪3 X 3 X 2 X 2
⚪2 X 2 X 8
⚪2 X 2 X 2 X 4
Answer
2 X 2 X 2 X 2 X 2

21. 23208 X 254 X 0 X 126 = _?

⚪15351470
⚪189765
⚪0
⚪232080
Answer
0

22. 6 अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या तथा 6 अंकों की छोटी से छोटी संख्या में अंतर है :

⚪999990
⚪899990
⚪989990
⚪899999
Answer
899999

23. नीचे की कौन-सी संख्या 2.4 के बराबर नहीं है?

⚪2⅖
⚪22.5%
⚪12/5
⚪2 4/10
Answer
22.5%

24. यदि 29 X 23 = 667 है, तो 0.29 X 0.23 का मान है :

⚪6.67
⚪0.667
⚪0.0667
⚪0.00667
Answer
0.0667

25. A एक संख्या है। A में 5 जोड़कर, प्राप्त संख्या को 10 से गुणा कीजिए। इस गुणनफल में से 8 घटाकर प्राप्त संख्या को 2 से भाग देने पर 151 प्राप्त होता है। संख्या A क्या है?

⚪14
⚪18
⚪26
⚪32
Answer
26
अनुच्छेद – 1
कुछ लेखक कहते हैं कि शेर ऐसे दहाड़ता है कि उसकी दहाड़ की आवाज एक बार में दो-तीन दिशाओं से आती प्रतीत होती है। यह बात वैसे असंभव नहीं है, जैसी लगती है, क्योंकि पक्षियों की और कीटों की बहुत सी प्रजातियों में यही चकित कर देने वाली शक्ति होती है। स्पष्ट है कि यदि शेर के पास भी यह शक्ति है तो यह उसके लिए बहुत उपयोगी है। वह अपने शिकार को रात में आतंक की स्थिति में डाल देगा और वे इससे । डरकर उससे दूर भागने के बदले अपने शिकारी की ओर ही भाग सकते हैं।[/su_accordion]
26. बहुत से ……. के पास यही शक्ति होती है।
⚪बाघों और लकड़बग्घों
⚪शिकार बनने वाले पशुओं
⚪बड़े लगने वाले पक्षियों
⚪पक्षियों और कीटों की प्रजातियों
Answer
पक्षियों और कीटों की प्रजातियों

27. ‘बहुत’ का पर्यायवाची है :

⚪जरूरी
⚪आशा करना
⚪अधिक
⚪सघन
Answer
अधिक

28. यह अद्भुत शक्ति शेर के लिए इस रूप में उपयोगी हो सकती है कि उसका शिकार

⚪उससे दूर भाग सकता है
⚪कई फीट दूर होने से सुन नहीं सकता
⚪उसकी ओर भागा आ सकता है
⚪छिपा ही रह सकता है
Answer
उसकी ओर भागा आ सकता है

29. शेर की दहाड़ आती हुई लगती है :

⚪आप यदि उसके पास हों
⚪एक ही दिशा से
⚪दो या तीन दिशाओं से
⚪केवल जंगली जानवरों को
Answer
दो या तीन दिशाओं से

30. आतंक का अर्थ है का भाव

⚪आश्चर्य
⚪बहुत भय
⚪बहुत दुख
⚪प्रसन्नता
Answer
बहुत भय
अनुच्छेद-2
एक समय एक तोता था जो अन्य बहुत से तोतों के साथ एक अंजीर के पेड़ में रहता था। वे सब पके फलों को खाने का आनंद उठाते थे और पेड़ पर खुशी से रहते थे। कुछ साल में अंजीर का पेड़ बूढ़ा हो गया और उसने फल देना बंद कर दिया। | केवल एक को छोड़कर अधिकांश तोते उड़कर भाग गए। उसने कहीं भी जाने से इनकार कर दिया। देवताओं के राजा सक्का | ने तय किया कि वह तोते की परीक्षा लेगा। वह हंस का वेश बदलकर तोते के पास आया और पूछा कि उसने अभी तक पेड़ को क्यों नहीं छोड़ा। तोते ने उत्तर दिया, “मैं अपने मित्र को नहीं छोड़ सकता क्योंकि उसने बरसों तक मुझे भोजन दिया है।” यह सुनकर सक्का प्रसन्न हो गया। वह तुरंत अपने पुराने रूप में आ गया और बोला, “पेड़ के प्रति तुम्हारी भावनाओं से मैं प्रभावित हुआ।” उसके बाद उसने तोते से कहा, “तुम क्या चाहते हो, मुझसे माँगो।” तोते ने सम्मान में अपना सिर झकाया और कहा, “महाराज, मेरे मित्र ने अनेक वर्ष तक मझे शरण दी। उसे शक्ति दीजिए कि उसमें सालभर फल लगें जैसे पहले लगते थे।” “ऐसा ही हो’ सक्का ने कहा और वह अंजीर का वृक्ष जीवित हो गया और फलों से लद गया।[/su_accordion]
31. तोते ने सक्का से माँगा कि :
⚪अन्य तोतों को वापिस बुला ले
⚪पेड़ा सदा जीवित रहे
⚪पेड़ फिर से शरण दे
⚪पेड़ में सालभर फल लगे
Answer
पेड़ में सालभर फल लगे
32. अधिकांश तोते उड़कर भाग गए क्योंकि :
⚪वे अब अंजीर के फल का आनंद नहीं ले सकते
⚪पेड़ चाहता था कि वे चले जाएँ
⚪वे हंस से डरते थे
⚪देवताओं का राजा चाहता था कि वे जाएँ
Answer
वे अब अंजीर के फल का आनंद नहीं ले सकते

33. तोते ने वहीं रहने का निर्णय किया क्योंकि :

⚪वह उड़ने में बहुत आलस्य करता था
⚪उसे अंजीर के फल बहुत प्रिय थे
⚪वह स्वार्थी पक्षी नहीं था
⚪उसे अन्य फल पसंद नहीं थे
Answer
वह स्वार्थी पक्षी नहीं था

34. अनुच्छेद में ‘वेश बदलकर’ का अर्थ है :

⚪अपना रूप-रंग बदलना
⚪सूरत बिगाड़ लेना
⚪मेकअप करना
⚪कोई वरदी पहनना
Answer
अपना रूप-रंग बदलना

35. कहानी हमें क्या बनने की शिक्षा देती है?

⚪ईमानदार
⚪सच्चा
⚪कृतज्ञ
⚪ध्यान रखनेवाला
Answer
कृतज्ञ
अनुच्छेद-3
शीला को रात का आकाश देखना अच्छा लगता है। रात में बहुत सारे तारे चमकते हैं। कभी-कभी, वह अपने पिताजी के कंधों पर चढ़ जाती। उसे लगता वह राजकुमारी है और तारों के निकट बैठी है। एक दिन दोपहर बाद उसके पिता ने कहा, “हम समुद्रतट को जाने वाले हैं। क्या यह मजेदार नहीं है?” शीला खुश नहीं थी। अगले दिन सुबह वे समुद्रतट को गए और शीला ने सीपियाँ इकट्ठी कीं। शीला को एक अनूठी चीज मिली। यह बड़े संतरी रंग के गुदगुदे तारे-सी लग रही थी। क्या यह आकाश से गिरा? और यह चमक क्यों नहीं रहा है? “यह तारा नहीं है” उसके पिता मुस्कराए। “यह तारामीन है। यह समुद्र में रहती है।” शीला ने तारामीन को समुद्र में रख दिया। वे लहरें देखते रहे जो तारामीन को वापिस समुद्र की ओर को बहा ले गई। इसके बाद शीला और तारामीनों को ढूँढ़ने लगी। उसे तारे और तारामीन दोनों पसंद हैं। उसने समुद्रतट पर लाने के लिए अपने पिता को धन्यवाद दिया।[/su_accordion]
36. तारामीन के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
⚪आकाश से गिरी थी
⚪चमक रही थी
⚪संतरी रंग की थी
⚪मरी हुई थी
Answer
संतरी रंग की थी
37. आपके विचार से शीला क्या है?
⚪सुंदर राजकुमारी
⚪सीपियाँ बेचने वाली लड़की
⚪समुद्रतट पर रहने वाली लड़की
⚪छोटी और प्यारी बच्ची
Answer
छोटी और प्यारी बच्ची

38. शीला को क्या करना पसंद नहीं था?

⚪पिता के कंधों पर चढ़ना
⚪सीपें एकत्र करना
⚪समुद्रतट पर जाना
⚪तारामीन एकत्र करना
Answer
समुद्रतट पर जाना

39. ‘अनूठी’ का क्या अर्थ है?

⚪अनोखी
⚪बुरी
⚪डरावनी
⚪मजेदार
Answer
अनोखी

40. शीला ने समुद्रतट पर क्या किया?

⚪आकाश को देखा
⚪तारामीनों को एकत्र किया
⚪सपी एकत्र कीं
⚪तारे देखे
Answer
सपी एकत्र कीं
अनुच्छेद-4
एक शेर अपनी गुफा में बैठा था। उसने बड़ा आहार कर लिया था और उसे नींद आ रही थी। थोड़ी देर में वह सो गया। एक छोटा चूहा भागता हुआ गुफा में पहुँचा और इधर-उधर दौड़ता रहा। वह कुछ खाना ढूँढ रहा था। उसने शेर को देखा और उसकी पूँछ से खेलने लगा। वह शेर की पीठ पर दौड़ने लगा। अचानक शेर जाग गया। उसने अपने को झटका और छोटे चूहे को देखा। “तुम मेरी पीठ पर कूद रहे थे।” शेर ने कहा, “तुमने मेरी पूँछ से खेला और मेरे कान खींचे। मुझे बहुत क्रोध आया है। मैं तुम्हें खाने वाला हूँ।” शेर ने चूहे को अपने बड़े पंजों में उठा लिया। “नहीं, श्रीमान शेरजी,” चूहा बोला, “मुझे मत खाइए। एक दिन मैं आपकी मदद करूँगा।” “यह बात बड़ी मजेदार है,” शेर ने कहा, “एक छोटा-सा चूहा बड़े शेर की मदद नहीं कर सकता। फिर भी तुम भाग जाओ। आज मझे भख नहीं है।” अगले दिन चूहे ने शेर को देखा। वह एक शिकारी के जाल में फँसा था। चूहा दौड़कर शेर के पास पहुँचा। “मैं आपकी मदद करूँगा।” उसने कहा। पूरी रात चूहे ने जाल को काटा और उसमें बड़ा सा छेद कर दिया। शेर बाहर निकल आया। उसने कहा, “धन्यवाद मेरे मित्र । अब मैं समझ गया हूँ कि यदि कोई छोटा और कमजोर भी हो तो भी वह किसी बड़े और बलवान की मदद कर सकता है।”[/su_accordion]
41. चूहा इधर-उधर क्यों दौड़ रहा था?
⚪खाने के लिए कुछ ढूँढ़ रहा था
⚪खेलना चाहता था
⚪शेर की रखवाली कर रहा था
⚪छिपने की जगह ढूँढ रहा था
Answer
खाने के लिए कुछ ढूँढ़ रहा था
42. शेर ने क्यों कहा, “यह बात बड़ी मजेदार है?”
⚪उसने सोचा कि छोटा चूहा उसकी मदद नहीं कर सकता
⚪उसने सोचा कि चहा बडा मजेदार है
⚪उसने सोचा कि चूहा मजेदार कहानी सुना रहा है
⚪उसने सोचा कि चूहा कुछ मजेदार काम कर रहा है
Answer
उसने सोचा कि छोटा चूहा उसकी मदद नहीं कर सकता

43. शेर को नींद क्यों आ रही थी?

⚪उसने लंबी सैर की थी
⚪उसने बहुत खाना खा लिया था
⚪रात काफी हो गई थी
⚪वह बहुत थक गया था
Answer
उसने बहुत खाना खा लिया था

44. इस पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है?

⚪चहे हमेशा शेर की मदद करते हैं
⚪यदि चूहे जाल काटें तो शिकारी चूहे को पकड़ सकते
⚪शिकारी चूहे की दोस्ती वाले शेर को नहीं पकड़ सकते
⚪छोटे और कमजोर भी बड़े और बलवानों की मदद कर सकते हैं
Answer
छोटे और कमजोर भी बड़े और बलवानों की मदद कर सकते हैं

45. चूहे ने जब शेर को देखा तो क्या किया?

⚪डरकर भाग गया
⚪शेर की पूँछ से खेलने लगा
⚪जोर से चूं-धूं करने लगा
⚪शेर का कान कुतरने लगा
Answer
शेर की पूँछ से खेलने लगा
अनुच्छेद-5
द्वीप में उगने वाली छोटी घास तथा कँटीली पत्तियों को बकरियाँ चरती थीं। कुछ मुर्गियाँ उनका पीछा करती थीं। वहाँ एक तरबूजों का और एक सब्जियों का खेत था। द्वीप के बीच में एक पीपल का पेड़ था। वह वहाँ अकेला पेड़ था। बड़ी बाढ़ के दिनों में भी जबकि पूरा द्वीप पानी में डूब गया था, पेड़ दृढ़ता से खड़ा रहा। वह बूढ़ा पेड़ था। लगभग पचास वर्ष पूर्व बलशाली हवाएँ एक बीज को वहाँ उड़ाकर ले गई, उसे दो चट्टानों के बीच शरण मिल गई, वहाँ उसने जड़ें जमा दीं और एक छोटे परिवार को छाया और शरण देने के लिए वह बड़ा हो गया।[/su_accordion]
46. बकरियाँ क्या खाती थीं?
⚪पीपल के पत्ते
⚪तरबूज
⚪सब्जियाँ
⚪घास और कँटीली पत्तियाँ
Answer
घास और कँटीली पत्तियाँ
47. ‘शरण’ का अर्थ है?
⚪मकान
⚪सुरक्षा
⚪छाया
⚪वर्षा
Answer
सुरक्षा
48. पीपल का पेड़ कितना पुराना था?
⚪बीस वर्ष
⚪पचास वर्ष
⚪पाँच वर्ष
⚪दस वर्ष
Answer
पचास वर्ष

49. द्वीप पर कौन रहता था?

⚪एक नाविक
⚪किसानों का बड़ा परिवार
⚪एक मछुआरा
⚪एक छोटा परिवार
Answer
एक छोटा परिवार

50. पीपल का पेड़ किसने लगाया?

⚪किसान परिवार ने
⚪नाविक ने
⚪हवा और प्रकृति ने
⚪नदी के पानी ने
Answer
हवा और प्रकृति ने

Jawahar Navodaya Vidyalaya Solved Paper For Class 6th
Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Practice Test in Hindi
Jawahar Navodaya Vidyalaya Mock Test Series in Hindi
जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

इस पोस्ट में आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 Solved Paper नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 Pdf In Hindi Navodaya Vidyalaya 6th Class Entrance Test Paper Jawahar Navodaya Vidyalaya Question Paper In Hindi Class 6 JNV Previous Year Question Papers For Class 6th नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पेपर Class 6 नवोदय विद्यालय ऑनलाइन टेस्ट Jawahar Navodaya Vidyalaya Model Question Paper In Hindi PDF Class 6 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *