Solved Paper

आई ए एस साक्षात्कार के अजीब सवाल और हिंदी में जवाब

आई ए एस साक्षात्कार के अजीब सवाल और हिंदी में जवाब

किसी भी कंपनी में नौकरी लेने के लिए हमें इंटरव्यू देना पड़ता है. और जब भी कोई इंटरव्यू लेता है तो वह उस नौकरी से संबंधित ज्यादा सवाल पूछता है ताकि वह जान सके कि आपको कितना ज्ञान है. लेकिन आईएएस के इंटरव्यू के लिए कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके उत्तर शायद आप को ना पता हो या फिर आप सवाल सुनकर ही चकरा जाएं तो आज इस पोस्ट में हम आपको आईएएस साक्षात्कार सवाल और जवाब
इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आप आई ए एस साक्षात्कार के प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं और यह देख कर आपको जरूर हैरानी होगी अगर आपको यह प्रशन और उत्तर अजीबोगरीब लगे तो इन्हें शेयर जरूर करें

1.आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ?
जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों.
2.एक हत्यारे को मोत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाए गये। पहले कमरे में आग लगी है दूसरे में बंदूकों से लैस हत्यारे है और तीसरे में शेर भरे हैं जिन्होंने तीन सालों से कुछ नही खाया। उसे क्या चुनना चाहिए?
जवाब- कमरा नं. 3, क्योंकि तीन सालों से भुखे शेर अब तक मर चुके होंगे।
3.अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा?
जवाब- दीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.
4.दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है ?
जवाब- क्योंकि, मई एक जगह का नाम है.
5.एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.
6.एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ?
जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम ‘क्या’ है.
7.आधे सेब की तरह क्या दिखता है?
जवाब- दूसरा आधा सेब।
8.अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ?
जवाब- बहुत बड़े हाथ.

9.इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ?
जवाब- कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.
10.मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंड़े नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पेदा होते हैं?
जवाब- क्योंकि मोरनी अंड़े देती है, मोर नहीं।
11.अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होगा?
जवाब- क्योंकि 4 और 5 हमेंशा से 9 ही होता है जनाब।
12.आप कच्चे अंड़े को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रेक न हो?
जवाब- ठोस सतह अंड़े से तो टूटने से तो रही, आप कैसे भी छोड़ ले।
13.नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा ?
जवाब- नाग मुझे पंच नहीं कर सकता.

14.यदि में आपकी बहन के साथ भाग जाउ तो आप क्या करेंगे ?
जवाब- सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर ओर कोई नहीं हो सकता है।
18.क्या आप बुधवार, शुक्रवार व रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिनों के नाम ले सकते हैं?
जवाब- कल, आज और कल।
16.James Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.
17.आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ?
जवाब- ये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी.

इस पोस्ट में आपको अजीब सवाल और हिंदी में जवाब, आईएएस इंटरव्यू इन हिंदी, आईएएस इंटरव्यू क़ुएस्तिओन्स इन हिंदी, सवाल जवाब हिंदी में के बारे में बताया गया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें .

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *