Samanya Gyan

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर RJ GK In Hindi

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर RJ GK In Hindi

राजस्थान परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको हमारी वेबसाइट पर काफी मिल जाएंगे हम समय-समय पर rajasthan gk in hindi question, rajasthan gk jaipur, rajasthan , rajasthan gk in hindi online test हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करते रहते हैं जिससे कि आप राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर सके और इस परीक्षा में आने वाला सामान्य ज्ञान आप आसानी से याद रख सके तो नीचे आपको कुछ rajasthan gk in hindi current raj gk history rajasthan gk in hindi rajasthan gk in hindi book raj gk in hindi objective से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें

निम्न में कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर हैं?
(1) गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
(2) गंगानगर-जालौर-जोधपुर-बाड़मेर
(3) गंगानगर-बीकानेर-जालौर-जैसलमेर
(4) जैसलमेर-बाड़मेर-बीकानेर-जालौर

Answer
गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
(1) भाकर
(2) भोराट
(3) गिरवा
(4) सांगलिया

Answer
भाकर
अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान के किस जिले से प्रारम्भ होकर उत्तर-पूर्व जाती है?
(1) जालौर
(2) उदयपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) सिरोही

Answer
सिरोही
बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?
(1) रामगढ़ बाँध
(2) मेजा बाँध
(3) बीसलपुर बाँध
(4) जवाई बाँध

Answer
बीसलपुर बाँध
किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?
(1) राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(2) राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(3) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(4) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय, जयपुर

Answer
राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) टोंक
(4) सवाई माधोपुर

Answer
टोंक
चूरू में ‘तालछापर’ क्यों प्रसिद्ध है?
(1) विशाल एनीकट के कारण
(2) काले हरिण का अभयारण्य
(3) ताल महादेव मन्दिर के कारण
(4) हथकरघा उद्योग के कारण

Answer
काले हरिण का अभयारण्य
ग्रेट इण्डिन बस्टर्ड किसे कहते हैं?
(1) कुरजा
(2) साइबेरियन सारस
(3) गोडावण
(4) चिंकारा

Answer
गोडावण
राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जयपुर

Answer
जयपुर
सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है?
(1) गंगानगर
(2) बाँसवाड़ा
(3) कोटा
(4) झालावाड़

Answer
कोटा
राजस्थान में कपास का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(1) पाली
(2) बीकानेर
(3) हनुमानगढ़
(4) भीलवाड़ा

Answer
पाली
सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिये जाना जाता है?
(1) सीसा-जस्ता की खान
(2) टंगस्टन की खान
(3) अभ्रक की खान
(4) स्लेट की खान

Answer
अभ्रक की खान
मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) उदयपुर

Answer
जैसलमेर
किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं, जबकि यह बख्तरबंद है?
(1) चित्तौड़ किला
(2) आमेर किला
(3) रणथम्भौर किला
(4) कुम्भलगढ़ किला

Answer
रणथम्भौर किला
राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिये कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(1) स्वास्थ्य मित्र योजना
(2) स्वास्थ्य चेतना योजना
(3) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(4) मुख्यमंत्री पंचामृत अभियान

Answer
स्वास्थ्य मित्र योजना
राजस्थान का खजुराहो निम्न में से किसे कहा जाता है?
(1) दिलवाड़ा मन्दिर
(2) रणछोड़राय मन्दिर
(3) किराडू मन्दिर
(4) भण्डदेवरा मन्दिर

Answer
किराडू मन्दिर
निम्न में कौन खेतड़ी (झुंझुनूं) आये थे?
(1) स्वामी दयानन्द
(2) राजा राम मोहन राय
(3) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(4) स्वामी विवेकानन्द

Answer
स्वामी विवेकानन्द
केरीभात की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
(1) जाट महिलाएँ
(2) आदिवासी महिलाएँ
(3) ब्राह्मण महिलाएँ
(4) राजपूत महिलाएँ

Answer
आदिवासी महिलाएँ
करौली क्षेत्र में ‘कैला देवी’ की आराधना में गाए जाने वाले गीत है?
(1) लाँगुरिया
(2) हीडो
(3) इंडोणी
(4) लावणी

Answer
लाँगुरिया
निम्न में से किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है?
(1) गवरी देवी
(2) मांगी बाई
(3) बन्नो बेगम
(4) अल्लाह जिलाई बाई

Answer
अल्लाह जिलाई बाई
खेतों में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिये फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है?
(1) चावाँ
(2) चाहड़
(3) चावर
(4) चांदोराणौ

Answer
चावर
चुनाई का कार्य करने वाले को क्या कहते है?
(1) चिम
(2) चिक
(3) चेजारा
(4) चिकारौ

Answer
चेजारा
महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
(1) स्त्री शक्ति पुरस्कार
(2) महिला शक्ति पुरस्कार
(3) जननी शक्ति पुरस्कार
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
महिला शक्ति पुरस्कार
राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक् से स्थापना कहाँ की गयी है?
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4) उदयपुर

Answer
जयपुर
जवाहर सागर बाँध किस जिले में है?
(1) झालावाड़
(2) चित्तौड़गढ़
(3) सवाई माधोपुर
(4) कोटा-बूंदी

Answer
कोटा-बूंदी
किस नदी को बागड़ व कांढल की गंगा कहा जाता है?
(1) चम्बल
(2) माही
(3) सोख
(4) जाखम

Answer
माही
भारतीय डाक विभाग ने किस लोकदेवता की पेड़ पर डाक टिकट जारी किया है?
(1) पाबूजी
(2) देवनारायणजी
(3) रामदेवजी
(4) तेजाजी

Answer
देवनारायणजी
गोगाजी का प्रमुख मेला गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में भरता है जबकि दूसरा मेला कहाँ भरता है?
(1) नेवटपुर (डूंगरपुर)
(2) गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
(3) राश्मी गाँव (चित्तौड़गढ़)
(4) कोलूमण्ड (जोधपुर)

Answer
गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)
धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचालित है?
(1) गरासिया
(2) मीणा
(3) सहरिया
(4) भील

Answer
सहरिया
मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में किसे स्मरण किया जाता है?
(1) झाला बीटा
(2) भामाशाह
(3) महासहालीरामा
(4) महाराणा प्रताप
Answer
भामाशाह

ऊपर आपको राजस्थान की परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं और इसी के साथ आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान 2017 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2018 भारत सामान्य ज्ञान राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf राजस्थान सामान्य ज्ञान 2016 राजस्थान समसामयिक सामान्य ज्ञान,राजस्थान पुलिस gk 2017 राजस्थान पुलिस gk 2018 राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान, से संबंधित यह प्रशन दिए गए हैं तो अगर आप भी राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्न उत्तर को याद करें यह आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे अगर यह जानकारी फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें.

Join Our Whatsapp Group For Latest Update :

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *